Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 03, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 542 अंक टूटा, निफ्टी 19,400 के नीचे हुआ बंद, फार्मा शेयरों में दिखी खरीदारी

Closing Bell: UPL, Titan Company, Bajaj Finserv, ONGC और ICICI Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Eicher Motors, Divis Labs, Infosys और Adani Ports निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 65,240.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 19381.65 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला। बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। UPL, Titan Company, Bajaj Finserv, ONGC और ICIC

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
AUGUST 03, 2023 / 3:37 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला। बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।
UPL, Titan Company, Bajaj Finserv, ONGC और ICICI Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Eicher Motors, Divis Labs, Infosys और Adani Ports निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बैंक, मेटल , ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स 1 -2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। इस बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 65,240.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 19381.65 के स्तर पर बंद हुआ।
    AUGUST 03, 2023 / 3:37 PM IST
    NEULAND LAB Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 62 करोड़ रुपये पर रहा
    पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 62 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 221 करोड़ रुपये से बढ़कर 363 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 12.9% से बढ़कर 26.7% पर रहा है। वहीं EBITDA 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये पर रही है।
      AUGUST 03, 2023 / 3:26 PM IST
      NAZARA TECH Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर रहा
      पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 254 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 13.5% से घटकर 13% पर रहा है। वहीं EBITDA 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर रही है।
        AUGUST 03, 2023 / 3:18 PM IST
        ADANI ENT Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 674 करोड़ रुपये पर रहा
        पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 674 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 40,844 करोड़ रुपये से घटकर 25,438 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 4.36% से बढ़कर 9.9% पर रहा है। वहीं EBITDA 1,742 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,524 करोड़ रुपये पर रही है।
          AUGUST 03, 2023 / 3:15 PM IST
          KANSAI NEROLAC Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 156 करोड़ रुपये से बढ़कर 738 करोड़ रुपये पर रहा
          पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 156 करोड़ रुपये से बढ़कर 738 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 2051 करोड़ रुपये से बढ़कर 2157 करोड़ रुपये पर रही है।Q1 में `661 Cr की एकमुश्त आय रही है। EBITDA मार्जिन 12.4% से बढ़कर 15.4% पर रहा है। वहीं EBITDA 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 332 करोड़ रुपये पर रही है।
            AUGUST 03, 2023 / 3:11 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19500, 19600 और 19700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19500, 19450 और 19400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44800, 45000 और 45200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44800, 44700 और 44500 के स्तर पर नजर आये।

              AUGUST 03, 2023 / 3:11 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:GREAT EASTERN SHIPPING ने निवेशकों को दिए डिविडेंड


              GREAT EASTERN SHIPPING ने एक्सचेंज में अपनी पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। नतीजों में कंपनी ने बताया कि निवेशकों को 2-2 डिविडेंड दिए जाएंगे। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 12.90 रुपये अंतरिम डिविडेंड और 7.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का एलान किया । कंपनी के मुताबिक निवेशकों के खाते में अंतरिम डिविडेंड 16 अगस्त 2023 और स्पेशल डिविडेंड 29 अगस्त 2023 क्रेडिट हो जाएगा।

                AUGUST 03, 2023 / 2:43 PM IST
                SUN PHARMA Q1:मुनाफा सालाना आधार पर 2061 करोड़ रुपये से घटकर 2022 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2061 करोड़ रुपये से घटकर 2022 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 10,762 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,941 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 25.6% से बढ़कर 27.9% पर रहा है। वहीं EBITDA 2614.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3331.9 करोड़ रुपये पर रही है।
                  AUGUST 03, 2023 / 2:23 PM IST
                  TUBE INVESTMENTS Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 194.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 215 करोड़ रुपये पहुंचा
                  पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 194.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 215 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 3776.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3897.6 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 10.8% से बढ़कर 12% पर रहा है। वहीं EBITDA 406.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 467 करोड़ रुपये पर रही है।
                    AUGUST 03, 2023 / 2:19 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:सरकार ने बगैर लाइसेंस टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप इंपोर्ट पर लगाई पाबंदी, डिक्सन टेक में आई 5% की तेजी

                    3 अगस्त 2023 को भारत सरकार की ओर से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर पर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आयात यानी कि इंपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संदर्भ में सरकार की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है। इस खबर के बाद डिक्सन टेक करीब 5 ऊपर चढ़ा है जबकि अंबर में भी खरीदारी देखने को मिली।

                      AUGUST 03, 2023 / 2:00 PM IST
                      AVADH SUGAR Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 19.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                      पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 19.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 688 करोड़ रुपये से घटकर `682 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 9.3% से बढ़कर 10.6% पर रहा है। वहीं EBITDA 64.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 72.7 करोड़ रुपये पर रही है।
                        AUGUST 03, 2023 / 1:46 PM IST
                        ANDHRA PAPER Q1:सालाना आधार पर 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                        पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 452 करोड़ रुपये से बढ़कर 477.6 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 27.4% से बढ़कर 32.4% पर रहा है। वहीं EBITDA 123.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर रही है।
                          AUGUST 03, 2023 / 1:37 PM IST
                          M&M: MEAL में TEMASEK 1200 करोड़ रुपये की निवेश करेगी
                          MEAL में `TEMASEK 1200 करोड़ रुपये की निवेश करेगी। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (MEAL) में TEMASEK 1200 करोड़ रुपयेनिवेश करेगी। `80,580 Cr के EV पर डील होगी। बता दें कि जुलाई 2022 में BII ने MEAL में `70,000 करोड़ रुपये के EV पर निवेश किया था।
                            AUGUST 03, 2023 / 1:27 PM IST

                            MRF Q1: मुनाफा 478.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,114.2 करोड़ रुपये हो गई


                            कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही में MRF का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 478.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,114.2 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 17.6% हो गए है।

                              AUGUST 03, 2023 / 1:12 PM IST

                              ICRA Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 40 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                              पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 40 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 92 करोड़ रुपये से बढ़कर 103 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन34.2 % से घटकर 33.7% पर रहा है। वहीं EBITDA 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये पर रही है।

                                AUGUST 03, 2023 / 1:09 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:HPCL पर नोमुरा की राय

                                नोमुरा ने एचपीसीएल के स्टॉक पर रेटिंग का डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 270 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत मार्केटिंग मार्जिन आंशिक रूप से रिफाइनिंग मार्जिन कम रहने से ऑफसेट होता है। इसका रिफाइनिंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है। हालांकि मार्केटिंग थीसिस फेड हो रही है। वहीं इन्होंने FY24 के लिए स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान को 48% तक बढ़ाया। इसके साथ ही मोटे तौर पर FY25 के लिए EBITDA अनुमान को बरकरार रखा है।

                                  AUGUST 03, 2023 / 12:59 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:HPCL पर नोमुरा की राय

                                  नोमुरा ने एचपीसीएल के स्टॉक पर रेटिंग का डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 270 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत मार्केटिंग मार्जिन आंशिक रूप से रिफाइनिंग मार्जिन कम रहने से ऑफसेट होता है। इसका रिफाइनिंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है। हालांकि मार्केटिंग थीसिस फेड हो रही है। वहीं इन्होंने FY24 के लिए स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान को 48% तक बढ़ाया। इसके साथ ही मोटे तौर पर FY25 के लिए EBITDA अनुमान को बरकरार रखा है।

                                    AUGUST 03, 2023 / 12:58 PM IST
                                    ZYDUS WELLNESS Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 137 करोड़ रुपये से घटकर 110.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                    पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 137 करोड़ रुपये से घटकर 110.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 702 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 21.1% से घटकर 16.5% पर रहा है। वहीं EBITDA 147 करोड़ रुपये से घटकर 116 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी को पहली तिमाही में 14.2 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है।
                                      AUGUST 03, 2023 / 12:37 PM IST
                                      AKZO NOBEL INDIA Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 77 करोड़ रुपये से बढ़कर `110 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                      पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 77 करोड़ रुपये से बढ़कर `110 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 938 करोड़ रुपये से बढ़कर 999 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 12.9% से घटकर 16.2% पर रहा है। वहीं EBITDA 121करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी को पहली तिमाही में 14.2 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है।
                                        AUGUST 03, 2023 / 12:28 PM IST
                                        Stock Market LIVE Updates:STERLITE TECHNOLOGIES को `250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
                                        कंपनी को `250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। डेटा सेंटर बनाने और मेंटेन करने के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल STERLITE TECHNOLOGIES का शेयर एनएसई पर 1.25 रुपये यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 147.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
                                          AUGUST 03, 2023 / 12:23 PM IST
                                          VARUN BEV Q2: मुनाफा बढ़कर `994 करोड़ रुपये पहुंचा,1.25/Sh अंतरिम डिविडेंड का किया एलान
                                          पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 787 करोड़ रुपये से बढ़कर `994 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की कंसो आय 5018 करोड़ रुपये से बढ़कर `5699 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 26.5% पर रहा है। वहीं EBITDA 1,250 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने 1.25/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।
                                            AUGUST 03, 2023 / 12:08 PM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Titan पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                            मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आभूषण EBIT मार्जिन के कमजोर रहने के कारण Q1 की कमाई अनुमान से 15% कम हो गई। मैनेजमेंट निकट अवधि और मध्यम अवधि के आउटलुक पर आशावादी रहा। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ट्रेलिंग परफॉर्मेंस और रिलेटिव वैल्यूएशन के कारण हमने इक्वल-वेट रेटिंग दी है।

                                              AUGUST 03, 2023 / 11:56 AM IST

                                              Stock Market Today Live:Q1 में Titan का मुनाफा 2% गिरा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                              जून तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2% गिरकर 777 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान तिमाही आय सालाना आधार पर 19% घटकर 10,306 करोड़ रुपए रहा। मार्ज 2021 तिमाही के बाद ज्वेलरी कारोबार का मार्जिन निचले स्तर पर फिसल चुका है। फिलहाल Titan का शेयर एनएसई पर 48.40 रुपये यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2929 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                AUGUST 03, 2023 / 11:41 AM IST

                                                Stock Market Today Live:M&M Finance का मुनाफा 12% बढ़ा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                जुलाई महीने में साल-दर-साल आधार पर 12% बढ़कर 4,400 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस साल अब तक डिस्बर्समेंट 23% बढ़कर 16,650 करोड़ रुपए पर है। फिलहाल M&M Finance का शेयर एनएसई पर 4.05 रुपये यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 289.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                  AUGUST 03, 2023 / 11:29 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Titan पर एचएसबीसी की राय

                                                  एचएसबीसी ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3580 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आभूषणों की बिक्री प्रभावशाली नजर आई। कम EBIT मार्जिन ग्रोथ को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत आई। FY24 गाइडेंस 12-13% पर बरकरार है। अन्य डिवीजंस ने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल की है। आभूषण व्यवसाय बढ़ने और इसके मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए खरीदारी बरकरार रखने की राय दी गई है।

                                                    AUGUST 03, 2023 / 11:20 AM IST
                                                    Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE को INDOMETHACIN SUPPOSITORY को US FDA से मंजूरी मिली, शेयर 3% भागा
                                                    INDOMETHACIN SUPPOSITORY को US FDA से मंजूरी मिली है। कंपेटेटिव जेनेरिक थेरेपी डाइजेशन की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। फिलहाल ZYDUS LIFE का शेयर एनएसई पर 20.65 रुपये यानी 3.29 फीसदी की बढ़त के साथ 649.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
                                                      AUGUST 03, 2023 / 11:11 AM IST

                                                      Stock Market Today Live:JSW Steel ने जापान की कंपनी JFE स्टील से ज्वाइंट वेंचर किया, शेयर की चाल सपाट

                                                      जापान की कंपनी JFE स्टील से ज्वाइंट वेंचर किया है। कोल्ड रोल्ड ग्रेन-ओरिएंटेड सिलिकॉन स्टील के लिए करार किया है। प्रोजेक्ट की कॉस्ट 5000 करोड़ होगी। इक्विटी और डेट के जरिए JV में निवेश होगा। फिलहाल JSW Steel का शेयर एनएसई पर 0.10 रुपये यानी हल्की बढ़त के साथ 804.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                        AUGUST 03, 2023 / 10:57 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:TITAN पर जेफरीज की राय

                                                        जेफरीज ने टाइटन पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में मार्जिन ने नकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित कर दिया। इससे अर्निंग बनाम एस्टीमेट में तीव्र गिरावट आई। नियोजित उपायों के माध्यम से ग्रोथ पर फोकस मार्जिन की कीमत पर दिया गया लेकिन इसे फिर से दोहराने की संभावना नहीं है। आभूषण व्यवसाय में पूरे वर्ष के लिए मार्जिन गाइडेंस बरकरार रखा गया है। मैनेजमेंट के अनुसार, मार्जिन दबाव प्रतिस्पर्धा के कारण नहीं है। वॉच मार्जिन भी आगे और बढ़ने की उम्मीद है।

                                                          AUGUST 03, 2023 / 10:41 AM IST

                                                          INDIA JULY DATA: जुलाई में सर्विसेज PMI महीने दर महीने आधार पर 58.5 से बढ़कर 62.3 पर पहुंचा

                                                          जुलाई में सर्विसेज PMI महीने दर महीने आधार पर 58.5 से बढ़कर 62.3 पर आ गया है जबकि जुलाई में कंपोजिट PMI 59.4 से बढ़कर 61.9 पर रहा है। वहीं जुलाई सर्विसेज PMI 13 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। जुलाई में कंपोजिट PMI 59.4 से बढ़कर 61.9 पर रहा है। वहीं जुलाई में सर्विसेज PMI 58.5 से बढ़कर 62.3 पर पहुंच गया है। कोर बिजनेस में 12% का रेवेन्यू ग्रोथ रहा है।

                                                            AUGUST 03, 2023 / 10:28 AM IST

                                                            Stock Market Today Live:Bharat Dynamics ने DRDO को आकाश मिसाइल के लिए उपकरण सप्लाई किए, शेयर में बढ़त

                                                            DRDO को आकाश मिसाइल के लिए उपकरण सप्लाई किए। आकाश मिसाइल के लिए पहला Radio Frequency Seeker दिया है। फिलहाल Bharat Dynamics का शेयर एनएसई पर 4.60 रुपये यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 1193.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                              AUGUST 03, 2023 / 10:13 AM IST

                                                              Stock Market Today Live:Q1 में MANKIND PHARMA घरेलू कारोबार में 14% की ग्रोथ रही, शेयर 7% से ज्यादा भागा

                                                              घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में फार्मा सेगमेंट में ग्रोथ रही। घरेलू कारोबार में 14% की ग्रोथ रही। एक्सपोर्ट 51 करोड़ रुपये से 3 गुना बढ़क 160 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कंपनी का मुनाफा 66.4% बढ़कर 486.9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की आय 18.3% बढ़कर 2,578.6 करोड़ रुपये पर रही। फिलहाल MANKIND PHARMA का शेयर एनएसई पर 132.10 रुपये यानी 7.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1872 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                AUGUST 03, 2023 / 10:04 AM IST

                                                                Bulk Deals :इप्का लैब्स ने यूनिकेम में 33.38% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                कम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद, इप्का लैबोरेटरीज ने 2 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिए यूनिकेम लैबोरेटरीज में 33.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इस खबर के बाद एनएसई पर इप्का के शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 888 रुपये पर बंद हुए थे। जबकि यूनिकेम लैब्स के शेयर 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 398.7 रुपये पर क्लोज हुए थे। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक इप्का लेबोरेटरीज ने यूनिकेम में 402.25 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2.35 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस पर कुल 945.34 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।शेयर खरीद समझौते के मुताबिक यूनिकेम लेबोरेटरीज के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश अमृत मोदी इस सौदे में विक्रेता थे। बताते चलें की प्रकाश अमृत मोदी कंपनी के फाउंडर प्रोमोटर दिवंगत अमृत मोदी के बेटे हैं।

                                                                  AUGUST 03, 2023 / 9:56 AM IST

                                                                  Carborundum Universal Q1: मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 113 करोड़ रुपये

                                                                  कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1140 करोड़ रुपये से बढ़कर 1203 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा में भी तेज बढ़त दर्ज हुई है और ये 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं एबिटडा मार्जिन 11.2 फीसदी से बढ़कर 14.1 फीसदी पर पहुंच गया है।

                                                                    AUGUST 03, 2023 / 9:28 AM IST

                                                                    Stock Market Today Live:Interglobe Aviation को पहली तिमाही में हुआ को 1,064.3 करोड़ रुपए का घाटा, शेयर 2% से ज्यादा टूटा

                                                                    इस कंपनी के जून तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,064.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। लेकिन इस साल जून तिमाही में कंपनी को 3,090.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 30% बढ़कर 16,683 करोड़ रुपए रही है। ये कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा आय और मुनाफा है।

                                                                    फिलहाल Interglobe Aviation का शेयर एनएसई पर 65.20 रुपये यानी 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ 2504.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                      AUGUST 03, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                      Market Open:सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 19500 के नीचे खुला

                                                                      बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 259.51 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 65,523.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 65.70 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,460.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                        AUGUST 03, 2023 / 9:13 AM IST

                                                                        Stock Market Today Live:COGNIZANT ने जारी किए तिमाही नतीजे

                                                                        मौजूदा कैलेंडर ईयर 2023 की अप्रैल जून तिमाही में आईटी जाइंट COGNIZANT की आमदनी जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले आय 2% बढ़ी है। ये बढ़कर $490 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही है। भारतीय रुपये में करीब 40 हजार करोड़ रुपये बैठती है। एडजस्टेड ऑपरेटिंग मार्जिन 14.6% से घटकर 14.2% पर आ गए है। बुकिंग $2560 करोड़ से बढ़कर $2640 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है। एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर में कमी आई है। ये 23.1% से घटकर 19.9% पर आ गई है।

                                                                          AUGUST 03, 2023 / 9:05 AM IST

                                                                          Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 292.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65,489.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,476.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                            AUGUST 03, 2023 / 8:52 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:वेदांता और L&T फाइनेंस में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                            CNBC आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक वेदांता में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है । प्रोमोटर Twinstar 16 करोड़ शेयर बेच सकता है। 5% डिस्काउंट पर सौदा संभव है। वहीं L&T FINANCE में बेन कैपिटल की 7.9 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी है।

                                                                              AUGUST 03, 2023 / 8:47 AM IST

                                                                              Stock Market Today Live:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                              03 अगस्त को NSE पर 4 स्टॉक गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), हिंदुस्तान कॉपर, पीरामल एंटरप्राइजेज और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                AUGUST 03, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                                Stock Market Today Live:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19446 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19385 और 19288 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19640 फिर 19700 और 19797 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                Nifty Bank

                                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44779 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44618 और 44357 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45302 फिर 45463 और 45725 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                  AUGUST 03, 2023 / 8:35 AM IST

                                                                                  Stock Market Today Live:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो कल का पैटर्न फॉर्मेशन बाजार में मंदी की वापसी का संकेत देता है। निफ्टी वर्तमान में 19500 पर स्थित तत्काल सपोर्ट को तोड़ने का कगार पर दिख रहा है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते निफ्टी के लिए 19200-19100 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 19600-19650 तक की किसी पुलबैक रैली की स्थिति में उछाल पर बिकवाली के मौके होंगे।

                                                                                    AUGUST 03, 2023 / 8:32 AM IST

                                                                                    Stock Market Today Live:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेज बिकवाली को देखते हुए निवेशकों ने घरेलू बाजार में भी मुनाफावसूली की है। ऐसा लगता है कि पिछले महीने की रिकॉर्ड तेजी के बाद एफआईआई भी अब भारतीय इक्विट मार्केट में बिकवाली के मोड में आ रहे हैं । हाल के कारोबारी सत्रों में डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बांड यील्ड दोनों में बढ़त देखने को मिली है। इसका असर भारत सहित सभी इमर्जिंग मार्केट्स में महसूस किया जा रहा है। भारतीय बाजार महंगे भी हो गए हैं। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में ब्याज दरों और महंगाई की दर को लेकर अभी भी बहुत अनिश्चितता है। ऐसे में निवेशक नियर से मिड टर्म में किसी जोखिम से बचने के लिए बीच-बीच में इस तरह की बिकवाली करते रहेंगे।

                                                                                    तकनीकी नजरिए से देखें तो 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के सपोर्ट को टूटने के बाद बिकवाली का दबाव तेज हो गया है। लंबे समय के बाद, निफ्टी 20-डे एसएमए के नीचे बंद हुआ है और डेली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग बियरिश कैंडल भी बनाया है जो काफी हद तक निगेटिव है। अब निफ्टी के लिए 19450 पर पहला सपोर्ट है। अगर निफ्टी 19450 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19580-19600 तक की एक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 19450 के नीचे फिसल जाता है तो फिर ये गिरावट 19400-19375 तक बढ़ सकती है।

                                                                                      AUGUST 03, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                                      Stock Market Today Live:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                      विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में बिकवाली की है। FIIs ने कल कैश मार्केट में कुल 1,877.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, DIIs की ओर से बेहद मामूली बिकवाली दिखी है। DIIs ने कल 2.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

                                                                                        AUGUST 03, 2023 / 8:21 AM IST

                                                                                        Stock Market Today Live:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी का हाल ही में अपने कंसोलीडेशन रेंज से नीचे खिसकना मंदी का संकेत है। निफ्टी अपने 21EMA से नीचे चला गया है, जिससे मंदी की संभावना प्रबल हो गई है। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई भी के लिए गिरावट के ही संकेत दे रहा है। अब नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19500 पर सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी के 19500 से नीचे फिसलने पर और गिरावट आ सकती है। जबकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                          AUGUST 03, 2023 / 8:16 AM IST

                                                                                          Stock Market Today Live:02 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                          कल खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा दिया। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 677 अंक गिरकर 65783 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 207 अंक गिरकर 19527 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 597 अंक गिरकर 44,996 पर बंद हुआ है। मिडकैप 501 अंक गिरकर 37233 पर बंद हुआ है।

                                                                                            AUGUST 03, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                                            Crude Oil:ब्रेंट क्रूड करीब 2% फिसला

                                                                                            फिच की रेटिंग डाउनग्रेड और डॉलर की मजबूती से क्रूड ऑयल के दाम में कल 2% की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। इसके अलावा क्रूड डिमांड को लेकर अनिश्चितता की वजह से भी भाव पर ये असर पड़ा है। बाजार को चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद कम दिख रही है।

                                                                                              AUGUST 03, 2023 / 8:01 AM IST

                                                                                              ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

                                                                                              ग्लोबल संकेत आज भी कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी भी नीचे फिसला है। फिच के रेटिंग घटाने के बाद अमेरिकी बाजारों में कल भारी बिकवाली देखने को मिली है। नैस्डैक 2% से ज्यादा फिसला है जबकि डाओ भी 350 प्वाइंट गिरा है। वहीं अमेरिका की रेटिंग घटने से कमोडिटी कीमतों पर भी दबाव देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड करीब 2% फिसलकर 83 डॉलर के पास पहुंचा है।

                                                                                                AUGUST 03, 2023 / 8:00 AM IST

                                                                                                Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।