LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। इसके बावजूद आज इंट्रा-डे में यह BSE पर 3 फीसदी से अधिक उछल गया और दिन के आखिरी में भी यह करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसकी दो वजहें हैं, एक तो इसने जीएसटी नोटिस के खिलाफ अपील करने की बात कही है और दूसरे इसने दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन दोनों वजहों के चलते इंट्रा-डे में यह 3.56 फीसदी उछलकर 863.00 रुपये पर पहुंच गया था। दिन के आखिरी में 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 858.35 रुपये पर बंद हुआ है।
किस मामले में मिला है GST नोटिस
एलआईसी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक इसे मुंबई के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर ने 806.3 करोड़ रुपये का जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नोटिस भेजा है। हालांकि जीवन बीमा कंपनी का कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी। एलआईसी को जो नोटिस मिला है, उसमें 365.02 करोड़ रुपये की जीएसटी, 404.7 करोड़ रुपये की पेनाल्टी और 36.5 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।
जीवन बीमा कंपनी को यह नोटिस इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के नॉन-रिवर्सल, रीइंश्योरेंस से मिले आईटीसी को रिवर्सल, GSTR-3B के साथ किए गए लेट पेमेंट पर ब्याज, एडवांस रिसीव्ड पर ब्याज, और GSTR-1 में सप्लॉयर्स के खुलासे की तुलना में इसके GSTR-9/3B में कम रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म लायबिलिटी के खुलासे के चलते मिला है। एलआईसी का कहना है कि इस मामले में कमिश्नर (अपील्स) के पास अपील करेगी। कंपनी का यह भी कहना है कि इस नोटिस के चलते उसके कारोबार या वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Asian Paints में कितनी बढ़ाई LIC ने हिस्सेदारी
एक्सचेंज फाइलिंग में एलआईसी ने आज जानकारी दी है कि इसके पास अब एशियन पेंट्स के शेयरों की संख्या 4,79,62,808 से बढ़कर 4,79,14,156 हो गई है। इस प्रकार एशियन पेंट्स में इसकी हिस्सेदारी 4.995 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गई।