Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 31, 2024 / 3:47 PM IST

Stock Market Highlights: 2024 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 23650 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.10 अंक की गिरावट के साथ 23,644.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: निफ्टी लगातार 9वें साल सालाना बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारी साल के आखिरी दिन बाजार की फ्लैट क्लोजिंग रही। बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ।PSE, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ । IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.0

 Stock Market LIVE Updates:  2024 में मिडकैप स्मॉलकैप का बोलबाला रहा । दोनों ने  20 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिए है। इधर   निफ्टी- सेंसेक्स में  करीब 9 परसेंट के रिटर्न मिला।
Stock Market LIVE Updates: 2024 में मिडकैप स्मॉलकैप का बोलबाला रहा । दोनों ने 20 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिए है। इधर निफ्टी- सेंसेक्स में करीब 9 परसेंट के रिटर्न मिला।
DECEMBER 31, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार के लिए कैसा रहा 2024

निफ्टी की लगातार 9वें साल बढ़त पर सालाना क्लोजिंग दी है। 2024 में निफ्टी ने 9% का पॉजिटिव रिटर्न दिया । जबकि 2024 में निफ्टी 50 के 32 शेयरों ने पॉजिटिवरिटर्न दिया है। 024 में मिडकैप इंडेक्स ने 25% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 2024 में स्मॉलकैप इंडेक्स ने 24% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 2024 में निफ्टी बैंक ने 5% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

    DECEMBER 31, 2024 / 3:38 PM IST

    Stock Market Highlights:कारोबारी साल के आखिरी दिन बाजार की फ्लैट क्लोजिंग

    निफ्टी लगातार 9वें साल सालाना बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारी साल के आखिरी दिन बाजार की फ्लैट क्लोजिंग रही। बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ।PSE, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ । IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.10 अंक की गिरावट के साथ 23,644.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही।

      DECEMBER 31, 2024 / 3:16 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:RVNL को मिला ऑर्डर, शेयर 8% चढ़ा

      RVNL के शेयर में 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। दरअसल, कंपनी को 541 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट मिले हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। RVNL ने सेंट्रल रेलवे से 137 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है। रेलवे फर्म भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट और सब-सेक्शनिंग पोस्ट की डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग का कार्य करेगी।

        DECEMBER 31, 2024 / 3:11 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:ITD CEMENTATION को `1,648 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

        कंपनी को `1,648 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। महाराष्ट्र में वधावन पोर्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

          DECEMBER 31, 2024 / 2:42 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Tata Chemicals, GHCL में 8% तक की तेजी

          टाटा केमिकल्स लिमिटेड और गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के शेयरों में आज 31 दिसंबर को 8 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। दरअसल, सरकार ने सोडा ऐश के लिए मिनिमम इंपोर्ट प्राइस की घोषणा की है। इस खबर के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। टाटा केमिकल्स के शेयर इस समय 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1057 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

            DECEMBER 31, 2024 / 2:19 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:घरेलू सोडा ऐश बनाने वाली कंपनियों के लिए अच्छी खबर

            SODA ASH बनाने वाली घरेलू कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने न्यूनतम इंपोर्ट प्राइस लगाया है। 20,108/MT भाव तय किया गया है। GHCL, टाटा केमिकल, DCW में 2 से 5 परसेंट तक का उछाल आया है।

              DECEMBER 31, 2024 / 2:09 PM IST

              Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

              आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23600, 23700 और 23800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50900, 51000 और 51200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50500, 50400 और 50300 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                DECEMBER 31, 2024 / 1:56 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर में Bajaj Auto का दिसंबर मार्केट शेयर 25% रहा

                इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर में Bajaj Auto का दिसंबर मार्केट शेयर 25%, सबसे ज्यादा रहा है जबकि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर में TVS Motor का दिसंबर मार्केट शेयर 23%, दूसरे नंबर पर रही है। वहीं Ather Energy का दिसंबर मार्केट शेयर 14% और Ola Electric का दिसंबर मार्केट शेयर 19% पर रहा।

                  DECEMBER 31, 2024 / 1:53 PM IST

                  Stock Market Live Updates: JSPL पर नुवामा की राय

                  ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,292 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी पेलेट प्लांट की अड़चन को हल करने की प्रक्रिया में है, जिससे स्टील का वॉल्यूम बढ़ सकता है। पेलेट प्लांट की अड़चन मौजूदा क्षमता से वित्त वर्ष 26 में स्टील की वॉल्यूम को लगभग 8.3 मिलियन टन तक बढ़ा सकती है। सरकार की ओर से Q4FY25 में पूंजीगत व्यय बढ़ाने की संभावना, जिससे वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी। स्टील की ऊंची कीमतों और वॉल्यूम के बीच चौथी तिमाही आशाजनक लग रहा है।

                    DECEMBER 31, 2024 / 1:23 PM IST

                    Stock Market Live Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,662 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऑन्कोलॉजी प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण डायग्नोस्टिक और डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम में एक और स्टैक जोड़ता है। कंपनी इंटीग्रेटेड हेल्थ सिस्टम्स के लिए तकनीकी विशेषज्ञता और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाने का लक्ष्य बना रही है।

                      DECEMBER 31, 2024 / 1:19 PM IST

                      Stock Market Live Updates:VENUS REMEDIES को MOLDOVA सरकार से GMP सर्टिफिकेट मिला

                      MOLDOVA सरकार से GMP सर्टिफिकेट मिला है। Anlibiolic Carbapenem यूनिट को GMP सर्टिफिकेट मिली है।

                        DECEMBER 31, 2024 / 12:56 PM IST

                        Stock Market Live Updates: वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

                        ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार की बैंक गारंटी माफी बड़ी राहत है क्योंकि कंपनी इन बैंक गारंटी को देने की स्थिति में नहीं थी। बैंक गारंटी कंपनी के लिए कर्ज के लिए जरिए फंडिंग जुटाने के प्रयासों में भी बाधा साबित हो रही थी। इसका इंडस टावर्स के लिए भी सकारात्मक प्रभाव होगा। डेट फाइनेंसिंग पर कोई भी कदम आगे बढ़ना इसके लिए काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है।

                          DECEMBER 31, 2024 / 12:46 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Finberg Management की मधु बंसल की बाजार पर राय

                          कल के सेशन के आखिर में देखें तो निफ्टी में प्राइस के साथ ही वैल्यू ब्रैकेट भी शिफ्ट होता हुआ दिखाई दिया है। इसमें 23680 का वैल्यू प्राइस माना जा सकता है जहां हमें सेलिंग प्रेशर देखने को मिल रहा है। निफ्टी में आज अगर इस लेवल तक रिकवरी दिखी तो फिर से इसमें सेलिंग प्रेशर देखने को मिल सकता है। इसलिए अगर आग इंट्राडे के लिए कारोबार कर रहे हैं या शॉर्ट टर्म के लिए कारोबार कर रहे हैं तो इस लेवल पर सतर्कता बरतनी चाहिए। इक्विटी इनवेस्टर्स की बात करें तो आपको सेक्टर स्पेसिफिक और स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। निफ्टी में अगला सपोर्ट 23360 पर नजर आ रहा है जो अगले एक हफ्ते में हमें देखने को मिल सकता है।

                            DECEMBER 31, 2024 / 12:31 PM IST

                            Stock Market Live Updates:CRISIL ने SUZLON ENERGY आउटलुक पॉजिटिव रखा

                            CRISIL ने आउटलुक पॉजिटिव रखा है। CRISIL ने लॉन्ग टर्म रेटिंग्स 'A-' से बढ़ाकर 'A' की है। CRISIL ने आउटलुक पॉजिटिव बरकरार रखा है।

                              DECEMBER 31, 2024 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates:RBI रिपोर्ट पर कोटक की राय

                              RBI रिपोर्ट पर कोटक का कहना है कि असेट क्वॉलिटी अभी भी कंफर्टेबल जोन में है। असेट क्वॉलिटी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है। चेतावनी के शुरुआती संकेत अभी चिंताजनक नहीं हैं। ज्यादातर स्ट्रेस माइक्रोफाइनेंस में आ रहा रहा है। लोन डिमांड धीमी पड़ी है,लेकिन डिपॉजिट ग्रोथ सुधर रही है। RBI रिपोर्ट उतनी डराने वाली नहीं जितनी आशंका थी। बैंकों के क्रेडिट कॉस्ट में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं हुई है।

                                DECEMBER 31, 2024 / 11:50 AM IST

                                Stock Market Live Updates:EaseMyTrip का शेयर 10% गिरा

                                EaseMyTrip की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। एक ब्लॉक डील पर इसके शेयर धड़ाम से गिर गए और करीब 10 फीसदी टूट गए। को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी अपनी होल्डिंग बेच रहे हैं, इस खुलासे ने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन शेयरों को अधिक सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है।CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईजी ट्रिप प्लानर्स के को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी आज ब्लॉक डील के जरिए अपनी बाकी 14.21% हिस्सेदारी बेची है।

                                  DECEMBER 31, 2024 / 11:27 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: माइक्रो फाइनेंस सेक्टर पर UBS की राय

                                  नवंबर 2024 में माइक्रो फाइनेंस ओवरड्यू 110 बीपीएस MoM बढ़ा है। H2FY25 में उच्च स्लिपेज जारी रहेगा। प्रारंभिक डिलिंकेंसी बकेट से 90+ DPD तक बढ़े हुए फॉरवर्ड फ्लो से उच्च स्लिपेज जारी रहेगा। तनाव के कारण FY25 में ग्रोथ सुस्त रहने की उम्मीद है। माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री SRO द्वारा डिस्बर्समेंट मानदंड भी कड़े किए जा रहे हैं। मध्यम अवधि में संवितरण मानदंड सकारात्मक हैं, लेकिन इससे लागत लिक्विडिटी कम होगी। बंधन बैंक (46% बुक एमएफआई है), इंडसइंड (9% एमएफआई) और एयू बैंक (7% एमएफआई) पर न्यूट्रल है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, फेडरल बैंक को प्राथमिकता दें और SBI और SBI कार्ड्स पर बेचने की सलाह है।

                                    DECEMBER 31, 2024 / 11:16 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

                                    आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,300 पर अहम सपोर्ट है। 23,600 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,100 का लक्ष्य रखें।आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 52,300 पर रजिस्टेंस और 50,600, 50,700 पर अहम सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,400-51,200 के जोन में 50,800 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, जिसका लक्ष्य 52,300 होना चाहिए।

                                      DECEMBER 31, 2024 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Adani Wilmar पर जेपी मॉर्गन की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म JP मॉर्गन ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 320 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। कंपनी स्वामित्व को बढ़ाकर 75% करेगी। ऑप्शन प्राइस पर पार्टियों की ओर से आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा, जो 305 रुपये की अधिकतम कीमत के अधीन होगा। इस ऊपरी प्राइस सीमा पर कंपनी 12,300 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी हासिल करेगी।

                                        DECEMBER 31, 2024 / 10:47 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: NBFCs पर दबाव

                                        स्ट्रेस बढ़ने की RBI रिपोर्ट के बाद माइक्रो फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण में 3% की गिरावट रही। साथ ही इंडसइंड बैंक, IDFC फर्स्ट और बंधन बैंक पर भी दबाव देखने को मिला।

                                          DECEMBER 31, 2024 / 10:39 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:IT शेयरों में तगड़ी बिकवाली

                                          मिडकैप शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला है। PERSISTENT 4% गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही ऑरेकल, सायंट और बिड़लासॉफ्ट भी 3% गिरे है। वहीं रियल्टी और ऑटो में भी कमजोरी रही लेकिन फार्मा और कैपिटल गुड्स में हल्की खरीदारी रही।

                                            DECEMBER 31, 2024 / 10:26 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                            आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 23,950 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,300 पर अहम सपोर्ट है। 23,700 से 23,750 के बीच की रेंज में बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 23,800 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें और 23,300 का लक्ष्य रखें।जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000 पर रजिस्टेंस और 50,500 पर अहम सपोर्ट है। 51,400 के निकट बढ़त पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें तथा 50,000 से 49,800 का लक्ष्य रखें।

                                              DECEMBER 31, 2024 / 10:17 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: Unimech Aerospace के शेयर को मिला 89.94% का लिस्टिंग गेन

                                              यूनीमेच ऐरोस्पेस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 184 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 785 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1491.00 रुपये और NSE पर 1,460.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 89.94 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Unimech Aerospace Listing Gain) मिला।

                                                DECEMBER 31, 2024 / 10:08 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates निफ्टी 23500 के नीचे फिसला

                                                बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स 600 अंक टूटा है। वहीं निफ्टी 23500 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहींनिफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयर फिसले है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

                                                  DECEMBER 31, 2024 / 9:54 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स कहना है कि आगे मोमेंटम लो रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए डाउनसाइड सपोर्ट 23,750 पर बना हुआ है। वहीं अगर निफ्टी 23,600 से नीचे जाता हो आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है। 2024 के अंतिम दौर में बाजार में उतार-चढ़ाव और ग्लोबल कारकों के कारण सेंटीमेंट खराब रहने की संभावना है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि बाजार दबाव में रहेगा,मासिक ऑटो बिक्री और दिसंबर तिमाही नतीजे जैसे आगे आने वाले डेटा बाजार की आगे की दिशा के बारे संकेत देंगे।

                                                    DECEMBER 31, 2024 / 9:33 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि आज सेकेंड ऑफ में बाजारों ने अपनी गति खो दी और उसके बाद तेजी से गिरावट आई। कमजोर एशियाई और यूरोपीय संकेतों के साथ-साथ रुपये में गिरावट और नए सिरे से विदेशी फंडों की बिकवाली कारण निवेशकों ने इक्विटी होल्डिंग्स को कम करने का फैसला लिया। इस बात की आशंका है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त से आगे बाजार में और बड़ी गिरावट आ सकती है। अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.61 प्रतिशत तक बढ़ गई है जो सात महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है।

                                                      DECEMBER 31, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Market Open: सेंसेक्स 360 अंक टूटा, निफ्टी 23550 के करीब खुला

                                                      2024 के आखिरी ट्रेडिंग दिन में बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 359.06 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 77,889.07, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,551.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        DECEMBER 31, 2024 / 9:07 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव, फोकस में ITC, Lupin, Mazagon Dock

                                                        प्री-ओपनिंग बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 216.49  अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 78,036.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 75.00  अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 23,573.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          DECEMBER 31, 2024 / 9:02 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अपने लॉन्ग टर्म सपोर्ट जोन 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) से ऊपर बने रहने के लिए संघर्ष कर रहा है। आज की गिरावट से आगे और गिरावट की संभावना नजर आ रही है। 23,500 से नीचे जाने पर निफ्टी के लिए अगला डाउन साइड टारगेट 23,250 पर सेट हो जाएगा। सेक्टरवार, नजर दौड़ाएं तो केवल फार्मा और हेल्थकेयर ही लगातार मजबूती का रुझान बनाए हुए हैं। जबकि दूसरे सेक्टरों में दोनों तरफ के मौके मिल रहे हैं। ट्रेडरों को सलाह है कि वे अपनी पोजीशन इन बातों को ध्यान में रखते हुए तय करें।

                                                            DECEMBER 31, 2024 / 8:58 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                            वहीं बैंक निफ्टी में अब 200 DMA की जगह खुली। मौजूदा 200 DMA 50,600 पर है। बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 50,600 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,900-50,000 (नवंबर का निचला स्तर, 50 WEMA) पर है। दो हफ्ते में बैंक निफ्टी सबसे मजबूत से सबसे कमजोर हुआ। सिर्फ दो हफ्ते पहले बैंक निफ्टी नए शिखर के करीब था। FIIs की बिकवाली का सबसे ज्यादा असर बैंकों पर पड़ा।

                                                              DECEMBER 31, 2024 / 8:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (Nov का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 (हाल का हाई, 200 DMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 23,950-24,100 (ऑप्शन जोन) पर है। हर रैली के फेल होने पर बेचने पर पैसा बन रहा है। रैली फेल होने का इंतजार करें और फिर 100 अंकों के SL के साथ शॉर्ट करें।उन्होंने कहा कि आज दिन के दौरान जोरदार शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। 150 अंकों के गैपडाउन के बाद शॉर्ट नहीं करें। इंट्राडे शॉर्ट कवरिंग के लिए भी तैयार रहें। कुछ समय के लिए बाजार से दूर रहना बेहतर होगा।

                                                                DECEMBER 31, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: 2024 में इन सेक्टर ने मचाया धमाल

                                                                2024 में मिडकैप स्मॉलकैप का बोलबाला रहा । दोनों ने 20 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिए है। इधर निफ्टी- सेंसेक्स में करीब 9 परसेंट के रिटर्न मिला। फार्मा, हेल्थकेयर, रियल्टी इस साल के हीरो रहे। इन सेक्टर ने 40 परसेंट तक कमाई कराई है।

                                                                  DECEMBER 31, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली और डॉलर में मजबूती के कारण बाजार में गिरावट आई। हालांकि आईटी और फार्मा में तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी से बचने लिए डिफेंसिव शेयरों पर दांव लगाना जारी रखा। हाई वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंताएं छोटे-मझोले शेयरों को परेशान कर रही हैं। अमेरिका में आगामी पॉलिसी बदलाव और तीसरी तिमाही के नतीजों पर बाजार की नजरें रहेंगी।

                                                                    DECEMBER 31, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:16 फरवरी तक ITC होटेल्स की लिस्टिंग

                                                                    एक जनवरी से ITC के होटल कारोबार का डीमर्जर लागू होगा। 6 जनवरी रिकॉर्ड डेट है। 16 फरवरी तक लिस्टिंग होगी। ITC होटल कारोबार को 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी।

                                                                      DECEMBER 31, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:मझगांव डॉक ने रक्षा मंत्रालय से `1990 Cr का करार

                                                                      रक्षा मंत्रालय के साथ मझगांव डॉक ने करीब 2000 करोड़ रुपए का करार किया । Air Independent Propulsion plug कंस्ट्रक्शन के लिए काम मिला। फ्रांस की नौसेना ग्रुप के साथ भी कंपनी ने 877 करोड़ रुपए की डील साइन की है।

                                                                        DECEMBER 31, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। इंडेक्स आज 23,600 और 23,900 के बीच रहा घूमता रहा। डेली चार्ट पर,निफ्टी अपने हालिया कंसोलीडेशन से नीचे फिसल गया है। इसके अलावा, यह 200-डीएमए से नीचे कारोबार करता दिख रहा है। जो कमजोर भावना को दर्शाता है। गिरावट के जोखिम के साथ,शॉर्ट टर्म के लिए बाजार का रुख कमजोर दिख रहा है। निचले सिरे पर निफ्टी के लिए 23,400 पर सपोर्ट दिख है, जबकि निकट अवधि में 23,870 के आसपास रजिस्टेंस की उम्मीद है।

                                                                          DECEMBER 31, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:अगले साल बढ़ सकते हैं NPA: RBI

                                                                          RBI ने बैंकों और NBFCs की असेट QUALITY को लेकर जताई चिंता है। FINANCIAL STABILITY REPORT में कहा अगले वित्त वर्ष में NPA थोड़े बढ़ सकते हैं। खासकर निजी बैंकों में बढ़ते रिटेल WRITE-OFFS पर चेतावनी दी है।

                                                                            DECEMBER 31, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:30 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            सेंसेक्स 450.94 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 78,248.13 पर बंद हुआ । जबकि निफ्टी 168.50 अंक या 0.71 फीसदी गिरकर 23,644.90 पर बंद हुआ है। बाजार में आज निगेटिव रुख रहा। 1,368 शेयरों में तेजी रही। 2,460 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                              DECEMBER 31, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।