Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JULY 31, 2023 / 3:42 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 367 अंक चढ़ा, निफ्टी 19750 के पार हुआ बंद, FMCG को छोड़ हरे निशान में रहे सभी सेक्टर

Closing Bell: NTPC, Power Grid Corporation, Adani Ports, ONGC और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Apollo Hospitals, Britannia Industries, HDFC Life, Divis Labs और Kotak Mahindra Bank टॉप लूजर रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 107.75अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19753.80 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:  शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। IT, रियल्टी, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जुलाई बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालां

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JULY 31, 2023 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद

शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। IT, रियल्टी, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जुलाई बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।

NTPC, Power Grid Corporation, Adani Ports, ONGC और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Apollo Hospitals, Britannia Industries, HDFC Life, Divis Labs और Kotak Mahindra Bank टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स और आईटी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 107.75अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19753.80 के स्तर पर बंद हुआ।

इस बीच बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

    JULY 31, 2023 / 3:24 PM IST
    ADANI TRANSMISSION Q1: मुनाफा घटकर 175 करोड़ रुपये पर पहुंचा, गुरुवार को फंड जुटाने पर विचार करेगी कंपनी
    कंपनी का मुनाफा 186 करोड़ रुपये से घटकर 175 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,664 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA मार्जिन 19.4% से बढ़कर 42.9% पर रहा है। बोर्ड गुरुवार को फंड जुटाने पर विचार करेगा।
      JULY 31, 2023 / 3:21 PM IST

      Heritage Foods:मुनाफा में 128% बढ़ी, आय में बढ़त

      हैरिटेज फूड्स का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 7.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं। यानि मुनाफा में 128 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान कारोबार से आय 821 करोड़ रुपये से बढ़कर 923.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 67.8 फीसदी बढ़ कर 40.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं। एबिटडा मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी से बढ़कर 4.3 फीसदी हो गए।

        JULY 31, 2023 / 3:02 PM IST

        GAIL Q1:मुनाफा 643 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,793 करोड़ रुपये पर पहुंचा

        पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 643 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,793 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 33,264 करोड़ रुपये से घटकर 32,849 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 557 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,661 करोड़ रुपये पर रहा है। कंसो EBITDA मार्जिन 1.67% से बढ़कर 8.10% पर रहा है।

          JULY 31, 2023 / 2:51 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19700, 19800 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45500, 45800 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45500, 45400 और 45000 के स्तर पर नजर आये।

            JULY 31, 2023 / 2:44 PM IST
            NOCIL Q1: मुनाफा 66 करोड़ रुपये से घटकर 34 करोड़ रुपये पर पहुंचा
            पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66 करोड़ रुपये से घटकर 34 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 509 करोड़ रुपये से घटकर 397 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 104 करोड़ रुपये से घटकर 56 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 20.4% से घटकर 14.1% पर रही है।
              JULY 31, 2023 / 2:37 PM IST

              WELSPUN INDIA Q1:मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये पहुंचा

              पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,957 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 151 करोड़ रुपये से बढ़कर 310.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 7.7% से बढ़कर 14.2% पर रही है।

                JULY 31, 2023 / 2:31 PM IST
                NAVIN FLUORINE Q1:मुनाफा 74 करोड़ रुपये से घटकर 61.5 करोड़ रुपये पर रहा
                पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 करोड़ रुपये से घटकर 61.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 491.1 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 114.1 करोड़ रुपये पर रहा है।
                  JULY 31, 2023 / 2:30 PM IST

                  Adani Q1 Results: मुनाफा 52% बढ़कर 320 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                  Adani Green की पहली तिमाही के नतीजों का एलान हो गया है। कंपनी ने मुनाफे और कमाई का एलान कर दिया है। कंपनी के मुनाफा में 52 फीसदी का इजाफा हुआ है। मुनाफा 210 करोड़ से बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कमाई 1,635 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 2,176 करोड़ रुपये हो गई है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 948 करोड़ रुपये था, जो इस तिमाही में बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये हो गया है।

                    JULY 31, 2023 / 2:06 PM IST
                    HERITAGE FOODS Q1: मुनाफा 7.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये पहुंचा
                    पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 821 करोड़ रुपये से बढ़कर 923.6 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.1 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 3%से बढ़कर 4.3% पर रही है।
                      JULY 31, 2023 / 1:55 PM IST
                      GO FASHION Q1: मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                      पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 165.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 190.1 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 53.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 64.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 32.3%से बढ़कर 33.7% पर रही है।
                        JULY 31, 2023 / 1:47 PM IST
                        HIL Q1:कंपनी का मुनाफा 87 करोड़ रुपये से घटकर 57.9 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                        पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 87 करोड़ रुपये से घटकर 57.9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,084.6 करोड़ रुपये से घटकर 1,015.5 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 123 करोड़ रुपये से घटकर 87.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 11.3% से घटकर 8.6% पर रही है।
                          JULY 31, 2023 / 1:32 PM IST
                          BAJAJ HINDUSTHAN Q1: कंसो घाटा 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर आ गया
                          पहली तिमाही में कंपनी का कंसो घाटा 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1530 करोड़ रुपये से घटकर 1360 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 33 करोड़ रुपये से घटकर 22 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 2.2% से घटकर 1.6% पर रही है।
                            JULY 31, 2023 / 1:24 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:NTPC पर सीएलएसए की राय


                            सीएलएसए ने एनटीपीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 240 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में कोयला प्लांट्स की उपलब्धता में वृद्धि के साथ ऑप्स और फिन में बेहतर क्वालिटी का प्रदर्शन हुआ है। रेगुलेटेड इक्विटी में वृद्धि और ट्रेजरी आय में गिरावट के बावजूद बेहतर अर्निंग्स का संकेत मिल रहा है। उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2023-25 ​​के दौरान आरओई को 180 बीपीएस तक बढ़ाकर विनियमित इक्विटी का 22% विस्तार करेगी।

                              JULY 31, 2023 / 1:13 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:TCS ने नए CEO के कृतिवासन की लीडरशीप में कंपनी ने नए ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर का एलान किया

                              नए CEO के कृतिवासन की लीडरशीप में कंपनी ने नए ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर का एलान किया है। कंपनी ने की सीनियर लीडरशीप के साथ कई नए एग्जीक्टुटिव्स को शामिल किया है। इसमें कुछ ग्लोबल हेड भी हैं। फिलहाल TCS का शेयर एनएसई पर 56.00 रुपये यानी 1.69% की बढ़त के साथ 3412 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                JULY 31, 2023 / 12:59 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:RVNL ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए JV पार्टनर्स के साथ करार किया, शेयर 3% से ज्यादा भागा

                                वंदे भारत ट्रेनों के लिए कंपनी JV पार्टनर्स के साथ करार कर लिया है.। कंपनी ने रूस की एक कंपनी के साथ करार किया है। इस पार्टनरशिप में 25 हिस्सा RVNL का होगा। जबकि Metrowagonmash का 70% हिस्सा होगा। वहीं जॉइंट स्टॉक कंपनी Locomotive Electronic Systems की 5% की हिस्सेदारी होगी। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 4.20रुपये यानी 3.43% की बढ़त के साथ 125.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                  JULY 31, 2023 / 12:49 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Q1 में MARICO के नतीजे अनुमान के मुताबिक फिर भी शेयर 2% टूटा

                                  अनुमान के मुताबिक पहली तिमाही में मैरिको के नतीजे रहे। कंपनी का मुनाफा 15% से ज्यादा बढ़ा है जबकि मार्जिन में उछाल दिखा। Q1 में घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है जबकि इंटरनेशनल CC वॉल्यूम ग्रोथ 9% रही। वहीं पैराशूट की वॉल्यूम ग्रोथ 2% घटी है जबकि पैराशूट की वैल्यू ग्रोथ में 3% का दबाव रहा। वहीं सफोला में लो डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही। सफोला की वैल्यू ग्रोथ 13% घटी है।फिलहाल MARICOका शेयर एनएसई पर 15.10 रुपये यानी 2.63% की गिरावट के साथ 559.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    JULY 31, 2023 / 12:36 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:BOI पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 120 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है आईटी रिफंड पर ब्याज आय से हेडलाइन रेवन्यू उम्मीद से ज्यादा रहा। NII के साथ-साथ कोर रेवन्यू अनुमान के अनुरूप रहा। लागत अनुमान से 5% अधिक रही। एसेट क्वालिटी और बैलेंसशीट मजबूत बनी हुई है।

                                      JULY 31, 2023 / 12:20 PM IST
                                      PRAKASH IND Q1: मुनाफा 43.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.4 करोड़ रुपये पर रहा
                                      पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 895.5 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,013.3 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 101 करोड़ रुपये से बढ़कर `118 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 11.6% पर रही है।
                                        JULY 31, 2023 / 12:11 PM IST
                                        Stock Market LIVE Updates:LAXMI ORGANIC दाहेज इकाई पर 710 करोड़ रुपये खर्च करेगी, शेयर 4% भागा
                                        गुजरात के दाहेज में मैन्यूफैक्चरिंग इकाई लगाने को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी दाहेज इकाई पर 710 करोड़ रुपये खर्च करेगी। फिलहाल POWER MECH का शेयर एनएसई पर 9.35 रुपये यानी 3.55% की बढ़त के साथ 273 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                          JULY 31, 2023 / 12:03 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:PIRAMAL ENTERPRISES पर सीएलएसए की राय

                                          सीएलएसए ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर रेटिंग को घटाकर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि NIM कंप्रेसन के कारण Q4FY23 से रिपोर्ट किया गया ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग आधा हो गया। कंपनी ने श्रीराम फाइनेंस में हिस्सेदारी बेची और 860 करोड़ का लाभ प्राप्त किया। कंपनी ने 1,250 रुपये/शेयर पर 1,750 करोड़ तक के बायबैक की घोषणा की है।

                                            JULY 31, 2023 / 11:53 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Siemens के शेयरहोल्डर्स ने लो-वोल्टेज मोटर कारोबार को सब्सिडियरी को बेचने के प्रस्ताव को खारिज किया, शेयर 2% भागा

                                            शेयरहोल्डर्स ने लो-वोल्टेज मोटर कारोबार को सब्सिडियरी को बेचने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कंपनी ने इसका एलान मई महीने में किया था। उस दौरान कंपनी ने इस कारोबार को 2,200 करोड़ रुपए में बेचने का प्रस्ताव रखा था। फिलहाल Siemens का शेयर एनएसई पर 87.60 रुपये यानी 2.27% की बढ़त के साथ 3945.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              JULY 31, 2023 / 11:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:NTPC का शेयर 3% से ज्यादा भागा

                                              NTPC: बेमौसम बारिश और कम जेनरेशन की वजह से जून तिमाही में आय कम रही है। कम फ्यूल खर्च और कम खर्च की वजह से कामकाजी मुनाफे में बढ़त दिखी। फिलहाल NTPC का शेयर एनएसई पर 6.60 रुपये यानी 3.10% की गिरावट के साथ 216.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                JULY 31, 2023 / 11:15 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:SBI CARDS पर HSBC की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 990 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत AUM ग्रोथ और नियंत्रित व्यय उच्च क्रेडिट लागत की भरपाई करते नजर आ रहे हैं। इन्होंने वित्त वर्ष 24/25/26 के लिए NIMs में कटौती की और क्रेडिट लागत अनुमान को 8.1/5.2/1.9% तक बढ़ाया जबकि EPS में कटौती की है। निकट अवधि की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मध्यम अवधि का आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

                                                  JULY 31, 2023 / 10:59 AM IST

                                                  Market 11.AM: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार, निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी

                                                  बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। मेटल, IT, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि एनर्जी, इंफ्रा, फार्मा इंडेक्स में तेजी हावी है।
                                                    JULY 31, 2023 / 10:58 AM IST
                                                    Stock Market LIVE Updates:POWER MECH को SAIL से मल्टी ईयर ऑर्डर मिला, शेयर 9% चढ़ा
                                                    कंपनी को SAIL से मल्टी ईयर ऑर्डर मिला है। कंपनी को SAIL से 30,438 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को SAIL से 28 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। फिलहाल POWER MECH का शेयर एनएसई पर 385.80 रुपये यानी 9.48% की बढ़त के साथ 4627.00 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                      JULY 31, 2023 / 10:48 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:SBI CARDS पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फंड की लागत में वृद्धि के बावजूद तिमाही आधार पर एनआईएम फ्लैट रही। अर्निंग एसेट्स में जोरदार वृद्धि हुई। कंपनी के गाइडेंस के अनुसार क्रेडिट लागत अधिक थी। एसेट क्वालिटी के बारे में चिंताओं को देखते हुए लगता है ईपीएस वृद्धि दूसरी तिमाही से प्रभावित होनी चाहिए। कंपनी के शेयर को उसके आकर्षक वैल्यूएशन से मदद मिलनी चाहिए।

                                                        JULY 31, 2023 / 10:38 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:Q1 में SBI Card के नतीजों के बाद शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                        जून तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन अब तक के न्यूनतम स्तर पर है। क्रेडिट कॉस्ट 6 तिमाहियों के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। ग्रॉस एनपीए मार्च तिमाही में 2.35% के मुकाबले जून तिमाही में 2.41% पर है। प्रति कार्ड खर्च भी मार्च तिमाही के मुकाबले 1.7% तक घटा है। जबकि, तिमाही-दर-तिमाही नए अकाउंट्स 20% तक घटे हैं।फिलहाल SBI Card का शेयर एनएसई पर 12.40 रुपये यानी 1.42% की गिरावट के साथ 845 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          JULY 31, 2023 / 10:29 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:Q1 में DCB Bank का ब्याज आय बढ़ा, शेयर 5% टूटा

                                                          मार्च तिमाही के मुकाबले स्लिपेजेज 27.1% बढ़कर 342 करोड़ रुपए पर रहा। ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही 3.19% से बढ़कर 3.26% पर रहा। जबकि नेट एनपीए मार्च तिमाही में 1.04% के मुकाबले बढ़कर 1.19% पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर ब्याज से आय 26% तक बढ़ी है।

                                                          फिलहाल डीसीबी बैंक का शेयर एनएसई पर 6.50 रुपये यानी 4.85% की गिरावट के साथ 122.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            JULY 31, 2023 / 10:11 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:Piramal Enterprises ने शेयर बायबैक का एलान किया, शेयर 5% टूटा

                                                            12 साल में पहली बार कंपनी ने शेयर बायबैक का एलान किया है। कंपनी के कहा है कि वो 1,250 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1,750 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। बायबैक का भाव शुक्रवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले 17% प्रीमियम पर है। फिलहाल एनएसई पर Piramal Enterprises का शेयर 52.80 रुपये यानी 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1019.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                              JULY 31, 2023 / 9:53 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:एक्सिस बैंक पर प्रभुदास लीलाधर

                                                              प्रभुदास लीलाधर ने एक्सिस बैंक में 1170 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। स्टॉक फिलहाल 950 के स्तर पर है. यानि यहां से 23 फीसदी से ज्यादा की बढ़त का अनुमान दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली तिमाही का प्रदर्शन बेहतर रहा है। आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ बैंक के एनआईएम में बढ़त और प्रोविजन में कमी का अनुमान है।

                                                                JULY 31, 2023 / 9:20 AM IST

                                                                Market Open: बाजार की फ्लैट शुरुआत

                                                                31 जुलाई के कारोबार में भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 5.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 66,165.45 के स्तर पर कारोबार कर रह था जबकि निफ्टी 27.15 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 19,618.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  JULY 31, 2023 / 9:05 AM IST

                                                                  Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स 136.24 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 66,296.44 के स्तर पर कारोबार कर रह था जबकि निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरकर 19,641.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    JULY 31, 2023 / 9:01 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:CEAT प्लांट्स पर 750 करोड़ रुपए निवेश करेगी

                                                                    CEAT चालू कारोबारी साल यानी FY24 में 750 करोड़ रुपए का कैपेक्स की योजना में है। इसका बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र की अम्बरनाथ स्थित प्लांट में एग्री-रेडियल टायर की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए होगा। कंपनी के MD & CEO अर्नब बनर्जी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है। रिप्लेसमेंट मार्केट में कंपनी को पहली तिमाही में अच्छा मोमेंटम मिला था और अभी इसे जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में स्थिति सुधरने में कुछ समय लग सकता है।

                                                                      JULY 31, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                      मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आज पूरे कारबारी सत्र में निफ्टी दबाव में रहा। लेकिन आखिरी घंटे में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19646 के स्तर पर बंद हुआ। कुल मिलाकर अब बाजार में सेक्टोरल रोटेशन की उम्मीद दिख रही है। नतीजों के मौसम में इंडेक्स के कंसोलीडेशन मोड में रहने की संभावना है। बाजार की नजर अगले हफ्ते आने वाले ग्लोबल और डोमेस्टिक मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों पर रहेगी। साथ ही, बैंक ऑफ इंग्लैंड अगले हफ्ते गुरुवार को ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा करेगा। ऑटो सेक्टर भी फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनियां अपने मासिक बिक्री आंकड़ों का ऐलान करेंगी।

