Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 25, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 588 अंक टूटा, निफ्टी 24050 के नीचे हुआ बंद, आईटी को छोड़ लाल निशान में दिखे सभी इंडेक्स

Stock Market Highlight:आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मीडिया, पीएसयू, टेलीकॉम, पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 2-3 फीसदी लुढ़का ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप- स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे । IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। रियल्टी, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुए। IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसे

 Stock Market Highlight:बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
APRIL 25, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप- स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे । IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। रियल्टी, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुए। IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 207.35अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मीडिया, पीएसयू, टेलीकॉम, पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 2-3 फीसदी लुढ़का ।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

    APRIL 25, 2025 / 3:28 PM IST

    MOTILAL OSWAL Q4: कंपनी मुनाफे से घाटे में आई

    सालाना आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। 723 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `65 करोड़ रुपये घाटा हुआ है। कंसो आय 2,154 करोड़ रुपये से घटकर 1,190 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी Fair Value में गिरावट से घाटे में आई ।

      APRIL 25, 2025 / 3:23 PM IST

      SHRIRAM FINANCE Q4: मुनाफा 1946 करोड़ रुपये से बढ़कर 2139 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      मुनाफा सालाना आधार पर 1946 करोड़ रुपये से बढ़कर2139 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 9485 करोड़ रुपये से बढ़कर 11454 करोड़ रुपये पर आ गया है। NII 5087 करोड़ रुपये से बढ़कर 5566 करोड़ रुपये पर रहा। 3 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.38% से घटकर 4.55% पर आया। नेट NPA 2.68% से घटकर 2.64% पर आया।

        APRIL 25, 2025 / 3:21 PM IST

        Stock Market Live Updates:Vodafone Idea में दबाव

        Vodafone Idea के शेयर 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ, जो कंपनी की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की खरीद-फरोख्त कुल 10 ट्रांजैक्शन में हुई।

          APRIL 25, 2025 / 3:02 PM IST

          Orient Electric: मुनाफा 12.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 31.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा

          मुनाफा सालाना आधार पर 12.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 31.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 788 करोड़ रुपये से बढ़कर 862 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंसो EBITDA मार्जिन 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 7.8% पर आया।

            APRIL 25, 2025 / 3:01 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23900, 24000 और 24100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 23700 और 23500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54500, 54800 और 55000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54200, 54000 और 53800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              APRIL 25, 2025 / 2:57 PM IST

              Dr Lal PathLabs Q4: मुनाफा बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 6 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

              कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 545 करोड़ रुपये से बढ़कर 603 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंसो EBITDA मार्जिन 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 26.5% से बढ़कर 28.1% पर आया। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

                APRIL 25, 2025 / 2:40 PM IST

                MARUTI SUZUKI Q4: मुनाफा घटा, FY25 के लिए 135 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

                मुनाफा सालाना आधार पर 3,879 करोड़ रुपये  से घटकर  3,711 करोड़ रुपये  पर पहुंचा है। कंसो आय 38,235 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,674 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंसो EBITDA मार्जिन 4,685 करोड़ रुपये से  घटकर 4,264.5करोड़ रुपये  पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.25% से घटकर 10.5% पर आया। बता दें कि कंपनी ने FY25 के लिए  135 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

                  APRIL 25, 2025 / 2:37 PM IST

                  Hind Zinc Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 2,038 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                  कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 2,038 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 7,549 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,087 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंसो EBITDA मार्जिन 48.3% से बढ़कर 53% पर रहा जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 48.3% से बढ़कर 53% पर आया।

                    APRIL 25, 2025 / 2:22 PM IST

                    Stock Market Live Updates:22% बढ़ सकता अल्ट्राटेक का मुनाफा

                    सोमवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे आएंगे। रेवेन्यू 10% बढ़ सकता है और मुनाफे में 22% की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। साथ ही TVS मोटर, KPIT समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                      APRIL 25, 2025 / 2:09 PM IST

                      CHENNAI PETRO Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 470 करोड़ रुपये पर रहा

                      चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 470 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 12,926 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,249 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 242 करोड़ रुपये से बढ़कर784 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 1.9% से बढ़कर 4.5% पर रहा।

                        APRIL 25, 2025 / 1:59 PM IST

                        Stock Market Live Updates: ESCORTS KUBOTA ने ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाईं

                        ESCORTS ने ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाईं। ESCORTS के बढ़े हुए दाम 1 मई से लागू होगा।

                          APRIL 25, 2025 / 1:58 PM IST

                          Stock Market Live Updates: SBI Life पर जेफरीज की राय

                          जेफरीज ने एसबीआई लाइफ पर राय देते हुए कहा कि सालाना आधार पर Q4 में 10% VNB ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। VNB ग्रोथ को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और टर्म इंश्योरेंस से सपोर्ट मिला। कमजोर ULIP के चलते APE ग्रोथ में नरमी देखने को मिली। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस अनुमान 7% बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है।

                            APRIL 25, 2025 / 1:29 PM IST

                            ORIENTAL HOTELS LTD Q4: मुनाफा बढ़ा, आय में दिखी बढ़त

                            चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 107 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 24.9% से बढ़कर 29.5% पर रहा।

                              APRIL 25, 2025 / 1:15 PM IST

                              Stock Market Live Updates:सभी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने पर विचार: सूत्र

                              US-चीन ट्रेड वॉर के चलते Apple आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग चीन की बजाय भारत में करने की योजना है।

                                APRIL 25, 2025 / 1:00 PM IST

                                Stock Market Live Updates: SBI Life पर नोमुरा की राय

                                नोमुरा ने एसबीआई लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कुल/इंडिविजुअल APE ग्रोथ सालाना आधार पर 21%/ 7% रही। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर VNB मार्जिन में 220bp की बढ़ोतरी देखने को मिली।

                                  APRIL 25, 2025 / 12:39 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: Macrotech Developers पर नोमुरा की राय

                                  मैक्रोटेक डेवलपर्स पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1450 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक Q4 में रेवेन्यू और एडजस्टेड EBITDA अनुमान से थोड़ा कम रहा है।

                                    APRIL 25, 2025 / 12:31 PM IST

                                    Stock Market Live Updates: LIC H FINANCE ने दरें 0.25% घटाईं

                                    LIC हाउसिंग फाइनेंस ने दरें 0.25% घटाईं है। LIC हाउसिंग ने लेंडिंग रेट 0.25% घटाया है। लेंडिंग रेट 0.25% घटाकर 8% तक किया। LIC हाउसिंग की घटी हुई दरें 28 अप्रैल से लागू होगा।

                                      APRIL 25, 2025 / 12:30 PM IST

                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक करीब 2% फिसला

                                      बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है और दिन के निचले स्तर पर बाजार कारोबार कर रहा। निफ्टी बैंक करीब 2% फिसला है और यह 950 प्वाइंट नीचे फिसला है। मिडकैप इंडेक्स करीब 3.5% फिसला है। सेंसेक्स 1.5% फिसला है और यह 1150 प्वाइंट नीचे है।

                                        APRIL 25, 2025 / 12:18 PM IST

                                        Stock Market Live Updates: Cyient पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                        मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि साएंट के 4Q में ग्रोथ की संभावना कम नजर आ रही है। ग्रोथ गाइडेंस नहीं होने से FY26 में ग्रोथ की संभावना कम है। मार्जिन को लेकर भी इसका अनुमान घटाया है और कहना है कि रिकवरी में देरी संभव है। डिविडेंड पॉलिसी रिव्यू पर नजरें रहेंगी। इसके वैल्युएशन सस्ते रहे, लेकिन अंडपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1050 रुपये तय किया है।

                                          APRIL 25, 2025 / 12:06 PM IST

                                          Stock Market Live Updates: Waaree Energies के 8% की गिरावट

                                          वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कुछ शेयरों के छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आज भाव करीब 9 फीसदी टूट गए। वहीं ब्रोकरेज का रुझान भी इसे लेकर खास उत्साहजनक नहीं है और अधिकतर ने सेल रेटिंग ही दी है।

