Get App

LIC ने सितंबर तिमाही में खरीदे ₹21,700 करोड़ के शेयर, यस बैंक समेत इन 13 स्टॉक्स में पहली बार किया निवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में कई बड़े निवेश किए हैं। LIC ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में 21,700 करोड़ रुपये से भी अधिक की शुद्ध खरीदारी की। इस दौरान कंपनी ने 76 सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। 81 में कटौती की और 13 नई कंपनियों में पहली बार निवेश किया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 11:11 AM
LIC ने सितंबर तिमाही में खरीदे ₹21,700 करोड़ के शेयर, यस बैंक समेत इन 13 स्टॉक्स में पहली बार किया निवेश
LIC ने सितंबर महीने में सबसे अधिक निकासी HDFC बैंक में की

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में कई बड़े निवेश किए हैं। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच LIC ने मजबूती से खरीदारी की। इससे शेयर मार्केट को सपोर्ट मिला और उसमें स्थिरता आई। LIC ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में 21,700 करोड़ रुपये से भी अधिक की शुद्ध खरीदारी की। इस दौरान कंपनी ने 76 सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। 81 में कटौती की और 13 नई कंपनियों में पहली बार निवेश किया।

हालांकि इस दौरान 31 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से LIC का नाम गायब हो गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि LIC ने इन सभी 31 कंपनियों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1% से नीचे कर दी है।

पोर्टफोलियो वैल्यू में हल्की गिरावट

बड़ी खरीदारी के बावजूद, LIC के कुल इक्विटी पोर्टफोलियो की मार्केट वैल्यू में सितंबर तिमाही में 1.7% की गिरावट आई और यह घटकर 16.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसके पिछली तिमाही में यह वैल्यू 16.36 लाख करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही के अंत तक LIC के पास 322 सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें