Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 21, 2025 / 3:54 PM IST

Closing Bell - उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर बंद

Closing Bell - आज बाजार में सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली। ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई में सबसे ज्यादा गिरावट आई। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस में सबसे ज्यादा बढ़त रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई

Closing Bell -  बाजार में आज सभी सेक्टर्स में बिकवाली नजर आई। 21 जनवरी को भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 23,000 के आसपास कमजोर नोट पर बंद हुआ। बाजार में ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्र

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 1235 प्वाइंट गिरकर और निफ्टी 320 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 1235 प्वाइंट गिरकर और निफ्टी 320 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ
JANUARY 21, 2025 / 3:40 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया कमजोर होकर बंद

भारतीय रुपया आज कमजोरी के साथ बंद हुआ। रुपये में 1 पैसे की कमजोरी नजर आई। भारतीय रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 86.58/$ पर बंद हुआ

    JANUARY 21, 2025 / 3:37 PM IST

    Closing Bell - शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% की गिरावट पर बंद

    कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। इससे बाजार में तेज गिरावट नजर आई। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% की गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिखाई दी। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली नजर आई। रियल्टी, एनर्जी, PSE शेयरों में गिरावट दिखाई दी। ऑटो, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली नजर आई

      JANUARY 21, 2025 / 3:28 PM IST

      Stock Market Live Updates- Adani Energy को 25,000 करोड़ रुपये का HVDC प्रोजेक्ट मिला

      अदाणी एनर्जी को 25,000 करोड़ रुपये का HVDC प्रोजेक्ट मिला। कंपनी की ऑर्डरबुक बढ़कर 54,761 करोड़ रुपये हुई। कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला। 6 GW रिन्यूबल एनर्जी का प्रोजेक्ट मिला। कंपनी को Bhadla-Fatehpur का HVDC प्रोजेक्ट मिला

        JANUARY 21, 2025 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates- UCO Bank का Q3 मुनाफा बढ़कर 639 करोड़ रुपये

        यूको बैंक (UCO Bank) का तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 503 करोड़ रुपये से बढ़कर 639 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की NII 1988 करोड़ रुपये से बढ़कर 2377 करोड़ रुपये रही

          JANUARY 21, 2025 / 3:22 PM IST

          Stock Market Live Updates- कैन फिन होम्स पर मॉर्गन स्टैनली ने दी ओवरवेट रेटिंग और जेफरीज की बाय रेटिंग

          मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस 1030 रुपये से घटाकर 855 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ में दबाव के चलते लंबे समय के लक्ष्यों में कटौती करती है।

          दूसरी ओर जेफरीज ने इस शेयर को buy की रेटिंग दी है और इसके लिए 915 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 का मुनाफा अनुमान से 3% कम रहा। लोन ग्रोथ में सुधार FY26 तक संभव। NIM स्थिर रहने की संभावना। ग्रॉस NPA भी चौथी तिमाही में बेहतर होने का अनुमान है।

            JANUARY 21, 2025 / 3:20 PM IST

            Stock Market Live Updates- निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट

            बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला। निफ्टी 7 जून 2024 के निचले स्तर पर पहुंचा। इंट्राडे में निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला। सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। बैंक निफ्टी में 1.5% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी में 1.5% से ज्यादा गिरावट नजर आई

              JANUARY 21, 2025 / 3:11 PM IST

              Markets@3 : Nifty 23000 के नीचे, Sensex 1300 अंक टूटा

              3 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,246.11 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,827.33 पर और निफ्टी 326.95 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,017.80 के आसपास कारोबार कर रहा था। करीब 1012 शेयरों में तेजी, 2515 शेयरों में गिरावट और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                JANUARY 21, 2025 / 3:04 PM IST

                Union budget : बजट में शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री पर हो सकता है खास फोकस

                1 फरवरी को आने वाले बजट में शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिल सकती है। बजट में शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री पर लगने वाले Withholding Tax में कटौती की जा सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन फ्लैग वाले शिप को TDS से छूट पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिप बिल्डिंग में लगने वाले इक्विपमेंट पर इंपोर्ट ड्यूटी छूट संभव है। इसके अलावा इस बजट में ग्लोबल वैल्यू सप्लाई चेन पर भी फोकस रह सकता है। बजट में ग्लोबल वैल्यू सप्लाई चेन पर जोर के साथ ही। मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल वैल्यू सप्लाई पर फोकस संभव है। शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर पर फोकस संभव है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक GVS के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग के 6 पहलुओं पर फोकस रह सकता है। इस बारे में नीति आयोग ने पूरा मसौदा तैयार किया है। बड़े स्केल पर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर बनाने का प्रस्ताव भी है। एक्सपोर्ट और इंपोर्ट ड्यूटी में तालमेल बैठाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नोवेशन, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और R&D पर विशेष फोकस होगा।