                                            APRIL 25, 2025 / 11:43 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: एक्सिस बैंक पर जेफरीज की राय

                                            ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि 7100 करोड़ साथ Q4 में मुनाफा फ्लैट रहा। Q4 में अनुमान मुताबिक मुनाफा रहा। हालांकि कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को बूस्ट मिला है , लेकिन ट्रेजरी इनकम रही। जेफरीज ने कहा कि एक्सिस बैंक ग्रोथ और एसेट क्वालिटी के लिहाज से दूसरे बैंकों से पीछे रही। बैंक के NIMs आंकड़े बेहतर रहे। ग्रोथ, लिक्विडिटी सुधरने से बैंक को फायदा संभव है। ब्रोकरेज ने रेट कट के चलते EPS अनुमान घटाया है। इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए जेफरीज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                                              APRIL 25, 2025 / 11:39 AM IST

                                              Reliance Industries Q4 FY25 results preview :रिटेल और डिजिटल कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद

                                              रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 25 अप्रैल को अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है। विश्लेषकों ने मिलेजुल प्रदर्शन का अनुमान लगाया है। कंपनी के ऑयल टू केमिकल और तेल एवं गैस सेगमेंट में नरमी की उम्मीद है। वहीं, टेलीकॉम टैरिफ में बढ़त और रिटेल कारोबार में सुधार से होने की उम्मीद है। आठ एनालिस्टों को बीच कराए गए मनीकंट्रोल के एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि रिलायंस की चौथी तिमाही की आय 2.38 लाख करोड़ रुपये रह सकती है।

                                                APRIL 25, 2025 / 10:56 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: बाजार में बिकवाली का तनाव, निफ्टी 24000 के नीचे

                                                भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 300 प्वाइंट गिरकर 24000 के नीचे आया है । बैंक निफ्टी में 650 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2% से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली नजर आ रही है।  INDIA VIX 5% से ज्यादा चढ़ा है।

                                                  APRIL 25, 2025 / 10:52 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: HINDALCO ने EV कंपोनेंट सेक्टर में कदम रखा

                                                  EV कंपोनेंट सेक्टर में कंपनी ने कदम रखा है। चाकन प्लांट से 10,000 एल्युमिनियम बैटरी M&M को सप्लाई की है ।

                                                    APRIL 25, 2025 / 10:45 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: TECH MAHINDRA पर नोमुरा की राय

                                                    नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1630 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में मार्जिन अनुमान से अच्छे रहे हैं। इसमें टर्नअराउंट जारी है। कंपनी की नई डील्स और पाइपलाइन मजबूत नजर आई। कंपनी मध्यम अवधि के लक्ष्यों की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है।

                                                      APRIL 25, 2025 / 10:28 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: Q4 के बाद एक्सिस बैंक, SBI CARDS फिसले

                                                      अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर करीब 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। वहीं सुस्त नतीजों से साएंट 7 परसेंट गिरकर वायदा में सबसे ज्यादा लुढ़का है। साथ ही कमजोर रिजल्ट के बाद SBI CARDS और L&T टेक 5-5 परसेंट कमजोर नजर आ रहे है।

                                                        APRIL 25, 2025 / 10:10 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates : TECH MAHINDRA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                        मॉर्गन स्टैनली ने आईटी दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी FY27 के विजन पर कायम दिख रही है। कंपनी का दूसरी कंपनियों के औसत से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य नजर आ रहा है। कंपनी ने 15% EBIT मार्जिन और 30% ROCE का लक्ष्य बरकरार रखा है। FCF का 85% शेयरहोल्डर के बीच बांटने का इरादा है। उनका मानना ​​है कि कंपनी अपनी रणनीतिक दृष्टि में उचित प्रगति कर रही है। लेकिन कमजोर वृहद परिदृश्य में एफ27 का लक्ष्य कठिन प्रतीत हो रहा है। ब्रोकर ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1550 रुपये तय किया है।

