LIC Portfolio: एलआईसी ने इन 16 पीएसयू स्टॉक्स में कम की होल्डिंग, 9 सरकारी शेयरों का बढ़ाया वजन

LIC Stake Sale: बड़े-बड़े निवेशक कहां पैसे निवेश कर रहे हैं और कहां से पैसे वापस खींच रहे हैं, इसे लेकर आम निवेशकों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। अब देश के सबसे घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) एलआईसी की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसने कम से कम 80 शेयरों में अपनी होल्डिंग कम की है। इसमें से 16 तो सरकारी शेयर हैं

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
LIC Stake Sale: पिछले कुछ समय से सरकारी शेयरों में आ लगी हुई है और वे रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं। इस तेजी का फायदा उठाते हुए एलआईसी ने 16 सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की है।

LIC Stake Sale: बड़े-बड़े निवेशक कहां पैसे निवेश कर रहे हैं और कहां से पैसे वापस खींच रहे हैं, इसे लेकर आम निवेशकों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। अब देश के सबसे घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) एलआईसी की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसने कम से कम 80 शेयरों में अपनी होल्डिंग कम की है। इसमें से 16 तो सरकारी शेयर हैं। एलआईसी ने जिन शेयरों की बिक्री की है, उनमें से कई तो ऐसे हैं, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में ही निवेशकों के पैसों को डबल भी कर दिया है। वहीं एलआईसी ने 9 सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

LIC ने इन PSU Stocks में कम की अपनी होल्डिंग

पिछले कुछ समय से सरकारी शेयरों में आ लगी हुई है और वे रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं। इस तेजी का फायदा उठाते हुए एलआईसी ने 16 सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की है। एलआईसी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में भेल (BHEL), सेल (SAIL), कोल इंडिया (Coal India), ऑयल इंडिया (Oil India), महानगर गैस (Mahanagar Gas), एमओआईएल (MOIL), एसबीआई (SBI), केनरा बैंक (Canara Bank), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel), एनएमडीसी (NMDC), शिपिंग कॉरपोरेशन (Shipping Corporation), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation Of India- CCI), ओएनजीसी (ONGC) और एनटीपीसी (NTPC) में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।


अब अगर खरीदारी वाले शेयरों की बात करें तो एलआईसी ने कम से कम 9 शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है और ये शेयर हैं- एनएलसी, आईजीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनएचपीसी, एचएएल, एसजेवीएन, आईआरसीटीसी, पावरग्रिड, आरवीएनएल।

प्राइवेट कंपनियों के इन स्टॉक्स की खरीदारी-बिकवाली

प्राइवेट कंपनियों के स्टॉक्स की बात करें तो एलआईसी ने टाटा पावर, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोल्टास, टाटा मोटर्स और एलएंडटी में भी बिक्री की स्ट्रैटेजी अपनाई। दूसरी तरफ एलआईसी ने नवीन फ्लोरीन, बाटा इंडिया, स्वान एनर्जी, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, अपोलो टायर्स, पतंजलि फूड्स, इंफोसिस, नेस्ले, सोना बीएलडब्ल्यू और कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Alphabet Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार बांटेगी डिविडेंड, बेहतर नतीजे पर 14% उछले शेयर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 26, 2024 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।