Credit Cards

Paytm Crisis: एंप्लॉयीज रहें बेफिक्र, नहीं होगी छंटनी, पेटीएम के सीईओ ने दिया भरोसा

Paytm Crisis: फिनटेक कंपनी पेटीएम इस समय जिन दिक्कतों से जूझ रही है, उसे लेकर पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी नौकरी पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है लेकिन फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि कोई छंटनी नहीं होगी। जानिए और क्या कहा पेटीएम के फाउंडर ने और एंप्लॉयीज का क्या कहना है

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
RBI ने 31 जनवरी को Paytm Payments Bank को डिपॉजिट लेने, फास्टैग और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस जैसी सभी अहम बैंकिंग सर्विसेज देने से रोक दिया है। यह रोक 29 फरवरी से प्रभावी होगा।

Paytm Crisis: फिनटेक कंपनी पेटीएम इस समय जिन दिक्कतों से जूझ रही है, उसे लेकर पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी नौकरी पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है लेकिन फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि कोई छंटनी नहीं होगी। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय का कहना है कि RBI और बाकी बैंकों के साथ साझेदारी के लिए बातचीत की जा रही है तो छंटनी की आशंका को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये बातें शनिवार को पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज से वर्चुअल टाउन हॉल में कही। इसमें कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता और पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला भी उपस्थित रहे।

Paytm में नहीं थम रही बिकवाली, शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट

 


'नहीं पता, कहां हुई गलती'- Paytm Founder

करीब 1 घंटे तक चली कॉल में पेटीएम के फाउंडर ने करीब 800-900 एंप्लॉयीज को संबोधित करते हुए कहा कि कहां गलती हुई है, इसे लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। इसे लेकर RBI से बातचीत की जाएगी कि क्या हो सकता है। यह बैठक RBI की कार्रवाई के करीब तीन दिन बाद हुई। RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को डिपॉजिट लेने, फास्टैग और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस जैसी सभी अहम बैंकिंग सर्विसेज देने से रोक दिया है। यह रोक 29 फरवरी से प्रभावी होगा।

CAIT की ट्रेडर्स को सलाह, Paytm को छोड़कर अन्य पेमेंट ऐप का करें इस्तेमाल

एंप्लॉयीज का क्या कहना है

कॉल में शामिल एक एंप्लॉयी का कहना है कि पेटीएम के फाउंडर ने RBI के कड़े एक्शन के बाद एंप्लॉयीज के साथ पहली सीधी बातचीत में भरोसेमंद और आश्वस्त करने वाले लहजे में बात की। एक सीनियर एंप्लॉयी के मुताबिक छंटनी की अफवाहों को दूर करने में इसने मनोबल बढ़ाने वाला काम किया। इस कॉल के दौरान अधिकतर समय जॉब सिक्योरिटी और बैंक टाई-अप को लेकर चर्चा हुई। किसी बैंक का नाम तो सामने नहीं आया लेकिन यह जरूर बताया गया कि कई बैंकों ने संपर्क किया है। एक दिन पहले एसबीआई के चेयरमैन ने RBI के आदेश से प्रभावित ग्राहकों के मदद की बात कही थी। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक इस दौड़ में ICICI बैंक भी है।

प्रोडक्ट टीएम के एक एग्जेक्यूटिव का कहना है कि डरे हुए तो नहीं हैं लेकिन हमेशा लगता था कि RBI कुछ कहेगा लेकिन सीधे तौर पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा। एग्जेक्यूटिव ने आगे कहा कि पिछले छह महीने से ही बदलावों पर काम चल रहा है जैसे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक और पेटीएम ऐप के लोगो को अलग किया जा चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।