Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 14, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 22950 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 102.15 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 के स्तर पर बंद हुआ ।

Stock Market Highlights:बाजार में आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी आई और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला जबकि मिडकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। फार्मा, PSE, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। IT इंडेक्स हल्की बढ़

 Stock Market Highlights:मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल , एनर्जी इंडेक्स 1-3 फीसदी टूटकर बंद हुआ ।
Stock Market Highlights:मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल , एनर्जी इंडेक्स 1-3 फीसदी टूटकर बंद हुआ ।
FEBRUARY 14, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए

बाजार में आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी आई और सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला जबकि मिडकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। फार्मा, PSE, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।

Bharat Electronics, Adani Enterprises, Adani Ports, Sun Pharma, Trent निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Britannia Industries, ICICI Bank, Nestle India, Infosys, TCS निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल , एनर्जी इंडेक्स 1-3 फीसदी टूटकर बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 102.15 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 के स्तर पर बंद हुआ ।

    FEBRUARY 14, 2025 / 3:22 PM IST

    SAMVARDHANA MOTHERSON Q3: मुनाफा 542 करोड़ रुपये से बढ़कर 879 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 542 करोड़ रुपये से बढ़कर 879 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 25,644 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,666 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 2,371 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 2,685 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 9.3% से बढ़कर 9.7% पर आया।

      FEBRUARY 14, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: Concord Biotech का शेयर 20% टूटा

      Concord Biotech के निवेशकों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खराब साबित हुआ। BSE पर शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट आई और 1688 रुपये पर लोअर सर्किट हिट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 17600 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक दिन पहले कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया।

        FEBRUARY 14, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: ZYDUS LIFE ने BEIHAI BIOTECH के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार किया

        BEIHAI BIOTECH के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार किया है। US में BEIZRAY कैंसर की दवा की बिक्री और लाइसेंसिंग के लिए करार किया।

          FEBRUARY 14, 2025 / 2:48 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई

          बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी निचले स्तर से 150 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी 22,942 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 76,050.28 के स्तर पर नजर आ रहा है।

            FEBRUARY 14, 2025 / 2:32 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया की निफ्टी पर राय

            Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया ने कहा कि निफ्टी पर नजर डालें तो ये इंडेक्स पिछले एक महीने में नीचे गिरा है। ये 22800 के मार्क के नीचे भी फिसलता हुआ दिखा। इस लेवल के नीचे जाने से निफ्टी 22670 और 22600 के लेवल तक भी फिसल सकता है। पिछले 1-2 दिनों में हमने जो पुलबैक देखा था उसमें 23200 का स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस उभर कर सामने आया है। ये 20 डे मूविंग एवरेज का रेजिस्टेंस था। उन्होंने आगे कहा कि इसमें जो अपसाइड रेजिस्टेंस है वह बचा हुआ है और इसका 22800 के पास का सपोर्ट लेवल ब्रेक हो गया है। लिहाजा हमारा मानना है कि निफ्टी अब 22670 के लेवल तक फिसल सकता है।

              FEBRUARY 14, 2025 / 2:21 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी को 23,220 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा, जहां से पिछले सेशन में गिरावट देखने को मिला। जेम्स ने कहा, "निफ्टी के लिए 23,430 का अपसाइड लक्ष्य बरकरार है, लेकिन अगल इंडेक्स 23,220 से ऊपर बने रहने में विफल रहता है या 23,000 से नीचे फिसलता है, तो इसका मोमेंटम कमजोर हो सकता है। 22,800 से नीचे टूटने पर इस ट्रेंड के दोबारा आकलन करने की जरूरत होगी।"

                FEBRUARY 14, 2025 / 1:54 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:मिडकैप, स्मॉलकैप में हाहाकार जारी

                मिडकैप, स्मॉलकैप में हाहाकार जारी है । दोनों इंडेक्स 3 से 4% टूटे है। रिकॉर्ड ऊंचाई से स्मॉलकैप 22 परसेंट से ज्यादा टूटकर BEAR GRIP में आया है जबकि मिडकैप इंडेक्स भी हाई से 20 परसेंट टूटा है।

                  FEBRUARY 14, 2025 / 1:33 PM IST

                  FACT Q3: मुनाफा 30 करोड़ रुपये से घटकर `8 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 30 करोड़ रुपये से घटकर `8 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1097 करोड़ रुपये से घटकर `949 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 43 करोड़ रुपये से घटकर `31.6 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 3.9% से घटकर 3.3% पर आया।

                    FEBRUARY 14, 2025 / 1:32 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:वायदा की 4 कंपनियों के नतीजे आज

                    आज ग्लेनमार्क और संवर्धन मदरसन समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजे आएंगे। ग्लेनमार्क को 348 करोड़ के घाटे के मुकाबले 371 का मुनाफा संभव है। वहीं रेवेन्यू में भी 37% की तेजी संभव है।

                      FEBRUARY 14, 2025 / 1:08 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:SCI और BPCL ने MoU किया

