Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 05, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 308 अंक टूटा, निफ्टी 24650 के नीचे हुआ बंद, तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स में रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.25 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 73.20 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,649.55 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हुए। तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स, FMCG और IT इंडेक्स में दबाव रहा। डिफेंस, ऑटो, मेटल, एनर्जी शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.25 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 73.20 अंक यानी 0.30 फीसदी की गि

tock Market Highlight:आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हुए
tock Market Highlight:आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हुए
AUGUST 05, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हुए। तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स, FMCG और IT इंडेक्स में दबाव रहा। डिफेंस, ऑटो, मेटल, एनर्जी शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.25 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 73.20 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,649.55 के स्तर पर बंद हुआ।

Infosys, Adani Enterprises, Adani Ports, Reliance Industries, ICICI Bank एनएसई पर टॉप लूजर रहें। वहीं Titan Company, Maruti Suzuki, SBI Life, Coal India, IndusInd Bank टॉप गेनर रहे।

    AUGUST 05, 2025 / 3:30 PM IST

    JINDAL SAW Q1: मुनाफा 416 करोड़ रुपये से घटकर 415 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 416 करोड़ रुपये से घटकर 415 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4,939 करोड़ रुपये से घटकर `4,085 करोड़ रुपये पर रही।EBITDA `839.4 करोड़ रुपये से घटकर `670 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 17% से घटकर 16.4% पर रहा।

      AUGUST 05, 2025 / 3:24 PM IST

      Stock Market Live Update:New India Assurance के शेयरों में 8.4% की तूफानी तेजी

      New India Assur का शेयर Nifty Midcap 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में रहा, जिसमें 8.37 प्रतिशत की तेजी रही और मंगलवार के कारोबार में यह 203.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले अन्य शेयरों में Tata Inv Corp, UNO Minda, Schaeffler Ind, और GE Vernova TD शामिल थे।

        AUGUST 05, 2025 / 3:08 PM IST

        Stock Market Live Update: ITI ने mLogica के साथ करार किया

        mLogica के साथ करार किया है। उत्तर प्रदेश में AI-पावर्ड रोड सेफ्टी पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी।

          AUGUST 05, 2025 / 3:05 PM IST

          CASTROL INDIA Q1: मुनाफा 232 करोड़ रुपये से बढ़कर 244 करोड़ रुपये पर रहा

          मुनाफा 232 करोड़ रुपये से बढ़कर 244 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 321.5करोड़ रुपये से बढ़कर 350 करोड़ रुपये पर रही। `3.5/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त होगा। आय 1,397.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,497 करोड़ रुपये पर रहा।

            AUGUST 05, 2025 / 3:01 PM IST

            Stock Market Live Update: Hindustan Unilever के शेयर 0.47 प्रतिशत गिरे

            Hindustan Unilever के शेयर मंगलवार को 2,531.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। NSE पर कारोबार के दौरान 5.07 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। फाइनेंशियल डेटा के अनुसार, Hindustan Unilever का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 16,514 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 15,707.00 करोड़ रुपये था। इसी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 2,769 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,614.00 करोड़ रुपये था। जून 2025 के लिए EPS 11.73 रुपये था, जबकि जून 2024 में यह 11.11 रुपये था।

              AUGUST 05, 2025 / 2:35 PM IST

              Stock Market Live Update: निफ्टी OIL & GAS इंडेक्स में भारी गिरावट

              निफ्टी OIL & GAS इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी 1% से ज्यादा फिसला है जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी 1% से ज्यादा फिसला है। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 80,632.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24600 के करीब नजर आ रहा है।

                AUGUST 05, 2025 / 2:28 PM IST

                Stock Market Live Update:बीएलएस इंटरनेशनल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 50% बढ़ा

                राजस्व 492.6 करोड़ रुपये से 44.3 प्रतिशत बढ़कर 710.6 करोड़ रुपये हो गया।EBITDA 133 करोड़ रुपये से 54 प्रतिशत बढ़कर 204.5 करोड़ रुपये हो गया।EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 27 प्रतिशत से बढ़कर 29 प्रतिशत हो गया।

                  AUGUST 05, 2025 / 2:23 PM IST

                  Adani Ports Q1 results: अनुमानों से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 6% बढ़ा

                  अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार 5 अप्रैल को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,113 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,956 करोड़ रुपये का रहा था।

                    AUGUST 05, 2025 / 2:18 PM IST

                    NTPC : सालाना 70,000 टन ग्रीन अमोनिया के लिए कंपनी की सब्सिडियरी ने बोली जीती

                    सालाना 70,000 टन ग्रीन अमोनिया के लिए कंपनी की सब्सिडियरी ने बोली जीती है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने E-Reverse ऑक्शन कराया था। सब्सिडियरी NTPC REL ने 51.80/kg के भाव पर ग्रीन अमोनिया की बोली जीती।

                      AUGUST 05, 2025 / 2:10 PM IST

                      Stock Market Live Update: NSDL के शेयर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे

                      एनएसडीएल के शेयर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर लगी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी का शेयर करीब 12-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। कंपनी ने 800 रुपये प्रति शेयर के रेट से इनवेस्टर्स को शेयर एलॉट किए हैं। 5 अगस्त को अनलिस्टेड मार्केट में शेयर में 124 रुपये प्रीमियम पर कारोबार हो रहा था।

                        AUGUST 05, 2025 / 2:08 PM IST

                        Stock Market Live Update: टैरिफ की चिंता से फार्मा शेयरों में बिकवाली

                        टैरिफ की चिंता से फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसला। फार्मा में ग्लेनमार्क, ग्रेन्यूल्स और बायोकॉन दो से तीन परसेंट गिरे।

                          AUGUST 05, 2025 / 1:51 PM IST

                          Eris Lifesciences Q1: आय बढ़कर 773 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 118 करोड़ रुपये पर रहा

                          कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 773 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 720 करोड़ रुपये थी।कंसोलिडेटेड मुनाफा में जबरदस्त ग्रोथ – 83 करोड़ से बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर आया। Eris ने अपने प्रॉफिटेबिलिटी में अच्छा सुधार दिखाया है। अगर यह ट्रेंड बरकरार रहता है, तो कंपनी मिड-कैप फार्मा स्पेस में एक भरोसेमंद प्ले बन सकती है। कंपनी ने मजबूत सालाना ग्रोथ दिखाई है – जो इस बात का संकेत है कि फार्मा सेक्टर धीरे-धीरे कोविड-काल के बाद स्थिरता की ओर बढ़ रहा है।

                            AUGUST 05, 2025 / 1:50 PM IST

                            Stock Market Live Update: Krystal Integrated Services को मिला ₹65 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

                            Krystal Integrated Services Limited को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से फ़ैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और संबंधित सेवाएं प्रदान करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इन सेवाओं में 3 साल की अवधि के लिए MSEDCL के तहत 33/11 kV, 33/22 kV, 22/11 kV सबस्टेशन या स्विचिंग स्टेशन का ऑपरेशन और मेंटेनेंस शामिल है। सभी तरह के टैक्स और ड्यूटी को छोड़कर, लगभग ₹65 करोड़ मूल्य के इस कॉन्ट्रैक्ट को 3 साल में पूरा किया जाना है।

                              AUGUST 05, 2025 / 1:36 PM IST

                              Veranda Learning Q1 Results: जून तिमाही में हुआ ₹3.93 लाख का शुद्ध घाटा, आय बढ़ी

                              Veranda Learning Solutions ने जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही (Q1 FY26) के लिए ₹3.93 लाख का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि Q1 FY25 में ₹177.86 लाख का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी का Q1 FY26 के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,227.08 लाख था, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹954.39 लाख था।

                                AUGUST 05, 2025 / 1:34 PM IST

                                Kirloskar Ferrous Q1 Results: मुनाफा 36.4% बढ़कर ₹95 करोड़ रहा

                                Kirloskar Ferrous Industries ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपने कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 36.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹95.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू ₹1,698.1 करोड़ रहा।वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹95.8 करोड़ था, जिसमें रेवेन्यू ₹1,685.1 करोड़ रहा।

                                  AUGUST 05, 2025 / 1:12 PM IST

                                  Stock Market Live Update: Nifty 50 का हिस्सा बनेगा Max Health और Indigo

                                  घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक बार फिर कहा कि घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 इंडेक्स में हेल्थकेयर कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) की एंट्री हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ भारी दिक्कतों से जूझ रहे इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और दोपहिया-तिपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की निफ्टी 50 से विदाई हो सकती है।

                                    AUGUST 05, 2025 / 12:40 PM IST

                                    Stock Market Live Update: BCL Industries बांटेगी डिविडेंड

                                    BCL Industries के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 12 अगस्त, 2025 को एक मीटिंग होने वाली है, जिसमें 30 जून, 2025 को खत्म हुए क्वार्टर (Q1 FY26) के लिए बिना ऑडिट किए गए फाइनेंशियल नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। मीटिंग में कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस को बठिंडा शहर के अंदर ही शिफ्ट करने और 49वीं सालाना आम सभा (Annual General Meeting) की तारीख और समय तय करने पर भी बात होगी।

                                      AUGUST 05, 2025 / 12:34 PM IST

                                      Stock Market Live Update: Sona BLW Precision Forgings पर CLSA ने दिया आउटपरफॉर्म रेटिंग

                                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जून तिमाही के नतीजों के बाद Sona BLW Precision Forgings के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। इसका मतलब है कि आगे कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। उसने इसके शेयरों के लिए 566 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि 4 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 28 फीसदी चढ़ सकता है। जून तिमाही में कंपनी का एबिड्टा मार्जिन अनुमान से थोड़ा कम रहा। रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर 5 फीसदी गिरावट आई। इसमें बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) के रेवेन्यू में 25 फीसदी गिरावट का हाथ है।

                                        AUGUST 05, 2025 / 12:30 PM IST

                                        Stock Market Live Update: Aurionpro ने मेलबर्न स्थित InfraRisk का अधिग्रहण किया

                                        ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने आज बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए ऋण समाधान प्रदान करने वाली एक सॉफ्टवेयर कंपनी, इन्फ्रारिस्क के अधिग्रहण की घोषणा की। यह रणनीतिक अधिग्रहण ऑरियनप्रो के इंटेग्रो ऋण प्रणाली को और मज़बूत करेगा जिससे ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में इसकी कार्यक्षमता और भौगोलिक उपस्थिति दोनों का विस्तार होगा।

                                          AUGUST 05, 2025 / 12:19 PM IST

                                          Stock Market Live Update: Suzlon Energy पर यूबीएस की राय

                                          सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए यूबीएस ने 78 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से 20% की तेजी की संभावना दिखाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी की डिलीवरी क्षमता 1.5 GW से बढ़कर 4.2 GW तक पहुंच सकती है, जिससे रेवेन्यू 41% और EBITDA 46% की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

                                            AUGUST 05, 2025 / 12:05 PM IST

                                            Stock Market Live Update: ASHOK LEYLAND की JV का IDFC FIRST BANK के साथ करार किया

                                            कंपनी की JV का IDFC FIRST BANK के साथ करार किया है। FASTag सर्विसेज के लिए करार किया है।

                                              AUGUST 05, 2025 / 12:03 PM IST

                                              Stock Market Live Update: Premier Energies पर यूबीएस की राय

                                              प्रीमियर एनर्जीज के शेयर पर यूबीएस ने 1,340 रुपये का टारगेट दिया है।यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 30% ऊपर है। कंपनी की 10 गीगावॉट की बैकवर्ड इंटीग्रेटेड कैपेसिटी और राइवल कंपनियों से आगे की स्थिति इसकी रेवेन्यू और EBITDA में क्रमशः 34% और 36% की सालाना ग्रोथ हासिल करने में मदद कर सकती है।

                                                AUGUST 05, 2025 / 11:54 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Paytm पर जेएम फाइनेंशियल की राय

                                                जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि अहम चाइनीज निवेशक के बाहर जाने के बाद अब मालिकाना हक से जुड़ी चिंताएं खत्म और सप्लाई से जुड़ा दबाव हल्का होने से शेयरों पर पॉजिटिव रिस्पांस दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चाइनीज निवेशकों के बाहर निकलने से निवेशकों को फंडामेंटल्स और आगे की ग्रोथ पर फिर से फोकस रहने की सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पेटीएम के लंबे समय से अटके पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस को लेकर कुछ पॉजिटिव हो सकता है।

                                                  AUGUST 05, 2025 / 11:49 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: NBCC को 103 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                  कंपनी को 103 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। LOKPAL OF INDIA से ऑर्डर मिला। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए ऑर्डर मिला। LOKPAL OF INDIA ने 2024 में कंपनी को दिए ऑर्डर की वैल्यू 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 103 करोड़ रुपये की रही।

                                                    AUGUST 05, 2025 / 11:38 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: रेलटेल को बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम से ₹216 करोड़ का मिला LoI

                                                    रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार, 5 अगस्त को बताया कि उसे बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (बीईडीसी) से ₹216 करोड़ की परियोजना के लिए LoI मिला है। यह परियोजना मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर (सुरक्षित शहर) के कार्यान्वयन के लिए है। इसे 30 अगस्त, 2030 तक पूरा किया जाना है।

                                                    पिछले हफ़्ते दूरसंचार अवसंरचना कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से सेवाओं के लिए ₹166.38 करोड़ (कर सहित) का अग्रिम कार्य आदेश प्राप्त हुआ। रेलटेल ने कहा कि यह अनुबंध सेवा-आधारित है और इसे 31 जुलाई, 2028 तक पूरा किया जाना है।

                                                      AUGUST 05, 2025 / 11:21 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: गोल्डमैन सैक्स की पीएनबी हाउसिंग पर राय

                                                      ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद अब यह शेयर निवेश के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। ब्रोकरेज ने PNB हाउसिंग के शेयरों पर अपनी 'Buy' (खरीदें) की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 1,386 रुपये तय किया है। यह इसकी मौजूदा कीमत से 78% ऊपर है।गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि MD और CEO के इस्तीफे के बावजूद कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी (लाभप्रदता) पर कोई गंभीर असर नहीं पड़ा है। फर्म ने कहा है कि शेयर में आई गिरावट "ओवरडन" यानी बहुत अधिक है और यह अब वैल्यूएशन के लिहाज से एक मजबूत एंट्री पॉइंट प्रदान करता है।

                                                        AUGUST 05, 2025 / 11:07 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: TCS ने AI बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार बढ़ाया

                                                        WEATHERFORD INTERNATIONAL के साथ करार बढ़ाया है। AI बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार बढ़ाया है।

                                                          AUGUST 05, 2025 / 11:04 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Aditya Infotech के शेयर की दमदार रही लिस्टिंग

                                                          आदित्य इंफोटेक के शेयरों की लिस्टिंग की धमाकेदार रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 5 अगस्त को एनएसई पर 1,015 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 50% से ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी का आईपीओ 675 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह निवेशकों को पहले ही दिन करीब 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। वहीं, BSE पर शेयर 1,018 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुए, यानी करीब 51% का प्रीमियम मिला।

                                                            AUGUST 05, 2025 / 11:03 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: नतीजों से GODFREY PHILLIPS दौड़ा

                                                            दमदार नतीजों से GODFREY PHILLIPS करीब 9 परसेंट भागा है। पहली तिमाही में कपनी के मुनाफे में करीब 56 परसेंट का उछाल आया। उधर नतीजों के बाद DLF में करीब 3 परसेंट की गिरावट रही। शेयर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ।

                                                              AUGUST 05, 2025 / 10:55 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:11 महीने की ऊंचाई पर जुलाई सर्विसेज PMI

                                                              अगस्त 2024 के ऊपरी स्तर पर जुलाई सर्विसेज PMI आया है। 11 महीने की ऊंचाई पर जुलाई सर्विसेज PMI पर पहुंचा। महीने दर महीने आधार पर जुलाई सर्विसेज PMI 60.4 से बढ़कर 60.5 पर आया। जुलाई कंपोजिट PMI 61 से बढ़कर 61.1 पर रहा।

                                                                AUGUST 05, 2025 / 10:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: प्रमोटर ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 24.47% हिस्सेदारी बेची

                                                                गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली अडानी इंफ्रा (इंडिया) ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 640 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 86.55 लाख अतिरिक्त शेयर (21.83% हिस्सेदारी) खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 553.92 करोड़ रुपये है।

                                                                हालांकि, प्रमोटर प्रहलादभाई शिवरामभाई पटेल ने बीएसई पर 91 लाख शेयर 640.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 6 लाख शेयर 625 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस पूरी 24.47% हिस्सेदारी का मूल्य 619.9 करोड़ रुपये है।

                                                                पीएसपी प्रोजेक्ट्स का भाव 73.85 रुपये या 11.51 फीसदी बढ़कर 715.45 रुपये पर था।

                                                                इस शेयर ने क्रमशः 17 जुलाई, 2025 और 25 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 842.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 566.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 15.08 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 26.29 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                  AUGUST 05, 2025 / 10:39 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: 13% से ज्यादा डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का शेयर

                                                                  लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.86 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹158 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹136.00 और NSE पर ₹137.52 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी ही 13% से अधिक घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर NSE पर यह ₹142.00 (Laxmi India Finance Share Price) पर पहुंच गया लेकिन आईपीओ निवेशक 9.01% घाटे में हैं।

                                                                    AUGUST 05, 2025 / 10:22 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Kaytex Fabrics के निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

                                                                    केटेक्स फैब्रिक्स के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 42 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹180 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 144.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी ही 20% घट गई।लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹151.20 (Kaytex Fabrics Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 16% घाटे में हैं।

                                                                      AUGUST 05, 2025 / 10:00 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: IT, फार्मा और FMCG में आज दबाव

                                                                      IT, फार्मा और FMCG में आज दबाव दिखा। करीब 1 फीसदी फिसले। वहीं सरकारी बैंकों और कैपिटल गुड्स में खरीदारी का मूड देखने को मिला। कैपिटल गुड्स में KAYNES टेक और BHEL वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ।

                                                                        AUGUST 05, 2025 / 9:30 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: CIPLA के बंगलुरु मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA की ओर से गुड मैन्युफैक्चरिंग सर्टिफिकेट मिला

                                                                        बंगलुरु मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA की ओर से गुड मैन्युफैक्चरिंग सर्टिफिकेट मिला है। US FDA ने बंगलुरु मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को cGMP के साथ VAI क्लासिफाई किया। 26-30 मई के बीच यूनिट की जांच

                                                                        हुई थी।

                                                                          AUGUST 05, 2025 / 9:26 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत तापसे की राय

                                                                          गिफ्ट निफ्टी सूचकांक में सुस्त रुख के चलते बाज़ारों की शुरुआत धीमी से लेकर कमज़ोर हो सकती है, लेकिन अन्य एशियाई सूचकांकों में आशावाद स्थानीय शेयरों में दिन के कारोबार में सुधार ला सकता है।रूसी तेल आयात पर भारत पर शुल्क बढ़ाने की अमेरिकी सरकार की नई धमकी के साथ, निवेशकों में घबराहट के बीच घरेलू बाज़ारों में दिन के कारोबार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। तकनीकी रूप से, जब तक 25000 का स्तर बाधा बना रहेगा, निफ्टी में तेज़ी के रुझान दूर रहेंगे, जबकि 24473 के स्तर से नीचे किसी भी बंद पर मंदी के रुझान हर जगह मौजूद रहने की संभावना है।

                                                                            AUGUST 05, 2025 / 9:24 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक ने राजीव आनंद को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

                                                                            निजी क्षेत्र के ऋणदाता इंडसइंड बैंक ने सोमवार को एक्सचेंजों को राजीव आनंद को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की सूचना दी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ने आनंद को एमडी और सीईओ श्रेणी में 'अतिरिक्त निदेशक' के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगा। यह तीन साल की नियुक्ति 24 अगस्त, 2028 तक चलेगी, बशर्ते बैंक की आगामी आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाए।

                                                                              AUGUST 05, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                                              5 अगस्त को भारतीय बाजारों की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 92.75 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 80,925.97 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 16.35 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,706.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                              Jio Financial, SBI, Maruti Suzuki, NTPC, Hindalco निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं SBI Life Insurance, Reliance Industries, Axis Bank, Tech Mahindra, ICICI Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                                                AUGUST 05, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 134.74 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80,883.98 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 101.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 24,621.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                                  AUGUST 05, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                  निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,550 (2 दिन का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (सीरीज का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 (ऑप्शन जोन) पर है । अगर गैपडाउन हो तो खुलते ही खरीदें। खरीदारी का सबसे बढ़िया स्तर और पोजीशन जोड़ने का स्तर 24,600-24,650 पर है इसके लिए 24,525 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                                    AUGUST 05, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                    आज इंडसइंड बैंक से ओपनिंग में सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इंडसइंड बैंक में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली आनी चाहिए। HDFC बैंक और ICICI बैंक में खरीदारी आनी जरूरी है। पहला सपोर्ट 55,400-55,500 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,700-55,800 (कल का ऊपरी स्तर) पर है , जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,000-56,100 (ऑप्शंस जोन) पर है।

                                                                                      AUGUST 05, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                      आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 25.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 40,562.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.99 फीसदी चढ़कर23,609.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,653.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 3,598.33 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        AUGUST 05, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: Motilal Oswal के चंदन तापड़िया की राय

