Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। आज के कारोबार में ऑटो, IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि इंफ्रा, FMCG शेयरों में बिकवाली रही। वहीं फार्मा, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ के 71,892.48 स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.10 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ के 21665.80 स्तर पर बंद हुआ।
Eicher Motors, M&M, UltraTech Cement, L&T और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Coal India, Adani Ports, Sun Pharma, Divis Labs और Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि ऑटो, बैंक और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.