Alphabet Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार बांटेगी डिविडेंड, बेहतर नतीजे पर 14% उछले शेयर

Google Parent Alphabet Result: दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। गूगल ने डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी फरवरी में पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी की कारोबारी सेहत एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक मजबूत रही और क्लाउड बिजनेस से तगड़ा मुनाफा हुआ

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
Google Parent Company Alphabet Q1 Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को मार्च 2024 तिमाही में 8054 करोड़ डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा।

Google Parent Alphabet Result: दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। गूगल ने डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी फरवरी में पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी की कारोबारी सेहत एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक मजबूत रही और क्लाउड बिजनेस से तगड़ा मुनाफा हुआ। इसके चलते निवेशकों ने शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी की और इसके चलते यह करीब 14 फीसदी उछल गया। इस उछाल के साथ अल्फाबेट का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया।

Google Parent Company Alphabet के रिजल्ट की खास बातें

अल्फाबेट को मार्च 2024 तिमाही में 8054 करोड़ डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा।


यूट्यूब के ऐड से इसे 809 करोड़ डॉलर, गूगल क्लाउड से 957 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ।

प्रति शेयर आय (EPS) 1.89 डॉलर रही।

ट्रैफिक एक्विजिशन कॉस्ट 1295 करोड़ डॉलर रही।

कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 20 सेंट्स (करीब 15 रुपये) के कैश डिविडेंड का ऐलान किया है जो 17 जून को क्रेडिट किया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जून है। कंपनी की योजना आगे भी तिमाहियों में कैश डिविडेंड बांटने की है।

कंपनी अपने 7000 करोड़ डॉलर के शेयरों को वापस खरीदेगी।

कंपनी के पास नगदी की कमी हुई है और सालाना आधार पर कैश, इक्विवैलेंट्स और मार्केटेबल सिक्योरिटीज 11090 करोड़ डॉलर से गिरकर 10800 करोड़ डॉलर पर आ गया।

नेट इनकम सालाना आधार पर 57 फीसदी उछलकर 2366 करोड़ डॉलर यानी प्रति शेयर 1.89 डॉलर पर पहुंच गया।

अल्फाबेट का टोटल ऐड सेल्स सालाना आधार पर 5455 करोड़ डॉलर से उछलकर 6166 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

गूगल के क्लाउड बिजनेस से ऑपरेटिंग इनकम चार गुना उछलकर 90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Meta Share Price: उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद 16% टूटे शेयर, इस कारण बढ़ी बिकवाली

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 26, 2024 8:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।