Get App

₹1200 के पार जाएगा LIC का शेयर? मार्च तिमाही में 38% बढ़ा मुनाफा, भाव 8% उछला

LIC Shares: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 मई को तगड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछलकर 948 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद LIC के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बनाए रखा है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2025 पर 10:21 AM
₹1200 के पार जाएगा LIC का शेयर? मार्च तिमाही में 38% बढ़ा मुनाफा, भाव 8% उछला
LIC Shares: मैक्वेरी ने LIC के शेयर को 1,215 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है

LIC Shares: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 मई को तगड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछलकर 948 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद LIC के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बनाए रखा है और इसके पीछे बेहतर मार्जिन और आकर्षक वैल्यूएशन को मुख्य कारण बताया गया है।

LIC का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार 38 फीसदी बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका नेट प्रीमियम इस दौरान 3 फीसदी घटकर 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा। सबसे खास बात यह रही है कि कंपनी के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में सुधार देखा गया और यह 0.55 फीसदी कम होकर 1.46 फीसदी पर आ गया।

ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने LIC के शेयर पर अपनी "Buy" रेटिंग दोहराई है, और प्रति शेयर 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 में नॉन-पार्टिसिपेटिंग (Non-Par) पॉलिसियों का योगदान बढ़ा है, जिससे वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) मार्जिन बेहतर हुआ है। मैनेजमेंट ने आगे प्रीमियम ग्रोथ में सुधार की उम्मीद जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें