Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 03, 2025 / 3:50 PM IST

Stock Market Highlight: ट्रंप के टैरिफ वार का बाजार में दिखा असर, सेंसेक्स 322 अंक टूटा, निफ्टी 23,250 पर हुआ बंद

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 76,295.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23,250.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से बाजार टिका रहा और सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, PSU बैंक, PSE शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, एनर्जी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव देखने

 Stock Market Highlight:ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से बाजार टिका रहा और सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
Stock Market Highlight:ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से बाजार टिका रहा और सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
APRIL 03, 2025 / 3:50 PM IST

Stock Market Live Updates: विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के राइट्स इश्यू को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

बीएसई में लिस्टेंड पिगमेंट और डाई सेगमेंट की अग्रणी स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के राइट्स इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी का राइट्स इश्यू 80% से अधिक सब्सक्राइब हुआ। बता दें कि कंपनी का राइट्स इश्यू 21 मार्च, 2025 को खुला था जो कि आज 2 अप्रैल को बंद हुआ। राइट्स इश्यू में 10 रुपये अंकित मूल्य के 44,37,291 शेयर 46 रुपये प्रति शेयर (36 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम सहित) की दर से पेश किए गए, जिनकी कुल कीमत 2041.15 लाख रुपये थी। इस इश्यू में 79,88,227 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी कीमत 3674.58 लाख रुपये थी, जिसके परिणामस्वरूप इश्यू आकार से 1.8 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ।

    APRIL 03, 2025 / 3:38 PM IST

    Stock Market Highlight: सेंसेक्स 322 अंक टूटा, निफ्टी 23,250 पर हुआ बंद

    ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से बाजार टिका रहा और सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, PSU बैंक, PSE शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, एनर्जी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिली। तेल-गैस, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 76,295.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23,250.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    TCS, HCL Technologies, Tech Mahindra, Infosys, ONGC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं   Power Grid Corp, Sun Pharma, UltraTech Cement, Cipla, Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

      APRIL 03, 2025 / 3:26 PM IST

      Stock Market Live Updates:OLA ELECTRIC ने हाइपर डिलीवरी का ऐलान किया

      OLA ELECTRIC ने हाइपर डिलीवरी का ऐलान किया। कंपनी सेम डे रजिस्ट्रेशन के साथ डिलीवरी करेगी। #HyperDelivery पायलट प्रोजेक्ट बंगलुरु में लॉन्च की है। #HyperDelivery को मौजूदा तिमाही में पूरे देशमें लागू करेगी।

        APRIL 03, 2025 / 3:25 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23300, 23200 और 23100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          APRIL 03, 2025 / 3:06 PM IST

          Stock Market Live Updates:सिटी ने GMR Airports पर दी खरीद की राय

          ब्रोकरेज फर्म Citi ने GMR Airports के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर रखा है। सिटी को उम्मीद है कि भारत के पैसेंजर वॉल्यूम में वृद्धि वित्त वर्ष 2024-2027 में 8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी। ऐसे में सिटी का मानना है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स मूल रूप से अच्छी स्थिति में है। कंपनी के एसेट्स एडवांटेज रखते हैं, फ्री कैश फ्लो साइकिल पॉजिटिव हो रहा है और रेगुलेशंस डिफेंसिव और हाइब्रिड हैं।

            APRIL 03, 2025 / 2:50 PM IST

            Stock Market Live Updates:JSPL की सब्सिडियरी JSO ने Allied Strips Limited का अधिग्रहण किया

            सब्सिडियरी JSO ने Allied Strips Limited का अधिग्रहण किया है। 217.53 करोड़ रुपये में Allied Strips Limited का अधिग्रहण किया है।

              APRIL 03, 2025 / 2:25 PM IST

              Stock Market Live Updates:वाणिज्य मंत्रालय टैरिफ की समीक्षा कर रहा

              US टैरिफ पर वाणिज्य मंत्रालय ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि वाणिज्य मंत्रालय टैरिफ की समीक्षा कर रहा है। घरेलू इंडस्ट्री और एक्सपोर्टर से बातचीत जारी है। US टैरिफ से निकले नए मौके पर भी नजर है। ट्रेड को बढ़ावा देने पर US-भारत की बातचीत जारी है।

                APRIL 03, 2025 / 2:07 PM IST

                Stock Market Live Updates:Q4 अपडेट के बाद डाबर में 6% की गिरावट

                FMCG सेक्टर आज फोकस में है। कमजोर Q4 अपडेट के बाद डाबर में 6% की गिरावट देखी जा रही है। मैरिको ने भी अपने कारोबार अपडेट दिए है। घरेलू FMCG कारोबार में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। FMCG में वॉल्यूम ट्रेंड अभी भी सुस्त बना हुआ है। सर्दी के सीजन में देरी, अर्बन में सुस्त मांग का असर रहा। जनरल ट्रेड में कमजोरी से भी कारोबार पर असर रहा।

                  APRIL 03, 2025 / 1:57 PM IST

                  Stock Market Live Updates:सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी

                  क्रेडिट पॉलिसी से पहले PSU बैंकों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने जोश भरा। जनवरी 2022 के बाद GSEC सबसे कम है । बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक 5 परसेंट तक ऊपर कामकाज कर रहा है ।

                    APRIL 03, 2025 / 1:47 PM IST

                    MARICO Q4 BIZ UPDATE: FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट संभव

                    कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि कंसो रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर हाई-टीन्स की तरफ बढ़ा है। Q4 में मार्जिनल ऑपरेटिंग मुनाफे की उम्मीद है। आगे वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट संभव है। तिमाही आधार पर वॉल्यूम में सुधार देखने को मिला है

                      APRIL 03, 2025 / 1:34 PM IST

                      Stock Market Live Updates:सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया

                      सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3200 डॉलर के पार निकला है। ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई।

                        APRIL 03, 2025 / 1:20 PM IST

                        Stock Market Live Updates:ट्रंप के टैरिफ रेट से Tata Motors और हुंडई का अधिक लगा झटका

                        ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर कांप गई। हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज भी बुरी तरह झुलस गए हैं। इनके शेयर ढाई फीसदी तक टूटे हैं। ट्रंप के ऐलान का सबसे अधिक झटका टाटा मोटर्स पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि इसकी लग्जरी सब्सिडरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए अमेरिकी मार्केट काफी अहम है। जेएलआर ने वित्त वर्ष 2024 में दुनिया भर में 4 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी जिसमें 23 फीसदी की बिक्री तो अकेले अमेरिका में हुई थी।

                          APRIL 03, 2025 / 12:56 PM IST

                          Stock Market Live Updates:SHILPA MEDICARE के शेयर में 4% का उछाल

                          कंपनी ने US में BORUZU इंजेक्शन लॉन्च किया है। फिलहाल स्टॉक एनएसई पर 4.20 फीसदी की बढ़त के साथ 675.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                            APRIL 03, 2025 / 12:54 PM IST

                            Stock Market Live Updates: ANGEL ONE पर KOTAK INST EQT की राय

                            KOTAK INST EQT ने ANGEL ONE पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2800 रुपये का टारगेट दिया है। FY2026 में EPS में 15% गिरावट का अनुमान है शेयर का वैल्युएशन तर्कसंगत है। एक्जीक्यूशन का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। FY2027-28 के दौरान 20% EPS CAGR की उम्मीद है ।

                              APRIL 03, 2025 / 12:06 PM IST

                              Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस को RBI का नोटिस

                              RBI ने बजाज फाइनेंस को नोटिस जारी किया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाटा लीक और साइबर सिक्योरिटी को लेकर नोटिस जारी किया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाटा लीक रोकने में नाकामयाब रही। आरबीआई ने कहा कि कंपनी को कंप्लायंस पर जोर देना होगा। डाटा सिक्योरिटी को लेकर कदम उठाने होंगे। कंपनी को IT और साइबर सिक्योरिटी बढ़ाना होगा। कंपनी ग्राहक हित की रक्षा सुनिश्चित करे। कंप्लायंस के लिए बाहरी ऑडिटर्स की जरूरत है। मामले पर कंपनी ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

                                APRIL 03, 2025 / 12:00 PM IST

                                IDFC FIRST BK Q4 UPDATE: लोन & एडवांसेज 4.47% बढ़ा

                                लोन & एडवांसेज 4.47% बढ़कर 2.41 लाख करोड़ पर रहा जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 6.7% बढ़कर `2.42 लाख करोड़ पर रह सकता है। CASA डिपॉजिट 4.6% बढ़कर `1.18 लाख करोड़ रुपये है। क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो 95.7% से घटकर 93.8% पर रहा। कुल डिपॉजिट 12% बढ़कर `3.10 लाख करोड़ रुपये पर रहा।

                                  APRIL 03, 2025 / 11:35 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:GLAND PHARMA के बुखार की दवा को मिली यूएस एफडीए से मंजूरी

                                  Acetaminophen Injection को US FDA से मंजूरी मिली है। बता दें कि Acetaminophen Injection बुखार और दर्द की दवा है।

                                    APRIL 03, 2025 / 11:30 AM IST

                                    POONAWALLA FINCORP Q4 BIZ UPDATE: AUM 14.7% बढ़ा

                                    तिमाही आधार पर कंपनी AUM 14.7% बढ़कर `35,550 करोड़ रुपये पर रहा। 31 मार्च तक कंपनी के पास 4,670 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी मौजूद है।

                                      APRIL 03, 2025 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:फार्मा सेक्टर पर जेफरीज की राय

                                      अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज जेफरीज ने भारत की जेनेरिक फार्मा कंपनियों की चिंताओं को दूर करते हुए कहा था कि अमेरिका में दवा की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के कारण यह सेक्टर ट्रंप प्रशासन की किसी भी गंभीर कार्रवाई से बच सकता है। हालांकि ज़ाइडस और डॉ रेड्डीज जैसी कुछ कंपनियां ज्यादा अमेरिकी एक्सपोजर के कारण कुछ कमजोर नजर आ रही हैं।

                                        APRIL 03, 2025 / 10:59 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:फार्मा सेक्टर पर सीएलएसए की राय

                                        सीएलएसए का कहना है कि US ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है दुनिया के सभी देशों पर 10% बेस टैरिफ लगाया। सभी देशों के फार्मा प्रोडक्ट को टैरिफ से छूट मिला। सेक्टर के लिए राहत, 10% टैरिफ लगने की आशंका थी। भारतीय फार्मा एक्सपोर्ट पर 10% टैरिफ की आशंका थी। फार्मा सेक्टर को छूट थोड़े समय के लिए हो सकता है। US फोकस वाले फार्मा शेयर इस साल 12-17% तक गिरे। अब फार्मा शेयरों में तेजी दिख सकती है।

                                          APRIL 03, 2025 / 10:23 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:टैरिफ छूट से दौड़े फार्मा शेयर

                                          टैरिफ छूट से फार्मा शेयरों का जोश हाई पर है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में साढ़े 3 परसेंट की तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। AUROBINDO PHARMA, LUPIN और DR REDDY'S 5 से 6 परसेंट तक उछले है।

                                            APRIL 03, 2025 / 10:17 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:Identixweb के शेयर को मिली 1.85 फीसदी का लिस्टिंग गेन

                                            आईडेंटीएक्सवेब के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 26 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 55.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 1.85 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Identixweb Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 57.75 रुपये (Identixweb Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 6.94 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                              APRIL 03, 2025 / 10:12 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:ट्रंप के आगे डटे बुल्स, बाजार में रिकवरी

                                              ट्रंप के टैरिफ अटैक का बुल्स जोरदार मुकाबला कर रहे हैं। निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई। निफ्टी 23200 के ऊपर टिकने की कोशिश में नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक फ्लैट नजर आ रहा है। हलांकि मिडैकैप शेयरों में ऊपरी स्तरों से बिकवाली बढ़ी है।

                                                APRIL 03, 2025 / 10:09 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:US मंदी की आशंका से IT में गहरी लाली

                                                ट्रंप टैरिफ से US में मंदी की आशंका से IT सेक्टर में गहरी लाली छाई है। निफ्टी IT इंडेक्स 3 परसेंट नीचे फिसला है। PERSISTENT में 8 परसेंट की गिरावट आई। MPHASIS और COFORGE भी 4 से 6 परसेंट तक फिसले है।

