Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 02, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 445 अंक चढ़ा, निफ्टी 24250 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, फार्मा, मेटल शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन बाजार का पॉजिटिव रुख देखने को मिला। आखिरी घंटों में बाजार में खरीदारी लौटीऔर सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।अंत में सेंसेक्स 445.29 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 80,248.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.95 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24,276.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:हफ्ते के पहले दिन बाजार का पॉजिटिव रुख देखने को मिला। आखिरी घंटों में बाजार में खरीदारी लौटीऔर सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,300 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी नीचे से 350 प्वाइंट से ज्यादा  चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से

 Stock Market Highlights:सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए।। रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए।। रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
DECEMBER 02, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

हफ्ते के पहले दिन बाजार का पॉजिटिव रुख देखने को मिला। आखिरी घंटों में बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। इंट्राडे में निफ्टी ने 24,300 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी नीचे से 350 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।

UltraTech Cement, Apollo Hospitals, Grasim Industries, JSW Steel और Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं HDFC Life, Cipla, NTPC, SBI Life Insurance, L&T निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए।। रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 445.29 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 80,248.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.95 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24,276.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 02, 2024 / 3:29 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Inox Green Energy Services ने लगाई 17% की छलांग

    Inox Wind की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 17 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई। आइनॉक्स ग्रीन ने बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aliento Wind Energy Private Limited को नानी ​वीरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया है। इसके लिए कंपनी ने 30 नवंबर 2024 को शेयर परचेज एग्रीमेंट किया।

      DECEMBER 02, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Emami Realty के शेयरों में 5% का अपर सर्किट

      इमामी रियल्टी के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 111.50 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने न्यू अलीपुर में अपनी प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट Emami Aamod लॉन्च की है। इस प्रोजेक्ट से लगभग 850 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली।

        DECEMBER 02, 2024 / 3:11 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52000, 52200 और 52400 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51700, 51600 और 51500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          DECEMBER 02, 2024 / 2:53 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: सरकार ने विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला किया

          सरकार ने विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला किया है। ATF, पेट्रोल, डीजल से विंडफॉल टैक्स खत्म किया है। पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से विंडफॉल टैक्स खत्म किया है। क्रूड प्रोडक्ट्स से विंडफॉल टैक्स हटाया गया। सरकार का विंडफॉल टैक्स और सेस हटाने का फैसला किया है। स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) हटाया गया। ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से SAED खत्म किया है। सरकार ने लोकसभा में नोटिफिकेशन पेश किया है।

            DECEMBER 02, 2024 / 2:30 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

            Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी निगेटिव न्यूज होने के बावजूद निचले स्तरों से तेजी से ऊपर की ओर आता हुआ दिखाई दिया। इसलिए हमारी आज के बाजार में बाय ऑन डिप्स यानी कि गिरावट में खरीदारी की राय होगी। निफ्टी में 24050 और 24000 के पास एक अच्छा सपोर्ट दिख रहा है। इसमें वर्तमान लेवल से खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 24050 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 24250 से लेकर 24300 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

              DECEMBER 02, 2024 / 2:16 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

              बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 362.15 अंकों की बढ़त के साथ 80,171.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 24,250 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 120 प्वाइंट की तेजी आई है। आईटी, मेटल, मीडिया शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

                DECEMBER 02, 2024 / 2:01 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Dixon Tech की नोमुरा की राय

                नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 18,654 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Google Pixel स्मार्टफोन्स के बड़े पैमाने पर उत्पादन की शुरुआत की है। China+1 रणनीति के चलते Dixon को Google के साथ लंबे समय तक साझेदारी का लाभ मिल सकता है। इसके इसके रेवेन्यू में करीब 1,500 करोड़ का इजाफा होने का अनुमान है।

                  DECEMBER 02, 2024 / 1:42 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर

                  डॉलर के मुकाबले न्यू रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया फिसला है। 19 पैसे की कमजोरी के साथ 84.69 पर कारोबार कर रहा। डॉलर इंडेक्स में लगातार उछाल से दबाव बन रहा है।

                    DECEMBER 02, 2024 / 1:32 PM IST

                    PMI Index: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां नवंबर में घटकर 56.5 पर आई

                    भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां नंवबर महीने में घटकर 56.5 पर आ गई है, जो इसके पिछले महीने 57.5 रही थी। यह संयुक्त रूप से पिछले 11 महीनों का सबसे निचला स्तर है। बढ़ते कॉम्पिटीशन और कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी का असर फैक्ट्री उत्पादन पर पड़ा है, जिसके कारण यह गिरावट आई है। हालांकि त्यौहारी सीजन के कारण पिछले महीने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी लौटी थी, लेकिन यह फिर से सितंबर के 56.5 के स्तर पर आ गया।

                      DECEMBER 02, 2024 / 1:19 PM IST

                      Stock Market Live Updates:अदाणी पोर्ट्स पर नुवामा की राय

                      नुवामा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने वॉल्यूम गाइडेंस को दोहराया है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिजनेसों के की अगुआई में बढ़ेगा। "वाटरफ्रंट से कस्टमर गेट" रणनीति से लॉजिस्टिक्स एक अहम ग्रोथ इंजन बनेगा। बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स संचालन में नए तकनीक को अपनाने से भी ग्रोथ तेज होगी।

                        DECEMBER 02, 2024 / 12:54 PM IST

                        Stock Market live Update: टीटागढ़ रेल पर एचएसबीसी की राय

                        HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलहा दी है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मेट्रो रोलिंग स्टॉक का आवंटन फिर से शुरू हो गया है। हालांकि इसके मौजूदा मेट्रो और वंदे भारत ऑर्डर का एग्जिक्यूशन पहले की अपेक्षा धीमा है। ब्रोकरेज ने FY26/27 के लिए इसके रेवेन्यू और EPS अनुमान में 9-11% की कटौती की है।

                          DECEMBER 02, 2024 / 12:36 PM IST

                          Stock Market Live Updates: एचडीएफसी बैंक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                          गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,156 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है। उसे FY24-27 के दौरान कोर PpOP ग्रोथ 18% CAGR रहने का अनुमान है, जिसके आधार पर उसने EPS ग्रोथ इस 15% CAGR रहने की उम्मीद जताई है। ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते मार्जिन, कॉस्ट-टू-एसेट में सुधार होता दिख सकता है। क्रेडिट लागत के लोन बुक के 40-45 bps की अनुमानित सीमा में बने रहने की उम्मीद है।

                            DECEMBER 02, 2024 / 12:23 PM IST

                            Stock Market Live Updates: STERLING TOOLS ने चीन की कंपनी के साथ किया पार्टनरशिप करार

                            चीन की कंपनी Meishuo Electric के साथ पार्टनरशिप करार किया है। भारत में पावर ट्रांसमिशन सॉल्यूशंस के लिए Meishuo Electric के साथ करार किया है।

                              DECEMBER 02, 2024 / 12:03 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: HCLTECH ने GOOGLE CLOUD के साथ करार किया

                              GOOGLE CLOUD के साथ करार किया है। ग्लोबल एंटरप्राइज के AI ड्रिवेन सॉल्यूशन के लिए करार किया है।

                                DECEMBER 02, 2024 / 12:02 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Adani Green के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

                                अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने अदाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। अदाणी ग्रुप के सीएफओ ने ऐलान किया है कि अगले साल अप्रैल और जून के बीच रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से लाने पर विचार होगा। हालांकि यह मौजूदा जांचों पर भी निर्भर करेगा। उनके ऐलान पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि इस धमाकेदार तेजी के चलते कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई।

                                  DECEMBER 02, 2024 / 11:51 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'इक्वल वेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस को 1,400 रुपये घटाकर 1,150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि MFI एसेट क्वालिटी के चलते इसके तिमाही नतीजे खराब रहे थे और उसके बाद से स्टॉक की कीमत में 30% की गिरावट आई है। इसका रिस्क रिवार्ड रेशियो बुरा नहीं है, लेकिन जोखिम नीचे की ओर हैं।

                                    DECEMBER 02, 2024 / 11:31 AM IST

                                    COAL INDIA: नवंबर में कोल प्रोडक्शन 1.7% बढ़ा

                                    नवंबर में कोल प्रोडक्शन 1.7% बढ़कर 67.2 mt पर है। सालाना आधार पर नवंबर में कोल बिक्री 63 mt पर रहा।

                                      DECEMBER 02, 2024 / 11:29 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: बजाज फाइनेंस पर जेफरीज की राय

                                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 8,400 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Bajaj Finance ने RBL बैंक और DBS बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को वापस ले लिया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को वापस लेना मास-मार्केट सेगमेंट में एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंता को दिखाता है। इसका सीमित असर होगा क्योंति ओरिजिनेशन फीस में होने वाले नुकसान की भरपाई कम लागत से की जा सकती है। SME लोन के भीतर फ्लेक्सी-लोन बुक को नियामकीय जोखिमों का सामना नहीं करना चाहिए क्योंकि यह काफी नियमों का पालन करती है।

                                        DECEMBER 02, 2024 / 11:23 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: RBL Bank पर इनवेस्टेक की राय

                                        इनवेस्टेक ने इस शेयर होल्ड करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 170 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बैंक ने अपने सबसे बड़े सोर्सिंग पार्टनर Bajaj Finance के साथ अपनी को-ब्रांडिंग क्रेडिट कार्ड साझेदारी समाप्त कर दी है। यह कदम बजाज फाइनेंस पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता के कारण उठाया गया है। वित्त वर्ष 2025 में इसकी क्रेडिट ग्रोथ में 2% की कमी आने की उम्मीद है जो सालाना आधार पर 13-14% होगी। हालांकि कंपनी द्वारा नए को-ब्रांडिंग पार्टनर्स के साथ साझेदारी को बढ़ाने के कारण वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में क्रेडिट ग्रोथ सुधार हो सकता है।

                                          DECEMBER 02, 2024 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:सीमेंट शेयरों में तेजी

                                          सीमेंट शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी का मूड देखने को मिला। जेके सीमेंट में 3% से ज्यादा का उछाल आया है। साथ ही रैमको सीमेंट, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और डालमिया भारत में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                                            DECEMBER 02, 2024 / 10:42 AM IST

                                            ASHOK LEYLAND NOVEMBER SALES: कुल बिक्री 1% बढ़कर 14,137 यूनिट पर रही

                                            सालाना आधार पर कुल बिक्री 14,053 से बढ़कर 14,137 यूनिट पर रही। कुल बिक्री 1% बढ़कर 14,137 यूनिट पर रही। CV बिक्री 11% घटकर 4,961 यूनिट पर रही।

                                              DECEMBER 02, 2024 / 10:39 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: डिक्सन टेक में तूफानी तेजी

                                              गूगल पिक्सल की मैन्युफैक्चरिंग करार से डिक्सन टेक में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है । शेयर करीब 6% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। नोमुरा ने दिए 18654 के टार्गेट दिए है।

                                                DECEMBER 02, 2024 / 10:24 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:रियल्टी, फार्मा और IT में खरीदारी

                                                रियल्टी, फार्मा और IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। प्रॉपर्टी शेयरों में लोढ़ा, हुडको और गोदरेज प्रॉपर्टीज में 2% की तेजी आई है। वहीं सरकारी बैंक और फाइनेंस शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है।

                                                  DECEMBER 02, 2024 / 10:10 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:STERLING & WILSON को `504 करोड़ रुपये का LoA मिला

                                                  कंपनी को `504 करोड़ रुपये का LoA मिला। राजस्थान में 396 MWp DC प्रोजेक्ट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमिशनिंग का ऑर्डर मिला।

                                                    DECEMBER 02, 2024 / 10:09 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: SPICEJET को हज के लिए उड़ानें शुरू करने के राइट्स मिले

                                                    हज के लिए उड़ानें शुरू करने के राइट्स मिले है। भारत के 4 शहरों से हज के लिए उड़ान शुरू करने के राइट्स मिले। कंपनी को हज ऑपरेशंस से 185 करोड़ रुपये का रेवेन्यु अनुमान है।

                                                      DECEMBER 02, 2024 / 9:27 AM IST

                                                      M&M NOVEMBER SALES:कुल बिक्री 12.1% बढ़ी

                                                      कुल बिक्री 12.1% बढ़कर 79,083 यूनिट पर रहा जबकि ट्रैक्टर बिक्री 31,746 यूनिट पर रहा जबकि इसके 33,600 पर रहने का अनुमान है। ट्रैक्टर बिक्री 2.2% बढ़ी है।

                                                        DECEMBER 02, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Market Open:सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी 24100 के नीचे खुला

                                                        बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 385.97 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट 79,424.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 96.80 अंक की गिरावट के साथ 24,034.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          DECEMBER 02, 2024 / 9:09 AM IST

