Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JUNE 05, 2023 / 3:39 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 241 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब हुआ बंद, पावर, ऑटो, कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी

Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 62,787.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,593.85 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपर से मुनाफावसूली देखने को मिला। ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं रियल्टी, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप हल्की बढ़त पर बंद देखने को मिला। FMCG, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 62,787.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.32 फीस

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JUNE 05, 2023 / 3:37 PM IST

Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपर से मुनाफावसूली देखने को मिला। ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं रियल्टी, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप हल्की बढ़त पर बंद देखने को मिला। FMCG, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला।

Mahindra & Mahindra, Axis Bank, Tata Motors, Larsen & Toubro और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Divis Laboratories, Tech Mahindra, Asian Paints, Nestle India और BPCL निफ्टी के टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 62,787.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,593.85 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही।

    JUNE 05, 2023 / 3:18 PM IST

    Market Update:INFO EDGE पर मैक्यावरी की राय

    मैक्युरी ने इन्फो ऐज पर नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ शेयर का लक्ष्य 3000 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Naukri (नौकरी डॉट कॉम) के कारोबार में धीमापन रहने का अनुमान है। अन्य वर्टिकल से भी मुनाफे में कमी रहने का अनुमान है। इसीलिए कंपनी ने शेयर को सेल लिस्ट में डाल दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बियर केस में शेयर में 50 फीसदी गिरावट की संभावना है। वहीं बुल केस में शेयर में 5 फीसदी तेजी की उम्मीद है।

      JUNE 05, 2023 / 3:15 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18550, 18600 और 18700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18650, 18600 और 18500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44200 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44300, 44200 और 44000 के स्तर पर नजर आये।

        JUNE 05, 2023 / 2:55 PM IST

        Market Update:Tata Chemicals के शेयरों में 2% से ज्यादा की बढ़त

        कंपनी ने अपने अमेरिकी ऑपरेशन को रिस्ट्रक्चर करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, टाटा ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता भी किया है। इस समझौते के तहत 13000 करोड़ रुपये के निवेश से गीगा लिथियम-आयन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की योजना है। इसके चलते आज निवेशक कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।फिलहाल Tata Chemicals का शेयर एनएसई पर 26.25 रुपये यानी 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 996.05 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

          JUNE 05, 2023 / 2:46 PM IST

          Market Update:Vedanta पर JPMorgan की राय

          JPMorgan ने Vedanta पर न्यूट्रल रेटिंग को डाउनग्रेड कर ओवरवेट की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है. JPMorgan ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 350 रुपए प्रति शेयर से घटाकर 280 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने वेदांता को लेकर कहा है कि कारोबारी साल 2024 कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। खासकर, अगर LME जिंक और एल्युमीनियम कीमतों में रिकवरी नहीं होती है तो कंपनी के लिए मौजूदा कारोबारी साल चुनौतीपूर्ण रह सकता है। साथ ही कंपनी की डिविडेंड पेआउट अभी भी ऊपरी स्तर पर बरकरार रहने की संभावना है.।

            JUNE 05, 2023 / 2:45 PM IST

            Market Update:जूबिलैंट फूडवर्क्स ने 28 लाख से ज्यादा गिरवी शेयर छुडाए, शेयर में तेजी

            जूबिलैंट फूडवर्क्स के प्रमोटर्स ने अपने 28 लाख से ज्यादा गिरवी शेयरों को छुड़ा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 30 मई को बजाज फाइनेंस के पास रखे 28.5 लाख शेयरों को छुड़ा लिया है। जूबिलैंट फूडवर्क्स का शेयर एनएसई पर 2.55 रुपये यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 495.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

              JUNE 05, 2023 / 2:13 PM IST

              Market Update:टाटा मोटर्स पर मूडीज की राय


              मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स पर अपने रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में अपग्रेड किया है। मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल ने एक बयान में कहा कि उन्हें पिछली कुछ तिमाहियों में टाटा मोटर्स की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार अगले 12-18 महीनों में जारी रहने की उम्मीद है।उन्होंने आगे कहा कि लगातार बढ़ते वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी से कंपनी की कमाई और फ्री कैश फ्लो एक्सपेंशन को सपोर्ट मिलेगा, जिससे कर्ज में कमी आएगी, भले ही इसका कैपिटल एक्सपेंडिचर ऊंचा बना रहे। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट का भी जेएलआर के वॉल्यूम रैंप-अप को देखते हुए टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव रुख है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 605 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

