Credit Cards

LIC Shares पहली बार ₹1000 के पार, मार्केट कैप ने छुआ ₹6 लाख करोड़ का लेवल

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। पहली बार इसके शेयरों ने 1000 रुपये का लेवल पार किया है और इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया। इंट्रा-डे में यह 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
LIC ने अभी हाल ही में ऐलान किया था कि यह आने वाले महीनों में तीन से चार प्लान और लॉन्च करेगी ताकि नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ दोहरे अंकों में हो।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। पहली बार इसके शेयरों ने 1000 रुपये का लेवल पार किया है और इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.90 फीसदी की मजबूती के साथ 1000.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 6,36,832.39 करोड़ रुपये है। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। हालांकि रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को हर शेयर 45 रुपये जबकि पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था।

    LIC है देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली PSU 

    एलआईसी के शेयरों की तेजी ने तो पिछले महीने जनवरी में ही इसे मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया था। अभी की बात करें तो SBI का मार्केट कैप 5.79 लाख करोड़ रुपये है तो एलआईसी का मार्केट कैप 6.37 लाख करोड़ रुपये है। एसबीआई के शेयर आज कमजोर हुए हैं।


    Paytm Crisis: एंप्लॉयीज रहें बेफिक्र, नहीं होगी छंटनी, पेटीएम के सीईओ ने दिया भरोसा

    LIC के शेयरों में क्यों है तेजी का रुझान

    एलआईसी के शेयर पिछले साल 29 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये पर थे। इसके बाद 11 महीने में यह करीब 94 फीसदी उछलकर 1,027.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अब इसके शेयरों में हालिया तेजी की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि यह 29 नवंबर को एक खास स्कीम जीवन उत्सव के लॉन्च होने के चलते है।

    एलआईसी ने अभी हाल ही में ऐलान किया था कि यह आने वाले महीनों में तीन से चार प्लान और लॉन्च करेगी ताकि नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ दोहरे अंकों में हो। इसके अलावा RBI ने इसे HDFC Bank में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.99 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। अभी इसके पास बैंक की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज फर्म ने 1040 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।