Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला। बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।
UPL, Titan Company, Bajaj Finserv, ONGC और ICICI Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Eicher Motors, Divis Labs, Infosys और Adani Ports निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बैंक, मेटल , ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स 1 -2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। इस बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 65,240.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 19381.65 के स्तर पर बंद हुआ।