                                                          APRIL 25, 2025 / 9:48 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: नतीजों के बाद SBI लाइफ दौड़ा

                                                          SBI लाइफ के अच्छे नतीजों से इंश्योरेंस शेयरों में जोश नजर आ रहा है। , SBI लाइफ 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी और वायदा का TOPPER बना। ऊधर HDFC लाइफ, GIC RE, में भी 3-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है।

                                                            APRIL 25, 2025 / 9:46 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:सरकारी बैंक, फार्मा, रियल्टी पर दबाव

                                                            सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। फार्मा, रियल्टी और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि IT शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

                                                              APRIL 25, 2025 / 9:18 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 24300 के आसपास खुला

                                                              बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 28.72 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 79,830.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 99.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                APRIL 25, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 177.72 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 79,623.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी70.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,317.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  APRIL 25, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: एशियाई बाजार

                                                                  आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 106.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 35,527.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.00 फीसदी चढ़कर 19,880.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 22,256.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ3,303.54 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    APRIL 25, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: क्रूड में तेजी लौटी

                                                                    ब्रेंट का भाव फिर $67 के करीब पहुंचा है। कीमतों में लगातर दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। WTI का भाव भी $63 के करीब पहुंचा है। यूक्रेन पर रूस के हमले से तेजी आई। रूस ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है।

                                                                      APRIL 25, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:जियोजित के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

                                                                      जियोजित के आनंद जेम्स का कहना है कि चार्ट पर 'स्पिनिंग टॉप' कैंडलस्टिक का बनना मौजूदा रैली में एक अस्थायी ठहराव या हिचकिचाहट का संकेत हो सकता है। "जब तक आगे के संकेतों से पुष्टि नहीं होती, यह सिर्फ़ एक हल्का ठहराव माना जा सकता है, रिवर्सल नहीं। अब हमें निफ्टी 24,303-24,857 के आसपास जाता दिख सकता है जो दिसंबर का हाई है। उन्होंने आगे कहा कि 23,870 से नीचे की कोई भी गिरावट नजरिए को बदल सकती है और बाजार में कमजोरी आ सकती है। इस स्थिति में निफ्टी के लिए 23,600 के आसपास सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

                                                                        APRIL 25, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 23 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        23 अप्रैल को निफ्टी 24,300 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 पर और निफ्टी 161.70 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 24,328.95 पर बंद हुआ

                                                                          APRIL 25, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: RIL,मारुति, श्रीराम फाइनेंस के नतीजे आज

                                                                          आज रिलायंस के नतीजे आएंगे। मारुति और श्रीराम फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। मारुति का रेवेन्यू 7 से 8% बढ़ सकता है , हालांकि मार्जिन पर दबाव दिख सकता है । साथ ही चोला, LTF समेत वायदा की 7 कंपनियों को नतीजों पर भी नजर रहेगी।

                                                                            APRIL 25, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर

                                                                            चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा फ्लैट रहा। लेकिन ब्याज से कमाई 5% से ज्यादा बढ़ी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार दिखा। बैंक की असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हुई।

                                                                              APRIL 25, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: एम्फैसिस का मुनाफा 4% बढ़ा

                                                                              अनुमान के आसपास MPHASIS के Q4 नतीजे रहे। MPHASIS का CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH 2.9% बढ़ा। मुनाफा 4% से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं L&T टेक के रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे। डॉलर रेवेन्यू अनुमान से कम 11% बढ़ा है। मुनाफे और मार्जिन पर भी दबाव दिखा।

                                                                                APRIL 25, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: SBI LIFE के नतीजे उम्मीद पर खरे

                                                                                चौथी तिमाही में SBI LIFE के ठीक ठाक नतीजे आए। APE उम्मीद से अच्छी निकली । 2.2% का उछाल है। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में भी 10% की ग्रोथ दिखी। VNB मार्जिन भी 28.3% से बढ़कर 30.5% हुए।

                                                                                  APRIL 25, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।