Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 16, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 384 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे हुआ बंद, आईटी, मेटल शेयर फिसले, रियल्टी शेयर चमके

Stock Market Highlights:रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी , मीडिया इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी  गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मेटल, IT, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81

 
Stock Market LIVE Updates:रियल एस्टेट शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी रियल एस्टेट इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा है
Stock Market LIVE Updates:रियल एस्टेट शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी रियल एस्टेट इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा है
DECEMBER 16, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मेटल, IT, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,748.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.05 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,668.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Titan Company, TCS, Hindalco Industries, Adani Ports और BPCL निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Dr Reddy's Labs, IndusInd Bank, Bajaj Finance, Power Grid और HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी , मीडिया इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    DECEMBER 16, 2024 / 3:33 PM IST

    NOVEMBER TRADE DATA: एक्सपोर्ट $3375 Cr से घटकर $3211 Cr पर रहा

    सालाना आधार पर नवंबर में एक्सपोर्ट $3375 Cr से घटकर $3211 Cr पर रहा जबकि नवंबर व्यापार घाटा $2131 Cr से बढ़कर $3784 Cr पर रहा। नवंबर इंपोर्ट $5506 Cr से बढ़कर $6995 Cr पर रहा।

      DECEMBER 16, 2024 / 3:09 PM IST

      Stock Market Live Updates:कोरोमंडल ने बढ़ाया EBITDA प्रति टन गाइडेंस

      कोरोमंडल के मैनेजमेंट ने INVESTORS DAY पर ग्रोथ का मजबूत रोडमैप पेश किया। फर्टिलाइजर कारोबार के EBITDA प्रति टन में अगले तीन साल में 40% उछाल का गाइडेंस दिया है। कई नए प्रोडक्ट उतारने का भरोसा दिया। शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी आई है।

        DECEMBER 16, 2024 / 2:55 PM IST

        Stock Market Live Updates: NBCC को 490 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

        कंपनी को 490 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ में कंपनी को `490 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले है।

          DECEMBER 16, 2024 / 2:54 PM IST

          Stock Market Live Updates:Realty शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

          कई ब्रोकरेज ने रियल एस्टेट सेक्टर पर पॉजिटिव व्यू शेयर किए हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखेगा, जिसे रिकॉर्ड-हाई अफोर्डेबिलिटी, फेवरेबल रेगुलेटरी रिफॉर्म, डेवलपर कंसोलिडेशन में वृद्धि और स्थिर ब्याज दरों से सपोर्ट मिल रहा है।इसके अलावा यूबीएस का यह भी मानना ​​है कि फेवरेबल डेमोग्राफिक ट्रेंड, जिनमें बढ़ता शहरीकरण, हायर डिस्पोजेबल इनकम और एकल परिवार की ओर रुझान निकट भविष्य में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की डिमांड को बनाए रखेंगे।

            DECEMBER 16, 2024 / 2:15 PM IST

            Stock Market Live Updates:PI Industries पर जेफरीज की राय

            ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस पहले के 5100 रुपये से घटाकर 4,865 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने H2 के लिए धीमी वृद्धि का अनुमान दिया है, लेकिन उसने यह भी कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी आने से मार्जिन पर असर नहीं पड़ेगा। जेफरीज ने FY26/27 के रेवेन्यू और EPS में 3-5% की कटौती की है। उसने कहा कि नए प्रोडक्ट्स FY26 में विकास को बढ़ा सकती है

              DECEMBER 16, 2024 / 1:48 PM IST

              Stock Market Live Updates:JINDAL WORLDWIDE का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा

              7 जनवरी को बोनस इश्यू पर विचार करेगी। बोनस शेयर जारी करने पर विचार बोर्ड करेगा। 7 जनवरी को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी।

                DECEMBER 16, 2024 / 1:24 PM IST

                Stock Market Live Updates:Max Financial Services पर जेफरीज की राय

                जेफरीज ने इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा किमैक्स लाइफ और एक्सिस बैंक के ब्रांड साझेदारी से टियर II/III बाजारों में ब्रांड पहचान बढ़ने की संभावना है। इसका वैल्यूएशन फिलहाल 8x P/VNB पर आकर्षक दिख रहा है।

