LIC Share price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर आज 28 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक उछल गए, जिसके शेयर का भाव 952.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई, जिनमें दावा किया गया है कि LIC अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी है। कंपनी इसके लिए कथित तौर पर बेंगलुरु की मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस (ManipalCigna Health Insurance) में पर्याप्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई दौर की बातचीत कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो LIC इस कंपनी की 50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने पर जोर दे सकती है।
