Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 06, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 166 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे, फार्मा और IT शेयरों में सबसे ज्यादा रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.26 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,543.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 75.35 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,574.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद सीमित दायरे में बाजार बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बैंक निफ्टी में निचले स्तर से रिकवर हुआ। फार्मा और IT शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा। साथ ही रियल्टी और FMCG सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला। हालांकि निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स नीचे से 1% से ज्यादा चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.26 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,543.99

 Stock Market Highlight:RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद सीमित दायरे में बाजार बंद हुआ।
Stock Market Highlight:RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद सीमित दायरे में बाजार बंद हुआ।
AUGUST 06, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद सीमित दायरे में बंद हुआ बाजार

RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद सीमित दायरे में बाजार बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बैंक निफ्टी में निचले स्तर से रिकवर हुआ। फार्मा और IT शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा। साथ ही रियल्टी और FMCG सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला। हालांकि निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स नीचे से 1% से ज्यादा चढ़ा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.26 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,543.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 75.35 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,574.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 06, 2025 / 3:07 PM IST

    Stock Market Live Update: Texmaco Rail 13 अगस्त को जारी करेगी तिमाही नतीजे

    Texmaco Rail & Engineering Limited ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुधवार, 13 अगस्त, 2025 को दोपहर 2:00 बजे (IST) होगी। मुख्य एजेंडा 30 जून, 2025 (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजों पर विचार करना है।

      AUGUST 06, 2025 / 2:48 PM IST

      EID PARRY Q1: मुनाफा 91 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ रुपये पर आया

      कंसोलिडेटेड मुनाफा 91 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने अपने मुनाफे में करीब 3 गुना की उछाल दर्ज की है। कंपनी कमाई की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है। कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 6,747 करोड़ से बढ़कर 8,724 करोड़ हो गई है। कंपनी का EBITDA 483 करोड़ से बढ़कर 806 करोड़ रुपये हो गया है।कंपनी का EBITDA मार्जिन 7.2% से बढ़कर 9.2% हो गया ।

        AUGUST 06, 2025 / 2:47 PM IST

        BAYER CROP Q1 (YoY): मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर रहा

        मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,631 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,915 करोड़ रुपये पर आई। EBITDA `314 करोड़ रुपये से बढ़कर 348.5 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 19.3% से घटकर 18.2% पर आया।

          AUGUST 06, 2025 / 2:46 PM IST

          PIDILITE Q1 (YoY): मुनाफा बढ़ा, 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया

          मुनाफा 567 करोड़ रुपये से बढ़कर 672 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 3,753करोड़ रुपये पर आई। EBITDA मार्जिन 25% पर रहा। EBITDA 941 करोड़ रुपये पर आया। 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया।

            AUGUST 06, 2025 / 2:26 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Capacite Infra को वर्ली परियोजना के लिए हिंदुजा समूह से 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

            कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मुंबई के वर्ली स्थित हिंदुजा हाउस में सिविल, स्ट्रक्चरल और वैकल्पिक कार्यों के लिए हिंदुजा ग्रुप लिमिटेड से ₹113.74 करोड़ का आशय पत्र प्राप्त हुआ है। इस घोषणा के बाद, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर दोपहर 1:40 बजे के आसपास एनएसई पर 1% की बढ़त के साथ ₹300.20 के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गए।

              AUGUST 06, 2025 / 2:01 PM IST

              Stock Market Live Update: वीकली ऑप्शंस पर लगाम से SEBI का इनकार, 5% भागा BSE का शेयर

              सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने साफ कर दिया है कि वीकली ऑप्शंस बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वीकली ऑप्शंस रोकने की खबरें गलत और बेबुनियाद हैं। सेबी चेयरमैन के बयान के बाद BSE के शेयरों में निचले स्तरों से 5 फीसदी की रिकवरी आई है। तुहिन कांत पांडे की टिप्पणी के बाद, निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स इंट्राडे में 1.5 फीसदी तक की गिरावट के बाद हरे रंग में लौट आया है। 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे के आसपास बीएसई के शेयर इंट्राडे में 2,282 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद 1 फीसदी बढ़कर 2,403 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। एंजेल वन के शेयर भी दिन में 2,542 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद 1 फीसदी बढ़कर 2,625 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। CAMS और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी 0.6 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

                AUGUST 06, 2025 / 1:41 PM IST

                Stock Market Live Update: नाज़ारा टेक 12 अगस्त को बोनस और स्टॉक विभाजन पर करेगी विचार

                Nazara Technologies की बोर्ड बैठक 12 अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में शेयर विभाजन और बोनस शेयर पर एलान होगा। इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में एक पर एक बोनस शेयर का देने का एलान किया था. अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी मिलती है, तो Nazara Technologies के शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ सकती है.यह कदम रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने और शेयर की पहुंच आसान बनाने के नजरिए से अहम माना जा रहा है.

                  AUGUST 06, 2025 / 1:29 PM IST

                  BHARAT FORGE Q1 (YoY): मुनाफा 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 339 करोड़ रुपये पर रहा

                  मुनाफा 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 339 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `2,338 करोड़ रुपये से घटकर 2,105 करोड़ रुपये पर आई। EBITDA मार्जिन 27.1% पर रहा। EBITDA 571 करोड़ रुपये पर आया।

                    AUGUST 06, 2025 / 1:14 PM IST

                    Stock Market Live Update: TV Today Network हर शेयर पर बांटेगी इतना डिविडेंड

                    T.V. Today Network लिमिटेड अपनी आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹3 प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की मंज़ूरी मांगेगा। कंपनी के नोटिस के अनुसार, AGM गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 को निर्धारित है, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी

                      AUGUST 06, 2025 / 12:45 PM IST

                      Stock Market Live Update: बजाज ऑटो के अनुमान के मुताबिक नतीज

                      बजाज ऑटो ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए। पहली तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफे में साढ़े पांच परसेंट का उछाल दिखा। मार्जिन में भी हल्का दबाव दिखा। उधर डिवीज लैब के हर पैमाने पर अनुमान से नतीजे कमजोर रहे। शेयर 3 फीसदी लुढ़का है।

                        AUGUST 06, 2025 / 12:44 PM IST

                        Stock Market Live Update: बाजार में रिकवरी का मूड

                        RBI पॉलिसी के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 60 प्वाइंट सुधरकर 24600 के ऊपर आया। बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा रिकवर होकर हरे निशान में आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार आया।

                          AUGUST 06, 2025 / 12:22 PM IST

                          Stock Market Live Update: GLAND PHARMA पर जेफरीज की राय

                          जेफरीज ने GLAND PHARMA पर Hold की रेटिंग देते हुए इसके लिए 1970 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने कहा कि ऑपरेशनली Q1 अनुमान के मुताबिक रहा। इस तिमाही अमेरिकी कारोबार में नरमी रही। मैनेजमेंट के मुताबिक H2 में मजबूत ग्रोथ संभव है।

                            AUGUST 06, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live Update: एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.91% की तेजी

                            Asian Paints के शेयर बुधवार के कारोबार में NSE निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से थे, जिनमें 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ भाव 2,483.40 रुपये प्रति शेयर रहा। शेयरों के इस प्रदर्शन से यह इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से एक रहा, जो पॉजिटिव सेंटीमेंट को दर्शाता है। जून 2025 को समाप्त क्वार्टर के लिए रेवेन्यू 8,938.55 करोड़ रुपये था, जबकि नेट प्रॉफिट 1,080.73 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि के लिए EPS 11.47 रुपये था।

                              AUGUST 06, 2025 / 12:20 PM IST

                              BAJAJ AUTO Q1:मुनाफा 2,096 करोड़ रुपये पर आया

                              मुनाफा 2,096 करोड़ रुपये पर आया जबकि इसके 2,019 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। आय `12,584 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक 19.7% पर रहा। आय 11,928 करोड़ रुपये से बढ़कर `12,584 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 20.3% से घटकर 19.7% पर आया।

                                AUGUST 06, 2025 / 11:59 AM IST

                                Stock Market Live Update: Q1 नतीजों के बाद भागा NCC

                                पहली तिमाही के बाद NCC करीब 3.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा। वायदा का टॉप गेनर बना। उधर कमजोर रिजल्ट से प्रेस्टीज एस्टेट और CONCOR में 4-4 परसेंट की गिरावट आई। वहीं ब्रिटानिया और भारती हेक्साकॉम भी सुस्त चाल देखने को मिल रहा है।

                                  AUGUST 06, 2025 / 11:56 AM IST

                                  Stock Market Live Update: रियल्टी, IT और फार्मा में बिकवाली

                                  RBI रेट कट नहीं होने से रियल्टी सबसे ज्यादा निराश हुए। रियल्टी इंडेक्स ढ़ाई परसेंट टूटा है। DLF और प्रेस्टीज एस्टेट 3% तक टूटे। वहीं फार्मा और IT में गिरावट जारी है। दोनों इंडेक्स करीब 2 परसेंट नीचे फिसले। ऑटो शेयरों में भी रिवर्स गियर है।

                                    AUGUST 06, 2025 / 11:52 AM IST

                                    Stock Market Live Update: IFGL Refractories बांटेगी डिविडेंड

                                    IFGL Refractories Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 27 अगस्त, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली 18वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड की घोषणा पर विचार करेंगे, जहां सेक्टर 'बी', कलुंगा इंडस्ट्रियल एस्टेट, पी.ओ. कलुंगा 770031, जिला. सुंदरगढ़, ओडिशा को मीटिंग के लिए जगह माना जाएगा।

                                      AUGUST 06, 2025 / 11:36 AM IST

                                      Stock Market Live Update: GTPL Hathway ने खरीद ली GTPL Vision में बची हुई 49% हिस्सेदारी

                                      GTPL Hathway Limited ने 6 अगस्त, 2025 को GTPL Vision Services Private Limited में बची हुई 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की, जिसके बाद यह कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। यह हिस्सेदारी 5 अगस्त, 2025 को रात लगभग 11:00 बजे खरीदी गई। कंपनी ने GTPL Vision Services Private Limited के मौजूदा शेयरधारकों से 10 रुपये प्रति शेयर के 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।यह हिस्सेदारी SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के Regulation 30 के तहत खरीदी गई है।

                                        AUGUST 06, 2025 / 11:23 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Takyon Networks के निवेशकों को मिला 3.43% का लिस्टिंग गेन

                                        टाक्यों नेटवर्क्स के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिप्सांस मिला था और ओवरऑल 21 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹54 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹55.85 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.43% का लिस्टिंग गेन (Takyon Networks Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                          AUGUST 06, 2025 / 11:10 AM IST

                                          Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स में 600 प्वाइंट से ज्यादा गिरा

                                          मिडकैप इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा। मिडकैप इंडेक्स में 600 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। वहीं बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर पर पहुंचा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट आई।

                                            AUGUST 06, 2025 / 11:01 AM IST

                                            Stock Market Live Update: BD Industries के शेयरों की फ्लैट एंट्री

                                            बीडी इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसका आईपीओ को ओवरऑल 1.81 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹108 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹108.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई खास लिस्टिंग गेन (BD Industries Listing Gain) नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों की और झटका तब लगा, जब शेयर ₹109 की ऊंचाई तक जाकर टूट गए।

                                              AUGUST 06, 2025 / 10:34 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NSDL का शेयर 10% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                              National Securities Depository Limited (NSDL) IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद 6 अगस्त को एएसडीएल के शेयरों ने शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है। बुधवार को 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर शेयर 880 रुपये (NSDL Share Price) पर लिस्ट हुए, यानी 10 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

                                                AUGUST 06, 2025 / 10:26 AM IST

                                                Stock Market Live Update: 19% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Sri Lotus Developers का शेयर

                                                श्री लोटस डेवलपर्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 74 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹150 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹179.10 और NSE पर ₹178.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19% का लिस्टिंग गेन (Sri Lotus Developers Listing Gain) मिला।

                                                  AUGUST 06, 2025 / 10:23 AM IST

                                                  RBI MPC Meeting : विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति मजबूत

                                                  आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति मजबूत है। ग्लोबल सर्विस ट्रेड में भारत की भागीदारी बढ़ी । लिक्विडिटी मैनेजमेंट में संतुलन बनाए रखेंगे। लिक्विडिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क समीक्षा जारी है। घरेलू आर्थिक गतिविधियों पर फोकस जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन की स्थिति बेहतर है। महंगाई पर निर्णायक फैसले लेते रहेंगे।

                                                    AUGUST 06, 2025 / 10:16 AM IST

                                                    RBI MPC Meeting : FY26 का रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया गया

                                                    FY26 का रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया गया। FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.7% से घटकर 3.1% पर किया है। Q2FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.4% से घटकर 2.10% किया है जबकि Q3FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.9% से घटकर 3.10% किया गया। Q4FY26 रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.40% पर बरकरार रखा है जबकि Q1 FY27 रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.90% है।

                                                      AUGUST 06, 2025 / 10:11 AM IST

                                                      RBI MPC Meeting : FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार

                                                      आरबीआई ने FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है। Q2 FY26 रियल GDP अनुमान 6.7% पर बरकरार हैं, जबकि Q3 FY26 रियल GDP अनुमान 6.60% पर बरकरार रखा है। Q4 FY26 रियल GDP अनुमान 6.30% पर बरकरार रखा है। Q1 FY27 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.60% पर रखा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि घरेलू आर्थिक गतिविधियों पर फोकस जारी रहेगा। वित्तवर्ष के अंतिम तिमाही से महंगाई बढ़त संभव है।

                                                        AUGUST 06, 2025 / 10:07 AM IST

                                                        RBI MPC Meeting : RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बरकरार

                                                        RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बरकरार रखा। MPC का रुख 'NEUTRAL' पर बरकरार रखा। आरबीआई ने SDF रेट 5.25% पर और MSF रेट 5.75% बरकरार रखा है। MPC के सभी सदस्य दरें बरकरार रखने के पक्ष में है। MPC के सभी 6 सदस्यों का सर्वसम्मति से फैसला लिया है।

                                                          AUGUST 06, 2025 / 9:57 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Godfrey Phillips के शेयरों में तीसरे दिन तेजी, 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर

                                                          गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का शेयर 511.40 रुपये या 5.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,398.00 रुपये पर बंद हुआ। इसने 52 हफ़्तों का उच्चतम स्तर 10,464.15 रुपये को छुआ। इसने 10,464.15 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 9,917.95 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

                                                          इसमें 29,051 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 43,746 शेयरों का कारोबार हुआ, जो -33.59 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 9.95 प्रतिशत या 894.55 रुपये की बढ़त के साथ 9,886.60 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                            AUGUST 06, 2025 / 9:43 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Apollo Hospital और HDFC Bank समेत ये स्टॉक्स, तीन दिनों से टूट रहे लगातार

                                                            NSE निफ्टी 50 के कई शेयरों में, Apollo Hospital का शेयर, HDFC Bank का शेयर, HDFC Life का शेयर, ICICI Bank का शेयर, और ONGC का शेयर शामिल हैं, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट देखी गई है।

                                                              AUGUST 06, 2025 / 9:43 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: थोड़ी देर में मॉनेटेरी पॉलिसी का होगा ऐलान

                                                              थोड़ी देर में मॉनेटेरी पॉलिसी का एलान होगा। महंगाई में नरमी और टैरिफ अटैक को देखते हुए ये बातें चल रही हैं कि क्या एक और रेट का गिफ्ट मिलेगा? या फिर जियोपॉलिटिकल उतार-चढ़ाव, महंगाई और ग्रोथ के समीकरण को देखते MPC PAUCE रखना ही पसंद करेगा। ये पॉलिसी तब आ रही है, जब अमेरिका के 25 परसेंट टैरिफ के चलते एक्सपोर्ट सेक्टर में कंपिटीशन की चुनौती बढ़ी है। साथ ही, फेस्टिव सीजन भी सामने खड़ा है, इसलिए क्रेडिट डिमांड बढ़ाने के लिए रेट कट के तोहफे की उम्मीद की जा रही है।

                                                                AUGUST 06, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: बाजार की शुरुआत आज सपाट

                                                                बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई। सेंसेक्स 80.17 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80,746.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 8.10 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,643.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                  AUGUST 06, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 36.24 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 80,746.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 32.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,616.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                    AUGUST 06, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: FIIs ने फाइनेंशियल, तेल एवं गैस और रियल एस्टेट शेयरों में भी की बिकवाली

                                                                    आईटी के अलावा, FIIs ने फाइनेंशियल, तेल एवं गैस और रियल एस्टेट शेयरों में भी बिकवाली की है। जुलाई के उत्तरार्ध में फाइनेंशियल शेयरों में 6,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली दिखी जो पहली छमाही में हुई मामूली खरीदारी के उलट है। इसी अवधि में तेल एवं गैस शेयरों में 4,177 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली हुई, जबकि रियल्टी शेयरों में 3,684 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली हुई।

                                                                      AUGUST 06, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: क्या है बाजार जानकारों की राय

                                                                      बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप का हालिया ट्वीट, जिसमें उन्होंने रूसी तेल आयात पर भारत पर अमेरिकी टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की चेतावनी दी है, एक गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है। अगर इसे लागू किया जाता है, तो इससे अमेरिका-भारत संबंधों में और तनाव आ सकता है और अमेरिका को भारतीय निर्यात पर पहले से कहीं ज़्यादा असर पड़ सकता है। इस कदम का भारत के वित्त वर्ष 2026 के जीडीपी ग्रोथ और कॉर्पोरेट आय पर भी असर पड़ेगा। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार ने कहा, "इसके चलते बाजार निकट की अवधि में अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर ससकता है। टैरिफ में कोई भी बढ़ोतरी बाजार पर खराब असर डाल सकती है। इससे निफ्टी 24,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ सकता है।"

                                                                        AUGUST 06, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                        निफ्टी बैंक काफी कमजोर हो गया है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। 54,800 के नीचे 54,000 पर ही अगला सपोर्ट हैय़ पहला रजिस्टेंस 55,500-55,700 पर और दूसरा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है।

                                                                          AUGUST 06, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: प्रभुदास लीलाधर में वैशाली पारेख की राय

                                                                          प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी में गिरावट आई है। लेकिन यह 24,700 के आसपास बंद हुआ है। साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी रिकवरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आने वाले सत्रों में और बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, रुझान में बदलाव की मज़बूत पुष्टि के लिए, निफ्टी को अपने 50-डे ईएमए 24,906 को निर्णायक रूप से तोड़ना होगा। इस स्तर से आगे बढ़ने पर आगे की बढ़त का रास्ता खुल सकता है।

                                                                            AUGUST 06, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: बाजार पर बाजार जानकारों की राय

                                                                            एक्सपर्ट्स का कहना है कि निकट भविष्य में, बाजार की दिशा साफ नहीं दिख रही है। अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के अगले दौर के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। 20 फीसदी या उससे कम टैरिफ वाला व्यापार समझौता एक सकारात्मक संकेत माना जाएगा। हालांकि, अगर 25 प्रतिशत टैरिफ बरकरार रहता है, तो बाजार में और गिरावट आ सकती है, क्योंकि ऐसा कदम भारत की विकास संभावनाओं और कॉर्पोरेट आय पर भारी पड़ सकता है। इससे मौजूदा हाई वैल्यूएशन को सही ठहराना मुश्किल हो जाएगा।

                                                                              AUGUST 06, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                              Global Market Cues: सेमीकंडक्टर, फार्मा पर टैरिफ जल्द लगाया जाएगा

                                                                              सेमीकंडक्टर, फार्मा पर टैरिफ जल्द लगाया जाएगा। टैरिफ का ऐलान अगले हो सकता है। उन्होंने कहा कि फार्मा पर छोटे टैरिफ से शुरुआत संभव है। 12-18 महीनों तक कम टैरिफ संभव है। उसके बाद 150-250% का टैरिफ संभव है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दवाइयां US में बनें। कल ज्यादातर चिप शेयरों में दबाव दिखा।

                                                                                AUGUST 06, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                Global Market Cues: कौन बनेगा फेड चेयरमैन?

                                                                                चेयरमैन पद के लिए 4 उम्मीदवार है। ट्रंप ने कहा कि Scott Bessent अब रेस में नहीं हैं। Kevin Warsh (पूर्व फेड गवर्नर) और Kevin Hassett (NEC डायरेक्टर) लिस्ट में शामिल है। Adriana Kugler का इस्तीफा हो चुका है, नई नियुक्ति अगले हफ्ते तक हो सकती है।

                                                                                  AUGUST 06, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                  Global Market: एशियाई बाजार

                                                                                  इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 40,792.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी गिरकर 23,478.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 24,756.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,619.39 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                    AUGUST 06, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: 5 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    5 अगस्त को आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। आज तेल-गैस और फार्मा इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। FMCG और IT इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। डिफेंस, ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों में हल्की बढ़त रही। निफ्टी 73 प्वाइंट गिरकर 24,650 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 308 प्वाइंट गिरकर 80,710 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 259 प्वाइंट गिरकर 55,360 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 226 प्वाइंट गिरकर 57,207 पर बंद हुआ

                                                                                      AUGUST 06, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: NSDL, लोटस डेवलपर्स की लिस्टिंग आज

                                                                                      बाजार में आज NSDL की लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO 49 गुना भरा था । उधर आज SRI LOTUS DEVELOPERS भी लिस्ट होगी। इश्यू प्राइस- 150 रुपये प्रति शेयर है।

                                                                                        AUGUST 06, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: डिफेंस शेयरों पर फोकस

                                                                                        डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है। सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए फैसला किया गया ।

                                                                                          AUGUST 06, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: अनुमान के करीब भारती एयरटेल के नतीजे

                                                                                          पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 46% घटा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में 3% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहें। तिमाही आधार पर Average Revenue Per User 245 से बढ़कर 250 हुआ। वही ल्यूपिन के अच्छे रिजल्ट रहे। मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी।

                                                                                            AUGUST 06, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ: ट्रंप

                                                                                            अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ लगाने का ट्रंप की धमकी है। CNBC के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा US के लिए भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं है। अगले हफ्ते से फार्मा और सेमिकंडक्टर चिप में टैरिफ लगाने की भी एलान किया और अगले 1 साल में फार्मा पर 250 परसेंट तक टैरिफ लगाने की भी बात कहीं।

                                                                                              AUGUST 06, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे हैं संकेत

                                                                                              भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। इंडेक्स में FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो साढ़े 8 परसेंट से नीचे फिसला । गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है । वहीं एशिया में हल्की मजबूती आई। अमेरिकी INDICES में कल दबाव दिखा। दूसरी ओर OPEC+ के प्रोडक्शन घटाने के फैसले क्रूड डेढ़ परसेंट फिसला है।

                                                                                                AUGUST 06, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।