                      SCI और BPCL ने MoU किया है। कंपनी ने शिपिंग सेक्टर में मौके तलाशने के लिए MoU किया है ।

                        FEBRUARY 14, 2025 / 1:03 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE के अहमदाबाद इकाई को US FDA से ZERO आपत्ति मिली

                        अहमदाबाद इकाई को US FDA से ZERO आपत्ति मिली। 10-14 फरवरी 2025 को इकाई की जांचहुई थी।

                          FEBRUARY 14, 2025 / 12:47 PM IST

                          ASIAN PAINTS: सिंगापुर सब्सिडियरी APIPL ने Berger Paints सिंगापुर के साथ करार किया

                          सिंगापुर सब्सिडियरी APIPL ने Berger Paints सिंगापुर के साथ करार किया है। PTAPI और PTAPCI में 100% हिस्सा बिक्री के लिए करार किया। 48 करोड़ रुपये में 100% हिस्सा बिक्री के लिए करार किया है।

                            FEBRUARY 14, 2025 / 12:20 PM IST

                            JANUARY WPI: जनवरी थोक महंगाई दर 2.31% पर आया

                            जनवरी थोक महंगाई दर 2.31% पर आया। महीने दर महीने आधार पर जनवरी WPI 2.37% से घटकर 2.31% पर आया। खाद्य थोक महंगाई दर 8.89% से घटकर 7.47% पर आया। Fuel & Power की WPI -3.79% से बढ़कर -2.78% पर आया जबकि Mfg प्रोडक्ट्स WPI 2.14% से बढ़कर 2.51% पर रहा। प्राइमरी आर्टिकल WPI 6.02% से घटकर 4.69% पर रहा जबकि आलू की थोक महंगाई 93.20% से घटकर 74.28% पर रहा।

                              FEBRUARY 14, 2025 / 12:07 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:NATCO फार्मा का शेयर 10% टूटा

                              NATCO फार्मा के शेयर के भाव में 10 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। एक दिन पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 37.75 प्रतिशत की गिरावट की सूचना देने के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 10:40 बजे स्टॉक एनएसई पर 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 875.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

                                FEBRUARY 14, 2025 / 11:49 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Senco Gold का शेयर 19% टूट गया भाव

                                Senco Gold को स्टॉक मार्केट खुलते ही धड़ाम से गिर गए। कंपनी के शेयरों ने करीब 19 फीसदी का गोता लगाया। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। सेंको गोल्ड का मार्जिन दिसंबर तिमाही के दौरान तेजी से घटा है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) घटकर 3.8 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11 फीसदी रहा था।

                                  FEBRUARY 14, 2025 / 11:30 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:बैंक ऑफ बड़ौदा पर ब्रोकरेजेज की राय

                                  नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बैंक ऑफ बड़ौदा पर अपनी 'खरीद' कॉल को बरकरार रखा, लेकिन अपने लक्ष्य मूल्य को पहले के 277 रुपये से घटाकर 265 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एचएसबीसी और जेफरीज दोनों ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'होल्ड' कॉल बनाए रखा, जबकि अपने लक्ष्य मूल्य को घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एचएसबीसी ने कहा कि हालांकि असेट क्वालिटी अच्छी बनी हुई है, लेकिन आगे नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव के कारण बैंक के ईपीएस अनुमानों में कटौती की गई है।

                                    FEBRUARY 14, 2025 / 11:19 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: अदानी ग्रुप शेयरों में दबाव जारी

                                    श्रीलंका में विंड प्रोजेक्ट से हाथ खींचने के बाद अदानी ग्रुप में लगातार दूसरे दिन दबाव जारी है। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, अदानी पावर 2-2 परसेंट तक नीचे आया। अदानी एंटरप्राइजेज इस हफ्ते 7 परसेंट टूटा है।

                                      FEBRUARY 14, 2025 / 11:09 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates : Quality Power का आईपीओ खुल गया, ₹859 करोड़ का इश्यू

                                      क्वालिटी पावर का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹858.70 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एलआईसी म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, भारत वैल्यू फंड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस समेत 21 एंकर निवेशकों से इसने 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 14 रुपये यानी 3.29 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं।

                                        FEBRUARY 14, 2025 / 10:53 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:GAIL ने CUMMINS के साथ MoU किया

                                        कंपनी ने CUMMINS के साथ MoU किया है। IEW 2025 में क्लीन एनर्जी के लिए MoU किया है।

                                          FEBRUARY 14, 2025 / 10:53 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Godfrey Phillips के शेयरों में 10% का उछाल

                                          गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 14 फरवरी को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट तक उछल गए। दरअसल, कंपनी ने अपने दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। कंपनी ने 13 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 316 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 212 करोड़ रुपये था।

                                            FEBRUARY 14, 2025 / 10:23 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:लगातार आठवे दिन गिरावट

                                            लगातार आठवे दिन गिरावट देखने को मिला। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 23000 के करीब पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर कोहराम मचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप 1-1.5 फीसदी दोनों इंडेक्स फिसले।

                                              FEBRUARY 14, 2025 / 10:12 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:दीपक नाइट्राइट में भारी गिरावट

                                              Q3 में बेहद कमजोर नतीजों के बाद दीपक नाइट्रेट 10 फीसदी टूटकर एक्सीडेंट ऑफ द डे बना। तीसरी तिमाही में मुनाफा 51% घटा और आय भी 45% गिरी। नतीजों के बाद मणप्पुरम फाइनेंस भी 6 परसेंट टूटा है।

                                                FEBRUARY 14, 2025 / 10:09 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों में तगड़ी बिकवाली

                                                फार्मा शेयरों में आज तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसला। ग्लेनमार्क, लॉरस और डिविज लैब में 2 से 3% की गिरावट रही। 2 दिन में नैटको फार्मा 30% टूटा। वहीं FMCG और IT शेयरों में आज हल्की खरीदारी रही।

                                                  FEBRUARY 14, 2025 / 9:31 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: हिंडाल्को पर ब्रोकरेज की राय

                                                  जेपी मॉर्गन ने 670 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "ओवरवेट" रेटिंग दोहराई।सीएलएसए ने हिंडाल्को के शेयर 800 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बनाए रखी। उनके मुताबिक तीसरी तिमाही में एल्युमीनियम की प्रॉफिटेब्लिटी उम्मीदों के अनुरूप रही। एनालिस्ट्स ने तांबे के कारोबार से आगे चलकर लगातार 600 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया है।

                                                    FEBRUARY 14, 2025 / 9:28 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू महंगाई के आंकड़ों में नरमी से प्रेरित होकर बाजार में शुरुआत में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन अनिश्चित ग्लोबल संकेतों और कमजोर कॉर्पोरेट नतीजों के चलते यह तेजी गुम हो गई। इसके अलावा, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बढ़ती रुचि के कारण चाइना के टेक्नोलॉजी शेयरों में उछाल देखने को मिला। जिससे एफआईआई अधिक आकर्षक रिटर्न की तलाश में हमारे बाजारों से निकलते दिखे। बाजार की नजर अब ट्रम्प-मोदी चर्चा के परिणामों पर लगी हुई है। अगर इस बातचीत में कोई भी ट्रेड या टैरिफ कन्सेशन मिलता है तो हमारे बाजारों में तेजी आएगी।

                                                      FEBRUARY 14, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी 23100 के ऊपर खुला

                                                      बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 220.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 76,350.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 71.10 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 23,094.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        FEBRUARY 14, 2025 / 9:10 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट चाल

                                                        प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 10.56 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 76,128.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 62.70 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 23,094.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          FEBRUARY 14, 2025 / 8:50 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: UBL का मुनाफा मुनाफा 55% घटा

                                                          तीसरी तिमाही में 55% घटा है। हालांकि रेवेन्यू में 10% की बढ़त रही। वहीं दीपक नाइट्राइट का प्रॉफिट 51% घटा। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। जबकि Manappuram Finance का प्रॉफिट 6% बढ़ा है। ब्याज से कमाई में 14% का उछाल आया है।

                                                            FEBRUARY 14, 2025 / 8:21 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में बाजार में उल्टे V आकार की हलचल देखने को मिली। इंडेक्स में शुरुआत में थोड़ी गिरावट रही लेकिन जल्द ही यह तेजी से 23,200 के स्तर को छूने के लिए ऊपर चढ़ गया। इस लेवल के पास सीमित दायरे में रहने के बाद,अचानक गिरावट आई। इस गिरावट में इंडेक्स ने अपनी सारी बढ़त और लाल निशान में आ गया। अंततः निफ्टी 13.85 अंकों की गिरावट के साथ 23,031.40 पर बंद हुआ। आज फार्मा और मेटल सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया,जबकि आईटी और पीएसयू बैंक पिछड़ गए। मिडकैप ने अपनी बढ़त बरकरार रखी जबकि स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर,इंडेक्स ने लगातार डेजी कैंडलस्टिक (लॉन्ग लेग्ड डोजी और उसके बाद ग्रेवस्टोन डोजी) का फॉर्मेशन किया। ये अनिश्चितता का संकेत।अब निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,800 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने पर ही बाजार की दिशा साफ होगी।

                                                              FEBRUARY 14, 2025 / 8:21 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:13 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                              13 फरवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए और निफ्टी 23000 से ऊपर रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 76,138.97 पर और निफ्टी 13.85 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 23,031.40 पर बंद हुआ।

                                                                FEBRUARY 14, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:हिंडाल्को के नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफे में 75 परसेंट का उछाल आया। रेवेन्यू में 17 परसेंट की ग्रोथ, मार्जिन भी पिछले साल से बेहतर रहा। कंपनी ने भरत गोयनका को एक अप्रैल से CFO नियुक्त किया।

                                                                  FEBRUARY 14, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।