Zee Entertainment Share Price: सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच विलय की डील टूटने से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 23 जनवरी को जब सुबह बाजार खुलते ही ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों ने 10 फीसदी गिरावट के साथ अपना लोअर सर्किट छू लिया। सुबह 9.19 मिनट पर ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर धराशायी होकर 208.60 रुपए तक आ गए। हालांकि दिन जैसे जैसे आगे बढ़ा कंपनी के शेयरों में गिरावट बढ़ती गई। कारोबार के अंत में Zee Entertainment के शेयर 30.47 फीसदी गिरकर 160.90 रुपए पर बंद हुआ। फीसदी नीचे 169.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी गई थी कि डील टूट गई है। जिससे निवेशकों ने अफरातफरी में जबरदस्त बिकवाली की।
Sony-Zee का विलय क्यों टूटा?
सोनी की दलील है कि डील पूरी होने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। इस हिसाब से मर्जर डील तोड़ दी गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने 9 करोड़ डॉलर टर्मिनेशन चार्ज की भी मांग की है। सोनी का आरोप है कि ज़ी ने मर्जर को-ऑपरेशन एग्रीमेंट (MCA) का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से 9 करोड़ डॉलर की पेनाल्टी मांगी गई है। हालांकि, सोनी ग्रुप (Sony Group) ने 22 जनवरी को अपने मर्जर को वापस लेने का ऐलान किया। मर्जर को लेकर मुख्य गतिरोध नई इकाई का पद CEO पद संभालने को लेकर था। हालांकि Zee Entertainment ने सोनी के दावे को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उसने टर्मिनेशन चार्ज चुकाने से भी मना कर दिया।
ज़ी ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है कि इस विलय पर 176.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में मर्जर से जुड़े कामकाज पर उसका खर्च 190.39 करोड़ रुपये था। डील पर साइन करने के बाद ज़ी ने सेबी, कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), आरओसी (ROC) सहित तमाम रेगुलेटर ने मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से भी इसकी हरी झंडी मिल गई थी और कंपनी ने मर्जर से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी।
ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में Zee के वैल्यूएशन में और बड़ी गिरावट आएगी। जिसकी वजह से कई ब्रोकरेज ने ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है।
Zee Entertainment के शेयरों पर घटा भरोसा
UBS सिक्योरिटीज ने कहा कि यह डील कैंसिल होने का Zee पर नेगेटिव असर पड़ेगा। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी मर्जर डील खत्म होने के बाद वैल्यूएशन 18 गुना से घटकर 12 गुना तक आने की आशंका जताई है। इसके साथ ही UBS ने Zee Entertainment के शेयरों की रेटिंग 'Buy' से घटाकर 'Sell' कर दी है। कंपनी ने इसका टारगेट प्राइस भी 34 फीसदी घटाकर 198 रुपए कर दिया था। जिसे कंपनी ने आज ही तोड़ दिया। दोपहर 1.53 मिनट पर कंपनी के शेयर 28 फीसदी नीचे 166.40 रुपए पर आ गई है।
सिटी ने Zee Entertainment के शेयरों को डाउनग्रेड करके 'Sell' रेटिंग कर दी है। इसके साथ ही इसका प्राइस टारगेट 50 फीसदी से ज्यादा घटाकर 180 रुपए कर दिया है।
इसी तरह मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी Zee Entertainment के शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड करके 'Buy' से 'Neutral' कर दी है।
Zee Entertainment के शेयरों में रिकवरी कब तक?
अगर आपने भी Zee Entertainment के शेयरों में पैसा लगा रखा है तो आपको यह जानकर बहुत निराशा होगी कि Zee Entertainment के शेयरों में फिलहाल रिकवरी नियर टर्म में तो होने की उम्मीद कम है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है, "हमें Zee Entertainment के शेयरों में तुरंत रिकवरी की उम्मीद नहीं है। अभी तक Zee Entertainment ने यह भी तय नहीं किया है कि वह सोनी के खिलाफ केस करेगी या नहीं। जब तक Zee Entertainment अपने अगले एक्शन के बारे में जानकारी नहीं देगा तब तक इसके लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक पर कुछ भी कहना मुश्किल है।"