Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 27, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 824 अंक टूटा, निफ्टी 22850 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में रहे सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 263.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 22,829.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही जबकि IT, मेटल, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। एनर्जी, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक यानी 1.08

 Stock Market Highlights:खराब ग्लोबल संकेतों से  बाजार का मूड  बिगड़ा और सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए।
Stock Market Highlights:खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए।
JANUARY 27, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए

खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही जबकि IT, मेटल, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। एनर्जी, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 263.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 22,829.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Tech Mahindra, Wipro, HCL Technologies, Power Grid Corp, Bharti Airtel निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं ICICI Bank, Britannia Industries, SBI, M&M, HUL निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में गिरावट देखने को मिला। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 10 शेयरों में गिरावट लेकर बंद हुए।

    JANUARY 27, 2025 / 3:22 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Shriram Finance पर एचएसबीसी की राय

    ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Q3 में क्रेडिट लागत को नियंत्रण में रखा और लोन पोर्टफोलियो का अच्छा विस्तार दिखाया।

    हालांकि, UBS ने इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 700 रुपये कर दिया है, लेकिन इस पर खरीदने की सिफारिश बरकार रखी है। उसका कहना है कि दिसंबर तिमाही के दौरान क्रेडिट लागत स्थिर बनी रही, लेकिन लिक्विडिटी की अधिकता के कारण मार्जिन घट गया।

      JANUARY 27, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market Live Updates: Laurus Labs पर गोल्डमैन सैक्स की राय

      गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को 475 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 18% की सेल्स ग्रोथ और 57% की EBITDA ग्रोथ दिखाई, लेकिन FY25 के लिए कोई ठोस टॉपलाइन गाइडेंस नहीं दिया।

        JANUARY 27, 2025 / 3:15 PM IST

        Stock Market Live Updates: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

        मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 617 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि लैब-ग्रोथ डायमंड इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी को फायदा हो सकता है। हालांकि, यह अभी भी एक उभरता हुआ सेक्टर है और लॉन्ग-टर्म सफलता को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं।

          JANUARY 27, 2025 / 2:53 PM IST

          Stock Market Live Updates: इंट्राडे में निफ्टी 22,800 के नीचे फिसला

          बाजार मे गिरावट बढ़ी है। निफ्टी करीब 300 प्वाइंट फिसला है। इंट्राडे में निफ्टी 22,800 के नीचे फिसला है। 7 जून के बाद पहली बार 22,800 के नीचे फिसला है। निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 13% फिसला है। मिडकैप इंडेक्स करीब 1,600 प्वाइंट फिसला है।

            JANUARY 27, 2025 / 2:40 PM IST

            ACC Q3 Results: कंसो मुनाफा 538 करोड़ रुपये से बढ़कर `1091 करोड़ रुपये पर रहा

            कंपनी का मुनाफा 527 करोड़ रुपये से बढ़कर सालाना आधार पर 1089 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कमाई 4859 करोड़ से बढ़कर 5176 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का EBITDA 904.3 करोड़ से बढ़कर 1,115.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 21% बढ़कर 10.7 मैट्रिक टन हो गई है।Q3 में `720 करोड़ रुपये का क्रेडिट रिफंड मिला है।

              JANUARY 27, 2025 / 2:33 PM IST

              ADANI TOTAL GAS Q3: कंसो मुनाफा `177 करोड़ रुपये से घटकर `142करोड़ रुपये पर रहा

              कंसो मुनाफा `177 करोड़ रुपये से घटकर `142करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय `1,244 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,401 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA `288 करोड़ रुपये से घटकर `264 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 23.1% से घटकर 18.8% पर रही।

                JANUARY 27, 2025 / 2:31 PM IST

                Stock Market Live Updates:यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड पर मैक्वेयरी की राय

                ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इस शेयर को 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म की कैटेगरी में रखा है। उसका कहना है कि कंपनी के मिड-सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन टॉप-एंड में कमजोरी दिख रही है। आंध्र प्रदेश में मार्केट खुलने से FY25 में प्रीमियम ग्रोथ 10% से अधिक हो सकती है।

