LIC share : अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद LIC के शेयर में शानदार तेजी है। चौथी तिमाही में कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 70,019 करोड़ रुपये रहा है। जबकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में इसके 68,714 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल एपीई 18,853 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि इसके 16,826 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। चौथी तिमाही में कंपनी का रिटेल एपीई 13,606 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि इसके 11,020 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। कंपनी के नए कारोबार की वैल्यू (वीएनबी) 3,534 करोड़ रुपये रही है। जबकि इसके 3,185 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वीएनबी मार्जिन 18.93 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 18.75 फीसदी रहा है।
नतीजों के बाद कंपनी के CEO & MD सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि नए प्रोडक्ट फोकस से ग्रोथ को बढ़ावा मिला है। पिछले 3 साल में प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस रहा है। नए प्रोडक्ट फोकस से ग्रोथ को बढ़ावा मिला है। नॉन-PAR का मार्केट शेयर भी 27.7 फीसदी हो गया है। कंपनी की लिस्टिंग के बाद नॉन-PAR का शेयर बढ़ाने पर जोर है। FY23-24 में नॉन-PAR का शेयर 23 फीसदी के मुकाबले करीब 28 फीसदी रहा है। नए नॉन-PAR प्रोडक्ट से अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
सिद्धार्थ मोहंती ने आगे कहा कि कंपनी के इम्बेडेड वैल्यू (Embedded value) में करीब 6.5 फीसदी की ग्रोथ रही है। WRP, APE पर फोकस में EV को बूस्ट मिलेगा। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने पर फोकस है। हेल्थ इंश्योरंस की डिमांड काफी मजबूत। कंपनी का बेस काफी बड़ा है। मार्केट शेयर में हल्की गिरावट से चिंता नहीं है। प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर कंपनी का फोकस होगा। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अच्छी प्रीमियम ग्रोथ संभव है। कंपनी का फोकस डबल डिजिट ग्रोथ पर है।
LIC के शेयरों की बात करें तो फिलहाल ये शेयर 62.25 रुपए यानी 7.14 फीसदी की बढ़त के साथ 935 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 948 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 18,695,745 शेयर और मार्केट कैप 590,786 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 9.76 फीसदी और 1 महीने में 18 फीसदी भागा है। 3 महीनों में इस शेयर में 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक ये शेयर 4.69 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इस शेयर ने 9.8 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। तीन साल में ये शेयर 13.66 फीसदी भागा है।