Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप- स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे । IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। रियल्टी, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरकर बंद हुए। IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 207.35अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 के स्तर पर बंद हुआ।
आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मीडिया, पीएसयू, टेलीकॉम, पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 2-3 फीसदी लुढ़का ।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।