Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 19, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, आईटी, फार्मा में दबाव, मेटल, रियल्टी चमके

Stock Market Highlights: Dr Reddy's Labs, TCS, HUL, Infosys, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं Bharat Electronics, Hindalco, L&T, Axis Bank, Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlights:बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2

 Stock Market Highlights:बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
Stock Market Highlights:बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
FEBRUARY 19, 2025 / 3:33 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए

बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।

Dr Reddy's Labs, TCS, HUL, Infosys, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं Bharat Electronics, Hindalco, L&T, Axis Bank, Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 22,932.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    FEBRUARY 19, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates:JBM AUTO को मिला 1,021 Ev बसों के लिए ऑर्डर

    जेबीएम ऑटो को 1,021 Ev बसों के लिए ऑर्डर मिला। PM e-बस सेवा के तहत सब्सिडियरी को मिला ऑर्डर मिला है।

      FEBRUARY 19, 2025 / 3:27 PM IST

      Stock Market Live Updates:RVNL का शेयर 13% चढ़ा

      RVNL के शेयर में 19 फरवरी को दिन में 13.6 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई पर कीमत 378.50 रुपये के हाई तक चली गई। एक दिन पहले RVNL ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से 1 एलिवेटेड और 8 एट—ग्रेड BSRP स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है।

        FEBRUARY 19, 2025 / 3:01 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:बीएलएस इंटरनेशनल पर नुवामा की राय

        बीएलएस इंटरनेशनल को ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते वीजा सर्विस मुहैया कराने वाली बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। नुवामा का कहना है कि कंपनी का परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक ही रहा और दिसंबर तिमाही में इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ। ब्रोकरेज का कहना है कि वीजा प्रोसेसिंग की यह इकलौती लिस्टेड कंपनी है और इसका कारोबारी मॉडल कैपिटल लाइट और कैश-जेनेरेटिंग है।

          FEBRUARY 19, 2025 / 2:52 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23000, 23100 और 23200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22900, 22800 और 22700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49500, 49700 और 50000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49400, 49200 और 49000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            FEBRUARY 19, 2025 / 2:33 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:आईटी शेयरों में दबाव

            अमेरिका और यूरोप के लिए कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक से भारतीय IT शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। IT इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसला। LTIM 3% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना । साथ ही TCS,इंफोसिस और टाटा एलेक्सी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

              FEBRUARY 19, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:निफ्टी बैंक करीब 400 प्वाइंट चढ़ा

              निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक करीब 400 प्वाइंट चढ़ा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स 700 प्वाइंट चढ़ा।

                FEBRUARY 19, 2025 / 2:07 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:NALCO में दिखा 4% का उछाल

                यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया । रिपोर्ट्स के मुताबिक EU का फैसला भारतीय मेटल कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, NMDC और SAIL में तीन से चार परसेंट की तेजी आई।

                  FEBRUARY 19, 2025 / 1:49 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा की बाजार पर राय

                  JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है। 23400 के ऊपर निकलने पर ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी। राहुल ने आगे कहा कि आज कई दिनों के बाद निफ्टी ने एक ऑवरली कैंड डॉमिनेंट बनाया है। पहले घंटे का ट्रेड बहुत ही मजबूत रहा है। ये इस बात का संकेत है कि आज का बाउंसबैंक 23200-23300 तक बढ़ता दिख सकता है। यहां से दो-तीन दिन बाजार में अच्छा मोमेंटम रहने की उम्मीद है। इस समय बहुत ही शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडिंग की सलाह होगी। 23400 के ऊपर निकलने पर ही ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी। ऐसा होने तक शॉर्ट टर्म ट्रेडर रहें या फिर ज्यादा से ज्यादी BTST करें और पोजीशनल ट्रेडिंग से बचें।

                    FEBRUARY 19, 2025 / 1:45 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:आईटी सेक्टर पर जेफरीज की राय

                    रुपए की कमजोरी से IT कंपनियों को फायदा मिला। डॉलर के मुकाबले रुपए में 1-3% की कमजोरी रहा। लार्जकैप में इंफोसिस, LTIM, TCS प्रेफर्ड पिक्स है। मिडकैप शेयरों में कोफोर्ज और एम्फैसिस पसंद है।

                      FEBRUARY 19, 2025 / 1:20 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: TCS ने नॉर्थ अमेरिका में MASSROBOTICS के साथ करार किया

                      नॉर्थ अमेरिका में MASSROBOTICS के साथ करार किया है। रोबोटिक्स सेक्टर में इनोवेशन के लिए करार किया है।

                        FEBRUARY 19, 2025 / 1:09 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:US SEC ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ जांच में भारतीय अधिकारियों से मांगी मदद

                        US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ जांच में भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी है। यह जांच कथित सिक्योरिटीज फ्रॉड और 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी स्कीम के मामले में है। रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को अदालत में दाखिल एक फाइलिंग में यह जानकारी दी गई।

                        पूरी खबर यहां पढ़ें- US SEC ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ जांच में भारतीय अधिकारियों से मांगी मदद

                          FEBRUARY 19, 2025 / 1:02 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: ABB पर यूबीएस की राय

                          यूबीएस ने एबीबी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8450 रुपये तय किया है। इसमें प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ऑर्डर इनफ्लो कम देखने को मिला है। कंपनी के इलेक्ट्रिफिकेशन डिविजन का प्रदर्शन अच्छा रहा। मैनेजमेंट को हाई ग्रोथ सेगमेंट के अच्छा करने की उम्मीद है। मैनेजमेंट को ऑर्डर में नरमी जल्द खत्म होने की उम्मीद है।

                            FEBRUARY 19, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:डिफेंस और रेलवे में जोरदार उछाल

                            डिफेंस और रेलवे में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। IRFC और IRCON के शेयर 7-12 परसेंट दौड़े है। मझगांव डॉक, गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड भी 7-8 परसेंट भागे है।

                              FEBRUARY 19, 2025 / 12:36 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: ABB पर जेफरीज की राय

                              जेफरीज ने एबीबी पर टारगेट घटा दिया है। हालांकि उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 9050 रुपये से घटाकर 7130 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA अनुमान से 13% ज्यादा रहा और मार्जिन 3.54% बढ़ गया। बेहतर प्राइसिंग, रेवेन्यू मिक्स के चलते मार्जिन को सपोर्ट मिला है। CY24 में ऑर्डर फ्लो ग्रोथ सिर्फ 6% रही। जबकि Q4CY24 में 14% ग्रोथ देखने को मिली। उन्होंने CY24-26 का आय अनुमान 25% से घटाकर 22% किया

                                FEBRUARY 19, 2025 / 12:28 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:NAVA LTD को 500 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी मिली

                                500 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी मिली। कंपनी 360 करोड़ के शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी 72 लाख शेयरों का बायबैक करेगी।

                                  FEBRUARY 19, 2025 / 12:02 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: ABB पर नोमुरा की राय

                                  नोमुरा ने एबीबी पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को घटाकर रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में ऑर्डरिंग में नरमी संभव है। 4QCY24 में ऑर्डर इन्फ्लो अनुमान से 24% कम देखन को मिला। इन्होंने CY25/CY26 के लिए EPS अनुमान 7/15% घटाया है

                                    FEBRUARY 19, 2025 / 11:51 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: टाटा मोटर्स पर सीएलएसए की राय

                                    CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 930 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। CLSA के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) वर्तमान में वित्त वर्ष 2027CL के EV/EBITDA के 1.2 गुना पर कारोबार कर रही है। यह इसके 2.5 गुना के नॉर्मेटिव मल्टीपल से काफी कम है।

                                      FEBRUARY 19, 2025 / 11:42 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:रियल्टी, PSUs में खरीदारी

                                      रियल्टी, सरकारी बैंक और PSUs में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। रियल्टी इंडेक्स करीब 3% चढ़ा। रियल्टी में रेमंड, ब्रिगेड, NBCC और गोदरेज प्रॉपर्टीज 5-6 परसेंट भागे है।

                                        FEBRUARY 19, 2025 / 11:23 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: ASHOK LEYLAND को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प से ऑर्डर मिला

                                        कंपनी को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प से ऑर्डर मिला। 320 लो-फ्लोर बसों के लिए ऑर्डर मिला है। तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प से `298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                                          FEBRUARY 19, 2025 / 11:21 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट शेयरों में तेजी

                                          कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है।BSE 6% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही MCX, CDSL और CAMS में भी 3-4 परसेंट की मजबूती आई है।

                                            FEBRUARY 19, 2025 / 10:59 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Maxvolt Energy के शेयरों ने किया निराश

                                            मैक्सवोल्ट एनर्जी के शेयरों की 19 फरवरी को NSE SME पर लिस्टिंग मायूस करने वाली रही। शेयर IPO प्राइस 180 रुपये पर ही लिस्ट हुआ है, यानि कि लिस्टिंग फ्लैट रही है। मैक्सवोल्ट एनर्जी का 54 करोड़ रुपये का IPO 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को बंद हो गया। इसे कुल 3.23 गुना सब्स​क्रिप्शन मिला।

                                              FEBRUARY 19, 2025 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                              सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,500, 23,700 पर रेजिस्टेंस और 22,750, 22,500, 22,300 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 20 फरवरी की एक्सपायरी के लिए 23,000 स्ट्राइक पुट को 156.75 रुपये पर खरीदकर और 23,150 स्ट्राइक पुट को 259.60 रुपये पर बेचकर बुल पुट स्प्रेड को लागू कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस ट्रेड को एक्सपायरी तक होल्ड किया जा सकता है,जिसमें अधिकतम नुकसान 3,532 रुपये पर सीमित है। टारगेट के लिए 7,717 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक ट्रेड को होल्ड करें,या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 3,500 रुपये को पार करने के बाद मुनाफा बुक करें।

                                                FEBRUARY 19, 2025 / 10:22 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Hexaware Tech के शेयर 5% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                                हेक्सावेयर टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 5% प्रीमियम पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को छोड़ किसी का हिस्सा आधा भी नहीं भर पाया था। ओवरऑल इश्यू को ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 708 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 731.00 रुपये और NSE पर 745.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Hexaware Tech Listing Gain) मिला।

                                                  FEBRUARY 19, 2025 / 10:10 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:मेटल शेयरों में चमक, NALCO 3% भागा

                                                  मेटल शेयरों में चमक नजर आ रही है। नाल्को, हिंद कॉपर और जिंदल स्टेनलेस में 2-3 परसेंट मजबूत हुए। टाटा स्टील, वेदांता और SAIL में भी डेढ़ से 2 परसेंट की तेजी आई।

                                                    FEBRUARY 19, 2025 / 9:54 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates :फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली

                                                    ट्रंप के 2 अप्रैल से 25% टैरिफ लगाने से फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा । ऑरो फार्मा 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना । सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियों ने और दबाव बनाया है। आज वायदा के टॉप 5 लूजर फार्मा से है।

                                                      FEBRUARY 19, 2025 / 9:52 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: Polycab India पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                      गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि केबल और वायर सेगमेंट के लिए ग्रोथ ड्राइवर्स बरकरार हैं। हाल ही में देखा गया करेक्शन निवेशकों को इस सेक्टर में नई एंट्री का अवसर प्रदान कर रहा है। सी एंड डब्ल्यू सेगमेंट का आधा से अधिक रेवन्यू घरेलू बाजार से आता है। पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन में फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं। इसके अलावा निर्यात भी एक अवसर प्रदान करता है। भारतीय केबल और वायर कंपनियां लो बेस पर ट्रैक्शन हासिल कर रही हैं। ब्रोकरेज ने 6,510 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयरों पर अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग बरकरार रखी है।

                                                        FEBRUARY 19, 2025 / 9:35 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                        मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि विदेशी फंडों की बढ़ती निकासी और रुपये में गिरावट के बीच निवेशकों के बीच सतर्कता की भावना देखने को मिल रही है। इसके कारण सुस्त कारोबारी सत्र में बाजार थोड़ा नीचे बंद हुआ। आईटी, बिजली, तेल और गैस तथा मेटल शेयरों में बढ़त ने बाजार को अपने लगभग सभी नुकसानों की भरपाई करने में मदद की। हालांकि, महंगे वैल्यूशन की चिंताओं और खराब नतीजों के चलते स्मॉल कैप शेयरों की पिटाई जारी रही।

                                                          FEBRUARY 19, 2025 / 9:20 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 22850 पर खुला

                                                          बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 305.23 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 75,662.16 के स्तर पर नजर आ रहा। वहीं निफ्टी 95.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 22,849.60 के स्तर पर नजर आ रहा।

                                                            FEBRUARY 19, 2025 / 9:07 AM IST

                                                            Market At Pre-open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल नजर आ रही है। सेंसेक्स 7.69 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 75,959.70 के स्तर पर नजर आ रहा। वहीं निफ्टी 81.70 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 22,863.60 के स्तर पर नजर आ रहा।

                                                              FEBRUARY 19, 2025 / 8:53 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:अरबिंदो और पीरामल फार्मा को झटका

                                                              अरबिंदो और पीरामल फार्मा को झटका लगा। आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियां मिलीं। वहीं पीरामल फार्मा की महाराष्ट्र की तुर्भे यूनिट में 6 खामियां मिली।

                                                                FEBRUARY 19, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                Global Market: एशियाई बाजार

                                                                एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 13.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 39,108.88 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.21 फीसदी गिरकर 23,615.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,900.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 3,341.46 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  FEBRUARY 19, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि FII की लगातार जारी बिकवाली और रुपये पर दबाव की चिंताओं के बीच घरेलू बाजार में मुनाफावसूली और निचले स्तर पर गिरावट दोनों देखने को मिली। प्रीमियम वैल्यूएशन को लेकर आशंकाओं के कारण छोटे-मझोले शेयरों में गिरावट जारी है। इस बीच, घरेलू करेंसी में गिरावट और कमोडिटी की कीमतों में उछाल के कारण आयात खर्च में बढ़त हुई है। इससे भारत का व्यापार घाटा उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। वर्तमान में निवेशक शेयर कीमतों में भारी गिरावट के कारण सौदेबाजी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन कंपनियों की अर्निंग्स में कमजोरी और ग्लोबल अनिश्चितताएं बाजार की गति को बाधित कर रही हैं।

                                                                    FEBRUARY 19, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: भारती एयरटेल ब्लॉक में FIIs ने 5500 करोड़ के शेयर खरीदे

                                                                    भारती एयरटेल की ब्लॉक डील में FIIs ने 5500 करोड़ के शेयर खरीदे। Goldman Sachs Trust II, GQG Partners, Fidelity, Vanguard जैसे बड़े FIIs शामिल हुए। इधर DIIs ने भी 3000 करोड़ के शेयर खरीदे है। कल प्रोमोटर एंटिटी INDIAN CONTINENT INVESTMENT ने करीब 8485 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

                                                                      FEBRUARY 19, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:वेदांता के डीमर्जर पर 83% लेंडर्स राजी

                                                                      वेदांता के डीमर्जर प्लान पर लेंडर्स की मुहर लगी। 83% ने सहमति जताई । डीमर्जर के लिए 75% की सहमति की जरुरत थी। कारोबार को 5 हिस्सों में बांटने और वैल्यू अनलॉकिंग को लेकर बैठक कल हुई थी।

                                                                        FEBRUARY 19, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:आज HEXAWARE TECHNOLOGIES की लिस्टिंग

                                                                        आज HEXAWARE TECHNOLOGIES की लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 708 रुपए प्रति शेयर है। IPO ढाई गुना से ज्यादा भरा था। कंपनी IPO से 8 हजार 750 करोड़ रुपए जुटाए ।

                                                                          FEBRUARY 19, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:18 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          18 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 22,950 के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 पर था और निफ्टी 14.20 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ।

                                                                            FEBRUARY 19, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।