Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 30, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 231 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,200 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 82,365.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 83.96 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlights: सितंबर सीरीज का शानदार आगाज हुआ और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। निफ्टी लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, PSE शेयर, तेल-गैस, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.

 Stock Market LIVE Updates: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में 30 अगस्त को अच्छी खरीद हुई और शेयर की कीमत 7 प्रतिशत तक चढ़ी।
Stock Market LIVE Updates: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में 30 अगस्त को अच्छी खरीद हुई और शेयर की कीमत 7 प्रतिशत तक चढ़ी।
AUGUST 30, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: लागातार 12वें दिन भी बढ़त पर बंद हुआ बाजार

सितंबर सीरीज का शानदार आगाज हुआ और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। निफ्टी लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, PSE शेयर, तेल-गैस, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 82,365.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 83.96 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं बैंक निफ्टी 198 प्वाइंट चढ़कर 51,351 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 403 प्वाइंट चढ़कर 59,287 के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक 12 में से 9 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए।

    AUGUST 30, 2024 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:ADANI PORTS की सब्सिडियरी APSEZ ने Astro Offshore ग्रुप में 80% हिस्सा खरीदा

    ADANI PORTS की सब्सिडियरी APSEZ ने Astro Offshore ग्रुप में 80% हिस्सा खरीदा। बता दें कि ASTRO OFFSHORE ग्लोबल OSV ऑपरेटर है। ADANI PORTS की सब्सिडियरी APSEZ ने Astro Offshore ग्रुप में यह हिस्सा $18.5 Cr में खरीदा है।

      AUGUST 30, 2024 / 3:14 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Max Estates ने लॉन्च किया QIP, शेयर में तेजी

      मैक्स एस्टेट्स ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। यह 29 अगस्त को ओपन हो गया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 628.74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। कंपनी के शेयर में 30 अगस्त को पहले बिकवाली रही। लेकिन बाद में यह हरे निशान में लौट आया। लेकिन तेजी मामूली रही। शेयर सुबह गिरावट में 666 रुपये पर खुला और फिर 658 रुपये के लो तक गया। दिन में शेयर ने करीब 2 प्रतिशत तक उछलकर 694.80 रुपये का हाई छुआ।

        AUGUST 30, 2024 / 3:10 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:HDFC BANK में 4.69 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए

        HDFC BANK में 4.69 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए है। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू `7,718 करोड़ रुपये है।

          AUGUST 30, 2024 / 3:09 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:HINDUSTAN AERONAUTICS ने SAFHAL के साथ करार किया

          HINDUSTAN AERONAUTICS ने SAFHAL के साथ करार किया है। कंपनी ने Aravalli इंजन डेवलप करने के लिए करार किया है।  बता दें कि न्यू जेनेरेशन हेलिकॉप्टर इंजन तैयार करने के लिए करार किया है।

            AUGUST 30, 2024 / 2:48 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:अगस्त ऑटो बिक्री पर नोमुरा का अनुमान

            नोमुरा (Nomura) का अनुमान है कि अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री सालाना आधार पर 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ 74300 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 78010 वाहन रही थी। इसी तरह अशोक लीलैंड ( Ashok Leyland)की बिक्री अगस्त 2024 में सालाना आधार पर 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 14600 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 15576 वाहन रही थी।

              AUGUST 30, 2024 / 2:40 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:होम लोन लॉन्च करने के एडवांस स्टेज में- JIO FINANCIAL

              JIO FINANCIAL ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि होम लोन लॉन्च करने के एडवांस स्टेज में है। जियो फाइनेंस एप ने 10 लाख डाउनलोड पार किया। BLACKROCK JV को जल्द रेगुलेटर मंजूरी संभव है। JV जल्द मार्केट में उतरने के एडवांस स्टेज में है। BLACKROCK JV के लिए अहम नेतृत्व की पहचान की गई है। JV से अधिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स आएंगे। Jio Payment मर्चेंट टाई-अप पर काम कर रहा है।

                AUGUST 30, 2024 / 2:30 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:TRANSFORMERS AND RECTIFIERS को `252 Cr का ऑर्डर मिला

                कंपनी को `252 Cr का ऑर्डर मिला है। ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग और मेनटेनेंस के लिए ऑर्डर मिला है।

                  AUGUST 30, 2024 / 2:22 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:OMCs पर ब्रोकरेज की राय

                  मॉर्गन स्टैनले OMCs पर ओवरवेट है। ब्रोकरेज ने इंडियन ऑयल का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 205 रुपये, भारत पेट्रोलियम का बढ़ाकर 410 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 506 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक जरूरत से अधिक सप्लाई करने वाले मार्केट प्वाइंट से अनुकूल परिस्थितियों से इसे सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा गैस चीन में डीजल के दबदबे को खा रही है जिससे इन्हें सपोर्ट मिलेगा। भारत की बात करें तो यह तेल की मांग बनी हुई है और फ्री कैश फ्लो भी सुधर रहा है।

                    AUGUST 30, 2024 / 2:05 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE को GMP नियमों की अनदेखी मामले में वॉर्निंग लेटर मिला

                    कंपनी को वडोदरा की जारोद इंजेक्टेबल इकाई को US FDA से वॉर्निंग लेटर मिला। GMP नियमों की अनदेखी मामले में वॉर्निंग लेटर मिला। 15 से 23 अप्रैल के बीच इकाई की जांच हुई थी। डाटा इंटीग्रिटी को लेकर कोई वॉर्निंग नहीं दी है।

                      AUGUST 30, 2024 / 1:22 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: INTERGLOBE AVIATION 2 सितंबर से दिल्ली के टर्मिनल 1 से कामकाज दोबारा शुरू करेंगे

                      2 सितंबर से दिल्ली के टर्मिनल 1 से कामकाज दोबारा शुरू करेंगे। दिल्ली के टर्मिनल 1 से रोजाना 35 डिपार्चर करेंगे।

                        AUGUST 30, 2024 / 1:17 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: Lupin पर नोमुरा की राय

                        नोमुरा ने लुपिन का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2427 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि अहम देशों के बाजारों में इसके ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा और पियर्स के मुकाबले यह प्रीमियम पर पहुंच सकता है। नियर टर्म में इसकी कमाई को अमेरिकी जेनेरिक्स से सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कुछ कॉम्प्लेक्स इंजेक्टेबल फाइलिंग्स के अगले दो साल में कॉमर्शियल करने की तैयारी है यानी कि इनका मास प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 के EPS अनुमान में 28 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के अनुमान में 54 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

                          AUGUST 30, 2024 / 12:56 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: टेलीकॉम पर ब्रोकरेजेज की राय

                          बर्न्स्टीन ने भारती एयरटेल को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये से बढ़ाकर 1740 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से कंसालिडेशन का फेज चल रहा है और इसके चलते टेलीकॉम मार्केट स्ट्रक्चर बेहतर हो गया है। जियो और भारती एयरटेल का मार्केट में दबदबा बढ़ना आगे भी जारी रहेगा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि मार्केट में आगे और कंसालिडेशन हो सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक जियो 50 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने के करीब है और 50 फीसदी मार्केट शेयर के भी।

                            AUGUST 30, 2024 / 12:37 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE की दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली

                            दवा को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। Scopolamine Transdermal को US FDA से अंतिम मंजूरी मिली है। Scopolamine Transdermal की अमेरिका में सालाना $69.6 मिलियन की बिक्री है।

                              AUGUST 30, 2024 / 12:25 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:RVNL को मिला 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा भागा

                              कंपनी को 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। दक्षिण पूर्व रेलवे से `202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 20 रुपये यानी 3.52 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                AUGUST 30, 2024 / 12:18 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:M&M और Sentrycs ने नॉन बाइडिंग करार किया

                                Mahindra Group और Sentrycs ने नॉन बाइडिंग करार किया है। कंपनी ने एंटी ड्रोन सॉल्यूशंस को एक्सप्लोर करने के लिए नॉन बाइडिंग करार किया है।

                                  AUGUST 30, 2024 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:स्पाइसजेट का शेयर 6% टूटा

                                  स्पाइसजेट फिर वित्तीय संकट में है। कई उड़ाने रद्द हुई है। 150 केबिन क्रू मेंबर को तीन महीने की छुट्टी पर भेजा है। DGCA ने निगरानी बढ़ाई है। इस खबर के बाद शेयर 6 परसेंट नीचे फिसला है।

                                    AUGUST 30, 2024 / 12:00 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Ajmera Realty में प्रोमोटर ने 29 अगस्त को 14 लाख गिरवी रखे शेयर छुड़ाए

                                    प्रोमोटर ने 29 अगस्त को 14 लाख गिरवी रखे शेयर छुड़ाए है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 9.20 रुपये यानी 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 670 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                      AUGUST 30, 2024 / 11:58 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: THYROCARE ने VIMTA LABS के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया

                                      VIMTA LABS के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। एग्रीमेंट के तहत VIMTA LABS के डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी बिजनेस का अधिग्रहण करेगी।

                                        AUGUST 30, 2024 / 11:39 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Reliance Industries पर नोमुरा की राय

                                        नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग के साथ रिलायंस का टारगेट 3600 रुपये पर फिक्स किया है। रिलायंस ने 5-7 साल में दोगुना होने का लक्ष्य रखा है। जियो ब्रेन और जियो क्लाउड के लॉन्च होने से इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके कारोबार की EBITDA तीन साल में सालाना 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी और फिर अब इसे नेट डेट लेवल में गिरावट सपोर्ट मिलेगा और तेज फ्री कैश फ्लो जेनेरेशन से भी।

                                          AUGUST 30, 2024 / 11:25 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: PIRAMAL PHARMA सब्सिडियरी के `1,307 करोड़ के प्रेफेरेंशियल शेयर सब्सक्राइब करेगी

                                          कंपनी सब्सिडियरी के `1,307 करोड़ के प्रेफेरेंशियल शेयर सब्सक्राइब करेगी ।फिलहाल शेयर एनएसई पर 5.29 रुपये यानी 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 187.59 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                            AUGUST 30, 2024 / 11:11 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: चॉइस ब्रोकिंग में हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                            चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी ने 25,192.90 के नए ऑलटाइम हाई को छू लिया है। इसकी मंथली एक्सपायरी के दिन हाई वोलैटिलिटी देखने को मिली। अब निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट बन गया है। वर्तमान में, निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन के साथ पॉजिटिव रुझान दिखा रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा के मुताबिक ऊपर की तरफ 25,200 के स्तर के पास रजिस्टेंस है। निवेशकों को आगे के बाजार संकेतों के लिए इन सपोर्ट और रजिस्टेंस स्तरों पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए। 25,150 के स्तर से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग अच्छा संकेत है। शॉर्ट टर्म में ये तेजी कायम रहने की उम्मीद है।

                                              AUGUST 30, 2024 / 11:04 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:चीनी शेयरों में तूफानी तेजी

                                              शुगर शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बलरामपुर चीनी 6% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही धामपुर, डालमिया, अवध और रेणुका शुगर भी 7 से 9% कर उछले है। दरअसल एथेनॉल बनाने के लिए चीनी डायवर्जन पर लगी रोक हटने से सेक्टर पर जोश दिख रहा है।

                                                AUGUST 30, 2024 / 10:43 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: सिटी की Bharti Hexacom पर राय

                                                सिटी ने 1405 रुपये के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ  Bharti Hexacom की कवरेज शुरू की है। इसका बैलेंस शीट काफी हेल्दी है। ब्रोकरेज ने तीन साल में इसके EBITDA के सालाना 26 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2026-27 तक इसका नेट डेट और EBITDA का रेश्या 0.3 गुने तक आ सकता है। इसे फ्री कैश फ्लो से सपोर्ट मिलेगा।

                                                  AUGUST 30, 2024 / 10:24 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                                  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स में जोरदार तेजी आई है और यह बड़ी तेजी के साथ 24,100 से 25,200 तक 1,100 से अधिक अंक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई है और डेली बेसिस पर अब तक की सबसे हाई क्लोजिंग दी है। इसका बेस धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहा है। अब, इसे 25,300 और फिर 25,450 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 25,000 जोन से ऊपर बने रहने की जरूरत है। वहीं, 24,850 के जोन में इसके लिए सपोर्ट दिख रहा है।

                                                  इंडिया VIX 13-14 जोन के आसपास मंडरा रहा है और कुल मिलाकर निचला बेस बुल्स को उच्च स्तरों पर खरीदारी करने के लिए सपोर्ट दे रहा है। ऑप्शन डेटा 24,800 और 25,600 जोन के बीच एक बड़ी ट्रेडिंग रेंज का संकेत दे रहा है। जिसमें 24,900 और 25,400 के स्तर के बीच तत्काल रेंज है।

                                                    AUGUST 30, 2024 / 10:18 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:22% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Rapid Multimodal Logistics का शेयर

                                                    Rapid Multimodal Logistics के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 350 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 84 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 103.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 22.62 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Rapid Multimodal Logistics Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                      AUGUST 30, 2024 / 10:00 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Garden Reach Shipbuilders ने NHIDCL के साथ MoU किया

                                                      कंपनी ने NHIDCL के साथ MoU किया है। डबल लेन मॉड्यूलर ब्रिज सप्लाई के लिए MoU किया है।

                                                        AUGUST 30, 2024 / 9:39 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 29 अगस्त को 3259 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 2690 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                          AUGUST 30, 2024 / 9:39 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: ब्रेंट ऑयल 79 डॉलर पर, सोना 2550 डॉलर के आसपास

                                                          लीबिया के तेल उत्पादन में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गुटों के बीच गतिरोध के कारण आधे से भी अधिक की कमी के बाद एनर्जी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। अमेरिकी Q2 जीडीपी में तिमाही दर तिमाही 3 फीसदी की बढ़त हुई है। मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च, निजी इन्वेंट्री निवेश और गैर-आवासीय निवेश में बढ़त का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है।

                                                            AUGUST 30, 2024 / 9:19 AM IST

                                                            Rupee Open: 4 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

                                                            डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर खुला है। रुपया 83.87/$ के मुकाबले 83.83/$ पर खुला है।

                                                              AUGUST 30, 2024 / 9:17 AM IST

                                                              Market Open: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार

                                                              30 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 311.53 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 82,462.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,245.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                AUGUST 30, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 770 अंक उछला

                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 702.69 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 82,761.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 215.80 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 25,367.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                  AUGUST 30, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  कल के कारोबार में एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ इंडेक्स ने 25,100 से ऊपर एक ठोस क्लोजिंग दी है। ये बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। अब निफ्टी हमें 25,370 की और जाता दिख सकता है। जबकि नीचे की ओर इसके लिए 25,000 पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                    AUGUST 30, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: बाजार स्टाइल रिटेल का IPO आज खुलेगा

                                                                    पश्चिम बंगाल और ओडिशा में फैशन रिटेर स्टोर चलाने वाली Bazaar Style Retail का आज IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 370 से 389 रुपए प्रति शेयर के बीच है। कंपनी 835 करोड़ रुपए जुटाएगी। एंकर निवेशकों ने 250 करोड़ रुपए लगाए है।

                                                                      AUGUST 30, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर अनुज की आज की रणनीति

                                                                      अनुज ने बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए कहा कि निफ्टी बैंक अब भी अंडरपरफॉर्म कर रहा है। निफ्टी बैंक ने बॉटम बनाया लेकिन रैली भी नहीं हो रही है। निफ्टी बैंक की दिक्कत- बड़े बैंकों के नतीजों को लेकर चिंता है। अगले कुछ समय, निफ्टी बैंक में इंट्राडे ट्रे़ड करें। निफ्टी बैंक में अब भी पोजीशनल कंफर्ट नहीं है। आज के लिए निफ्टी बैंक की रेंज 50,900-51,450 पर है। इस रेंज को स्मॉर्ट तरीके से ट्रेड करें।

                                                                        AUGUST 30, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:निफ्टी पर अनुज सिंघल की आज की रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 25,272-25,340 (वीकली कॉल बेस) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500 (मंथली कॉल बेस) पर है। पहला सपोर्ट 25,040-25,100 (वीकली कॉल बेस) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (निफ्टी का नया बेस) है। 24,950 के SL से लॉन्ग सौदों में बने रहें । निफ्टी में खरीदारी का जोन 25,000-25,100 के पास है इसके लिए 24,900 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                          AUGUST 30, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:Prestige Estates Projects ने लॉन्च किया QIP

                                                                          प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड की फंड रेजिंग कमेटी ने 29 अगस्त की मीटिंग में इससे जुड़ा रिजॉल्यूशन पास किया। QIP 29 अगस्त से ओपन हो गया है और इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,755.09 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

                                                                            AUGUST 30, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:DGCA ने स्पाइसजेट की निगरानी बढ़ाई

                                                                            स्पाइसजेट की मुश्किलें बढ़ीं है। DGCA ने निगरानी बढ़ाई है। एयरलाइन की उड़ाने रद्द किए जाने और वित्तीय दिक्कतों के चलते फैसला किया है। 150 केबिन क्रू मेंबर को तीन महीने की बिना वेतन छुट्टी में भेजने की भी खबरें है।

                                                                              AUGUST 30, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                              शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने सपाट शुरुआत की। आज कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव रहा। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन के कारण निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह बढ़त 25250 की ओर जाती दिखेगी। नीचे की ओर 25000 - 24970 के जोन में सपोर्ट है। डेली और ऑवरली टाइम फ्रेम मोमेंटम इंडिकेटर के बीच डाइवर्जेंस से संकेत मिल रहा है कि बाजार अभी कुछ और समय तक दायरे में घूमता रह सकता है।

                                                                              बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रेंज बाउंड नजर आ रहा है। 51400 से ऊपर जाने पर 51900 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर 51000 पर अहम सपोर्ट है। कुल मिलाकर, जब तक हमें ट्रेंड रिवर्सल के निर्णायक सबूत नहीं मिलते, हम तेजी के घोड़े पर सवार रहेंगे।

                                                                                AUGUST 30, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:सोलर पैनल बिजनेस पर बड़ा एलान

                                                                                AGM में मुकेश अंबानी बोले आगे चलकर ग्रीन फ्यूल और न्यू एनर्जी बिजनेस कंपनी के ग्रोथ इंजन बनेंगे । इस साल के अंत तक सोलर पैनल का प्रोडक्शन शुरू होगा। सोलर सेल, इंगट और वेफर का भी उत्पादन होगा।

                                                                                  AUGUST 30, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:1:1 बोनस देने पर विचार करेगी RIL

                                                                                  AGM में RIL निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। 5 सितंबर को कंपनी 1 पर 1 बोनस शेयर देने पर विचार करेगी। मुकेश अंबानी बोले 2027 तक रिलायंस की वैल्यू डबल करेंगे । अगले 3-4 साल में जियो और रिटेल की आय और EBITDA दो गुनी होने का भरोसा जताया। अपने AI प्लेटफॉर्म जियो brain से भी पर्दा उठाया।

                                                                                    AUGUST 30, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:29 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    सेंसेक्स-निफ्टी की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई । निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद हुआ । अगस्त सीरीज एक्सपायरी की शानदार क्लोजिंग देखने को मिली । सेंसेक्स 349 प्वाइंट चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ । निफ्टी बैंक 9 प्वाइंट चढ़कर 51,153 पर बंद हुआ । मिडकैप 262 प्वाइंट गिरकर 58,883 पर बंद हुआ।

                                                                                      AUGUST 30, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- 30 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।