Credit Cards

LIC कमजोर लिस्टिंग के बावजूद पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, इससे बड़ी हैं ये चार कंपनियां

कमजोर लिस्टिंग के बावजूद एलआईसी पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। इसकी वैल्यूएशन हिंदुस्तान यूनिलीवर के 5.33 लाख करोड़, आईसीआईसीआई बैंक के 4.85 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही

अपडेटेड May 17, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
लिस्टिंग के तुरंत बाद एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

LIC के शेयर मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो गए। इश्यू प्राइस से करीब 8 फीसदी कम भाव पर हुई लिस्टिंग ने इनवेस्टर्स को निराश कर दिया। लिस्टिंग के तुरंत बाद एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। कमजोर लिस्टिंग का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर पड़ा।

कमजोर लिस्टिंग के बावजूद एलआईसी पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। इसकी वैल्यूएशन हिंदुस्तान यूनिलीवर के 5.33 लाख करोड़, आईसीआईसीआई बैंक के 4.85 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही। LIC से ज्यादा वैल्यूएशन वाली सिर्फ 4 कंपनियां हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : LIC की कमजोर लिस्टिंग के बाद इनवेस्टर्स शेयर बेच दें या अपने पास बनाए रखें?


मंगलवार सुबह बीएसई पर एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867.2 रुपये पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर यह 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने इनवेस्टर्स को प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल 949 रुपये पर शेयर अलॉट किए हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर लिस्टिंग के बावजूद इनवेस्टर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। मार्केट में हालात सुधरते ही इस शेयर में अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी। विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने एलआईसी के शेयर के लिए 1,000 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यह 949 रुपये के इश्यू प्राइस से 5.37 फीसदी प्रीमियम है।

एलआईसी का शेयर 4 मई को खुला था। यह 9 मई को बंद हुआ। यह इश्यू करीब तीन गुना सब्सक्राइब हुआ था। एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी। पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी में यह इश्यू छह गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 2 गुना और एंप्लॉयीज कैटेगरी में 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

एक्सपर्ट का कहना है कि पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी ने प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दिया था। इस वजह से पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को इस इश्यू में 45-45 रुपये का डिस्काउंट मिला था।

ग्रे मार्केट में एलआईसी के इश्यू के प्राइस में आई गिरावट से इसकी कमजोर लिस्टिंग का संकेत मिलने लगा था। 4 मई को इश्यू खुलने के दिन ग्रे मार्केट में इसका प्रीमयम 90-95 रुपये तक था। फिर, धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने लगी। पिछले हफ्ते तो ग्रे मार्केट में इस शेयर में डिस्काउंट पर कारोबार होने लगा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।