Get App

LIC Investment in Adani : एक महीने में 17% टूटे एलआईसी के शेयर, अदाणी की कंपनियों में निवेश भी हुआ नेगेटिव

अदाणी ग्रुप में अब एलआईसी का निवेश नेगेटिव हो गया है। इसका मतलब है कि अब अदाणी के शेयरों में एलआईसी घाटे में है। बता दें कि एलआईसी ने भी अदाणी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 25, 2023 पर 9:45 PM
LIC Investment in Adani : एक महीने में 17% टूटे एलआईसी के शेयर, अदाणी की कंपनियों में निवेश भी हुआ नेगेटिव
पिछले एक महीने में एलआईसी स्टॉक लगभग 17% टूट चुका है।

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद केवल अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में ही गिरावट नहीं आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है। अदाणी ग्रुप में अब एलआईसी का निवेश नेगेटिव हो गया है। इसका मतलब है कि अब अदाणी के शेयरों में एलआईसी घाटे में है। बता दें कि एलआईसी ने भी अदाणी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है, जिसके चलते निवेशकों का भरोसा अब एलआईसी को लेकर भी घटा है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था। बता दें कि पिछले एक महीने में एलआईसी स्टॉक लगभग 17% टूट चुका है।

एलआईसी के पास कितनी है हिस्सेदारी

BSE के आंकड़ों के अनुसार एलआईसी के पास ग्रुप की प्रमुख फर्म अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 4,81,74,654 इक्विटी शेयर हैं जो कि 4.23% हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, LIC के पास अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 4,06,76,207 इक्विटी शेयर या 3.65% हिस्सेदारी है।

अदाणी टोटल गैस में LIC के पास 6,55,88,170 इक्विटी शेयर या 5.96% हिस्सेदारी है। अदाणी ग्रीन एनर्जी में कंपनी के पास 2,03,09,080 इक्विटी शेयर या 1.28% हिस्सेदारी है। अदाणी के सीमेंट कारोबार में भी एलआईसी के कुछ शेयर हैं। अंबुजा सीमेंट्स में कंपनी के पास 12,55,89,263 इक्विटी शेयर या 6.33% और ACC में 1,20,33,271 इक्विटी शेयर या 6.41% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें