Stock Market Live Updates- कल कैसा रहा भारतीय बाजारों का हाल
20 जनवरी को निफ्टी 23,350 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 454.11 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 77,073.44 पर और निफ्टी 141.55 अंक या 0.61 फीसदी बढ़कर 23,344.75 पर बंद हुआ। कल लगभग 2399 शेयरों में तेजी आई, 1492 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और अदानी पोर्ट्स में गिरावट रही।
ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, मीडिया, मेटल, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, टेलीकॉम, बिजली, पीएसयू बैंक 1-2 फीसदी ऊपर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी ऊपर रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा।