Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 24, 2024 / 3:37 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 690 अंक चढ़ा, निफ्टी 21450 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21453.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell:जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के स

 Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
JANUARY 24, 2024 / 3:37 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 690 अंक चढ़ा, निफ्टी 21450 के ऊपर हुआ बंद

जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21453.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Hindalco Industries, Dr Reddy's Laboratories, Tata Steel, Power Grid Corporation और HCL Technologies निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं ICICI Bank, Axis Bank, Asian Paints, Adani Ports और HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

ऑटो, आईटी , कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    JANUARY 24, 2024 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: एक्सिस बैंक पर एचएसबीसी की राय

    एचएसबीसी विश्लेषक भी Axis Bank पर आशावादी बने हुए हैं। उन्होंने प्रति शेयर 1,404 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है। लेकिन वित्त वर्ष 2024-26 की प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में 0.3-1.5 प्रतिशत की कटौती की। "EPS कटौती ग्रोथ, NIM और ऑपरेटिंग एक्सपेंडीचर में मामूली एडजस्टमेंट को दर्शाती है। हमें एक्सिस बैंक के लिए FY24-26 EPS CAGR 14 प्रतिशत की उम्मीद है।" ऐसा उन्होंने रिजल्ट के बाद की समीक्षा में कहा है।

      JANUARY 24, 2024 / 3:03 PM IST
      Stock Market LIVE Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार
      बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही।
        JANUARY 24, 2024 / 3:02 PM IST
        Stock Market LIVE Updates: RAMA STEEL TUBES ने 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर को मंजूरी
        Rama Steel Tubes ने बोर्ड बैठक में बुधवार को अहम फैसला लिया है। कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि वो 2:1 रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी। 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर को मंजूरी मिली है। हालांकि रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
          JANUARY 24, 2024 / 2:50 PM IST
          MOTILAL OSWAL Q3: मुनाफा 226 करोड़ रुपये से बढ़कर 660 करोड़ रुपये पर रहा
          कंसो मुनाफा 226 करोड़ रुपये से बढ़कर `660 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय 1,076 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,784 करोड़ रुपये पर रहा। NCDs के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। `14 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।
            JANUARY 24, 2024 / 2:45 PM IST
            IOC Q3: मुनाफा `12,967 करोड़ रुपये से घटकर `8,064 करोड़ रुपये पर रहा
            मुनाफा `12,967 करोड़ रुपये से घटकर `8,064 करोड़ रुपये पर रहा। आय `1.80 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर `1.99 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.8% से घटकर 7.8% पर रहा। EBITDA `21,313 करोड़ रुपये से घटकर `15,488 करोड़ रुपये पर रहा।
              JANUARY 24, 2024 / 2:41 PM IST

              CMS INFO SYSTEMS Q3: मुनाफा 75.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `87 करोड़ रुपये पर रहा

              मुनाफा 75.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `87 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 488.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 582.3करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 135.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 151 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 27.7% से घटकर 26% पर रहा।

                JANUARY 24, 2024 / 2:39 PM IST
                SHARDA CROPCHEM Q3: मुनाफा 108 करोड़ रुपये से घटकर 4.6 करोड़ रुपये पर रहा
                कंसो मुनाफा 108 करोड़ रुपये से घटकर 4.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,017 करोड़ रुपये से घटकर 632.5 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 206 करोड़ रुपये से बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये पर रहा। मार्जिन 20% से घटकर 11% पर रहा।
                  JANUARY 24, 2024 / 2:23 PM IST

                  REDTAPE LIMITED Q3 : मुनाफा 53 करोड़ रुपये से बढ़कर `61 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 53 करोड़ रुपये से बढ़कर `61 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 478 करोड़ रुपये से बढ़कर `618 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `86.8 Cr से बढ़कर `104.7 करोड़ रुपये पर रहा। मार्जिन 18.2% से घटकर 17% पर रहा।

                    JANUARY 24, 2024 / 2:03 PM IST
                    Stock Market LIVE Updates: RAMA STEEL TUBES ने 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर को मंजूरी
                    Rama Steel Tubes ने बोर्ड बैठक में बुधवार को अहम फैसला लिया है। कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि वो 2:1 रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी। 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर को मंजूरी मिली है। हालांकि रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
                      JANUARY 24, 2024 / 1:52 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: UNITED SPIRIT पर मैक्यवारी की राय

                      मैक्वायरी ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। हायर अन्य आय को देखते हुए स्टैंडअलोन मुनाफा अधिक रहा। इसकी अच्छी ग्रॉस मार्जिन डिलीवरी पसंद आ रही है। अच्छी ग्रॉस मार्जिन अन्य इनपुट में मॉडरेशन का संकेत देती है। ये पैकेजिंग मिक्स में भी सुधार का संकेत देती है।

