Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 23, 2024 / 3:36 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 1053 अंक टूटा, निफ्टी 21,250 के नीचे हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1053.10 अंक यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 330.15 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 21241.65 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1053.10 अंक यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हु

 Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
JANUARY 23, 2024 / 3:36 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स- निफ्टी 1.5% से टूटकर हुआ बंद
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1053.10 अंक यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 330.15 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 21241.65 के स्तर पर बंद हुआ।
    JANUARY 23, 2024 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Nova Agritech सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुला

    नोवा एग्रीटेक का 143.81 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 23 जनवरी यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस पब्लिक ऑफर में 2.73 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 77.58 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (offer for sale- OFS) शामिल है

      JANUARY 23, 2024 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:निफ्टी के लिए खुद को सही करने का आया समय- रोहित श्रीवास्तव

      निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स पर अपना राय रखते हुए रोहित ने कहा कि अभी तक निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल का कोई संकेत नहीं है। इसलिए, यह कहना मुश्किल है कि इसमें गिरावट आएगी। अब निवेशकों का पैसा ग्रोथ से हटकर डेफेंसिव शेयरों में स्थानांतरित हो सकता है जो कुछ समय के लिए एफएमसीजी शेयरों के मजबूती देगा। ध्यान रखने की बात है कि एफएमसीजी स्टॉक कभी भी ट्रेडिंग के लिए अच्छे नहीं होते हैं। इन पर लंबे निवेश के नजरिए से ही विचार करना चाहिए।

      पूरी खबर यहां पढ़ें- इंडियाचार्ट्स के रोहित श्रीवास्तव की राय, खत्म हुई रैली, निफ्टी के लिए खुद को सही करने का आया समय

        JANUARY 23, 2024 / 3:11 PM IST
        CG POWER Q3: मुनाफा `228 करोड़ रुपये से बढ़कर `748 करोड़ रुपये पर रहा
        मुनाफा `228 करोड़ रुपये से बढ़कर `748 करोड़ रुपये पर रहा जबकि 1.30/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। आय `1,753 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,979 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA मार्जिन 15.8% से घटकर 13.2% पर रहा। EBITDA `277 करोड़ रुपये से घटकर `261 करोड़ रुपये पर रहा।
          JANUARY 23, 2024 / 2:48 PM IST
          REC Q3 (STANDALONE): मुनाफा 2,878 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,269.3 करोड़ रुपये पर रहा
          स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 2,878 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,269.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII `3,525 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,159 करोड़ रुपये पर रही। फाइनेंस कॉस्ट `6,135 करोड़ रुपये से बढ़कर `7,653 करोड़ रुपये पर रहा। सालाना आधार पर फाइनेंस कॉस्ट में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई।
            JANUARY 23, 2024 / 2:40 PM IST
            GRAVITA Q3: मुनाफा 50 करोड़ रुपये से बढ़कर `60.3 करोड़ रुपये पर रहा
            मुनाफा 50 करोड़ रुपये से बढ़कर `60.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `789.3 करोड़ रुपये से घटकर `757.7 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 77.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 80.3 करोड़ रुपये पर रहा । EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 10.6% पर रहा।
              JANUARY 23, 2024 / 2:31 PM IST
              CENTURY ENKA Q3: मुनाफा 9.9 करोड़ रुपये से घटकर `4.7 करोड़ रुपये पर रहा
              कंपनी का कंसो मुनाफा 9.9 करोड़ रुपये से घटकर `4.7 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय 468 करोड़ रुपये से घटकर 451 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA 21 करोड़ रुपये से घटकर `18 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 4.4% से घटकर 4.1% पर रहा।
                JANUARY 23, 2024 / 2:22 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Finolex Industries का शेयर 4% टूटा

                Finolex Industries के शेयरों में आज 23 जनवरी को 4 फीसदी तक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक 3.82 फीसदी गिरकर 225.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे। यही वजह है कि आज निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 14,004.16 करोड़ रुपये पर आ गया।

                  JANUARY 23, 2024 / 2:16 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: ICICI Bank पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                  मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफे में सालाना आधार पर 24% की वृद्धि हुई। इस दौरान RoA 2.3% और RoE 18.5% रहा। लोन और डिपॉजिटि दोनों में मजबूत बैलेंस शीट वृद्धि जारी रही है। मार्जिन नॉर्मलाइजेशन जारी रहा। कंपनी का कारोबार प्री-कोविड स्तर से काफी ऊपर रहने की उम्मीद है। बैंक की प्रॉफिलैबिलिटी मजबूत बने रहने की उम्मीद है। हालाँकि मार्जिन कम होने के कारण RoA में कमी आने की संभावना है। लेकिन उम्मीद है कि यह 2% से ऊपर रहेगा। इन्होंने F24 के लिए EPS अनुमान 2.5% बढ़ाया है।

                    JANUARY 23, 2024 / 1:54 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:ICICI Bank पर सीएलएसए की राय

                    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सभी मापदंडों पर बैंक का व्यावसायिक प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा। ये स्टॉक अब रीरेटिंग के लिए तैयार है। एनआईएम का मॉडरेशन चल रहा है लेकिन फिर भी Q4FY22 के स्तर से 40 बीपीएस ऊपर है। बैंक की लोन ग्रोथ स्वस्थ बनी हुई है। बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी नजर आई है। मध्यम अवधि में औसत RoE 17% रह सकता है।

                      JANUARY 23, 2024 / 1:28 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Zee के शेयर 30% तक धराशायी हुए

                      सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच विलय की डील टूटने से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 23 जनवरी को जब सुबह बाजार खुलते ही ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों ने 10 फीसदी गिरावट के साथ अपना लोअर सर्किट छू लिया। सुबह 9.19 मिनट पर ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर धराशायी होकर 208.60 रुपए तक आ गए। हालांकि दिन जैसे जैसे आगे बढ़ा कंपनी के शेयरों में गिरावट बढ़ती गई।

                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Zee के शेयर 30% तक धराशायी हुए, Sony के साथ डील टूटने से लोअर सर्किट पर आया शेयर

                        JANUARY 23, 2024 / 1:23 PM IST
                        NAVKAR CORP Q3: कंपनी मुनाफे से घाटे में आई
                        सालाना आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। `42 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `15 करोड़ रुपये घाटा हुआ है। आय 99 करोड़ रुपये से बढ़कर `117करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.5% से घटकर 10.5% पर रहा।
                          JANUARY 23, 2024 / 1:05 PM IST
                          VST INDUSTRIES Q3:मुनाफा 79 करोड़ रुपये से घटकर `54 करोड़ रुपये पर रहा
                          कंपनी का मुनाफा 79 करोड़ रुपये से घटकर `54 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 346 करोड़ रुपये से बढ़कर 363 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 95 करोड़ रुपये से घकर `72 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 27.4% से घटकर 20% पर रहा।
                            JANUARY 23, 2024 / 12:55 PM IST

                            INFIBEAM Q3: मुनाफा `41 करोड़ रुपये से बढ़कर `41.4 करोड़ रुपये पर रहा

                            कंसो मुनाफा `41 करोड़ रुपये से बढ़कर `41.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 790 करोड़ रुपये से बढ़कर `912 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `70 करोड़ रुपये से घटकर `68 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 8.9% से घटकर 7.4% पर रहा।

                              JANUARY 23, 2024 / 12:45 PM IST
                              INDOCO REMEDIES Q3: मुनाफा 28 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये पर रहा
                              मुनाफा 28 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `399 करोड़ रुपये से बढ़कर `459.4 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `62.1 करोड़ रुपये से बढ़कर `62.8 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.6% से घटकर 13.7% पर रहा।
                                JANUARY 23, 2024 / 12:22 PM IST
                                Stock Market LIVE Updates:MAHINDRA LOGISTICS ने महाराष्ट्र में 6.5 लाख स्क्वेयर फीट के नए वेयरहाउस का एलान किया
                                महाराष्ट्र में 6.5 लाख स्क्वेयर फीट के नए वेयरहाउस का एलान किया है। साल अंत तक महाराष्ट्र के फाल्टन में वेयरहाउस फैसिलिटी शुरू करने का लक्ष्य है। कंपनी नए वेयरहाउस से ऑटो, इंजीनियरिंग सेक्टर के ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराएगी। कंपनी साल अंत तक मल्टी क्लाइंट वेयरहाउसिंग फैसिलिटी शुरू करेगी।
                                  JANUARY 23, 2024 / 12:14 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Tata Steel ने Tinplate के योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए 8.65 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी, शेयर 1% टूटा

                                  Tinplate के योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए 8.65 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। मर्जर प्रक्रिया के तहत Tata Steel के हर 33 शेयर के बदले Tinplate के 10 शेयर जारी होंगे। सितंबर 2023 में ही Tata Steel ने 7 सब्सिडियरीज के मर्जर की मंजूरी दी थी। फिलहाल टाटा स्टील का शेयर एनएसई पर 1.35 रुपये यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 132.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    JANUARY 23, 2024 / 12:06 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Zee Entertainment पर सीएलएसए की राय

                                    सीएलएसए ने Zee Entertainment को 'buy' से 'sell' में डाउनग्रेड कर दिया है. CLSA ने कहा "ज़ी-सोनी मर्जर खत्म होने के साथ, हमारा मानना ​​है कि ज़ी का पीई (PE) 12x के लेवल तक गिर जाएगा, जैसा कि अगस्त 2021 में सोनी मर्जर की घोषणा से पहले देखा गया था।" उसके आधार पर ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपने प्राइस टारगेट को 300 रुपये से 34 फीसदी घटाकर 198 रुपये कर दिया।

                                      JANUARY 23, 2024 / 11:48 AM IST
                                      Stock Market LIVE Updates:GREAVES COTTON की सब्सिडियरी ने ELECTRICPE के साथ करार किया, शेयर
                                      सब्सिडियरी GREAVES FINANCE ने ELECTRICPE के साथ करार किया है। EV फाइनेंसिंग आसान करने के लिए करार किया है। फिलहाल GREAVES COTTON का शेयर एनएसई पर 4.75 रुपये यानी 2.88 फीसदी की बढ़त के साथ 169.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                        JANUARY 23, 2024 / 11:42 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए से नीचे आया


                                        एचडीएफसी बैंक का स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,439 रुपये पर पहुंच गया। बैंक में गिरावट के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 0.9 फीसदी नीचे गिरा। बता दें कि निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक पर सबसे ज्यादा वेटेज एचडीएफसी बैंक का है।

                                          JANUARY 23, 2024 / 11:35 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में लगा लोअरसर्किट

                                          बीएसई ने ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों के डायनेमिक प्राइस बैंड को पहले 10 फीसदी से 15 फीसदी कर दिया है। बीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अगर और छूट की आवश्यकता होगी तो यह 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। फिलहाल जी एंटरटेनमेंट का शेयर एनएसई पर 46.25 रुपये यानी 19.99 फीसदी की गिरावट के साथ 185.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            JANUARY 23, 2024 / 11:32 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: ICICI Bank पर मैक्यावरी की राय

                                            मैक्वायरी ने आईसीआईसीआई बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। उम्मीदों के अनुरूप एनआईएम में गिरावट देखने को मिली। FY24 का गाइडेंस बरकरार रखा है। कंपनी एआईएफ एक्सपोजर के लिए प्रोविजन कर रही है। कुल क्रेडिट लागत 37 बीपीएस तक सीमित रही।

                                              JANUARY 23, 2024 / 11:20 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Elecon Engineering को ArcelorMittal Nippon Steel India से 82.78 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                              कंपनी को ArcelorMittal Nippon Steel India से 82.78 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी गुजरात के सूरत स्थित हजीरा प्लांट में कन्वेयर बेल्ट मैकेनिकल इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजिकल स्ट्रक्चर तैयार करेगी। फिलहाल Elecon Engineering का शेयर एनएसई पर 18.00 रुपये यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1052 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                JANUARY 23, 2024 / 11:04 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Q3 में ICICI BANK के नतीजे बेहतर , शेयर करीब 3% उछला

                                                तीसरी तिमाही में अनुमान से ICICI BANK के नतीजे अच्छे रहे। मुनाफे में 23 परसेंट तो ब्याज आय में 13 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है। 9 महीने के निचले स्तर पर ग्रॉस NPA रहा। NIMS 4.5 परसेंट रही। ICICI बैंक का ADR करीब ढाई परसेंट ऊपर रहा। फिलहाल ICICI BANK का शेयर एनएसई पर 27.45 रुपये यानी 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1036.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  JANUARY 23, 2024 / 10:49 AM IST
                                                  Stock Market LIVE Updates:PSP PROJECTS ने गुजरात में 445 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की बोली जीती, शेयर 3% चढ़ा
                                                  गुजरात में 445 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की बोली जीती है। गुजरात में डेयरी प्लांट के लिए `445 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट डेवलपमेंट की बोली जीती है। फिलहाल PSP PROJECTS का शेयर एनएसई पर 19.75 रुपये यानी 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ 783.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                    JANUARY 23, 2024 / 10:36 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Medi Assist 11% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

                                                    मेडी असिस्ट ( Medi Assist) ने स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की है। स्टॉक मार्केट में 23 जनवरी को कंपनी की लिस्टिंग उसके IPO प्राइस के मुकाबले 11.24 पर्सेंट प्रीमियम पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 460 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 418 रुपये था। लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

                                                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Medi Assist की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, 11.24 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ कंपनी का स्टॉक

                                                      JANUARY 23, 2024 / 10:25 AM IST
                                                      Stock Market LIVE Updates:KOLTE-PATIL ने मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में 2 सोसायटीज के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया
                                                      मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में 2 सोसायटीज के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया है। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से करीब `545 Cr के आय की उम्मीद है। कंपनी को 2 रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिले, करीब `545 करोड़ रुपये के आय की उम्मीद है।
                                                        JANUARY 23, 2024 / 10:02 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय


                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21500-21700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इस रेंज के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा साफ होगी। निफ्टी के 21500 से नीचे जाने पर 21300 और उससे भी नीचे का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत, अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए निफ्टी को 21700 से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट देना होगा।

                                                          JANUARY 23, 2024 / 9:47 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय


                                                          प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजड़ियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में चला गया। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और आज का कारोबारी सत्र 50.60 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ।आज बैंकिंग इंडेक्स (विशेषकर पीएसयू बैंकों) ने मजबूत प्रदर्शन किया जबकि एफएमसीजी और टेक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टायर शेयरों में जोरदार तेजी आई। रेलवे काउंटरों में तेजी और बढ़ गई।व्यापक बाजारों में सुस्ती देखने को मिली मिड और स्मॉलकैप एक दायरे में रहे। हालांकि, ये बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ऐसा लगता है कि निफ्टी 21,500-21,700 के दायरे में घूमता रहेगा।

                                                            JANUARY 23, 2024 / 9:25 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                            23 जनवरी के लिए F&O प्रतिबंध सूची में कुल 11 स्टॉक हैं। एनएसई ने आईआरसीटीसी को इस सूची में जोड़ा है। जबकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पॉलीकैब इंडिया, आरबीएल बैंक, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूचि में बरकरार रखा है। वहीं, हिंदुस्तान कॉपर को इस सूचि से बाहर कर दिया है।

                                                              JANUARY 23, 2024 / 9:17 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के ऊपर खुला

                                                              बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 572.04 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 71,997.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 169.50 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 21739.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                JANUARY 23, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की बाजार पर राय

                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 45700-45600 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखते हुए डेली चार्ट पर हायर लो बनाकर मजबूती दिखाई। नई तेजी के लिए इंडेक्स को 46300 पर स्थिति तत्काल रजिस्टेंस को पार करना जरूरी है। अगर ऐसा होता है को शॉर्ट-कवरिंग ट्रिगर हो सकती है, जिसके चलते बैंक निफ्टी 46500/46800 के स्तर तक जा सकता है। हालांकि, 45600 के अहम सपोर्ट के नीचे बंद होने पर गिरावट बढ़ सकती है और इंडेक्स 44000 की ओर फिसल सकता है।

                                                                  JANUARY 23, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिली

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 553.63 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 71,858.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 147.70अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 21689.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    JANUARY 23, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:आज किन कंपनियों के नतीजे

                                                                    निफ्टी में आज Axis Bank के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. वायदा बाजार से आज Granules India, Havells India, Indus Tower, L&T Finance, MGL, Pidilite Industries, United Spirits और REC के नतीजे जारी होंगे। कैश मार्केट से Agro Tech Foods, CG Power, Cyient DLM, ICRA, Indoco Remedies, JSW Energy, KEI Industries, Karnataka Bank, LLoyds Engineering, NCL Industries, Hitachi Energy, Rallis India, Sona BLW, Tanla Platforms, Tata Elxsi, TIPS Industries समे अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं।

                                                                      JANUARY 23, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का एलान

                                                                      एक करोड़ लोगों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। PM मोदी का प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का एलान किया है और कहा एनर्जी के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

                                                                        JANUARY 23, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय


                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21500-21700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इस रेंज के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा साफ होगी। निफ्टी के 21500 से नीचे जाने पर 21300 और उससे भी नीचे का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत, अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए निफ्टी को 21700 से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट देना होगा।

                                                                          JANUARY 23, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 195.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 36,920.27 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.25 फीसदी चढ़कर 17,858.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ 15,427.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 2,759.21 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                            JANUARY 23, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                            शनिवार (20 जनवरी) को कैश मार्केट में संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश मार्केट में 545.58 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। FIIs की ओर से यह लगातार चौथे दिन बिकवाली रही। जबकि, इस शनिवार के सेशन में ही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में कुल 719.31 करोड़ के शेयर बेचे हैं।

                                                                              JANUARY 23, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                              Crude Oil: तैश में कच्चा तेल

                                                                              कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन में 2% से चढ़ा कच्चा तेल है। इसके साथ ही कच्चे तेल का भाव 2 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार निकल चुका है।जबकि, WTI क्रूड भी 74 डॉलर के ऊपर कारोबार करते नजर आया। मांग बढ़ने, सप्लाई गिरने से चढ़े भाव है।

                                                                                JANUARY 23, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:Persistent Sys- नतीजे अनुमान के मुताबिक

                                                                                Persistent Systems के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफे में 9 परसेंट तो डॉलर रेवेन्यू में 3 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। मार्जिन भी सुधरे है। 1 शेयर को 2 में SPLIT करने को बोर्ड की मंजूरी दी है। वहीं COFORGE का मुनाफा 31 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है।

                                                                                  JANUARY 23, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:ICICI BANK के नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                                  तीसरी तिमाही में अनुमान से ICICI BANK के नतीजे अच्छे रहे। मुनाफे में 23 परसेंट तो ब्याज आय में 13 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है। 9 महीने के निचले स्तर पर ग्रॉस NPA रहा। NIMS 4.5 परसेंट रही। ICICI बैंक का ADR करीब ढाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                    JANUARY 23, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:ZEE एंटरटेनमेंट-SONY डील रद्द

                                                                                    ZEE एंटरटेनमेंट को बड़ा झटका लगा है। SONY ने 10 अरब डॉलर की मर्जर डील रद्द की है। करार की शर्तें तोड़ने के लिए करीब `750 करोड़ का हर्जाना मांगा है। पुनीत गोयनका ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा शेयर होल्डरों के हितों के लिए मांगा करते रहेंगे।

                                                                                      JANUARY 23, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates:19 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 फीसदी घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ।

                                                                                        JANUARY 23, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।