Stock Market Highlight: सेंसेक्स 322 अंक टूटा, निफ्टी 23,250 पर हुआ बंद
ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से बाजार टिका रहा और सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। फार्मा, PSU बैंक, PSE शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, एनर्जी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिली। तेल-गैस, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 76,295.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23,250.10 के स्तर पर बंद हुआ।
TCS, HCL Technologies, Tech Mahindra, Infosys, ONGC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Power Grid Corp, Sun Pharma, UltraTech Cement, Cipla, Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा।