Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 05, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी IT इंडेक्स 2% उछला

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 809.53 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 81,765.86 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 240.95 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 24,708.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। निफ्टी IT में करीब 2% तक की तेजी आई। स्मॉलकैप, ऑयल & गैस इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 81,765.86 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 240.95 अं

Stock Market Highlights:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ।
DECEMBER 05, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। निफ्टी IT में करीब 2% तक की तेजी आई। स्मॉलकैप, ऑयल & गैस इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 81,765.86 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 240.95 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 24,708.40 के स्तर पर बंद हुआ।

TCS, Infosys, Titan Company, Bharti Airtel और Dr Reddy's Labs निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं SBI Life Insurance, Bajaj Auto, HDFC Life, NTPC और Grasim Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

    DECEMBER 05, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:पार्क होटल्स पर आनंदराठी की राय

    आनंदराठी ने शेयर का लक्ष्य 285 से घटाकर `238 किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि H2 में मैनेजमेंट को डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। फेस्टिवल और शादी के सीजन में मांग मजबूत है। चेट्टीनाड, पटियाला में पैलेस प्रॉपर्टीज शुरू की है। FY25 में Flurys की ग्रोथ 40% रह सकती है। कंपनी का Flurys बेकरी और कन्फेशनरी ब्रांड है । FY25 में कंपनी के मार्जिन 18% रहने की उम्मीद है।

      DECEMBER 05, 2024 / 3:20 PM IST

      Stock Market Live Updates: नए शिखर पर बिटकॉइन

      बिटकॉइन का भाव रिकॉर्ड $103,000 के पार निकला है। मार्केट कैप पहली बार $2 लाख करोड़ के पार निकल गई है। बिटकॉइन की कीमतों में आज भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बीते 4 हफ्ते में कीमतों में 45% बढ़ोतरी हुई। 2024 में अब तक 143% की तेजी आई है। डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद आई तेजी है। बाजार को क्रिप्टो के लिए नीति की उम्मीद है। बाजार को बिटकॉइन का $120,000 तक के भाव की उम्मीद है।

        DECEMBER 05, 2024 / 3:20 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:CDSL का स्टॉक 10 फीसदी चढ़ा

        CDSL के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 7.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1852.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1865.40 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 38704 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

          DECEMBER 05, 2024 / 3:03 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

          बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऊपर से करीब 350 प्वाइंट फिसला है। बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट देखने को मिला। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 550 प्वाइंट फिसला है।

            DECEMBER 05, 2024 / 2:58 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:जुनिपर होटल पर सीएलएसए की राय

            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 430 रुपये रखा है। कंपनी भारत में ह Hyatt Keys की सबसे बड़ी मालिक है।हाई एंट्री बैरियर के साथ संपत्तियां बनाने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।होटल इंडस्ट्री की मांग में फिर से मजबूती देखी जा रही है। वित्त वर्ष 24-29 के दौरान होटल इंडस्ट्री की मांग, सप्लाई ग्रोथ को पार कर सकती है। मुंबई के Grand Hyatt में ऑक्युपेंसी और ARR में सुधार के चलते, FY25-27 में 16% EBITDA CAGR का अनुमान है।

              DECEMBER 05, 2024 / 2:28 PM IST

              Stock Market Live Updates: IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल की निफ्टी पर राय

              IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि आज बाजार में निफ्टी पर व्यू पॉजिटिव ही रहेगा। जिस तरह पिछल 2-3 दिनों से इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। हमारा पहला टारगेट 24600 के करीब था। यहां पुलबैक की रैली आ सकती है। लेकिन जिस हिसाब से सेक्टर रोटेशन हो रहा है आईटी में जैसा मूव दिख रहा है। उस लिहाज हमें लगता है कि आज ये कैश में 24600 का लेवल पार कर जायेगा। वहीं शॉर्ट टर्म में 25000 या 25100 जो पिछला रेजिस्टेंस जोन उसको छूता नजर आ रहा है। अगर आज वोलैटिलिटी के चलते निफ्टी में थोड़ा करेक्शन भी देखने को मिलता है तो भी इसमें लॉन्ग पोजीशन बांध सकते हैं। इसमें कुल मिलाकर हमारा व्यू पॉजिटिव ही बना रहेगा।

                DECEMBER 05, 2024 / 2:06 PM IST

                Stock Market Live Updates:बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा

                बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 700 से ज्यादा प्वाइंट की तेजी आई जबकि निफ्टी में 200 से ज्यादा प्वाइंट की तेजी आई। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी आई है।

                  DECEMBER 05, 2024 / 1:40 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Hero MotoCorp की मॉर्गन स्टैनली की राय

                  ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 4,110 प्रति शेयर रखा है। कंपनी ने Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।बाजार हिस्सेदारी में स्थिर ग्रोथ कंपनी के मूल्यांकन को सुधार सकती है।नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की हिस्सेदारी 6% रही, और Vida वेरिएंट की प्राइसिंग काफी अच्छी रखी गई है।

                    DECEMBER 05, 2024 / 1:25 PM IST

                    Stock Market Live Updates:IT शेयरों में जोरदार तेजी

                    IT शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी की बहार देखने को मिल रहा है। TCS, इंफोसिस में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं टाटा एलेक्सी सबसे ज्यादा करीब 3 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। वहीं फार्मा और रियल्टी में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                      DECEMBER 05, 2024 / 1:06 PM IST

                      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24600, 24700 और 24800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24500, 24400 और 24300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 53300, 53400 और 53500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53000, 52900 और 52800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                        DECEMBER 05, 2024 / 1:06 PM IST

                        Stock Market Live Updates:NBCC को मिला 599 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                        महाराष्ट्र में NBCC को 599 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। महाराष्ट्र, नेशनल हेल्थ मिशन के लिए ऑर्डर मिला है।

                          DECEMBER 05, 2024 / 12:55 PM IST

                          Stock Market Live Updates: ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC ने CONGLOMERATE FUND लॉन्च किया

                          कंपनी ने CONGLOMERATE FUND लॉन्च किया है। AB SUN LIFE MF का CONGLOMERATE FUND लॉन्च किया है। Industry & Category-First Fund के तौर पर AB SUN LIFE CONGLOMERATE FUND लॉन्च किया। भारत की बड़ी कंपनियों में निवेश के लिए AB SUN LIFE CONGLOMERATE FUND लॉन्च किया है। कंपनी का NFO (न्यू फंड ऑफर) सब्सक्रिप्शन के लिए आज से 19 दिसंबर तक खुला रहेगा।

                            DECEMBER 05, 2024 / 12:53 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: सीमेंट सेक्टर पर Nomura की राय

                            पूर्व और उत्तर भारत में सीमेंट के दाम बढ़े है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कीमेंत 5 रुपये/बैग मासिक आधार पर बढ़ी। पूर्वी क्षेत्र में 16 रुपये/बैग और उत्तरी क्षेत्र में 13 रुपये/बैग की मासिक वृद्धि है। दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में कीमतें स्थिर रहीं।मध्य क्षेत्र में कीमतें 2 रुपये/बैग मासिक आधार पर गिरीं।

                              DECEMBER 05, 2024 / 12:27 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: जुनिपर होटल पर सीएलएसए की राय

                              ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 430 रुपये रखा है। कंपनी भारत में ह Hyatt Keys की सबसे बड़ी मालिक है।हाई एंट्री बैरियर के साथ संपत्तियां बनाने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।होटल इंडस्ट्री की मांग में फिर से मजबूती देखी जा रही है। वित्त वर्ष 24-29 के दौरान होटल इंडस्ट्री की मांग, सप्लाई ग्रोथ को पार कर सकती है। मुंबई के Grand Hyatt में ऑक्युपेंसी और ARR में सुधार के चलते, FY25-27 में 16% EBITDA CAGR का अनुमान है।

                                DECEMBER 05, 2024 / 12:25 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:बाजार में शानदार बढ़त

                                बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 24,600 के पार निकला है। निफ्टी नीचे से 350 प्वाइंट चढ़ा है। सेंसेक्स 81,513.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                  DECEMBER 05, 2024 / 11:57 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Persistent Systems पर सीएलएसए की राय

                                  ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹8,462 प्रति शेयर किया है। ग्रोथ के कई ड्राइवर और मार्जिन लीवर ऊंचे अनुमानों की ओर ले जा रहे हैं। अनोखी क्षमताओं के चलते कंपनी एक अलग लीग में कार्य कर रही। निकट और लंबी, दोनों अवधि के रेवेन्यू अनुमानों को बढ़ाया जा रहा। FY25-27 के दौरान यूएस डॉलर में सेल्स के 21% CAGR का अनुमान है। FY27 के लिए EBIT मार्जिन अनुमान 15.5% से बढ़ाकर 16.2% किया गया।

                                    DECEMBER 05, 2024 / 11:33 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: Hero MotoCorp की मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 4,110 प्रति शेयर रखा है। कंपनी ने Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।बाजार हिस्सेदारी में स्थिर ग्रोथ कंपनी के मूल्यांकन को सुधार सकती है।नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की हिस्सेदारी 6% रही, और Vida वेरिएंट की प्राइसिंग काफी अच्छी रखी गई है।

                                      DECEMBER 05, 2024 / 11:17 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की बाजार पर राय

                                      जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,800, 54,460 पर रजिस्टेंस और 52,600, 51,400 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीदें, स्टॉपलॉस 52,600 पर रखें और लक्ष्य 53,800 रखें। विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 25,200 पर रजिस्टेंस और 23,900, 23,300 पर सपोर्ट है। 24,600 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,300 पर स्टॉप-लॉस रखें, 25,200 का लक्ष्य रखें।

                                        DECEMBER 05, 2024 / 11:16 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:HYUNDAI MOTOR 1 जनवरी 2025 से वाहनों के दाम बढ़ाएगी

                                        HYUNDAI 1 जनवरी 2025 से वाहनों के दाम बढ़ाएगी। HYUNDAI MOTOR 1 जनवरी से दाम बढ़ाएगी।

                                          DECEMBER 05, 2024 / 10:54 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: डिवीज में तेज गिरावट

                                          डिवीज लैब में आज 3 परसेंट से ज्यादा की तेज गिरावट देखने को मिल रहा है। अमेरिका में नोवार्टिस के Entresto दवा पर मुकदमा हारने से दबाव दिख रहा है। Entresto की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग डिवीज करती है ।

                                            DECEMBER 05, 2024 / 10:46 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शितिज गांधी की बाजार पर राय

                                            एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,700, 24,800 पर रजिस्टेंस और 24,400, 24,300 पर सपोर्ट है। 24,450 के निकट गिरावट पर खरीदें, 24,300 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 24,700 का लक्ष्य रखें। शितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,500, 53,800 पर रजिस्टेंस और 53,000, 52,700 पर सपोर्ट है। 53,000 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 52,700 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें और 53,500 का लक्ष्य रखें।

                                              DECEMBER 05, 2024 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                              मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,650-24,700 पर रजिस्टेंस और 24,400-24,360 पर सपोर्ट है। 24,400 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,300 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,600 का लक्ष्य रखें। जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,500, 54,000 पर रजिस्टेंस और 53,100, 52,900 पर सपोर्ट है। 53,000 पर स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 54,000 का लक्ष्य रखें।

                                                DECEMBER 05, 2024 / 10:29 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: इंडस टावर्स में आज बड़ी ब्लॉक डील, शेयर में तेजी

                                                इंडस टावर्स में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हुई। Vodafone PLC के 3% हिस्सेदारी बेचने की खबरें है। शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं वोडाफोन आइडिया की प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी है। वोडाफोन का शेयर 3% नीचे है।

                                                  DECEMBER 05, 2024 / 10:21 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:अच्छी शुरुआत के बाद फिसला बाजार

                                                  अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24400 के करीब कारोबार कर रहा है। HDFC बैंक, NTPC, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी भी नीचे है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 5% से ज्यादा ऊपर है।

                                                    DECEMBER 05, 2024 / 10:08 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी

                                                    कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। CDSL करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वही नवंबर में डेरिवेटिव सेगमेंट में नोशनल एवरेज डेली टर्नओवर 106 लाख करोड़ पहुंचने से BSE भी 5% ऊपर है। साथ ही एंजेल वन और कैम्स में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                      DECEMBER 05, 2024 / 9:45 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद यह लगभग सपाट रहा। हालांकि आज के सेशन के कुछ हिस्से में माहौल पॉजिटिव रहा। लेकिन चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली ने तेजी को सीमित कर दिया। अलग-अलग सेक्टरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। बैंकिंग और रियल्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि एनर्जी, ऑटो और एफएमसीजी को दबाव का सामना करना पड़ा। ब्रॉडर मार्केट में गति बनी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग एक फीसदी की बढ़त हुई।

                                                      यह ठहराव हाल ही में आई तेजी के बाद की एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। उम्मीद है कि अगले कारोबारीसत्र में भी कंसोलीडेशन जारी रहेगा। हालांकि ओवरऑल मूड तेजी वाला ही है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे स्टॉक-विशेष रणनीति पर फोकस करें और इन बीच-बीच में आने वाले ठहरावों का इस्तेमाल क्वालिटी स्टॉक इकट्ठा करने के लिए करें।

                                                        DECEMBER 05, 2024 / 9:44 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:फंड एक्शन

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 4 दिसंबर को 1,797 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने उसी दिन 900 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।

                                                          DECEMBER 05, 2024 / 9:19 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:बढ़त के साथ खुला बाजार

                                                          बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 158.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 81,082.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 38.05 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 24,505.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            DECEMBER 05, 2024 / 9:08 AM IST

                                                            Market At pre-open:प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 316.22 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,269.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 93.45 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,560.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              DECEMBER 05, 2024 / 8:50 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              निफ्टी पर आज की रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,350-24,400 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,300-24,360 (ऑप्शन डाटा) पर है। रणनीति वही रहेगी, लॉन्ग रहें और पिछले दिन के निचले स्तर का SL लगाएं। पोजीशनल ट्रेडर्स अब SL को बदलकर 24,350 पर लाएं। पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 (ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,800 (50% retracement) पर है। खरीदारी का जोन 24,400-24,450, सख्त स्टॉपलॉस 24,350 पर लगाए।

                                                                DECEMBER 05, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए क्या होगा अगले पड़ाव?

                                                                अनुज सिंघल ने आगे कहा कि क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी 2,866 अंक गिरा था। 26,216 से 23,350 तक की गिरावट हुई थी। अब तक क्लोजिंग बेसिस पर 1117 अंकों की रिकवरी हो चुकी है । इस रिकवरी में अब पहला लॉजिकल लक्ष्य 50% retracement रहेगा। 50% retracement आपको मिलेगा 24,800 पर है। 24,800 तक का अब दरवाजा खुला है। बैंक निफ्टी पहले ही 55% से ज्यादा रिकवरी दिखा चुका है। बैंक निफ्टी के लिए अगला बड़ा लक्ष्य: 54,000 पर है । उन्होंने कहा कि 54,000 पार किया तो इसी महीने नया लक्ष्य संभव है।

                                                                  DECEMBER 05, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मजबूत शुरुआत के बाद इंडेक्स ऊपर चढ़ा लेकिन चुनिंदा दिग्गजों में आई बिकवाली ने बाजार को नीचे खींच लिया। पीएसयू बैंकों के नेतृत्व में बाजार में रिकवरी हुई लेकिन वह ऊपरी स्तरों पर बने रहने में विफल रहा और अंत में 10.30 अंकों की बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के अलावा,रियल्टी और बैंक निफ्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि एफएमसीजी और एनर्जी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में तेजी बरकरार रही क्योंकि मिड और स्मॉलकैप में 1.05 फीसदी और 0.89 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

                                                                  स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न मंदड़ियों और तेजड़ियों के बीच भारी खींचतान और अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। बाजार का रुझान पॉजिटिव है। ऐसे में किसी भी करेक्शन में हमें खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। निफ्टी के लिए 24,660 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि निचले स्तर पर 24,350 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

                                                                    DECEMBER 05, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:भारत फोर्ज ने 1,650 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च

                                                                    भारत फोर्ज ने 1,650 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च किया है। साढ़े 3% डिस्काउंट पर करीब सवा 1,300 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है।

                                                                      DECEMBER 05, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:इंडस टावर्स में आज बड़ी ब्लॉक डील

                                                                      इंडस टावर्स में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। Vodafone PLC 3% हिस्सेदारी बेच सकती है। 4% तक डिस्काउंट के साथ 343 से 358 रुपये फ्लोर प्राइस है। वही वोडाफोन आइडिया की प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी है।

                                                                        DECEMBER 05, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:IGL की बोनस देने की तैयारी

                                                                        IGL के शेयर पर आज फोकस रहेगा। कंपनी 10 दिसंबर को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी।

                                                                          DECEMBER 05, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: 04 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          4 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि भारती एयरटेल, सिप्ला, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

                                                                            DECEMBER 05, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।