Stock Market Highlights: निफ्टी लगातार 9वें साल सालाना बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारी साल के आखिरी दिन बाजार की फ्लैट क्लोजिंग रही। बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ।PSE, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ । IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.0
