Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 14, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच बाजार सपाट हुआ बंद, आईटी शेयर चढ़ा, मेटल शेयर फिसले

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 65,401.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19434.55 के स्तर पर बंद हुआ। LTIMindtree, Divis Labs, Infosys, HUL और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Adani Enterprises, JSW Steel, Hindalco Industries, State Bank of India और Apollo Hospitals Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

Closing Bell: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में नीचे से रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी- सेंसेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, FMCG, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। वहीं PSE, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27  अंक यानी 0.12 फीस

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
AUGUST 14, 2023 / 3:40 PM IST

Gabriel India: मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 42.5 करोड़ रुपये र


पहली तिमाही का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 42.5 करोड़ रुपये रहा है। जो कि एक साल पहले 33 करोड़ रुपये के स्तर पर था। आय में 12 फीसदी की बढ़त रही है और वो 721 करोड़ रुपये से बढ़कर 806 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एबिटडा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 7.2 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है।

    AUGUST 14, 2023 / 3:38 PM IST

    Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच बाजार सपाट हुआ बंद,

    फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में नीचे से रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी- सेंसेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, FMCG, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। वहीं PSE, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला।

    LTIMindtree, Divis Labs, Infosys, HUL और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Adani Enterprises, JSW Steel, Hindalco Industries, State Bank of India और Apollo Hospitals Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

    सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं पावर, रियल्टी, और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 65,401.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19434.55 के स्तर पर बंद हुआ।

      AUGUST 14, 2023 / 3:30 PM IST
      Stock Market LIVE Updates:LUPIN के Doryx दवा के लिए US FDA से ANDA मंजूरी मिली, शेयर में तेजी
      Doryx दवा के लिए US FDA से ANDA मंजूरी मिली है। UTI की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। फिलहाल ल्यूपिन का शेयर एनएसई पर 4.70 रुपये यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1081.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
        AUGUST 14, 2023 / 3:16 PM IST
        BOROSIL Q1: मुनाफा 19 करोड़ रुपये से घटकर `7.2 करोड़ रुपये पर रहा
        कंसो मुनाफा 19 करोड़ रुपये से घटकर `7.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 216 करोड़ रुपये से बढ़कर 251 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 27 करोड़ रुपये से घटकर 26 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 22.7% से घटकर 10.4% पर रहा है।
          AUGUST 14, 2023 / 3:10 PM IST
          JULY AVIATION DATA: घरेलू ट्रैफिक 3.3% गिरकर 1.21करोड़ पर रहा
          जुलाई में घरेलू ट्रैफिक सालाना आधार पर 24.6% बढ़कर 1.21 करोड़ पर रही है। जबकि घरेलू ट्रैफिक 3.3% गिरकर 1.21करोड़ पर रहा है। वहीं महीने दर महीने आधार पर IndiGo का मार्केट शेयर 63.2% से बढ़कर 63.4% पर जबकि SpiceJet का मार्केट शेयर 4.4% से घटकर 4.2% पर आ गया है। वहीं Akasa का मार्केट शेयर 4.9% से बढ़कर 5.2% पर रहा है। Tata ग्रुप एयरलाइंस का मार्केट शेयर बिना बदलाव के 25.8% पर रहा है।
            AUGUST 14, 2023 / 3:04 PM IST

            Jai Balaji Industries: मुनाफा 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 170.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा

            जय बालाजी इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 170.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यानि इसमें 674 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। हालांकि कंपनी की आय में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एबिटडा 59.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 205.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। नतीजों के बाद स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

              AUGUST 14, 2023 / 2:45 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Avantel का शेयर 17% भागा

              Avantel के शेयरों में आज 14 अगस्त को 17 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। शेयरों में यह तेजी स्टॉक के 1:5 के अनुपात में एक्स-स्प्लिट होने के बाद देखी गई। यानी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में सब-डिवाइड किया गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए बुधवार, 16 अगस्त 2023 को "रिकॉर्ड डेट" के रूप में तय किया है।

                AUGUST 14, 2023 / 2:34 PM IST
                JULY TRADE DATA: जुलाई में व्यापार घाटे में कमी आई
                जुलाई एक्सपोर्ट $3,834 करोड़ से घटकर $3,225 करोड़ पर रहा है। जुलाई ट्रेड घाटा $2,543 करोड़ से घटकर $2,067 करोड़ पर रहा है। जुलाई में इंपोर्ट $6,377 करोड़ से घटकर $5,292 करोड़ पर रहा है। जुलाई में व्यापार घाटे में कमी आई है।
                  AUGUST 14, 2023 / 2:22 PM IST
                  SAKSOFT Q1: मुनाफा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.1 करोड़ रुपये पहुंचा
                  मुनाफा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.1 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि आय 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 183.5 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 22.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.6 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 15.2% से बढ़कर 18.9% पर रहा है।
                    AUGUST 14, 2023 / 2:18 PM IST
                    SAKTHI SUGARS Q1: मुनाफा 173.4 करोड़ रुपये से घटकर 80.6 करोड़ रुपये पर रहा
                    मुनाफा 173.4 करोड़ रुपये से घटकर 80.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 302 करोड़ रुपये से बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 33 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 10.9% से घटकर 10.5% पर रहा है।
                      AUGUST 14, 2023 / 2:05 PM IST
                      DCW Q1:मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से घटकर `10 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                      मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से घटकर `10 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि आय 768.6 करोड़ रुपये से घटकर 438 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 121.7 करोड़ रुपये से घटकर 51.1 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 15.8% से बढ़कर 11.7% पर रहा है।
                        AUGUST 14, 2023 / 1:57 PM IST
                        ASTRAZENECA Q1: मुनाफा 20.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                        मुनाफा 20.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि आय 232.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 295.5 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.2 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 22.7% पर रहा है।
                          AUGUST 14, 2023 / 1:51 PM IST
                          NECTAR LIFESCIENCES Q1: मुनाफा 3.9 करोड़ रुपये से घटकर `1.8 करोड़ रुपये पर रहा
                          मुनाफा 3.9 करोड़ रुपये से घटकर `1.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `403 करोड़ रुपये से घटकर `394 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA `41.8 करोड़ रुपये से घटकर `35.5 करोड़ रुपये पर रहा है।जबकि EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 9% पर रहा है।
                            AUGUST 14, 2023 / 1:41 PM IST

                            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19400, 19300 और 19200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44200 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर नजर आये।

                              AUGUST 14, 2023 / 1:18 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:ASTRAL पर सीएलएसए की राय

                              सीएलएसए ने एस्ट्रल पर रेटिंग घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 1,720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 कमजोर मार्जिन के चलते अनुमान से कमजोर रहा। Q1 में पाइप की डिमांड में उछाल Q2 में जारी रहा। कीमत और मार्जिन अस्थिर रहे। मध्यम अवधि में कंपनी ने अपने मौजूदा सेगमेंट्स के लिए 15% सीएजीआर का लक्ष्य कायम रखा है। कंपनी का कहना है कि मध्यम अवधि में नए व्यवसायों से 1,500 करोड़ रुपये के रेवनयू लक्ष्य रखा है।

                                AUGUST 14, 2023 / 1:06 PM IST
                                DIVIS LAB Q1: मुनाफा 702 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये पर रहा
                                कंपनी का कंसो मुनाफा 702 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय `2255 करोड़ रुपये से घटकर 1778 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA 448 करोड़ रुपये से घटकर `504 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 37.6% से घटकर 28.4% पर रहा है।
                                  AUGUST 14, 2023 / 12:48 PM IST

                                  July WPI : जुलाई महीने में देश की WPI जून के -4.12 फीसदी से बढ़कर -1.36 फीसदी पर आ गई

                                  जुलाई महीने में देश की WPI (थोक महंगाई) जून के -4.12 फीसदी से बढ़कर -1.36 फीसदी पर आ गई है। जुलाई में देश की थोक महंगाई दर लगातार चौथे महीने निगेटिव जोन में रही है। भारत की थोक महंगाई दर जून में घटकर -4.12 फीसदी पर आ गई थी। जुलाई में भी ये बढ़त के बावजूद निगेटिव जोन में ही रही है। सोमवार 14 अगस्त को आए आंकड़ों से पता चलता है कि खाने पीने की चीजों की थोक महंगाई जून के 1.24 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 7.75 फीसदी पर रही है। इसी तरह प्राइमरी ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई भी जून के -2.87 फीसदी से बढ़कर 7.57 फीसदी पर रही है।

                                    AUGUST 14, 2023 / 12:44 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:APOLLO HOSPITALS पर मैक्यावरी की राय

                                    मैक्वायरी ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5,940 रुपये तय किया है। पहली तिमाही में सीजनैलिटी और बढ़ी हुई लागत के आधार पर अस्पताल सेगमेंट अनुमान से थोड़ा नीचे रहे हैं। GMV पिक-अप अभी भी धीमा है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 24 के अंत तक हेल्थ कंपनी की लागत में कमी लाना है।

                                      AUGUST 14, 2023 / 12:32 PM IST

                                      SPICEJET Q1: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

                                      कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है। एक साल पहले यानी कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा 784 करोड़ रुपये था। जबकि, मौजूदा वित्त वर्ष की बीती तिमाही यानी अप्रैल-जून में कंपनी को 198 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 18 फीसदी गिरकर 2004 करोड़ रुपये पर आ गई है। एक साल पहले ये 1871 करोड़ रुपये थी। हालांकि EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 265 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 400 करोड़ रुपये का घाटा था. मार्जि 13.2 फीसदी पर स्थिर है।

                                        AUGUST 14, 2023 / 12:19 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Q1 में NMDC का मुनाफा 1,661 करोड़ रुपए रहा, शेयर में हल्की तेजी

                                        जून तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 1,471.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,661 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 4,767.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,394.7 करोड़ रुपए पर रही।EBITDA भी साल-दर-साल 1,898.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,993.7 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि मार्जिन 39.8% से घटकर 37% पर है। फिलहाल NMDC का शेयर 0.80 रुपये यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 114.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          AUGUST 14, 2023 / 12:09 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:CROMPTON COMSUMER पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टैनली ने क्रॉम्प्टन कंज्यूमपर पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 277 रुपये/शेयर तय किये थे। कंपनी के Q1 नतीजे कमजोर रहे। मुनाफा 4% ऊपर रहा लेकिन अनुमान से 12% कम रहा। ग्रॉस और EBITDA मार्जिन क्रमशः 60 bps नीचे और 190 bps नीचे रहे। कर्मचारी और अन्य खर्च स्थिर रहे जबकि सालाना आधार पर इसमें 13% की बढ़ोतरी हुई।

                                            AUGUST 14, 2023 / 11:43 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:LEMON TREE पर सीएलएसए की राय

                                            सीएलएसएस ने लेमन ट्री पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 115 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इन्होंने कंपनी के लिए 10-15% ARR CAGR का अपना गाइडेंस बरकरार रखा है। मध्यम अवधि में अपने मार्जिन की स्थिरता 50%+ पर बनाए रखा है। जबकि वित्त वर्ष 2025 में आय में जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है। मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्टस से 75 करोड़ रुपये के EBITDA आने की उम्मीद है।

                                              AUGUST 14, 2023 / 11:32 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Sun TV का मुनाफा 20% बढ़ा, शेयर करीब 2% गिरा

                                              मीडिया सेक्टर की इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 494 करोड़ रुपए से 20% बढ़कर 592.1 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि आय भी 1,219 करोड़ रुपए से 10.6% बढ़कर 1,349.2 करोड़ रुपए रहा।जबकि EBITDA 773.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 797.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि मार्जिन भी 63.4% से घटकर 59.1% पर आ गया है।कंपनी ने 6.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी एलान किया है। फिलहाल Sun TV का शेयर 8.35 रुपये यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 536.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                AUGUST 14, 2023 / 11:18 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Q1 में JSPL का मुनाफा घटा, शेयर 5% से ज्यादा टूटा

                                                मुनाफा 1,990 करोड़ रुपए से घटकर 1,691.8 करोड़ रुपए पर रहा है जबकि आय 13,045.4 करोड़ रुपए से घटकर 12,588 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं EBITDA 3,439.4 करोड़ रुपए से घटकर `2,628 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, EBITDA मार्जिन 26.4% से घटकर 20.9% पर रही है। फिलहाल JSPL का शेयर 36.55 रुपये यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के साथ 661.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  AUGUST 14, 2023 / 11:09 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:ASTRAL पर सीएलएसए की राय

                                                  सीएलएसए ने एस्ट्रल पर रेटिंग घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 1,720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 कमजोर मार्जिन के चलते अनुमान से कमजोर रहा। Q1 में पाइप की डिमांड में उछाल Q2 में जारी रहा। कीमत और मार्जिन अस्थिर रहे। मध्यम अवधि में कंपनी ने अपने मौजूदा सेगमेंट्स के लिए 15% सीएजीआर का लक्ष्य कायम रखा है। कंपनी का कहना है कि मध्यम अवधि में नए व्यवसायों से 1,500 करोड़ रुपये के रेवनयू लक्ष्य रखा है।

                                                    AUGUST 14, 2023 / 10:58 AM IST
                                                    Stock Market LIVE Updates:13 अगस्त को PVR INOX के टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री हुई
                                                    13 अगस्त को 39.5 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ है। 13 अगस्त को टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। 11-13 अगस्त अब तक का सबसे शानदार वीकेंड रहा है।
                                                      AUGUST 14, 2023 / 10:55 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Q1 में ABB India का मुनाफा बढ़ा, शेयर में 5% से ज्यादा गिरावट

                                                      जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 295.6 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। कंपनी की आय 2,052.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,508.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। EBITDA की बात करें तो यह भी 198.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 348.6 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि, मार्जिन 9.7% से बढ़कर 13.9% पर रहा।फिलहाल ABB India का शेयर 226.65 रुपये यानी 5.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4298.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        AUGUST 14, 2023 / 10:41 AM IST

                                                        Adani Ports : Deloitte Haskins & Sells LLP ने कंपनी के ऑडिटर के काम से इस्तीफा दिया , शेयर करीब 3% टूटा

                                                        Deloitte Haskins & Sells LLP ने कंपनी के ऑडिटर के काम से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कंपनी ने MSKA and Associates Charterted Accountants को कंपनी का नया ऑडिटर नियुक्त किया है। फिलहाल Adani Ports का शेयर 22.65 रुपये यानी 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 778.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          AUGUST 14, 2023 / 10:25 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:बिक्री के बाद भी IDBI Bank में जरूर रहेगी LIC की कुछ हिस्सेदारी

                                                          IDBI Bank की बिक्री के बाद भी देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) यानी LIC इस बैंक में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेगा। LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है। मोहंती ने कहा कि IDBI Bank हमारा सबसे बड़ा बैंक पार्टनर है। इसलिए हम अपने बैंक पार्टनर में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। फिलहाल, सरकार और LIC के पास IDBI Bank में कुल 94.71% हिस्सेदारी है. अकेले LIC की ही इस बैंक में 49.24% हिस्सा है।

                                                          पूरी खबर यहां पढ़ें- बिक्री के बाद भी IDBI Bank में जरूर रहेगी LIC की कुछ हिस्सेदारी, चेयरमैन ने किया खुलासा

                                                            AUGUST 14, 2023 / 10:10 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: Q1 में Patanjali Foods का मुनाफा घटा, शेयर 3% घटा

                                                            पहली तिमाही में 241.6 करोड़ रुपए से घटकर 87.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि, कंपनी की आय 7,211 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,767.1 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि, EBITDA 391.7 करोड़ रुपए से घटकर 168.8 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि, EBITDA मार्जिन 5.4% से घटकर 2.2% पर रहा।फिलहाल Patanjali Foods का शेयर 34.90 रुपये यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1255.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                              AUGUST 14, 2023 / 9:50 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:L&T को 1000- 2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                                                              कंपनी को 1000- 2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। बिल्डिंग, फैक्ट्रीज कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल L&T का शेयर 14.50 रुपये यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2624.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                AUGUST 14, 2023 / 9:47 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:कॉपर की कीमतों में गिरावट

                                                                इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर और आयरन ओर के दाम डेढ़ महीनों के निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं। वहीं स्टील के दाम 2 महीनों के नीचे हैं। लेड और एल्युमिनियम भी 1 महीने के निचले स्तरों तक लुढ़क गए हैं। वहीं निकेल 6 हफ्तों और जिंक 3 हफ्तों के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक कंट्री गार्डन आर्थिक तंगी से जूझ रही है।

                                                                  AUGUST 14, 2023 / 9:21 AM IST

                                                                  Market Open:सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19350 के नीचे खुला

                                                                  बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 337.48 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 64,985.17, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 110.80 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 19,317.50 स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  Adani Enterprises, Adani Ports, Tata Motors, Hindalco Industries और Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर है। वहीं ONGC, NTPC, Coal India और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप गेनर है।

                                                                    AUGUST 14, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 102.39 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,220.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 19,385.30.के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                      AUGUST 14, 2023 / 8:58 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                      शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट रुख के साथ खुला और पूरे दिन इसमें दबाव बना रहा। कारोबार के अंत में 100 अंक अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी में फॉलो-थ्रू बिकवाली का दबाव देखा गया। आज ये पिछले कारोबारी सत्र में बने इनसाइड बार पैटर्न से नीचे टूट गया है। निफ्टी में अभी बिकवाली का दबाव जारी रहने की संभावना है। इसके डेली और ऑवर्ली दोनों ही मोमेंटम इंडीकेटर निगेटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं। ये इंडेक्स में अभी और कमजोरी आने का संकेत है। निफ्टी के लिए 19350–19290 के स्तर पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर इसमें 19100 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 19530 –19500 पर रजिस्टेंस बना हुआ है।

                                                                      बैंक निफ्टी में भी कमजोरी के संकेत कायम हैं। इसने नीचे की ओर 44500 - 45000 की रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। मोमेंटम इंडीकेटर्स में भी निगेटिव क्रॉसओवर है। इससे बैंक निफ्टी में और कमजोरी आने का डर बना हुआ है। बैंक निफ्टी के प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर्स अगले कुछ कारोबारी सत्रों में और गिरावट के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी बैंक शॉर्ट टर्म में हमें 44000 कि तरफ फिसलता दिख सकता है।

                                                                        AUGUST 14, 2023 / 8:52 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले की बाजार पर राय

                                                                        कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि यूरोपीय और एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया। मांग में कमी के बीच चीन के महंगाई जनित मंदी की चपेट में आने का डर बढ़ गया है जिससे निवेशकों के माथे पर बल पड़ गए हैं। इसका असर आज हमारे बाजारों में आई बिकवाली के रूप में दिखा। इस महीने अब तक एफआईआई की खरीदारी में भी काफी उतार-चढ़ाव रहा है। इंट्रा-डे वोलैटिलिटी के बीच बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं रह पा रहा है। तकनीकी नजरिए से देखें तो इस हफ्ते के दौरान बाजार में 20-दिवसीय एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के पास लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। डेली और इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने लोअर टॉप फॉर्मेशन का गठन किया है। ये मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत है। है। अब जब तक निफ्टी 19560 के नीचे बना रहेगा तब तक कमजोरी बनी रहेगी और निफ्टी हमें नीचे की तरफ 19300-19250 तक जाता नजर आ सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19560 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें हमें 19670-19700 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                        बैंक निफ्टी भी 50-डे एसएमए से नीचे कारोबार कर रहा है और डेली चार्ट पर लोअर टॉप बनाए हुए है। ये काफी हद तक नकारात्मक संकेत है। ट्रेडर्स के लिए 50-डे एसएमए या 44700 एक महत्वपूर्ण लेवल है। अगर बैंक निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर यह 44000-43700 तक फिसल सकता है। वहीं, 44700 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 45000-45200 तक का उछाल देखने को मिल सकता है।

                                                                          AUGUST 14, 2023 / 8:52 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:11 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          11 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 19450 से नीचे फिसल गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.53 अंक या 0.56 फीसदी टूट कर 65322.65 पर और निफ्टी 114.80 अंक या 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 19428.30 पर बंद हुआ है।

                                                                            AUGUST 14, 2023 / 8:49 AM IST

                                                                            Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                            इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 47.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 32,160.30 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.69 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.39 फीसदी चढ़कर 16,369.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18,596.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,153.03 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              AUGUST 14, 2023 / 8:35 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:वोल्टास का मुनाफा 17% बढ़ा

                                                                              पहली तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 17% बढ़कर 129 करोड़ हुआ है। रेवेन्यू में 21% की बढ़त देखने को मिली , लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव दिख रहा है। वहीं क्रॉप्टन का रेवेन्यू फ्लैट रहा। प्रॉफिट और मार्जिन दोनों अनुमान से कम रहे।

                                                                                AUGUST 14, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:घाटे से मुनाफे में लौटी ONGC

                                                                                पहली तिमाही में ONGC के नतीजे अच्छे रहे । 248 करोड़ के घाटे के मुकाबले कंपनी को 10 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ । रेवेन्यू में हल्का दबाव आया लेकिन मार्जिन में सुधार दिखा।

                                                                                  AUGUST 14, 2023 / 8:33 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                  शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ,073.28 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 500.35 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है।

                                                                                    AUGUST 14, 2023 / 8:32 AM IST

                                                                                    Crude Oil:कच्चे तेल में नरमी

                                                                                    सोमवार को कच्चे तेल के दाम में हल्की नरमी देखने को मिली है। OPEC+ की ओर से उत्पादन में कटौती के एलान के बाद लगातार 7 हफ्तों से बढ़त देखने को मिल रही थी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.3% गिरकर 86 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। WTI क्रूड फ्यूचर्स भी इतनी ही गिरावट के बाद 83 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसला है।

                                                                                      AUGUST 14, 2023 / 8:31 AM IST

                                                                                      Global Market Cues:अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़त

                                                                                      अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़त देखने को मिल रही है। होलसेल महंगाई के आंकड़े अनुमान से ज्यादा रहने के बाद ये तेजी आई है। 10 साल का अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 8 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.16% पर पहुंच गया है, जो कि पिछले 9 महीने का सबसे ऊपरी स्तर है। 2-साल का ट्रेजरी यील्ड 7 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.895% पर पहुंच गया है।

                                                                                        AUGUST 14, 2023 / 8:26 AM IST

                                                                                        ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

                                                                                        ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार आधा परसेंट तक फिसले है। GIFT NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कामकाज कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे । आज US FUTURES में फ्लैट कामकाज कर रहा है।

                                                                                          AUGUST 14, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                                          Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।