Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 02, 2024 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 380 अंक टूटा, निफ्टी 21,670 के आसपास हुआ बंद, फार्मा शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ के 71,892.48 स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.10 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ के 21665.80 स्तर पर बंद हुआ। Eicher Motors, M&M, UltraTech Cement, L&T और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Coal India, Adani Ports, Sun Pharma, Divis Labs और Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा

Closing Bell:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। आज के कारोबार में ऑटो, IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि इंफ्रा, FMCG शेयरों में बिकवाली रही। वहीं फार्मा, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46   अंक यानी 0.53  फीसद

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
JANUARY 02, 2024 / 3:35 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। आज के कारोबार में ऑटो, IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि इंफ्रा, FMCG शेयरों में बिकवाली रही। वहीं फार्मा, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ के 71,892.48 स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.10 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ के 21665.80 स्तर पर बंद हुआ।
Eicher Motors, M&M, UltraTech Cement, L&T और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Coal India, Adani Ports, Sun Pharma, Divis Labs और Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि ऑटो, बैंक और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.
    JANUARY 02, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Godrej Properties ने बंगलुरु में चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी, शेयर में दबाव

    Godrej Properties ने ओवरराइट आधार पर बंगलुरु में चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। यह खरीदारी कंपनी की बंगलुरु में अपनी स्थिति मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछलकर 2027.10 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह थोड़ा नरम पड़ा और फिलहाल यह 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 2008.70 रुपये (Godrej Properties Share Price) पर है।

      JANUARY 02, 2024 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: VST Industries का शेयर 4.5 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई

      VST Industries का शेयर 4.5 लाख शेयरों की ब्लॉक डील के बाद अपर सर्किट पर लॉक हो गया। ये ब्लॉक डील 3430-3450 रुपये के बीच हुई है। प्रमोटर्स के पास फिलहाल 32.16% हिस्सेदारी है. 23 साल पहले आरके दमानी ने 88 रुपये के भाव पर 15 फीसदी हिस्सा खरीदा था। फिलहाल उनके पास अभी 32.89 फीसदी हिस्सेदारी है।

        JANUARY 02, 2024 / 3:09 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:JBM Auto के शेयर 6% उछला

        JBM Auto के शेयरों में आज 2 जनवरी को करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इंट्राडे में इसने 1,718.55 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया था। आज की तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,996.77 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 482.20 रुपये है।दरअसल, कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि उसका लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में 2000 ई-बसें डिस्ट्रीब्यूट करने का है।

          JANUARY 02, 2024 / 2:58 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Lupin पर Nomura की राय

          नोमुरा ने ल्यूपिन पर खरीदारी की राय दी है और स्ट़ॉक पर 1290 से बढ़ाकर 1593 रुपये प्रति शेयर किया है। अमेरिका में लॉन्च, भारत और यूरोप में ग्रोथ से मार्जिन में 3-4 साल में सुधार होगा । मौजूदा बेस के आधार पर अमेरिकी पाइपलाइस ने ग्रोथ में तेजी आएगी। EPS अनुमान FY24 के लिए 8%, FY25 के लिए 2% और FY26 के लिए 14% किया है।

            JANUARY 02, 2024 / 2:46 PM IST
            Stock Market LIVE Updates:INTELLECT DESIGN ARENA के वियतनाम के एक बड़े बैंक ने सब्सिडियरी के साथ पार्टनरशिप रिन्यू किया
            वियतनाम के एक बड़े बैंक ने सब्सिडियरी के साथ पार्टनरशिप रिन्यू किया है। बैंकिंग ऑपरेशंस के लिए सब्सिडियरी के साथ पार्टनरशिप रिन्यू किया है।
              JANUARY 02, 2024 / 2:38 PM IST
              Stock Market LIVE Updates:सरकार को टैक्स कलेक्शन में बढ़त का भरोसा- सूत्र
              सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक FY24 में 5.9% वित्तीय घाटा लक्ष्य रहा है। सरकार को टैक्स कलेक्शन में बढ़त का भरोसा है। चालू साल में 6.5% से ज्यादा ग्रोथ का अनुमान लगाया है। नॉन टैक्स रेवन्यू ग्रोथ बेहतर होने का अनुमान लगाया। वित्तीय घाटा मोर्चे पर सरकार सख्त है। जबकि सरकार किसी तरह के ढील देने के मूड में नहीं है।
                JANUARY 02, 2024 / 2:17 PM IST

                FEDERAL BANK Q3 UPDATE: ग्रॉस एडवांसेज 18% बढ़कर `2.02 लाख करोड़ रहा

                ग्रॉस एडवांसेज 18% बढ़कर `2.02 लाख करोड़ रहा है। वहीं डिपोजिट 19% बढ़कर `2.4 Lk Cr पर रही है। CASA रेश्यो 34.24% घटकर `30.63% पर आ गया है।

                  JANUARY 02, 2024 / 2:03 PM IST
                  Stock Market LIVE Updates:RELIANCE IND ने ALOK IND में 9% नॉन कन्वर्टेबल रिडीमेबल प्रेफ्रेंशियल शेयर का अधिग्रहण किया
                  ALOK IND में 9% नॉन कन्वर्टेबल रिडीमेबल प्रेफ्रेंशियल शेयर का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने `3300 करोड़ रुपये में 9% नॉन कन्वर्टेबल रिडीमेबल प्रेफ्रेंशियल शेयर का अधिग्रहण किया है।
                    JANUARY 02, 2024 / 1:47 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:किसी करेक्शन में ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में करें खरीदारी- शैलेन्द्र कुमार

                    ऑटो और ऑटो एंसीलरी कंपनियां लंबी तेजी के लिए तैयार नजर आ रही हैं। बाजार में आने वाले किसी भी करेक्शन में इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए। चुनिंदा इंडस्ट्रियल शेयर भी मजबूत दिख रहे हैं। आगे इनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ये बातें नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार ने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में कही हैं। यहां हम आपके के लिए इस इंटरव्यू का संपादित अंश दे रहे हैं। शैलेन्द्र कुमार का मानना है कि पिछले चार सालों के दौरान बैंकिंग शेयरों ने ज्यादातर कमजोर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब बाजार में गिरावट के दौरान निवेश करने के लिए यह एक अच्छा सेक्टर होगा।

                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice : किसी करेक्शन में ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में करें खरीदारी, बाजार का मिडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक शानदार

                      JANUARY 02, 2024 / 1:37 PM IST
                      Stock Market LIVE Updates:CROMPTON को मिला 8.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर , शेयर 1% से ज्यादा लुढ़का
                      कंपनी को 8.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 188 सोलर पंप सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल CROMPTON का शेयर एनएसई पर 4.05 रुपये यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 309.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                        JANUARY 02, 2024 / 1:31 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:BHEL पर Antique की राय

                        Antique ने बीएचईएल पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 230 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी में बड़े बदलाव का असर देखने को मिल सकता है। NBC के Talabira प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में है। कारोबारी साल 2024 में ऑर्डर ₹60,000 करोड़ के पार संभव है। मार्च से पहले NLC ऑर्डर मिलने की संभावना है। कारोबारी साल 2024-26 के बीच ऑर्डर इनटेक ₹1.8 लाख करोड़ तक संभव है। नॉन-पावर सेगमेंट में सस्टेनेबल ग्रोथ देखने को मिलेगी।

                          JANUARY 02, 2024 / 12:58 PM IST
                          Stock Market LIVE Updates:GUJ ALKALIES ने वेदांता के साथ किया करार, शेयर करीब 2% चढ़ा
                          वेदांता के साथ करार किया है। कारोबार के मौके तलाशने के लिए करार किया है। फिलहाल GUJ ALKALIES का शेयर एनएसई पर 15.35 रुपये यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 826.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                            JANUARY 02, 2024 / 12:49 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                            मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत तापसे का कहना है कि भारत में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में बढ़त, 4 जनवरी को आने वाले एफओएमसी मिनट और सप्ताह के अंत में आने वाले यूएस एनएफपी आंकड़े जैसे कारणों के चलते बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहने की आशंका है।प्रशांत की सलाह है कि इस समय निफ्टी में वर्तमान भाव पर 21,301 के स्टॉपलॉस के साथ 21, 900 और 22,100 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। ये लक्ष्य हासिल होने के बाद निफ्टी 22,500-22,750 की तरफ भी जाता दिख सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी में भी उनकी वर्तमान भाव पर 47,601 के स्टॉपलॉस के साथ 48,636 और 49,000 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। ये लक्ष्य हासिल होने के बाद बैंक निफ्टी 49,501-50,000 की तरफ भी जाता दिख सकता है।प्रशांत तापसे की सलाह है कि एक हफ्ते के नजरिए से इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अदानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोल इंडिया, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा पर नजर रखनी चाहिए।

                              JANUARY 02, 2024 / 12:36 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:SJVN को ज्वाइंट वेंचर फर्म बनाने के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिली, शेयर की चाल सपाट


                              कंपनी को भारत और नेपाल में बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए चार ज्वाइंट वेंचर फर्म बनाने के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिली है। ये ज्वाइंट वेंचर कुल 8,778 मेगावाट क्षमता की पनबिजली और रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए बनाए जाएंगे। SJVN ने एक बयान में कहा कि तीन ज्वाइंट वेंचर कंपनियों में वह खुद अग्रणी भूमिका में होगी, जबकि चौथी कंपनी में उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अग्रणी भागीदार होगी। फिलहाल SJVN के शेयर एनएसई पर 0.35 रुपये यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 93.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहाथा।

                                JANUARY 02, 2024 / 12:21 PM IST
                                Stock Market LIVE Updates:EASY TRIP को 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिली
                                कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। प्रेफरेंस बेसिस पर इक्विटी या डिबेंचर इश्यू के जरिए `1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।
                                  JANUARY 02, 2024 / 12:06 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Eicher Motors के बिक्री में आई गिरावट, शेयर 3% से ज्यादा लुढ़का


                                  कंपनी ने दिसंबर में रॉयल एनफील्ड की 63,387 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 7 प्रतिशत कम है। वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट इस दौरान 29 प्रतिशत घटकर 6,096 यूनिट्स रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,579 यूनिट्स रहा था। फिलहाल Eicher Motors के शेयर एनएसई पर 145.25 रुपये यानी 3.60 फीसदी की गिरावट के साथ 3894 रुपये के आसपास कारोबार कर रहाथा।

                                    JANUARY 02, 2024 / 11:48 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:मेटल शेयरों पर Jefferies की राय

                                    जेफरीज ने मेटल शेयरों पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। जेफरीज ने JSW Steel की रेटिंग अपग्रेड कर होल्ड की राय देते दी है और इसका लक्ष्य 700 रुपये से बढ़ाकर 800 प्रति रुपये शेयर किया है। वहीं Coal India में खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य 425 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति शेयर किया है। जबकि Hindalco Industries में खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य 660 रुपये से बढ़ाकर 725 रुपये प्रति शेयर किया है। जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY23 मुश्किल रहने के बाद 2024 के लिए सतर्कतापूर्ण आशावादी नजरिया है। FY23 मुश्किल रहने के बाद 2024 के लिए सतर्कतापूर्ण आशावादी नजरिया है। Coal India, Tata Steel और JSW Steel में FY24-26 के दौरान वॉल्यूम 6-15% CAGR तक संभव है।

                                      JANUARY 02, 2024 / 11:35 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:जोमैटो पर सीएलएसए की राय

                                      सीएलएसए भी जोमैटो पर खरीदारी की राय देते हुए 168 रुपये का लक्ष्य दिया है। प्लेटफॉर्म फीस 3 से बढ़ाकर 4 करने की रिपोर्ट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अहम मार्केट्स में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से डिलिवरी पर GST का असर कम हो जाएगा। कंपनी ने 31 दिसंबर को प्लेटफॉर्म फीस `9 कर दी थी।

                                        JANUARY 02, 2024 / 11:21 AM IST
                                        Stock Market LIVE Updates:NMDC ने Lump Ore और Fines के दाम 200-250/टन बढ़ाए
                                        Lump Ore और Fines के दाम 200-250/टन बढ़ाए है। Lump Ore के दाम 200 बढ़ाकर 5,600/टन किए है। Fines के दाम `250 बढ़ाकर `4,910//टन किए है।
                                          JANUARY 02, 2024 / 11:08 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:लेमन ट्री पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                          लेमन ट्री पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है और स्टॉक पर 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी है। मोतीलाल ओसवाल ने लेमन ट्री को 2024 की टॉप पिक बताया है और कंपनी नई ऊंचाईयां छू रही है। अहम बाजारों के Dynamics बदलने का फायदा मिलने की उम्मीद है। अहम बाजारों में डिमांड तेज, सुस्त सप्लाई से ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। FY26 तक `94 Cr की मैनेजमेंट फीस संभव है।

                                            JANUARY 02, 2024 / 10:56 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Nestle India को 46 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला, शेयर में दबाव

                                            नेस्ले इंडिया को 46 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह इस ऑर्डर को चुनौती देने पर काम कर रही है। फिलहाल Nestle India का शेयर एनएसई पर 87.40 रुपये यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 27281.00 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              JANUARY 02, 2024 / 10:44 AM IST
                                              Stock Market LIVE Updates:बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा
                                              बाजार में गिरावट बढ़ी है। बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट रही।
                                                JANUARY 02, 2024 / 10:40 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:TVS Motor Company की बिक्री बढ़ी , शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री दिसंबर में 25 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 3,01,898 यूनिट्स की बिक्री की, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,42,012 यूनिट्स रहा था। दिसंबर 2023 में कंपनी का एक्सपोर्ट्स भी सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 85,391 यूनटि्स रहा। फिलहाल TVS Motor Company का शेयर एनएसई पर 29.10 रुपये यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1989.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  JANUARY 02, 2024 / 10:24 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Asian Paints में एलआईसी ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में 1% की गिरावट

                                                  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.995 प्रतिशत से 5.000 प्रतिशत कर दी है। LIC ने एशियन पेंट्स के 48,652 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। फिलहाल Asian Paints का शेयर एनएसई पर -34.10 रुपये यानी 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 3361 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    JANUARY 02, 2024 / 10:17 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                    एएनएसई ने 2 जनवरी के लिए बलरामपुर चीनी मिल्स को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है, जबकि हिंदुस्तान कॉपर को इस सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                      JANUARY 02, 2024 / 10:06 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:तीन स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 16% तक कमाई

                                                      Nifty नए साल के पहले दिन 29 दिसंबर के क्लोजिंग लेवल के करीब बंद हुआ। सेशन के आखिर में बिकवाली की वजह शुरुआती तेजी खत्म हो गई। आखिर में यह 10.5 प्वाइंट्स चढ़कर 21,741.9 रुपये पर बंद हुआ। NSE में कैश मार्केट वॉल्यूम 24 नवंबर, 2023 के बाद सबसे कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी के मुकाबले ज्यादा तेजी दिखी। चढ़ने वाले और उतरने वाले शेयरों का अनुपात 1.88 : 1 रहा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 11 और 20 डे-EMA से ऊपर बना हुआ है। ऑप्शन सेगमेंट में 21,500-21,600 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है।

                                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stocks Today : इन तीन स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 16% तक कमाई, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

                                                        JANUARY 02, 2024 / 9:56 AM IST

                                                        ASHOK LEYLAND DEC AUTO SALES: कुल बिक्री सालाना आधार पर 10% घटी

                                                        दिसंबर में अशोक लैलेंड की कुल बिक्री सालाना आधार पर 10% घटकर 16,324 यूनिट पर रहा जबकि M&HCV बिक्री 12% घटकर 10,800 यूनिट रहा। वहीं घरेलू बिक्री 10% घटकर 15,323 यूनिट रहा। एक्सपोर्ट 1,026 से घटकर 1,001 यूनिट पर रहा। एक्सपोर्ट 2.4% घटा है।

                                                          JANUARY 02, 2024 / 9:47 AM IST

                                                          चीन के कमजोर आंकड़े

                                                          इस बीच चीन में मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे है। दिसंबर में NBS मैन्युफैक्चरिंग PMI गिरकर 49 पर रही है जबकि बाजार को मैन्युफैक्चरिंग PMI 49.5 रहने की उम्मीद थी। वहीं नवंबर 2023 में NBS मैन्युफैक्चरिंग PMI 49.4 पर थी। लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI में गिरावट दिखी है।

