अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद केवल अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में ही गिरावट नहीं आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है। अदाणी ग्रुप में अब एलआईसी का निवेश नेगेटिव हो गया है। इसका मतलब है कि अब अदाणी के शेयरों में एलआईसी घाटे में है। बता दें कि एलआईसी ने भी अदाणी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है, जिसके चलते निवेशकों का भरोसा अब एलआईसी को लेकर भी घटा है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था। बता दें कि पिछले एक महीने में एलआईसी स्टॉक लगभग 17% टूट चुका है।