                                                          Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 129 अंक टूटकर 79,672.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 6.20 अंक बढ़कर 24,137.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            DECEMBER 02, 2024 / 9:01 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            निफ्टी बैंक सभी मूविंग एवरेज के ऊपर निकला है। पहला रजिस्टेंस 52,150-52,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,500 पर है। पहला सपोर्ट 51,700-51,800 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,200-51,500 पर है। मजबूत दिखने पर खरीदें, कमजोरी दिखने पर बिकवाली करें।

                                                              DECEMBER 02, 2024 / 9:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,927 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,873 (एक्सपायरी दिन का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,200-24,300 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,350-24,400 (लोहे वाली दीवार) पर है। मजबूत दिखने पर खरीदें, कमजोरी दिखने पर बिकवाली करें। 24,400 पार हुआ तो बड़ी पोजीशन लेकर लॉन्ग कर सकते हैं। 23,850 के नीचे फिसले तो बड़ी पोजीशन लेकर शॉर्ट कर सकते हैं। अभी के लिए सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें।

                                                                DECEMBER 02, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:दबाव में डॉलर

                                                                लागातार 10वें दिन डॉलर इंडेक्स में दबाव कायम है। डॉलर इंडेक्स 107 के स्तर के नीचे कायम है। US डेट टू GDP 125% पर पहुंचा। फिस्कल डेफिसिट GDP का 6% हुआ जबकि ट्रेजरी इस्सुएन्स भी GDP के 9% पर, शॉर्ट टर्म में 80% पर रहा।

                                                                  DECEMBER 02, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                  Global Market:डॉनल्ड ट्रंप का नया दांव

                                                                  डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि BRICS देशों से भरोसे की उम्मीद है। BRICS करेंसी न बनाने का भरोसा चाहिए। USD की जगह दूसरी करेंसी इस्तेमाल न करेना भी भरोसा दें। अगर ऐसा कुछ हुआ तो 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। जो भी देश ऐसा करेगा उसे अमेरिका को अलविदा कहना होगा।

                                                                    DECEMBER 02, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                    Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                    आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 50.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 38,220.01 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.58 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.24 फीसदी चढ़कर 22,761.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 19,569.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 3,357.01 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      DECEMBER 02, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:NSE ने एक्सपायरी दिन में किया बदलाव

                                                                      BSE के बाद NSE ने भी इंडेक्स के सभी सौदे की एक्सपायरी के दिन में बदलाव किया। अब निफ्टी के साथ ही महीने के आखिरी गुरुवार को बैंक निफ्टी , फिन निफ्टी, मिडकैप निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट 50 की मंथली एक्सपायरी होगी । 1 जनवरी से सभी बदलाव लागू होंगे।

                                                                        DECEMBER 02, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: मिली-जुली रही नवंबर में गाड़ियों की बिक्री

                                                                        नवंबर में गाड़ियों की बिक्री मिली-जुली रही। मारुति की सेल्स 10% से ज्यादा बढ़ी है। टाटा मोटर्स ने करीब एक परसेंट ज्यादा गाड़ियां बेचीं है। हालांकि Hyundai की बिक्री 7% गिरी है। Escorts Kubota की सेल्स में भी 9% से ज्यादा का दबाव देखने को मिला।

                                                                          DECEMBER 02, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:GDP ग्रोथ 5.4% पर रही, 21 महीने में सबसे कम

                                                                          इकोनॉमी में सुस्ती के संकेत मिल रहे है। 6.5% अनुमान के मुकाबले दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 5.4 परसेंट रही। सात तिमाहियों में सबसे कम ग्रोथ रही। मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इधर GST कलेक्शन भी पिछले महीने के मुकाबले पौने तीन परसेंट लुढ़का है।

                                                                            DECEMBER 02, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: हीरो मोटो की बिक्री 6% घटी

                                                                            नवंबर में टू-व्हीलर्स की बिक्री भी मिलीजुली रही। हीरो मोटो की सेल्स में 6% से ज्यादा की गिरावट आई। कंपनी ने अनुमान से कम बाइक्स बेची। वहीं TVS मोटर की सेल्स उम्मीद से बेहतर रही। 10% ज्यादा गाड़ियां बेचीं । रॉयल एनफील्ड की भी बिक्री भी 2% बढ़ी है।

                                                                              DECEMBER 02, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।