सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने ओपन मार्केट परचेज के जरिये एशियन पेंट्स में अपना निवेश बढ़ाकर 7 पर्सेंट कर लिया है। LIC ने 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि शेयरों की खरीद 2891.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत के आधार पर हुई है। यह घटनाक्रम बेहद अहम है, क्योंकि एशियन पेंट्स के शेयरों में इस साल 30 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। जाने-माने निवेशक रामदेव अग्रवाल ने इस स्टॉक को 'बाय लिस्ट' में रखते हुए इसे 'जख्मी ब्लूचिप' बताया है।