                  JANUARY 21, 2025 / 2:53 PM IST

                  Union budget 2025 : मार्केट दिग्गज नरेंद्र सोलंकी की बजट पिक

                  मार्केट दिग्गज नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बजट के पहले रेलवे और डिफेंस जैसे हाई बीटा सेक्टर चर्चा में रहेंगे। लेकिन सेफ दांव खेलने के लिए नजरिए से सरकार के रूरल फोकस वाले थीम पर नजर रखने की सलाह होगी। इस बीच 8वां वेतन आयोग भी लागू होने वाला है। इसका सबसे ज्यादा फायदा खपत वाले सेक्टर हो ही होगा। इसको ध्यान में रखते हुए नरेंद्र सोलंकी की आईटीसी पर दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि ये शेयर जल्दी ही हमें 560 रुपए का स्तर छूते नजर आ सकता है। फिलहाल अभी ये शेयर 440 रुपए के आसपास दिख रहा है। ध्यान रखें कि यह एक फंडामेंटल कॉल है।

                    JANUARY 21, 2025 / 2:43 PM IST

                    Budget Bonanza Stock : गोदरेज कंज्यूमर में 1400 रुपए का टारगेट मुमकिन

                    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा का कहना है कि उनके बजट के नजरिए से गोदरेज कंज्यूमर का शेयर बहुत अच्छा लग रहा है। ये शेयर करीब 5 महीने से स्विंग टॉप टू स्विंग लो बना हुआ है। इस स्टॉक में बाउंस के लिए अच्छी जगह दिख रही है। यह काफी सेफ स्टॉक हैं। ये स्टॉक अभी 1170 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक में 1120 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं। ये शेयर 1400 रुपए तक जाता दिख सकता है। ध्यान रखें की ये बजट के नजरिए से एक टेक्निकल कॉल है।

                      JANUARY 21, 2025 / 2:18 PM IST

                      Stock Market Live Updates- SOUTH INDIAN BANK का Q3 मुनाफा बढ़कर 342 करोड़

                      साउथ इंडियन बैंक का सालाना आधार पर मुनाफा 305 करोड़ रुपये से बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा। NII 819 करोड़ रुपये से बढ़कर 869 करोड़ रुपये रही। प्रोविजनिंग 110 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.40% से घटकर 4.30% रहा। नेट NPA 1.31% से घटकर 1.25% रहा

                        JANUARY 21, 2025 / 2:12 PM IST

                        Stock Market Live Updates- ADITYA BIRLA REAL ESTATE तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई

                        आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट कंपनी मुनाफे से घाटे में आई। सालाना आधार पर कंपनी को 83 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 41 करोड़ रुपये कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। कंसोलिडेटेड आय 1070 करोड़ रुपये से घटकर 956 करोड़ रुपये रही। EBITDA 197 करोड़ रुपये से घटकर 13 करोड़ रुपये रहा

                          JANUARY 21, 2025 / 1:45 PM IST

                          Stock Market Live Updates- REC ने राजस्थान पार्ट I की पूरी हिस्सेदारी Adani Energy को सौंपी

                          आरईसी शाखा ने राजस्थान पार्ट I पावर में पूरी हिस्सेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को हस्तांतरित कर दी है। कंपनी की सहायक कंपनी, आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) ने राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन में अपनी सभी संपत्तियों और देनदारियों के साथ अपनी संपूर्ण शेयरधारिता को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को हस्तांतरित कर दी है। इस कंसीडरेशन में 15 करोड़ रुपये का पेशेवर शुल्क और खर्चों रीइंबर्समेंट शामिल है

                            JANUARY 21, 2025 / 1:37 PM IST

                            Stock Market Live Updates-ओबेरॉय रियल्टी पर मॉर्गन स्टैनली की इक्वल-वेट रेटिंग

                            मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,060 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ मजबूत रही, लेकिन तीसरी तिमाही में यह उम्मीद से कम रही है। दिसंबर तिमाही के दौरान प्री-सेल्स में मजबूत मोमेंटम देखने को मिला, फिर भी यह उम्मीद से 24% कम रहा। तीसरी तिमाही का कलेक्शन भी मजबूत था, लेकिन अधिक कैपेक्स के बीच ऑपरेटिंग कैश फ्लो कमजोर था।

                              JANUARY 21, 2025 / 1:31 PM IST

                              Stock Market Live Updates- INDOCO REMEDIES मुनाफे से घाटे में आई

                              इनडोको रेमेडीज (INDOCO REMEDIES) मुनाफे से घाटे में आई। तीसरी तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 16 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 28 करोड़ रुपये घाटा हुआ। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 459 करोड़ रुपये से घटकर 411 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 62 करोड़ रुपये से घटकर 12 करोड़ रुपये रहा

                                JANUARY 21, 2025 / 1:26 PM IST

                                Stock Market Live Updates- Kolte Patil का Q3 सेल्स वैल्यू 9 परसेंट गिरी

                                कोल्ते पाटिल की तीसरी तिमाही की बिक्री मूल्य सालाना आधार पर 9 प्रतिशत कम और तिमाही दर तिमाही 12 प्रतिशत कम होकर 680 करोड़ रुपये रही। बिक्री वॉल्यूम सालाना आधार पर 18 प्रतिशत कम और तिमाही दर तिमाही 21 प्रतिशत कम होकर 0.81 एमएसएफ रही। वार्षिक आधार पर रियलाइजेशन 11 प्रतिशत अधिक और तिमाही दर तिमाही 12 प्रतिशत अधिक रहकर 8,394 रुपये/वर्गफुट रहा। कलेक्शन सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 3 प्रतिशत बढ़कर 567 करोड़ रुपये रहा

                                  JANUARY 21, 2025 / 1:07 PM IST

                                  Sensex Today - दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                  आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 456.49 अंक या 0.59 प्रतिशत नीचे 76,616.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 111.65 अंक या 0.48 प्रतिशत नीचे 23,233.10 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1167 शेयर बढ़े। जबकि 2259 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 131 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                    JANUARY 21, 2025 / 12:53 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- जीई इंजन सौदे में देरी की अपुष्ट रिपोर्ट से एचएएल के शेयर में बिकवाली

                                    आज 21 जनवरी के ट्रेड में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एक रक्षा समाचार वेबसाइट की अपुष्ट रिपोर्ट के बाद स्टॉक में तेज गिरावट आई। भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए एफ-414 इंजन के लिए जनरल इलेक्ट्रिक के साथ डील में दिक्कत की रिपोर्ट के बाद स्टॉक गिर गये

                                      JANUARY 21, 2025 / 12:43 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

                                      देश के कई राज्यों मं कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा और भीषण सर्दी के डबल अटैक से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत करीब 10 राज्यों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में बर्फबारी भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का असर तेज हो गया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ने का अनुमान है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप जैसे क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

                                      IMD ने कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है, जिससे यात्रा और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। यह बदलता मौसम ठंड के प्रकोप को और बढ़ा सकता है।

                                        JANUARY 21, 2025 / 12:35 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Sunteck Realty का Q3 में मुनाफा 537% बढ़ा, स्टॉक में 11 परसेंट की तेजी

                                        घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इस दबाव के बीच रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 11 फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए। लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर आई है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ 516.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 11.19 फीसदी के उछाल के साथ 546.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक और रेवेन्यू 3 गुना से अधिक बढ़ गया।

                                          JANUARY 21, 2025 / 12:28 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- रिलायंस पावर ने नीरज पारख को सीईओ नियुक्त किया

                                          रिलायंस पावर (Reliance Power) ने नीरज पारख (Neeraj Parakh) को सीईओ नियुक्त किया। बोर्ड ने 20 जनवरी से तीन साल के लिए नीरज पारख को कंपनी का कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

                                            JANUARY 21, 2025 / 12:10 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- Paytm पर सिटी की खरीदारी की राय

                                            सिटी ने पेटीएम के शेयर को 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 Adjusted EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा। मर्चेंट बिजनेस (डिवाइस और लोन) में मजबूत ग्रोथ। कंपनी Q4 में अडजस्टेड EBITDA ब्रेक-ईवन हासिल करने की राह पर है।

                                              JANUARY 21, 2025 / 12:01 PM IST

                                              Sensex Today - दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                              आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 36.71 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 77,110.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 27.35 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 23,372.10 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1394 शेयर बढ़े। जबकि 1987 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 130 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                JANUARY 21, 2025 / 11:49 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- Zomato का शेयर 12 परसेंट टूटा

                                                ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज भी बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले भी नतीजे आने के बाद यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया था और आज भी इसकी गिरावट जारी रही और कारोबार खुलने के साथ ही यह 12 फीसदी से अधिक टूट गया। 200 रुपये के नीचे शेयरों की खरीदारी से इसे सपोर्ट मिला लेकिन अब भी यह काफी नीचे है।

                                                  JANUARY 21, 2025 / 11:37 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- भारतीय बाजारों की समस्या है स्लोडाउन या खराब नतीजे

                                                  कल रात को एक समय गिफ्ट निफ्टी 240 अंक ऊपर था। ट्रंप की पहली स्टेटमेंट से डॉलर में बड़ी गिरावट हुई। डॉलर के गिरने से पहले एक बार के लिए स्टॉक फ्यूचर्स भागे। लेकिन उसके बाद की स्टेटमेंट से फिर गिफ्ट निफ्टी भी नीचे आया। अगर कल आप पोजीशन लेकर गए हैं तो सिर्फ आपका BP बढ़ेगा। गिफ्ट निफ्टी पहले 200 अंक ऊपर था और अब फ्लैट है। अगले कुछ महीने ये नॉर्मल रहने वाला है। गैपअप और गैपडाउन होते रहेंगे। एक बात का ध्यान रखिए, लंबी अवधि में बाजार नतीजों के हिसाब से चलेगा। पॉलिटिक्स चाहे घरेलू हो या ग्लोबल, एक समय के बाद इसका असर कम हो जाता है। भारतीय बाजारों की समस्या डॉलर या FII बिकवाली नहीं है। भारतीय बाजारों की समस्या है स्लोडाउन या खराब नतीजे हैं। अगर नतीजे मजबूत होंगे तो FIIs झक मारकर वापस आएंगे।

                                                    JANUARY 21, 2025 / 11:20 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates-एलएंडटी फाइनेंस पर मॉर्गनस्टैली हुए अंडरवेट

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को भी अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 112 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा। रिटेल AUM ग्रोथ धीमी होकर 23% रही। MFI बिजनेस की कलेक्शन दर दिसंबर में सुधरी लेकिन अब भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

                                                      JANUARY 21, 2025 / 11:12 AM IST

                                                      Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                      आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 647.71 अंक या 0.84 प्रतिशत नीचे 76,425.73 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 140.35 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे 23,204.40 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1175 शेयर बढ़े। जबकि 2152 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 109 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                        JANUARY 21, 2025 / 10:59 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- Bank of Baroda डिपॉजिटरी कारोबार करेगी ट्रांसफर

                                                        बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने डिपॉजिटरी कारोबार को अपनी सहायक कंपनी में ट्रांसफर करेगी। बैंक अपने डिपॉजिटरी व्यवसाय (डीमैट) को 1.53 करोड़ रुपये में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) को हस्तांतरित करने पर सहमत हो गई है।

                                                          JANUARY 21, 2025 / 10:40 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- MCX पर मॉर्गन स्टैनली ने दिया 3,715 का टारगेट

                                                          मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,715 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कोर EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा कम रहा। औसत डेली रेवेन्यू में ठहराव से आय और मुनाफे में कमी की संभावना नजर आई। मौजूदा वैल्यूएशन ज्यादा लग रहा है।

                                                            JANUARY 21, 2025 / 10:28 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- Zomato पर नोमुरा की खरीदारी की सलाह

                                                            ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को 290 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि तेज होते कॉम्पिटीशन के बावजूद, Zomato की पोजिशनिंग टॉप-2 खिलाड़ियों में बने रहने की है। फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ धीमी हुई है, लेकिन मुनाफे में सुधार ने चौंकाया। Blinkit के लिए मजबूत एग्जिक्यूशन और बैलेंस शीट कंपनी के पक्ष में जाता है।

                                                              JANUARY 21, 2025 / 10:17 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- ZOMATO में हुए लार्ज ट्रेड, 372 करोड़ वैल्यू

                                                              जोमैटो (ZOMATO) में आज लार्ज ट्रेड देखने को मिला। जोमैटो की लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 372 करोड़ रुपये रही। कंपनी के 1.67 करोड़ शेयरों में कई सौदे देखने को मिले

                                                                JANUARY 21, 2025 / 9:52 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- प्रितिका ऑटो ने नए घटकों का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