                        JANUARY 24, 2024 / 1:40 PM IST

                        EXIDE Q3: मुनाफा 198 करोड़ रुपये से बढ़कर `203 करोड़ रुपये पर रहा

                        कंसो मुनाफा 198 करोड़ रुपये से बढ़कर `203 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `3539 करोड़ रुपये से बढ़कर `3980 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 399 करोड़ रुपये से बढ़कर `429करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.3% से घटकर 10.8% पर रहा।

                          JANUARY 24, 2024 / 1:31 PM IST
                          IOB Q3: मुनाफा 555 से बढ़कर `723 करोड़ रुपये पर रहा
                          मुनाफा 555 से बढ़कर `723 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि ग्रॉस NPA 4.74% से घटकर 3.9% पर रहा। नेट NPA 0.68% से घटकर 0.62% पर रहा। प्रोविजनिंग `1121 Cr से घटकर `367 Cr पर रहा। वहीं NII `2,272 Cr से बढ़कर `2,398 करोड़ रुपये पर रही।
                            JANUARY 24, 2024 / 1:18 PM IST
                            CANARA BANK Q3: मुनाफा 2,882 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,656 करोड़ रुपये पर रहा
                            मुनाफा 2,882 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,656 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 4.76% से घटकर 4.39% पर रहा। नेट NPA 1.41% से घटकर 1.32% पर रहा। प्रोविजनिंग `2201 करोड़ रुपये से घटकर `2107 करोड़ रुपये पर रहा। NII `8,600 करोड़ रुपये से बढ़कर `9,417 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर NIM बिना बदलाव 3.02% पर रहा।
                              JANUARY 24, 2024 / 1:05 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:एक्सिस बैंक पर जेफरीज की राय

                              ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies बुलिश नजरिए के साथ इस स्टॉक पर 1380 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि तीसरी तिमाही में Axis Bank का मुनाफा उनके अनुमान से हल्का कमजोर रहा क्योंकि ब्याज से आय (NII) में कमी देखने को मिली। लेकिन, बैंक की फ्रेंचाईजी में मजबूती है और आगे चलकर लोन में 16-18% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

                                JANUARY 24, 2024 / 1:02 PM IST
                                Stock Market LIVE Updates:कोयला से गैस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली- सूत्र
                                सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक कोयला से गैस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट से कोल गैसिफिकेशन को मंजूरी दी है। कोल गैसिफिकेशन के लिए फाइनेंशियल इन्सेंटिव मिलेगा। सूत्रों के अनुसार प्लांट और मशीनों के लिए पूंजी की मदद मिलेगी। कोल गैसिफिकेशन पर `8,500 करोड़ रुपये का इन्सेंटिव होगा।
                                  JANUARY 24, 2024 / 12:45 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:HAVELLS पर यूबीएस की राय

                                  यूबीएस ने हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट की टिप्पणी कम डिमांड का संकेत देती है। मैनेजमेंट हाइलाइट्स में B2C लैगिंग शामिल है। B2B एक कंसिस्टेंट ट्रेंड दिख सकता है। लॉस रन-रेट में स्लोअर रिडक्शन स्पष्ट रूप से एक निगेटिव आश्चर्य है। Q3FY24 और 9MFY24 के लिए एक्स-लॉयड टॉपलाइन ग्रोथ क्रमशः 7% और 7.6% रही है।

                                    JANUARY 24, 2024 / 12:18 PM IST
                                    BLISS GVS PHARMA: मुनाफा 28 करोड़ रुपये से घटकर 27.6 करोड़ रुपये पर रहा
                                    कंसो मुनाफा 28 करोड़ रुपये से घटकर 27.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 206 करोड़ रुपये से बढ़कर `207 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `48 करोड़ रुपये से घटकर `44 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 23.2% से घटकर 21.8% पर रहा।
                                      JANUARY 24, 2024 / 12:02 PM IST
                                      Stock Market LIVE Updates:NMDC ने लंप और फाइन्स के दाम `400/टन बढ़ाए
                                      NMDC ने लंप और फाइन्स के दाम `400/टन बढ़ाए है। NMDC ने लंप ओर के दाम `400 बढ़ाकर `6,000/टन किया। NMDC ने फाइंस के दाम `400 बढ़ाकर `5,310/टन किया।
                                        JANUARY 24, 2024 / 11:58 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:PIDILITE पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                        गोल्डमैन सैक्स ने पिडीलाइट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,850 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत ग्रॉस मार्जिन विस्तार और डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के कारण Q3 PBT में सालाना आधार पर 64% की वृद्धि हुई है। निवेश में वृद्धि के बावजूद मजबूत EBITDA मार्जिन विस्तार देखने को मिला है। इनपुट लागत कम होने से मैनेजमेंट का आउटलुक आशावादी बना हुआ है। ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत करने और नए सेक्टर्स में प्रगति को लेकर मैनेजमेंट का आउटलुक आशावादी बना हुआ है।

                                          JANUARY 24, 2024 / 11:36 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: एक्सिस बैंक पर जेफरीज की राय

                                          जेफरीज के एनालिस्ट ने काउंटर पर 'खरीदारी' की कॉल दी है। जिसका लक्ष्य 1,380 रुपये प्रति शेयर तय किया है। हालांकि शेयर की लास्ट क्लोजिंग कीमत 1,088 रुपये थी। जबकि कमजोर NII या शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIMs) के कारण तीसरी तिमाही का मुनाफा उनके अनुमान से थोड़ा कम था। एनालिस्ट्स का अभी भी मानना ​​​​है कि फ्रेंचाइजी आगे चलकर लोन में 16-18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है।

                                            JANUARY 24, 2024 / 11:06 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: एक्सिस बैंक पर एचएसबीसी की राय

                                            एचएसबीसी विश्लेषक भी Axis Bank पर आशावादी बने हुए हैं। उन्होंने प्रति शेयर 1,404 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है। लेकिन वित्त वर्ष 2024-26 की प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में 0.3-1.5 प्रतिशत की कटौती की। "EPS कटौती ग्रोथ, NIM और ऑपरेटिंग एक्सपेंडीचर में मामूली एडजस्टमेंट को दर्शाती है। हमें एक्सिस बैंक के लिए FY24-26 EPS CAGR 14 प्रतिशत की उम्मीद है।" ऐसा उन्होंने रिजल्ट के बाद की समीक्षा में कहा है।

                                              JANUARY 24, 2024 / 10:51 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:REC के शेयरों में तेजी

                                              REC के शेयरों में तेजी है। कंपनी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत नोडल एजेंसी बनाया गया है। आरईसी, इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाने के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज देगी। इन दो डेवलपमेंट्स के चलते कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है।

                                              पूरी खबर यहां पढ़ें- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत REC Ltd. देगी 1.20 लाख करोड़ तक का कर्ज, शेयर 7% तक उछला

                                                JANUARY 24, 2024 / 10:45 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Nazara Tech खरीदेगी Comic Con India में 100% हिस्सा

                                                Nazara Technologies की सब्सिडियरी NODWIN एक बड़ा अधिग्रहण करने वाली है। ये सब्सिडियरी Comic Con India में 100% हिस्सा अधिग्रहण करेगी। ये अधिग्रहण ₹55 करोड़ के वैल्युएशन पर होनी, जिसमें कैश और शेयर स्वैप का विकल्प शामिल है। Comic Con India के संस्थापक जतिन वर्मा और करण कालरा है। NODWIN Gaming की ओर से अधिग्रहण के बाद भी दोनों फाउंडर्स कंपनी को चलाने का काम करते रहेंगे।

                                                  JANUARY 24, 2024 / 10:22 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                  24 जनवरी के लिए F&O प्रतिबंध सूची में कुल 5 स्टॉक हैं। एनएसई ने बलरामपुर चीनी मिल्स, आईआरसीटीसी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और आरबीएल बैंक को इस सूचि में बरकरार रखा है। वहीं, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, डेल्टा कॉर्प, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, पॉलीकैब इंडिया, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूचि से बाहर कर दिया है।

                                                    JANUARY 24, 2024 / 10:12 AM IST


                                                    Stock Market LIVE Updates:24 जनवरी को आने वाले नतीजे

                                                    आज 24 जनवरी को बजाज ऑटो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीवीएस मोटर कंपनी, केनरा बैंक, डीएलएफ, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, आरती ड्रग्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत डायनेमिक्स, केयर रेटिंग्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक , मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, यूको बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                                      JANUARY 24, 2024 / 10:06 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:BLS E-Services IPO का प्राइस बैंड फिक्स

                                                      बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 310.9 करोड़ रुपये के आईपीओ में 129-135 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और इसमें 1 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कोई भी मौजूदा शेयरधारक इश्यू के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडों के जरिए अपनी होल्डिंग कम नहीं करेगा।


                                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- BLS E-Services IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

                                                        JANUARY 24, 2024 / 9:51 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में ₹3115.39 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में ₹214.40 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

                                                          JANUARY 24, 2024 / 9:19 AM IST

                                                          Market Open: बाजार की शुरुआत कमजोर

                                                          बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 178.73 अंक यानी 0.30 फीसदी टूटकर 70,162.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 42.90 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 21179.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            JANUARY 24, 2024 / 9:16 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                                            एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि वर्तमान में बाजार मंदड़ियों के मजबूत नियंत्रण में हैं, क्योंकि किसी भी मामूली उछाल के बाद बिकवाली का दबाव बन जाता है। बड़े पैमाने पर देखें तो 'हेड एंड शोल्डर' का गठन साफ दिखाई देता है। ये मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है। उनका मानना है कि मंथली एक्पायरी से पहले निफ्टी के लिए 21,000 स्तर के आसपास बड़ा सपोर्ट है। उन्होंने ये भी कहा वर्तमान पैटर्न को ध्यान में रखते हुए देखें तो निफ्टी निकट अवधि में 20,800 - 20,600 तक भी गिर सकता है। दूसरी ओर उनका मानना है कि किसी भी रिकवरी की स्थिति में 21,400-21,550 के स्तर के आसपास निफ्टी को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                              JANUARY 24, 2024 / 9:03 AM IST

                                                              Market at Pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 190.02 अंक यानी 0.28 फीसदी टूटकर 70,167.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 44.15 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 21189.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                JANUARY 24, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,290 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,739 और 21,952 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,181 फिर 21,049 और 20,836 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                बैंक निफ्टी

                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 45,170 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,541 और 47,188 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 44,847 फिर 44,446 और 43,800 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                  JANUARY 24, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                                                  एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि वर्तमान में बाजार मंदड़ियों के मजबूत नियंत्रण में हैं, क्योंकि किसी भी मामूली उछाल के बाद बिकवाली का दबाव बन जाता है। बड़े पैमाने पर देखें तो 'हेड एंड शोल्डर' का गठन साफ दिखाई देता है। ये मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है। उनका मानना है कि मंथली एक्पायरी से पहले निफ्टी के लिए 21,000 स्तर के आसपास बड़ा सपोर्ट है। उन्होंने ये भी कहा वर्तमान पैटर्न को ध्यान में रखते हुए देखें तो निफ्टी निकट अवधि में 20,800 - 20,600 तक भी गिर सकता है। दूसरी ओर उनका मानना है कि किसी भी रिकवरी की स्थिति में 21,400-21,550 के स्तर के आसपास निफ्टी को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    JANUARY 24, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन की बाजार पर राय

                                                                    एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि तकनीकी नजरिए से निफ्टी बिकवाली के दबाव में है और यह ट्रेंड आगामी सत्रों में बना रह सकता है। अगर निफ्टी को फिर से तेजी पकड़नी तो इसको 21,500-21,450 के सपोर्ट जोन को पार करके मजबूती दिखानी होगी। 21,850 निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। बजट के दिन तक बाजार के एक सीमित ट्रेडिंग रेंज में घूमने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रेडर्स को सख्ती से स्टॉप लॉस लगा कर ही ट्रेड करने की सलाह होगी।

                                                                      JANUARY 24, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                      विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में ₹3115.39 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में ₹214.40 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

                                                                        JANUARY 24, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                        crude Oil: क्रूड का 'यू-टर्न'

                                                                        कच्चे तेल के भाव में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव भी 74 डॉलर प्रति के करीब है। लिबिया ने शरारा ऑयलफील्ड में एक बार फिर से प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है।

                                                                          JANUARY 24, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:USL,पिडिलाइट के अच्छे नतीजे

                                                                          USL का तीसरी तिमाही में मुनाफा 64 परसेंट बढ़कर 350 करोड़ के पार निकला। मार्जिन ने भी खुश किया। वॉल्यूम ग्रोथ भी निकली उम्मीद से ज्यादा है। इधर पिडिलाइट का मुनाफा भी 65% बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी 7 परसेंट से ज्यादा का उछाल दिखा है।

                                                                            JANUARY 24, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने इस छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत आज मजबूती के साथ की, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही मंदड़ियों ने मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेज बिकवाली शुरू कर दी जिससे बाजार धराशायी हो गया। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया और निफ्टी 21,200 के सपोर्ट के नीचे फिसल गया। अंत में ये 333 अंकों की गिरावट के साथ 21,238.80 पर बंद हुआ। 3.11 फीसदी और 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बड़ी बियरिश कैंडल बनाई है। लेकिन निचले टाइम फ्रेम से बाजार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। आरएसआई में बुलिश डाइवर्जेंस के साथ निफ्टी ने एक एडवांस्ड हार्मोनिक बुलिश साइफर पैटर्न बनाया है। इस पैटर्न के मुताबिक निफ्टी के लिए ऊपरी लक्ष्य 21,550 और 21,770 पर दिख रहे हैं। जबकि 20,950 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।

                                                                              JANUARY 24, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:23 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक और मिडकैप सभी में भारी बिकवाली रही है। सेंसेक्स 1053 अंक गिरकर 70,371 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 333 अंक गिरकर 21 हजार 239 पर बंद हुआ।

                                                                                JANUARY 24, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।