                                                                                        बैंक निफ्टी लगभग स्थिर (55,619, +1.8 अंक) रहा और निफ्टी 50 से कमजोर प्रदर्शन किया। 55,750 के नीचे कमजोरी बनी रह सकती है, जो 55,250 और 55,000 तक जा सकती है।ऊपरी स्तर पर 55,750 और 56,000 रेजिस्टेंस हैं।

                                                                                          AUGUST 05, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                          बाजार के तकनीकी ढ़ाचे पर बात करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "निफ्टी 500 इंडेक्स के 30 प्रतिशत से अधिक शेयर अपने-अपने निचले बोलिंगर बैंड से नीचे बंद होने के साथ, बाजार ओवरसोल्ड स्तरों की ओर बढ़ रहा है। अब यहां से वापसी की संभावना है। हालांकि, अगर पुलबैक के प्रयास 24,670 से ऊपर टिकने में विफल रहते हैं तो निफ्टी 24,450-24,000 के स्तर तक फिसल सकता है।"

                                                                                            AUGUST 05, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:16% बढ़ा DLF का मुनाफा

                                                                                            पहली तिमाही में DLF का मुनाफा 16% बढ़ा। डबल से ज्यादा रेवेन्यू हुआ। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं अरविंदो फार्मा के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। प्रॉफिट 10% घटा । रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिला। वहीं मार्जिन पर दबाव रहा।

                                                                                              AUGUST 05, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: ट्रंप ने कहा भारत पर भारी टैरिफ लगाऊंगा

                                                                                              रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप भड़के, कहा भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करेंगे। सरकार बोली भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है। अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम आयात करता है। EU का रूस के साथ व्यापार भी भारत से ज्यादा है।

                                                                                                AUGUST 05, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                                Global Market Cues: अमेरिकी बाजार में उछाल

                                                                                                अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार को जोरदार रिकवरी देखी गई। कमजोर नौकरी आंकड़ों और ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ से शुरू हुई चिंताओं के बाद निवेशक नुकसान की भरपाई करने में जुट गए। शुक्रवार को कमजोर नौकरी आंकड़ों के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया और जल्द ही नए कमिश्नर की नियुक्ति की बात कही।

                                                                                                  AUGUST 05, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर की राय

                                                                                                  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि मेटल और ऑटो सेक्टर के मज़बूत प्रदर्शन के चलते घरेलू शेयर बाज़ार में तेज़ी रही। कमज़ोर अमेरिकी डॉलर, मज़बूत मासिक ऑटो बिक्री और बड़ी ऑटो कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों ने इन सेक्टरों में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से जगा दी है। पहली तिमाही के नतीजों से संकेत मिलता है कि खपत-आधारित कंपनियों को मांग में हो रही बढ़त का फायदा मिल रहा है। इस बीच, अमेरिका में बढ़ती बेरोज़गारी और रोज़गार सृजन की धीमी गति ने फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मज़बूत किया है। हालांकि हाई अमेरिकी टैरिफ़ के कारण अभी भी सावधानी बरतने जाने की संभावना बनी हुई है।

                                                                                                    AUGUST 05, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट के नतीजे आज

                                                                                                    आज निफ्टी की दो कंपनियों भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट के नतीजे आएंगे। वहीं ब्रिटानिया, ल्यूपिन समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा। ब्रिटानिया का मुनाफा 12% बढ़ सकता है । घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 4 से 5% रह सकती है।

                                                                                                      AUGUST 05, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: 4 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                      भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 अगस्त को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 से ऊपर पहुंच गया।दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, आईटी, मेटल, टेलीकॉम, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो इंडेक्स 0.5-2.5 फीसदी तक बढ़े। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.7 फीसदी की बढ़त हुई।

                                                                                                        AUGUST 05, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: PAYTM में आज 3800 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव

                                                                                                        सूत्रों के हवाले से खबर के मुताबिक PAYTM में आज 3800 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। Alibaba Entity Antfin अपना पूरा 5.84% हिस्सा बेच सकता है। 1020 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस मुमकिन है।

                                                                                                          AUGUST 05, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                          भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली जारी है, लेकिन वायदा में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिली। एशिया मजबूत है। कल अमेरिकी INDICES में अच्छी तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा दो परसेंट चढ़ा है। इस बीच रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप भड़के, कहा भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करेंगे। सरकार बोली भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है। अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम आयात करता है। EU का रूस के साथ व्यापार भी भारत से ज्यादा है।

                                                                                                            AUGUST 05, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।