                                                            JANUARY 02, 2024 / 9:21 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:फ्लैट खुला बाजार

                                                            बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 119.39 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 72,152.55, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 21,720. के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                            Coal India, Tata Motors, Tata Consumer, Bharti Airtel और Nestle India निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Eicher Motors, UltraTech Cement, Axis Bank,Infosys और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                              JANUARY 02, 2024 / 9:05 AM IST

                                                              Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                              निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,811 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,847 और 21,906 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,694 फिर 20,842 और 21,599 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                              बैंक निफ्टी

                                                              निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,398 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,494 और 48,649 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 48,088 फिर 47,992 और 47,837 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                JANUARY 02, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त


                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 159.43 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 72465 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 21788.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

                                                                  JANUARY 02, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:कोल इंडिया का प्रोडक्शन 8% बढ़ा

                                                                  दिसंबर में कोल इंडिया का प्रोडक्शन 8% से ज्यादा बढ़कर सात करोड़ टन के पार निकला है। वहीं दूसरी ओर Q3 में अल्ट्राटेक की बिक्री 5% बढ़कर 2.6 करोड़ टन के पार निकला है।

                                                                    JANUARY 02, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:एक साल और बढ़ी ऑटो PLI

                                                                    ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। एक साल के लिए Production Linked Incentive Scheme और बढ़ी। योग्य कंपनियों को 31 मार्च 2028 तक इंसेटिव मिलेगा।

                                                                      JANUARY 02, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की राय

                                                                      ब्याज दरों में कटौती, ग्लोबल स्तर पर महंगाई में कमी और बॉन्ड यील्ड में नरमी के चलते बाजार में तेजी का महौल बना है। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिखाई दे रही है क्योंकि लाल सागर में हूती आतंकवादियों की हरकतें ग्लोबल सप्लाई चेन को लेकर चिंताएं बढ़ा रही हैं। इस हफ्ते बाजार की नजरें FOMC के मिनट्स पर भी रहेंगी। इससे 2024 में दर में कटौती के लिए जानकारी मिल सकती है। अच्छे मैक्रो-आउटलुक के दम पर मिड और स्मॉल कैप में मजबूती बनी हुई है, हालांकि निजी बैंकों में कमजोरी देखने को मिली है।

                                                                        JANUARY 02, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय


                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रहा क्योंकि ट्रेडर्स अनिर्णय की स्थिति में रहे। ऑवरली चार्ट पर, निफ्टी हरे निशान में बंद होने से पहले इंट्राडे में 20 ईएमए से नीचे गिर गया। अब अगर निफ्टी 21650 से नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और कमजोरी आएगी। वहीं, अगर ऊपर की तरफ ये 21750 से ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी।

                                                                          JANUARY 02, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                          नए साल के पहले कारोबारी सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली दिखी । जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी दिखी है। FIIs ने 1 जनवरी को 855.80 करोड़ रुपए की गिरावट दिखी है। जबकि, इस दौरान 410.46 करोड़ रुपए की खरीदारी दिखी।

                                                                            JANUARY 02, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:01 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 1 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुए । बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली हुई जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसल गए। सेंसेक्स 31.68 अंक या 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 72,271.94 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 21,741.90 पर बंद हुआ।

                                                                              JANUARY 02, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:आयशर की बिक्री घटी, TVS की सेल्स बढ़ी

                                                                              दिसंबर में आयशर मोटर्स की कुल बिक्री 7 परसेंट घटी है, लेकिन आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे है। एक्सपोर्ट भी 30 परसेंट घटा है। उधर TVS Motor के सेल्स में 24% से ज्यादा का उछाल आया है। लेकिन उम्मीद से कम गाड़ियां बिकी हैं।

                                                                                JANUARY 02, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                                Global Market Cues: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत


                                                                                ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया सुस्त नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी फ्लैट कामकाज कर रहे है। कच्चे तेल में तेजी का मूड दिख रहा है और इसका भाव 78 डॉलर के पार निकला है। इस बीच सरकार ने क्रूड के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 77% बढ़ाया है। नई दरें 1300 से बढ़कर 2300 रुपये प्रति टन हुई है। वहीं ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।

                                                                                  JANUARY 02, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।