                JUNE 05, 2023 / 2:10 PM IST

                किन शेयरों पर लॉन्ग और शॉर्ट बिल्टअप

                हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रक्षा क्षेत्र के शेयरों में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है। इसके अलावा ट्रेडर्स ने टाटा केमिकल्स और इंडिया सीमेंट्स पर भी तेजी का दांव लगाया। एमएंडएम और ज़ी एंटरटेनमेंट भी बुल्स के रडार पर हैं। लॉन्ग बिल्ड-अप तब होता है जब शेयर की कीमत और ओपन इंटरेस्ट एक साथ बढ़ते हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है। दूसरी तरफ एबी कैपिटल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैनफिन होम्स जैसे फाइनेंशियल शेयरों में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है। शॉर्ट बिल्ड-अप तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है लेकिन स्टॉक की कीमत में गिरावट आती है। यह शेयरों में गिरावट का संकेत है।

                  JUNE 05, 2023 / 1:43 PM IST

                  जोहरा चटर्जी ने Dish TV से इस्तीफा दिया

                  जोहरा चटर्जी ने 3 जून को कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया। 9 जून को होने वाली कंपनी की EGM को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है।

                    JUNE 05, 2023 / 1:26 PM IST

                    Market Update:Zydus Life का शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                    US FDA से अहमदाबाद स्थिति पशु दवा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए कोई आपत्ति नहीं मिली। US FDA ने 30 मई से 2 जून 2023 के बीच इस फैसिलिटी की जांच की थी।

                    फिलहाल एनएसई पर Zydus Life का शेयर 7.70 रुपये यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 510.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                      JUNE 05, 2023 / 1:23 PM IST

                      M&M Finance पर Jefferies की राय

                      जेफरीज ने M&M Finance पर होल्ड की राय दी है और स्टॉक के लिए 270 रुपये के लक्ष्य दिया है। मई 2023 तक कंपनी का लोन मासिक आधार पर 1.9% बढ़ी है। डिस्बर्समेंट ग्रोथ सालाना आधार पर 39% के साथ मजबूत है।
                      मई 2022 के मुकाबले मई 2023 में कलेक्शन एफिशिएंसी में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। कंपनी ने संकेत दिए की स्टेज 2 और स्टेज 3 एसेट्स दायरे में रहे है।

                        JUNE 05, 2023 / 1:07 PM IST

                        Market Update:CIDCO से मिला ऑर्डर, Patel Engineering के शेयर में लगा 5% का अपरसर्किट

                        Patel Engineering के शेयर पर 5% का अपर सर्किट लगाहै। दरअसल, कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे महाराष्ट्र की रायगढ़ जिले से सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) से 6.70 किलोमीटर के वॉटर टनल प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। रायगढ़ के साई गांव से लेकर विन्धाने गांव के बीच इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। कंपनी को ये ऑर्डर 519.50 करोड़ रुपए में मिला है. कंपनी इस प्रोजेक्ट को बिना किसी जॉइन्ट वेंचर यानी स्वतंत्र रूप से पूरा करेगी।

                          JUNE 05, 2023 / 1:01 PM IST

                          Market Update:Eicher Motors पर JPMorgan की राय

                          जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 3620 रुपये का लक्ष्य दिया है। डिमांड को लेकर मैनेजमेंट सतर्कतापूर्ण आशावादी, प्रोडक्शन पर दबाव के आसार नहीं है। Hunter 350 से बेहतर रिस्पॉन्स, 35% खरीदार 25 साल से कम उम्र के है। आगे चलकर कंपनी को कच्चे माल की महंगाई मोटे तौर पर सामान्य रहने के आसार है। घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए कॉस्ट स्ट्रक्चर एक समान है। कंपनी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट पर फोकस कर रही है। मार्केट बढ़ाने और ऊंची कीमतों पर प्रोडक्ट्स पर जोर है।

                            JUNE 05, 2023 / 12:48 PM IST

                            Market Update:Info Edge पर Macquarie की राय

                            मैक्यावरी ने Info Edge पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 3000 रुपये का लक्ष्य दिया है। Naukari पसंद लेकिन विकल्प कहीं और दिख रहे हैं। Naukari की सुस्त ग्रोथ की वजह से अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा। दूसरे वर्टिक्ल में मुनाफे का साफ रास्ता नहीं दिख रहा है। Macquarie के Asia Marquee Sell लिस्ट में शामिल किया है।

                              JUNE 05, 2023 / 12:33 PM IST

                              Market Update:Som Distilleries and Breweries के शेयर 4% चढ़ा

                              Som Distilleries and Breweries की ओर से एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के मुताबकि,मध्य प्रदेश के बीयर इंडस्ट्री में मई महीने में कंपनी का मार्केट शेयर 42% रहा है।सोम डिस्टिलरीज ने कंपनी ने पिछले हफ्ते राइट्स इश्यू से 48.94 करोड़ रुपये जुटा लिए है। शेयरधारकों को 140 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर 34.95 लाख राइट्स इक्विटी शेयर जारी किए गए ।

                              फिलहाल एनएसई पर Som Distilleries and Breweries का शेयर 9.55 रुपये यानी 4.31 फीसदी की बढ़त के साथ 241.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                JUNE 05, 2023 / 12:24 PM IST

                                Market Update:SBI Life Insurance पर Morgan Stanley की राय

                                मॉर्गन स्टैनली ने SBI Life Insurance पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1650 रुपये का लक्ष्य दिया है। Sahara Life के पॉलिसीहोल्डर्स से जुड़े एसेट्स और लायबिलिटी ट्रांसफर होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया की ये मर्जर नहीं बल्कि एसेट्स और लायबिलिटी का ट्रांसफर है। ये कंपनी के बैलेंसशीट के 0.5% से भी कम होगा। किसी मटीरियल असर की संभावना नहीं है।

                                  JUNE 05, 2023 / 12:07 PM IST

                                  Market Update:PVR Inox ने बंगलुरु में 7 नई मल्टिप्लेक्स स्क्रीन शुरू की, शेयर 2% से ज्यादा भागा

                                  कंपनी ने बंगलुरु में 7 नई मल्टिप्लेक्स स्क्रीन शुरू की है। कंपनी का यह छठा 5DX स्क्रीन है। कंपनी दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर जोर दे रही है।फिलहाल एनएसई पर PVR Inoxका शेयर 38.70 रुपये यानी 2.80 फीसदी की बढ़त के साथ 1439.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    JUNE 05, 2023 / 12:03 PM IST

                                    Market Update:SBI Life Insurance के शेयर में हल्की बढ़त

                                    IRDAI ने Sahara India Life Insurance के अधिग्रहण के लिए SBI Life को चिन्हित किया है। इस कंपनी ने कारोबारी साल 2022 के लिए 61.44 करोड़ रुपए का कुल प्रीमियम कलेक्ट किया है।फिलहाल एनएसई पर SBI Life Insurance का शेयर 9.25 रुपये यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 1211.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      JUNE 05, 2023 / 11:43 AM IST

                                      Kore Digital का IPO 2 जून से 7 जून तक खुलेगा

                                      टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रा प्रोवाइडर कोरे डिजिटल लिमिटेड का आईपीओ, जो 2 जून से 7 जून तक खुलेगा। ₹18 करोड़ मूल्य के कोरे डिजिटल आईपीओ में ₹180 प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस पर ₹10 प्रत्येक के फेस वैल्यू के 10 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है।यह एक SME IPO है और शेयर 15 जून को NSE SME Emerge में लिस्ट होंगे।कोरे डिजिटल आईपीओ का लॉट साइज 800 शेयर है. शेयर अलॉयमेंट का आधार 12 जून को तय किया जाएगा, जबकि रिफंड की प्रक्रिया 13 जून को होगी.।

                                        JUNE 05, 2023 / 11:39 AM IST

                                        Market Update: Vedanta-HZL पर JPMorgan की राय

                                        जेपी मॉर्गन ने Vedanta-HZL न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 280 रुपये का लक्ष्य दिया है। रेटिंग डाउनग्रेड कर न्यूट्रल करने के साथ ही लक्ष्य भी 350 से घटाकर 280 रुपए प्रति शेयर किया है। Hindustan Zinc पर अंडरवेट की राय बरकरार है। जिंक कीमतें कम रहने का मतलब है कि अर्निंग्स पर दबाव दिखेगा। कारोबारी साल 2024/25 में 23% EPS की कटौती की है। कारोबारी साल 2024 Vedanta के लिए चुनौतीपूर्ण साल रह सकता है। दोनों कंपनियों के लिए डिविडेंड पेआउट ऊपरी स्तर पर बना रह सकता है।

                                          JUNE 05, 2023 / 11:24 AM IST

                                          भारत की मई सर्विसेज PMI गिरकर 61.2 पर आई, कम्पोजिट PMI अप्रैल के 61.6 पर बरकरार

                                          मई में भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में मजबूती देखने को मिली। हालांकि मई में भारत की PMI अप्रैल के 62 स्तर से गिरकर 61.2 पर आ गई है। S&P Global ने आज यानी 05 जून को यह आंकड़े जारी किए है इसके मुताबिक मई महीने में देश की सर्विसेज PMI 13 साल के सबसे हाइएस्ट लेवल पर रही है। यह भी बतातें चले कि भारत की सर्विसेज लगातार 22 महीने 50 के ऊपर रही है।

                                            JUNE 05, 2023 / 10:50 AM IST

                                            Market Update:Pricol का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा

                                            प्रोमोटर्स ने कंपनी के 16.82 लाख शेयर खरीदे है। प्रोमोटर्स में कंपनी में 1.38% हिस्सेदारी बढ़ाई है। प्रीकॉल इंजीनियरिंग, प्रीकॉल लॉजिस्टिक ने हिस्सा बढ़ाया है। 31 मार्च तक प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 36.53% थी। फिलहाल Pricol का शेयर एनएसई पर 5.40 रुपये यानी 2.27 फीसदी की बढ़त के साथ 242.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था ।

                                              JUNE 05, 2023 / 10:43 AM IST

                                              Market Update:Lupin ने इंट्राडे में हिट किया 52 वीक हाई, Darunavir टैबलेट के लॉन्च का दिखा असर

                                              Lupin का शेयर आज इंट्राडे में अपने 52 वीक को हिट करता नजर आया। दरअसल, कंपनी ने अमेरिका में Darunavir टैबलेट 600 mg और 80 mg में लॉन्च किया। HIV के इलाज में Darunavir का इस्तेमाल होता है। फिलहाल ल्यूपिन का शेयर एनएसई पर 3.05 रुपये यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 820 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था ।

                                                JUNE 05, 2023 / 10:39 AM IST

                                                Market Update:Aegis Logistics पर UBS की राय

                                                यूबीएस ने Aegis Logistics पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक 480 रुपये का लक्ष्य दिया है। मध्यम अवधि के लिहाज से इस कंपनी का ग्रोथ मजबूत दिख रहा है। LPG टर्मिनलिंग वॉल्यूम ने रफ्तार पकड़ ली है। हाल के क्षमता विस्तार से एलपीजी वॉल्यूम टर्मिनलिंग वॉल्यूम ने रफ्तार पकड़ी है। यूटिलाइजेशन में सुधार के साथ छोटी अवधि में मौजूदा ट्रेंड जारी रह सकता है। LPG और लिक्विड कारोबार में पर्याप्त क्षमता विस्तार देखने को मिला। चौथी तिमाही मजबूत रही, सालाना आधार पर EBITDA में 42% की बढ़त है।

                                                  JUNE 05, 2023 / 10:18 AM IST

                                                  Market Update:Eicher Motors पर JPMorgan की राय

                                                  जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 3620 रुपये का लक्ष्य दिया है। डिमांड को लेकर मैनेजमेंट सतर्कतापूर्ण आशावादी, प्रोडक्शन पर दबाव के आसार नहीं है। Hunter 350 से बेहतर रिस्पॉन्स, 35% खरीदार 25 साल से कम उम्र के है। आगे चलकर कंपनी को कच्चे माल की महंगाई मोटे तौर पर सामान्य रहने के आसार है। घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए कॉस्ट स्ट्रक्चर एक समान है। कंपनी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट पर फोकस कर रही है। मार्केट बढ़ाने और ऊंची कीमतों पर प्रोडक्ट्स पर जोर है।

                                                    JUNE 05, 2023 / 10:13 AM IST

                                                    Market Update: टाटा ग्रुप का गुजरात सरकार के साथ करार

                                                    टाटा ग्रुप का गुजरात सरकार के साथ करार किया। Lithium-Ion Cells फैक्ट्री लगाने के लिए करार हुआ। नए फैक्ट्री पर करीब 13000 करोड़ रुपये शुरुआती निवेश होगा। प्लांट की उत्पादन क्षमता 20 GWh होगी। दूसरे चरण में उत्पादन क्षमता दोगुना करने का लक्ष्य है। उत्पादन बढ़ाने, टेक्नोलॉजी करार की कोई समयसीमा तय नहीं है।

                                                      JUNE 05, 2023 / 10:03 AM IST

                                                      Market Update:IKIO Lighting सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जून से 8 जून तक खुलेगा

                                                      IKIO Lighting IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जून से 8 जून तक खुलेगा। 607 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। प्रोमोटर्स द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशकों की बोली 5 जून को खुलेगी। शेयरों के 16 जून को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

                                                        JUNE 05, 2023 / 9:56 AM IST

                                                        Market Update:Sonalis Consumer Products IPO: 7 जून से 9 जून 2023 तक खुलेगा

                                                        सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ एक SME IPO है जो 7 जून से 9 जून 2023 तक खुलेगा। IPO 30 रुपये प्रत्येक पर 9.44 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है. शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स IPO का लॉट साइज 4,000 शेयर है, जो रिटेल निवेशकों के निवेशकों के मूल्य को 120000 रुपये तक ले जाता है। शेयर को 19 जून को BSE SME में लिस्ट किया जा सकता है।

                                                          JUNE 05, 2023 / 9:46 AM IST

                                                          सोने में गिरावट

                                                          शुक्रवार को सोने में गिरावट आई। शुक्रवार को सोना 1.3 फीसदी गिरकर 1969.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। मई में अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल में 339000 की बढ़त हुई है। जबकि 190000 की बढ़त होने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन बेरोजगारी दर अप्रैल के 3.4 फीसदी के 53 साल के निचले स्तर से बढ़कर 3.7 फीसदी हो गई है।

                                                            JUNE 05, 2023 / 9:36 AM IST
                                                            Market Update:मई में ANGEL ONE का क्लाइंट बेस 3.3% बढ़कर 1.45 करोड़
                                                            महीने दर महीने आधार पर मई में क्लाइंट बेस 3.3% बढ़कर 1.45 करोड़ रहा है जबकि मई में ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 20.4% बढ़कर 4.6 लाख रहा है। मई में ऑर्डर संख्या 32.7% बढ़कर 9.06 करोड़ रहा है। महीने दर महीने आधार पर मई में एवरेज डेली ऑर्डर्स 2.5% बढ़कर 41.2 लाख रहा है।
                                                              JUNE 05, 2023 / 9:21 AM IST

                                                              Market Update:FPI निवेश मई में 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

                                                              विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई में भारतीय इक्विटी बाजार में 43838 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये नौ महीनों में उच्चतम स्तर है। देश के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल और वैल्यूशन अच्छा होने पर भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है। एफपीआई ने जून में भी खरीदारी का रुख जारी रखा है। FPI ने इस महीने के सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में 6490 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                                                                JUNE 05, 2023 / 9:16 AM IST

                                                                Market Opens:सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के पार खुला

                                                                05 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 344.82 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,891.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 75.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 18,609.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  JUNE 05, 2023 / 9:12 AM IST
                                                                  FADA MAY DATA: मई रिटेल बिक्री 10.1% बढ़कर 20.19 लाख यूनिट रही
                                                                  मई रिटेल बिक्री 10.1% बढ़कर 20.19 लाख यूनिट रहा है। मई 2-व्हीलर बिक्री 9.3% बढ़कर 14.93 लाख यूनिट पर रहा जबकि कुल 3-व्हीलर बिक्री 78.6% बढ़कर 79,433 यूनिट रही है। इसी तरफ कुल PV बिक्री 4.3% बढ़कर 2.98 Lk यूनिट पर रही है। कुल CV बिक्री 7.2% बढ़कर 77,135 यूनिट पर रहा है।
                                                                    JUNE 05, 2023 / 9:07 AM IST

                                                                    Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                    बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत आज प्री-ओपनिंग में मजबूत होती नजर आई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 159.08 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,706.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.60 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 18,600.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                      JUNE 05, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                      05 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                        JUNE 05, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                        Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18492 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18470 और 18433 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18565 फिर 18588 और 18624 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        Nifty Bank

                                                                        निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43841और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43776 और 43670 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44052 फिर 44117 और 44223 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          JUNE 05, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                          Market Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली टाइमफ्रेम चार्ट पर पॉजिटिव चार्ट पैटर्न जैसे हायर टॉप्स और बॉटम्स बनने जारी रहे हैं। वर्तमान कंसोलीडेशन पैटर्न के हायर बॉटम फॉर्मेशन के अनुरूप हो सकता है। हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हाल के कंसोलीडेशन और इस तरह के मंदी के पैटर्न की उपेक्षा को देखते हुए इस सप्ताह में बाजार में उछाल की उम्मीद की जा सकती है। शेट्टी ने कहा कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 18400-18300 पर है और ऊपर का रजिस्टेंस 18650-18850 पर है।

                                                                            JUNE 05, 2023 / 8:31 AM IST

                                                                            Bajaj Finserv ने महाराष्ट्र सरकार के साथ किया 5000 करोड़ रुपये का एमयूओ साइन

                                                                            Bajaj Finserv ने पुणे में 5000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                                                              JUNE 05, 2023 / 8:16 AM IST

                                                                              Market Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की राय

                                                                              एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि 02 जून के भारी वोलैटिलिटी वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। चुनिंदा लार्ज कैप में बिकवाली के दबाव के बावजूद शुक्रवार को निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी ने 0.19 फीसदी चढ़कर हाई वेव टाइप कैंडल बना है। जब तक निफ्टी 18315 के ऊपर रहता है, बुल्स का पलड़ा भारी रह सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18662-18729 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। ग्लोबल स्तर पर बाजारों के लिए बहुत सारी शॉर्ट टर्म दिक्कतें खत्म हो गई हैं। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।

                                                                                JUNE 05, 2023 / 8:07 AM IST

                                                                                Market Update:02 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                02 जून को सेंसेक्स करीब 118.57 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 62547.11 पर और निफ्टी 46.30 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 18534.10 पर बंद हुआ था। बीते पूरे हफ्ते की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। बीते हफ्ते सेंसेक्स में 45.42 अंक और निफ्टी में 34.75 अंक की बढ़त देखने को मिली थी।

                                                                                  JUNE 05, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                  Market Update:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय


                                                                                  शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और रेंजबाउंड ट्रेड करता दिखा। अंत में ये 45 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑवरली चार्ट पर देखें तो निफ्टी रिवर्स चैनल (18500 –18450)के निचले सिरे के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही अहम ऑवरली मूविंग एवरेज और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर नया पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं जो तेजी का संकेत है। जतिन गेडिया का मानना है कि निफ्टी में इस हफ्ते कंसोलीडेशन देखने को मिला है। अब सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते से इसमें तेजी आने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 18800 का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 18460 –18420 को जोन में सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 18600 –18660 पर रजिस्टेंस है।

                                                                                    JUNE 05, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                    Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 659 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 582 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

                                                                                      JUNE 05, 2023 / 7:53 AM IST

                                                                                      Global Market cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                                      इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 86.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 32,060.02 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.29 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.28 फीसदी चढ़कर 16,753.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 19,059.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 3,235.90 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        JUNE 05, 2023 / 7:50 AM IST

                                                                                        Crude Oil:क्रूड ने दिखाया दम !

                                                                                        सऊदी अरब क्रूड प्रोडक्शन में 2024 के अंत तक रोजाना अतिरिक्त 10 लाख बैरल की कटौतीकरेगा । OPEC PLUS देशों की बैठक में हुए फैसले से क्रूड में रफ्तार पकड़ी है। कच्चा तेल 77 डॉलर के निकला है। क्रूड तीन दिन में 6% उछला है। ब्रेंट का भाव 78 डॉलर के करीब पहुंचा है। ब्रेंट का भाव आज $77.78 तक पहुंचा है। वहीं WTI का भाव आज $73.35 तक पहुंचा है। सऊदी अरब कच्चे तेल का उत्पादन घटाएगा। कटौती जुलाई से लागू होगी। सऊदी अरब का कहना है कि बाजार की स्थिरता के लिए फैसला लिया गया है।

                                                                                          JUNE 05, 2023 / 7:43 AM IST

                                                                                          Global Market cues:ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत

                                                                                          ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार डेढ़ परसेंट तक चढ़े है। SGX NIFTY करीब 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। कर्ज संकट खत्म होने और RATE HIKE PAUSE की उम्मीद से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे । DOW 700 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

                                                                                            JUNE 05, 2023 / 7:43 AM IST

                                                                                            Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।