                                                                प्रितिका ऑटो (Pritika Auto) ने नए घटकों का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। प्रितिका ऑटो ने ग्राहक स्तर पर निरीक्षण और परीक्षणों के सफल समापन के बाद भारत में एक अग्रणी बहुराष्ट्रीय ट्रैक्टर निर्माता से ऑर्डर किए गए घटकों के व्यावसायिक उत्पादन की शुरुआत की घोषणा की।

                                                                  JANUARY 21, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- OBEROI REALTY का शेयर 5 परसेंट गिरा

                                                                  ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा बढ़ने के बावजूद शुरुआती कारोबार में शेयर में गिरावट रही। कंपनी का शेयर 5 परसेंट की करीब गिरावट पर कारोबार करता दिखा। कंपनी के नतीजे पर नजर डालें तो सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 360.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 618.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,053.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 509.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 856 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 48.4% से बढ़कर 60.7% रही

                                                                    JANUARY 21, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- निफ्टी और सेंसेक्स चढ़ कर खुले

                                                                    आज बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला जबकि निफ्टी 23400 के ऊपर खुलता हुआ नजर आया। बाजार की शुरुआत में जोमैटो के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। जोमैटो का शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया

                                                                      JANUARY 21, 2025 / 9:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- पुट कॉल रेशियो

                                                                      निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) जो बाजार के मूड को दर्शाता है 20 जनवरी को बढ़ कर 1.03 पर पहुंच गया। जबकि पिछले सत्र में यह 0.91 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

                                                                        JANUARY 21, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का ट्रेड सेट अप

                                                                        Nifty Trade setup : निफ्टी सीमित दायरे में घूमता रहा,हालांकि इसने पिछले दिन के नुकसान की भरपाई कर ली और 20 जनवरी को 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। साथ ही औसत से अधिक वॉल्यूम भी देखने को मिला। डेली चार्ट पर निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत भी मिला। लेकिन वोलैटिलिटी उच्च स्तर पर रही। ये बुल्स के लिए सावधानी का संकेत है। निफ्टी को लगातार 23,350-23,400 क्षेत्र में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर इंडेक्स इस जोन से ऊपर बंद होने और टिके रहने में सफल रहता है तो आगामी सत्रों में 23,600 की ओर ऊपर की ओर यात्रा संभव है। हालांकि, जब तक यह इस जोन से नीचे कारोबार करता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,100 पर तत्काल सपोर्ट है

                                                                          JANUARY 21, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बाजार में अभी भी अनिश्चितता का माहौल

                                                                          मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। भारतीय बेंचमार्क पर भी इसका अच्छा असर दिखा। बैंकिंग और टेलीकॉम शेयरों ने रिकवरी का नेतृत्व किया। हालांकि यह सिर्फ एक भावनात्मक उफान ही था। बाजार में अभी भी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसके चलते काफी ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। घरेलू निवेशकों का ध्यान 1 फरवरी को घोषित होने वाले केंद्रीय बजट पर ज्यादा रहेगा। देखना होगा कि वित्त मंत्री मौजूदा मंदी और ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी से निपटने के लिए क्या उपाय करती हैं।

                                                                            JANUARY 21, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- आगे की दिशा साफ होने के लिए आज का कारोबारी सत्र अहम

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि वोलेटाइल शुरुआत के बाद,बाजार में जोरदार तेजी आई। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 141.55 अंकों की बढ़त के साथ 23,344.75 पर बंद हुआ। ऑटो और FMCG को छोड़कर अधिकांश सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जिसमें बैंकिंग और मेटल इंडेक्स सबसे आगे रहे। ब्रॉडर मार्केट्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। आज मिड और स्मॉलकैप 0.90 फीसदी से ज्यादा चढ़े। इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाई है और निफ्टी अपने कंसोलीडेशन रेंज के ऊपरी छोर पर बंद हुआ है। आगे की दिशा साफ होने के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र अहम होगा। मौजूदा स्तर से ऊपर एक ब्रेकआउट इंडेक्स को 23,570-23,690 के ज़ोन तक ले जा सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 23,360 और 23,570 पर है,जबकि सपोर्ट 23,200 पर नजर आ रहा है।

                                                                              JANUARY 21, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- ट्रंप की नीतियों के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है, निवेशकों अधिक स्पष्टता का इंतजार

                                                                              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि एशियाई बाजारों की तेजी घरेलू बाजारों को भी सपोर्ट मिला। इससे सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही। इसके अलावा, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों से नतीजों के मजबूत शुरुआती सेट ने निकट भविष्य में अर्निंग में सुधार की संभावना को बढ़ा दिया है। इससे भी मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है। हालांकि,ट्रंप की नीतियों के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है। इस पर निवेशक अधिक स्पष्टता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेल की कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई है। इससे भी बाजार में चिंता है।

                                                                                JANUARY 21, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- कल कैसा रहा भारतीय बाजारों का हाल

                                                                                20 जनवरी को निफ्टी 23,350 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 454.11 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 77,073.44 पर और निफ्टी 141.55 अंक या 0.61 फीसदी बढ़कर 23,344.75 पर बंद हुआ। कल लगभग 2399 शेयरों में तेजी आई, 1492 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और अदानी पोर्ट्स में गिरावट रही।

                                                                                ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, मीडिया, मेटल, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, टेलीकॉम, बिजली, पीएसयू बैंक 1-2 फीसदी ऊपर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी ऊपर रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा।

                                                                                  JANUARY 21, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- LANDMARK CARS को नई MG डीलरशिप की मंजूरी मिली

                                                                                  लैंडमार्क कार्स (LANDMARK CARS) का स्टॉक आज फोकस में रह सकता है। कंपनी को अहमदाबाद, कोलकाता में नई MG डीलरशिप की मंजूरी मिली है। कंपनी को JSW MG मोटर से डीलरशिप की मंजूरी मिली है

                                                                                    JANUARY 21, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी में पहले बेस के ऊपर गिरावट में खरीदारी करें

                                                                                    बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 49465-49661 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 49908/50010 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 48823-49043 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 48533-48731 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                    इसमें 10 DEMA पार करने से कुछ भरोसा मिला लेकिन अब भी कोई पोजीशनल ट्रेड नहीं नजर आया। उन्होंने कहा कि इसमें पहले बेस के ऊपर गिरावट में खरीदारी करें। पहले रेजिस्टेंस पर ट्रेड करें। इसके ऊपर 49818-49908 के लेवल संभव हैं। जब तक पहला बेस है तब तक इंडेक्स में सुरक्षित ट्रेड दिख सकता है। इसके 48823 के नीचे फिसलने पर मुश्किल बढ़ेगी।

                                                                                      JANUARY 21, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- निफ्टी 23384-23417 के स्तर निकलने के बाद तेजी संभव

                                                                                      निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 23384-23417 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 23477-23519/23567 (20 DEMA) के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23236-23288 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23091/23143-23184 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ठीक 23169 पर गिरावट में खरीदारी ने काम किया है। उन्होंने 10 DEMA को देखते हुए 23380 पर मुनाफावसूली की सलाह दी थी।

                                                                                      पहला रेजिस्टेंस थोड़ा मुश्किल भरा जोन है अगर ये निकला तो 23477-23519-23567 के लेवल संभव हैं। इसमें 23091 के ऊपर शॉर्ट नहीं करेंगे

                                                                                        JANUARY 21, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- CIPLA के प्लांट को USFDA से 1 आपत्ति मिली

                                                                                        कंपनी के गोवा प्लांट को USFDA से 1 आपत्ति मिली। गोवा के मेडिस्प्रे लैब को फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी की है। इस प्लांट की जांच 14 से 20 जनवरी के बीच हुई थी

                                                                                          JANUARY 21, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- L&T Finance का Q3 में 2% घटा नेट प्रॉफिट

                                                                                          L&T Finance का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.2 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 626.40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट आई है।

                                                                                          दिसंबर तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 3806.38 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3306.30 करोड़ रुपये थी। वहीं, पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 3654.41 करोड़ रुपये था।

                                                                                            JANUARY 21, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates-MCX घाटे से मुनाफे में आई

                                                                                            सालाना आधार पर Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। सालाना आधार पर कंपनी को Q3 में 5.4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 160 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 191.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 64% रही

                                                                                              JANUARY 21, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- Dixon Tech का Q3 में नेट प्रॉफिट 124% बढ़ा

                                                                                              Dixon Technologies का दिसंबर 2024 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 124 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 217 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 97 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 117 पर्सेंट बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया।

                                                                                              कंपनी का मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 9,305 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के मोबाइल बिजनेस का EBIT तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल 104 करोड़ रुपये था। मौजूदा तिमाही के दौरान कुल रेवेन्यू में मोबाइल बिजनेस की हिस्सेदारी 89 पर्सेंट रही

                                                                                                JANUARY 21, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- 21 जनवरी का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।