                                                  APRIL 03, 2025 / 9:20 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 23200 के नीचे खुला

                                                  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच 3 अप्रैल को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स449.46 अंक यानी 0.59  फीसदी की गिरावट के साथ 76,169.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 133.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 23,199.25के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    APRIL 03, 2025 / 9:07 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: ट्रंप टैरिफ की समीक्षा में जुटी सरकार

                                                    CNBC-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक एक्सक्लूसिव ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया। उद्योग मंत्रालय की शुरुआती समीक्षा के मुताबिक भारत के लिए ये पूरी तरह सेटबैक नहीं है। कई सेक्टर को नुकसान तो कई सेक्टर के लिए फायदेमंद है। US की चिंताएं दूर करेंगे तो ड्यूटी घट सकती है

                                                      APRIL 03, 2025 / 9:07 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा भारी दबाव

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 862.23 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 75,755.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 107.10 अंक यानी 0.46फीसदी की गिरावट के साथ 23,225.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        APRIL 03, 2025 / 8:49 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,050-23,140 (20 DEMA जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 22,800-22,900 (चार्ट के मुताबिक) पर है। निफ्टी अगर 23,140 के पार निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। अगर आप इस volatility को नहीं झेल सकते तो ट्रेड नहीं करें। अगर आप आज ट्रेड कर रहे हैं तो सिर्फ options के जरिए ही ट्रेड करें। गैपडाउन के बाद पहला रजिस्टेंस 23,150-23,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,300-23,350 पर है।

                                                          APRIL 03, 2025 / 8:48 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक यहां से आउटपरफॉर्म कर सकता है। निफ्टी बैंक में 50,000 तक की हर गिरावट खरीदारी का मौका है। जबतक 49,800 के ऊपर हैं, बैंक निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन day trading अगर करें तो संभलकर करें। बेहतर होगा ETF approach और थोड़ी लंबी सोच रखें। 3-6 महीनों का नजरिया रखें।

                                                            APRIL 03, 2025 / 8:38 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार धड़ाम

                                                            ट्रंप के टैरिफ कहर से दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मचा है। ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका से बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 350 प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसला है। एशियाई बाजार भी धड़ाम हुए। निक्केई 3 परसेंट टूटा है । उधर US FUTURES भी 4 परसेंट तक टूटे है। बता दें कि ट्रंप के टैरिफ ऐलान से दुनिया में हडकंप मचा है। भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। अमेरिका में आने वाले सभी प्रोडक्ट पर कम से कम 10% का न्यूनतम टैरिफ लागू होगा।

                                                              APRIL 03, 2025 / 8:09 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: क्रूड में गिरावट, सोने में रिकॉर्ड तेजी

                                                              ट्रंप टैरिफ के चलते कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई। ब्रेंट करीब 3 परसेंट फिसलकर 73 डॉलर के नीचे आया। उधर सोने में रिकॉर्ड तेजी हुई। कॉमेक्स गोल्ड 3200 डॉलर के पार निकला है।

                                                                APRIL 03, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: आंध्र प्रदेश में बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगी RIL

                                                                आंध्र प्रदेश में RELIANCE INDUSTRIES बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगी। 500 COMPRESSED BIOGAS प्लांट में 65,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है ।

                                                                  APRIL 03, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: फार्मा, कॉपर, स्टील सेक्टर को टैरिफ से राहत

                                                                  फार्मा सेक्टर को राहत मिली है। फार्मा सेक्टर टैरिफ के दायरे से बाहर है। जांच करने के बाद कोई फैसला लेंगे। गोल्ड, कॉपर, स्टील, एल्युमिनियम पर भी टैरिफ नहीं लगेगा। कनाडा, मैक्सिको को भी रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट मिली।

                                                                    APRIL 03, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:US ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ

                                                                    ट्रंप के टैरिफ ऐलान से दुनिया में हडकंप मचा है। भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। अमेरिका में आने वाले सभी प्रोडक्ट पर कम से कम 10% का न्यूनतम टैरिफ लागू होगा।

                                                                      APRIL 03, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।