                  DECEMBER 16, 2024 / 1:10 PM IST

                  Stock Market Live Updates:Godrej Consumer पर जेपी मॉर्गन की राय

                  जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,365 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकेरज ने कहा कि वॉल्यूम में कमी मुख्य रूप से सीजनल कारणों से है। अगले दो तिमाहियों में सामान्य ग्रोथ की उम्मीद। कंपनी अपने साथियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

                    DECEMBER 16, 2024 / 12:53 PM IST

                    Stock Market Live Updates: पर्सिस्टेंट सिस्टम पर जेपी मॉर्गन की राय

                    जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को भी ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 6,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि BFSI और हेल्थकेयर हाईटेक में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ ग्रोथ को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। अमेरिकी चुनाव और फेड रेट कट के बाद क्लाइंट अधिक आशावादी लग रहे हैं। कंपनी की प्राथमिकता मार्जिन से अधिक ग्रोथ पर है क्योंकि बाद में समय के साथ इसे वापस हासिल किया जा सकता है।

                      DECEMBER 16, 2024 / 12:42 PM IST

                      Stock Market Live Updates: TCS पर सिटी की राय

                      सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 3,935 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकेरज ने कहा कि BSNL प्रोजेक्ट के तीसरी तिमाही में स्थिर रहने से लेकर थोड़ी गिरावट आने तक और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। यूके और यूरोप में उत्तरी अमेरिका की तुलना में मांग कम है। कंपनी का लक्ष्य 26-28% के मार्जिन बैंड को हासिल करना है।

                        DECEMBER 16, 2024 / 12:33 PM IST

                        Stock Market Live Updates:CAPLIN POINT को US FDA से आंख की दवा को मंजूरी मिली

                        US FDA से आंख की दवा को मंजूरी मिली है। DIFLUPREDNATE OPHTHALMIC EMULSION दवा को US FDA से मंजूरी मिली है।

                          DECEMBER 16, 2024 / 12:24 PM IST

                          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 53500, 53700 और 54000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53500, 53300 और 53000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                            DECEMBER 16, 2024 / 12:12 PM IST

                            NOV WPI : नवंबर थोक महंगाई 2.36% से घटकर 1.89% पर आई

                            महीने दर महीने आधार पर नवंबर थोक महंगाई 2.36% से घटकर 1.89% पर आई जबकि खाद्य पदार्थ थोक महंगाई 11.59% से घटकर 8.92% पर रही जबकि Fuel & Power की WPI -5.79% से घटकर -5.83% पर आया। मैन्युफैक्चर्ड Pdts WPI 1.50% से बढ़कर 2% पर रही जबकि आलू की थोक महंगाई 78.73% से बढ़कर 82.79% पर आई है। प्याज की थोक महंगाई 39.25% से घटकर 2.85% पर रही जबकि सब्जियों की थोक महंगाई 63.04% से घटकर 28.57% पर रही। CEREALS की थोक महंगाई 7.91% से घटकर 7.81% पर आई है।

                              DECEMBER 16, 2024 / 12:08 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का

                              बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली हावी हुई। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही। INDIA VIX में 10% से ज्यादा की तेजी आई है। INDIA VIX में करीब 10% का उछाल आया।

                                DECEMBER 16, 2024 / 11:50 AM IST

                                Stock Market Live Updates:Enviro Infra Engineers के शेयर ने लगाई 10% की छलांग

                                इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में 16 दिसंबर को 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। कंपनी का बोर्ड 18 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

                                  DECEMBER 16, 2024 / 11:22 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:LTIMindtree पर सिटी की राय

