Credit Cards

Paytm में नहीं थम रही बिकवाली, शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट

Paytm share price: कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई और एनएसई की ओर से पेटीएम के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। RBI की ओर से Paytm Payment Banks पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले दो कारोबारी सेशंस में Paytm में 20-20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था।

Paytm share price: विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम (One97 Communications) के शेयरों के लिए 5 फरवरी का दिन भी खराब साबित हुआ। शेयर मार्केट खुलते ही शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत लुढ़क गया और 438.35 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर भी है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये रह गया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट लगा।

तीन ट्रेडिंग सेशंस में पेटीएम का शेयर 42.4% नीचे आया है और निवेशकों ने 20,500 करोड़ रुपये गंवाए हैं। बीएसई और एनएसई की ओर से पेटीएम के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। पेटीएम का संकट इस बात से बढ़ चुका है कि रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा है कि अगर फंड्स के हेर-फेर का कोई नया आरोप लगता है तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच, प्रवर्तन निदेशालय शुरू करेगा।

One97 Communications ने साफ ​किया है कि कंपनी, उसके एसोसिएट्स और/या फाउंडर व CEO के खिलाफ ईडी किसी भी तरह की जांच नहीं कर रहा है।


RBI के एक्शन का खत्म नहीं हो रहा असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks or PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहकों को किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को किसी भी समय जमा किया जा सकता है। RBI के इस एक्शन के बाद से ही पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है।

RBI ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक, अपने बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से बकाया बैलेंस को बिना किसी रोक के निकाल सकते हैं या इस्तेमाल कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक्शन, कॉम्प्रिहैन्सिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स की कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट के बाद लिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।