Closing Bell- आज 2 अप्रैल को बाजार के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 73,903.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 8.70 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 22,453.30 पर बंद हुआ। लगभग 2686 शेयर बढ़े जबकि 1015 शेयर गिरे और 111 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर शामिल रहे।