                                  सिटी ने इस शेयर को भी बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 5,710 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकेरज ने कहा कि BFSI वर्टिकल ने मांग में तेजी देखी है और इसे बनाए रखना जारी रखा है। रिटेल, कंज्यूमर गुड्स, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग में सौदों में तेजी देखी जा रही है। टेक वर्टिकल में मिलाजुला प्रदर्शन है, कुछ अकाउंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि अन्य बजट को कड़ा कर रहे हैं। अन्य रणनीतिक पहलों को प्राथमिकता देने के लिए मार्जिन में सुधार से जुड़े लक्ष्यों को टाला जा रहा है।

                                    DECEMBER 16, 2024 / 11:01 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:रियल एस्टेट शेयरों में तूफानी तेजी

                                    रियल एस्टेट शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी रियल एस्टेट इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा है जबकि प्रेस्टीज, ओबेरॉय और लोढ़ा 3% ज्यादा उछले है। साथ ही सरकारी बैंकों और कैपिटल गुड्स में भी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन मेटल कंपनियों में आज दबाव दिख रहा है।

                                      DECEMBER 16, 2024 / 10:48 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Tech Mahindra पर सिटी की राय

                                      सिटी ने इस शेयर को भी बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 1,475 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकेरज ने कहा कि कंपनी प्रमुख वर्टिकल पर दोगुना निवेश कर रही है। इसमें टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग (विशेष रूप से ऑटोमोटिव और औद्योगिक), BFSI, हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज शामिल हैं। क्लाउड, AI और ऑटोमेशन, एंटरप्राइज एप्लिकेशन में क्षमता निर्माण पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

                                        DECEMBER 16, 2024 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Dhanlaxmi Crop Science के शेयर 90% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                        धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों का पैसा लिस्टिंग पर ही डबल हो गया। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 555 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 55 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 104.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Dhanlaxmi Crop Science Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                          DECEMBER 16, 2024 / 10:22 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:निफ्टी में दबाव, मिडकैप में रौनक

                                          हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। 80 प्वाइंट के दबाव के साथ 24700 के करीब इंडेक्स कामकाज कर रहा है। HDFC बैक, भारती, M&M और TCS ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी फ्लैट, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब 7% उछला है।

                                            DECEMBER 16, 2024 / 10:20 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:वीवो से करार के बाद दौड़ा डिक्सन, शेयर में 4% का उछाल

                                            वीवो मोबाइल के साथ ज्वाइंट वेंचर करार के बाद डिक्सन टेक में तेजी देखने को मिली है। शेयर में 4% का उछाल आया है। JV में वीवो के स्मार्टफोन और दूसरे electronic devicesबनेंगे।

                                              DECEMBER 16, 2024 / 10:08 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:ROYAL ORCHID ने गुजरात के द्वारका में नया होटल खोला

                                              गुजरात के द्वारका में नया होटल खोला है। REGENT HOTEL DWARKA नाम से नया होटल खोला है।

                                                DECEMBER 16, 2024 / 9:49 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:DAM Capital Advisors का प्राइस बैंड हुआ सेट

                                                DAM कैपिटल एडवायजर्स के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। इसमें 269-283 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बोली लगा सकेंगे। IPO 19 दिसंबर को खुलने वाला है। IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू 23 दिसंबर को क्लोज होगा।

                                                  DECEMBER 16, 2024 / 9:17 AM IST

                                                  Market Open:सेंसेक्स 150 अंक टूटा , निफ्टी 24,750 के नीचे खुला

                                                  बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 213.31 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81,959.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा । वहीं निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 24,722.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                    DECEMBER 16, 2024 / 9:05 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80.48 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 82,052.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा । वहीं निफ्टी अंक 57.75 यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,710.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                      DECEMBER 16, 2024 / 9:02 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:बाजार में अब टेक्सचर क्या है?