                  JANUARY 27, 2025 / 1:58 PM IST

                  CANARA BANK Q3: मुनाफा `3656 करोड़ रुपये से बढ़कर `4104 करोड़ रुपये पर रहा

                  मुनाफा `3656 करोड़ रुपये से बढ़कर `4104 करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस NPA 3.73% से घटकर 3.34% पर रहा। नेट NPA 0.99% से घटकर 0.89% पर रहा।

                    JANUARY 27, 2025 / 1:51 PM IST

                    ADANI WILMAR Q3 : कंसो मुनाफा `201 करोड़ रुपये से बढ़कर `411 करोड़ रुपये पर रहा

                    कंसोलिडेटेड मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 411 करोड़ रुपये रुपये सालाना हो गया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 12,828 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,859 करोड़ रुपये सालाना हो गई है। कंपनी के EBITDA की बात करें तो वो 504 करोड़ से बढ़कर 791 करोड़ रुपये सालाना हो गया है। EBITDA मार्जिन 3.9% से बढ़कर 4.7% हो गया है।

                      JANUARY 27, 2025 / 1:40 PM IST

                      Stock Market Live Updates:सींजिन पर सीएलएसए की राय

                      CLSA ने इस शेयर को 730 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए इसे अंडरपरफॉर्म की कैटेगरी में रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान रेवेन्यू सुधार दिखाया, लेकिन US बायोटेक फंडिंग में देरी के कारण FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को घटाकर सिंगल-डिजिट कर दिया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले 9-12 महीनों में शेयर के लिए कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर नहीं दिख रहा है।

                        JANUARY 27, 2025 / 1:34 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Indus Towers पर सीएलएसए की राय

                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को 575 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान मुख्य रेवेन्यू में अच्छा उछाल देखने को मिला। FY25 के लिए EBITDA और मुनाफे में क्रमशः 16% और 26% की ग्रोथ का अनुमान है। एनालिस्ट्स का मानना है कि FY27 तक कंपनी का कोर रेवेन्यू और EBITDA 10% CAGR की दर से बढ़ सकता है।

                          JANUARY 27, 2025 / 1:05 PM IST

                          Stock Market Live Updates:लॉरस और CDSL में भारी गिरावट

                          लॉरस लैब और CDSL में भारी गिरावट देखने को मिला। लॉरस लैब और CDSL ACCIDENT OF THE DAY बने। अमेरिका के WHO से हटने के बाद लॉरस की anti retro viral रेवेन्यू में दबाव की आशंका से लॉरस 13% टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं कमजोर नतीजों के बाद CDSL भी 9% फिसला है।

                            JANUARY 27, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:DELHIVERY ने HPCL के साथ करार किया

                            DELHIVERY ने HPCL के साथ करार किया। कंपनी ने लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए करार किया है। HPCL को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराएगी।

                              JANUARY 27, 2025 / 12:42 PM IST

                              Stock Market Live Updates:विशाल मेगामार्ट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 161 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। कंपनी की ग्रोथ रणनीति को मजबूत बताते हुए ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि FY24-29 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 20% और मुनाफा 27% CAGR की दर से बढ़ेगा। हालांकि, ग्राहकों की प्राथमिकताओं में बदलाव और सीनियर मैनजमेंट में बदलाव जैसे जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है।

                                JANUARY 27, 2025 / 12:13 PM IST

                                Stock Market Live Updates: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 685 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। लेकिन अनसिक्योर्ड सेगमेंट में चुनौतियों का उल्लेख किया। वहीं जेपी मॉर्गन ने इसे 625 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग दी। ब्रोकरेज ने एसेट क्वालिटी पर सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह दी। जबकि Nomura ने इसे कमजोर श्रेणी में डालते हुए टारगेट प्राइस 500 रुपये तक घटा दिया और FY25 के लोन ग्रोथ अनुमानों में कटौती की है।

                                  JANUARY 27, 2025 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: SEBI चेयरमैन के लिए कई IAS आवेदन दे सकते हैं- सूत्र

                                  सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक SEBI चेयरमैन के लिए कई IAS आवेदन दे सकते हैं। कई मौजूदा IAS ऑफिसर आवदेन कर सकते हैं । सरकार का बड़ा तबका IAS को पद देने के पक्ष में है। SEBI चेयरमैन पद IAS ऑफिसर को देने के पक्ष में है। सूत्रों के मुताबिक फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट कमिटी (FSRASC) आवेदन जांच के बाद सिफारिश सौंपेगा। है।

                                    JANUARY 27, 2025 / 11:53 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:JSW Steel पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 1,150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कंपनी ने मामूली EBITDA ग्रोथ दिखाया, और सहायक कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। कंसॉलिडेटेड स्तर पर EBITDA में सुधार देखा गया, और शुद्ध कर्ज पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ।

                                      JANUARY 27, 2025 / 11:51 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                      एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप ने आगे कहा कि ज़ेनसर टेक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है,जिसकी पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। जबकि विप्रो ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। उनका मानना ​​है कि विप्रो ने वीकली स्केल पर एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है जो और अधिक तेजी आने का संकेत है।बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इस सप्ताह 22,800 के सपोर्ट लेवल को टेस्ट कर सकता है। इंडेक्स लगातार तीसरे सप्ताह नकारात्मक नोट पर बंद हुआ है,जो इस पर लगातार बने मंदी के दबाव को दर्शाता है। सभी अहम मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर मजबूत डाउनसाइड मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। इससे ट्रेंड में कमजोरी की पुष्टि होती है। इसके अलावा, इंडेक्स अपने ग्लोबल समकक्षों से कमतर प्रदर्शन कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि इंडेक्स का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर है।

                                        JANUARY 27, 2025 / 11:32 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद ICICI बैंक में रौनक

                                        बाजार को ICICI बैंक के नतीजे पसंद आए। शेयर में करीब डेढ़ परसेंट की बढ़त दिखा। Q3 में बैंक का मुनाफा 15% तो ब्याज से कमाई 9% बढ़ी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं रिजल्ट के बाद IDFC FIRST BANK 6% फिसला है।

                                          JANUARY 27, 2025 / 11:18 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                          एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 22,900, 22,800 पर सपोर्ट है। दो सप्ताह की रेंज बाउंड गतिविधि के बाद बजट सप्ताह के दौरान बाजार में भारी उठापटक की उम्मीद है। ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक जोखिम से बचें और अपने स्टॉक चयन में सावधानी बरतें।राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,100, 47,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें तथा बाजार की दिशा साफ होने की प्रतीक्षा करें।

                                            JANUARY 27, 2025 / 11:06 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद दौड़ा DLF

                                            नतीजों के बाद DLF में जोरदार तेजी देखने को मिल रहा। शेयर में करीब 4% का उछाल आया। कंपनी के मुनाफे में 61% का उछाल दिखा। वहीं रिजल्ट के बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स में भी हल्की खरीदारी रही। कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में अच्छी बढ़त दिखी।

                                              JANUARY 27, 2025 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बाजार में बिकवाली हावी

                                              हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 22900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसला है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 7% से ज्यादा चढ़कर 18 के पार निकला है।

                                                JANUARY 27, 2025 / 10:53 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:PSUs, फार्मा, IT में तेज गिरावट

                                                PSUs, फार्मा, कैपिटल गुड्स और IT में 1.5-2 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। फार्मा में 14% की भारी गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं बायोकॉन और ग्रेन्यूल्स भी 4% फिसले है। वहीं चुनिंदा FMCG शेयरों में खरीदारी रही। डाबर, HUL और ब्रिटानिया 1 से 2 परसेंट चढ़े है।

                                                  JANUARY 27, 2025 / 10:44 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की बाजार पर राय

                                                  एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,200 के आसपास बेचें, 23,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,000-22,900 का लक्ष्य रखें। राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 23,200, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,600 के आसपास बेचें, 48,800 के स्टॉपलॉस के साथ, 48,100 का लक्ष्य रखें।

                                                    JANUARY 27, 2025 / 10:40 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:L&T को अबू धाबी में EPC प्रोजेक्ट के लिए Preferred बिडर घोषित किया

                                                    अबू धाबी में EPC प्रोजेक्ट के लिए Preferred बिडर घोषित किया है। सोलर PV और बैट्री स्टोरेज Gigascale प्रोजेक्ट के लिए Preferred बिडर घोषित किया।

                                                      JANUARY 27, 2025 / 10:20 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: Biocon को कमर्शियल पेपर के जरिए `570 Cr जुटाने को बोर्ड ने मंजूरी दी

                                                      कमर्शियल पेपर के जरिए `570 Cr जुटाने को बोर्ड ने मंजूरी दी है। प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर कमर्शियल पेपर के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड ने मंजूरी दी है।

                                                        JANUARY 27, 2025 / 10:16 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: 4% प्रीमियम पर लिस्ट होते ही CapitalNumbers Infotech के शेयर में लगा लोअर सर्किट

                                                        कैपिटलनंबर्स इंफोटेक के शेयरों की आज BSE SME पर प्रीमियम एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आए तो आईपीओ निवेशक घाटे में आ गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 134 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 263 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 795.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.18% का लिस्टिंग गेन (CapitalNumbers Infotech Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                                          JANUARY 27, 2025 / 9:20 AM IST

                                                          Market Open:सेंसेक्स 560 अंक टूटा, निफ्टी 22950 के नीचे

                                                          सेंसेक्स 553.21 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 75,642.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 22,935.60 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                            JANUARY 27, 2025 / 9:08 AM IST

                                                            प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 111.24 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 76,301.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 22,964.60 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                              JANUARY 27, 2025 / 8:50 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:टाटा स्टील और कोल इंडिया के नतीजे आज

                                                              आज टाटा स्टील और कोल इंडिया के रिजल्ट आएंगे ।टाटा स्टील मुनाफे से साढ़े 500 करोड़ के घाटे में आ सकती है। मार्जिन पर भी दबाव संभव है। वहीं कोल इंडिया का PROFIT 11 परसेंट घट सकता है।

                                                                JANUARY 27, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: 61% बढ़ा DLF का मुनाफा

                                                                तीसरी तिमाही में DLF का मुनाफा 61% बढ़ा। रेवेन्यू फ्लैट है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं मैक्रोटेक डेवलपर्स के अच्छे नतीजे आए। प्रॉफिट 87% बढ़ा है। रेवेन्यू, 39% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है।

                                                                  JANUARY 27, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। सेंटीमेंट इतना खराब है कि उम्मीदों के अनुरूप आने वाले नतीजे भी बिकवाली को बढ़ावा दे रहे हैं। ब्रॉडर मार्केट में दबाव है। लेकिन लार्ज कैप स्टॉक कुछ लचीलापन दिखा रहे हैं। टेपर-टैंट्रम से लेकर भू-राजनीतिक जोखिमों तक भारतीय बाजार ने अपने इतिहास में कई चुनौतियों का सामना किया है। इसी तरह, मार्केट यील्ड के स्थिर होने के बाद अमेरिकी डॉलर की चाल भी उलट सकती है। बाजार में लंबे समय तक मंदी कायम नहीं रहेगी। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए,यह बेचने का समय नहीं है,बल्कि धैर्य रखने और धीरे-धीरे खरीदारी करते रहने की रणनीति अपनाने का समय है।

                                                                    JANUARY 27, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: इंडिगो का मुनाफा 18.3% घटा

                                                                    इंटरग्लोब एविएशन के Q3 नतीजे कमजोर रहे। मुनाफे में 18 परसेंट की कमी आई है। मार्जिन भी करीब ढाई परसेंट घटे है। हालांकि रेवेन्यू में 14 परसेंट की ग्रोथदिखी । उधर गोदरेज कंज्यूमर का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14 परसेंट तो मार्जिन 3 परसेंट घटा है।

                                                                      JANUARY 27, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: JSW स्टील का मुनाफा 71% घटा

                                                                      तीसरी तिमाही में JSW स्टील का मुनाफा 71% घटा है। रेवेन्यू एक परसेंट का दबाव आया है। EBITDA और मार्जिन में भी गिरावट दिखी है।

                                                                        JANUARY 27, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: अनुमान के करीब रहे ICICI बैंक के नतीजे

                                                                        अनुमान के करीब ICICI बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे रहे । मुनाफा 15% तो ब्याज से कमाई 9% बढ़ी है। NPA और नेट इंटरेस्ट मार्जिन फ्लैट रहे । वहीं IDFC FIRST का मुनाफा 53% घटा। हालांकि NII 14% बढ़ा है जबकि असेट क्वॉलिटी स्थिर रही।

                                                                          JANUARY 27, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।