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को 10 बजे और 2 बजे इस सवाल का अलग-अलग जबाव होता । इस हफ्ते भी इस सवाल का कोई सीधा जवाब शायद ना मिले। निफ्टी वापस 24,800-25,000 के कंजेशन जोन के पास है। इस जोन में पिछली बार आकर निफ्टी फंसा था। एक बार के लिए तो 24,850 वाला निफ्टी 24,250 चला गया था। शुक्रवार जैसा सत्र बाजार का संतुलन खराब करते हैं। इस बाजार में लेकिन कुछ चीजें साफ हो चुकी हैं। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि IT सबसे मजबूत सेक्टर है, हर गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी भी मजबूत है लेकिन volatile काफी है। FMCG अभी भी सबसे कमजोर कड़ी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार मौके हैं लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में क्वालिटी पर फोकस करना है।

                                                        DECEMBER 16, 2024 / 8:52 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                        इस बाजार में लेवल्स का मजाक बन चुका है। आप इस बाजार में लेवल बेस्ड ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार का निचला स्तर था 24,180, कोई रखेगा इतना बड़ा SL?अनुज सिंघल ने आगे कहा कि 24,800-25,000 थोड़ा फंसने वाला जोन है। इंट्राडे में दोनों तरफ के मौके खोजिए। एक तरीका है पहले घंटे कुछ ना करें। बाजार 10.30 के बाद बड़ा मूव ले रहा है। जो भी ट्रेड लें, एक लॉजिकल SL जरूर लगाएं।

                                                          DECEMBER 16, 2024 / 8:47 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                          बैंक निफ्टी में पोजीशन कम रखें और SL बड़ा लगाएं। बैंक निफ्टी अभी भी पोजीशनल लॉन्ग है। दिक्कत ये है कि SL यहां से काफी नीचे है। लॉजिकल SL करीब 52,500 का होगा। बैंक निफ्टी में जबतक क्लोजिंग 52,500 के ऊपर है, ट्रेंड ऊपर का है। गिरावट में खरीदें लेकिन पोजीशन कम रखें।

                                                            DECEMBER 16, 2024 / 8:37 AM IST

                                                            Global Market: एशियाई बाजार

                                                            आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 39,533.55 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.47 फीसदी चढ़कर 23,129.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 19,895.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3,388.81 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                              DECEMBER 16, 2024 / 8:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:वीवो के स्मार्टफोन बनाएगी डिक्सन

                                                              डिक्सन और वीवो मोबाइल ने स्मार्टफोन समेत दूसरे electronic devices के लिए ज्वाइंट वेंचर करार किया । डिक्सन की JV में 51% हिस्सेदारी होगी ।

                                                                DECEMBER 16, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:डिविडेंड पर आज वेदांता की बोर्ड बैठक

                                                                वेदांता की आज अहम बोर्ड बैठक होगी । मौजूदा वित्त वर्ष के चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा। अब तक 35 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है ।

                                                                  DECEMBER 16, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                  एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि भारत में इक्विटी बाजार में सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी वाले दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। निचले स्तर पर,निफ्टी को इनवर्स हेड-एंड-शोल्डर्स पैटर्न की नेकलाइन के आसपास सपोर्ट मिला। ऊपरी स्तरों की ओर बढ़ने से पहले निफ्टी एक ने एक बार इस सपोर्ट को टेस्ट किया।आज का निचला स्तर पिछली रैली के 38.2 फीसदी रिट्रेसमेंट लेवल से भी मेल खाता है। आगे चलकर,यह ट्रेंड मजबूत रहने की संभावना है। जिसके चलते शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 25,000 और उससे भी ऊपर जाने की संभावना दिखती है। निचले सिरे पर निफ्टी के लिए 24,550 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                    DECEMBER 16, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:RIL ने NMIIA में 74% हिस्सा खरीदा

                                                                    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नवी मुंबई Integrated Industrial Area यानी NMIIA में 74% हिस्सा खरीदा है। 1,628 करोड़ रुपए में डीलहुई है। CIDCO के पास बाकी 26% हिस्सारहेगा । अधिग्रहण से महाराष्ट्र के इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में RIL की पैठ बढ़ेगी ।

                                                                      DECEMBER 16, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 13 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      13 दिसंबर को निफ्टी 24,750 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ

                                                                        DECEMBER 16, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।