                                                                        JULY 31, 2023 / 8:44 AM IST

                                                                        Global Market cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY सपाट नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 33,262.74 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.28 फीसदी चढ़कर 17,342.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 20,267.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 3,297.51 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          JULY 31, 2023 / 8:40 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:अमोल अठावले की बाजार पर राय

                                                                          कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि यूरोपीय बाजार के कमजोर संकेतों और अमेरिकी वायदा की कमजोरी ने कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से भारतीय बाजार पर दबाव बनाए रखा। बैंकिंग और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से इंडेक्स पर दबाव बना। हालांकि रियल्टी शेयरों में आई मजबूत खरीदारी से बाजार को नुकसान कम करने में मदद मिली। अब सभी की निगाहें आरबीआई की क्रेडिट पॉलीसी पर होंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केंद्रीय बैंक भी यूएस फेड का अनुसरण करता है और ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है।

                                                                          तकनीकी रूप से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने लोअर टॉप का गठन किया है, जो काफी हद तक नकारात्मक है। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए, 20-डे एसएमए या 19580 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता तो हमें फिर से 19800 तक का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके आगे बाजार में 19900 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ, 19580 के नीचे फिसलने पर बाजार में और बिकवाली संभव है और निफ्टी 19450-19400 तक फिसल सकता है।

                                                                          बैंक निफ्टी की बात करें तो इसके लिए 20-डे एसएमए या 45250 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल साबित हो सकता है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल से ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 45700-45900 की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं 45250 के नीचे फिसलने पर यह 44700-44500 तक गिर सकता है।

                                                                            JULY 31, 2023 / 8:29 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:28 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल


                                                                            28 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 19650 के नीचे फिसल गया है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 106.62 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 66160.20 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13.90 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 19646 पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1774 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1641 शेयर गिरे हैं। जबकि 163 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                              JULY 31, 2023 / 8:24 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                              विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशक ने शेयर खरीदे हैं। शुक्रवार को कैश मार्केट में FIIs ने 1,023.91 करोड़ रुपए के बेचे हैं। जबकि, DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में 1,634.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                JULY 31, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:आज किन कंपनियों के नतीजे

                                                                                इस हफ्ते निफ्टी की 11 कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं। आज यानी सोमवार को Maruti Suzuki, Power Grid और UPL के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा वायदा बाजार में आज Bosch, GAIL, Navin Fluorine, Oberoi Realty और Petrnonet के नतीजे आने वाले हैं। इसके इसके अलावा कैश मार्केट में आज Adani Green, Adani Transmission, Asahi India Glass, Bajaj Hindustan Sugar, Castrol, Dhanlaxmi Bank समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।

                                                                                  JULY 31, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:मैरिको का मुनाफा 15% बढ़ा

                                                                                  अनुमान के मुताबिक पहली तिमाही में मैरिको के नतीजे रहे है। मुनाफा 15% से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन में उछाल दिखा है। 3% घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ रही। वहीं अनुमान से कमजोर UBL के रिजल्ट रहे । रेवेन्यू 7% तो PROFIT 16% फिसला है और मार्जिन पर भी मार पड़ी है।

                                                                                    JULY 31, 2023 / 8:09 AM IST

                                                                                    Global Market cues:ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे

                                                                                    ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। GIFT NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। PCE महंगाई में नरमी से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दिखी थी। नैस्डैक 2 परसेंट चढ़कर बंद हुआ था ।

                                                                                      JULY 31, 2023 / 8:07 AM IST

                                                                                      Global Market cues:अमेरिकी शेयर बाजारों की चाल

                                                                                      अमेरिका में महंगाई के आंकड़े 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचने के साथ ही यहां के बाजार में तेजी दिखी। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स लगातार तीसरे हफ्ते भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। नैस्डैक में भी 2% की बढ़त रही, जिसके बाद ये 14,000 के पार पहुंच चुका है। Procter & Gamble समेत कई कंपनियों के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं।

                                                                                        JULY 31, 2023 / 7:57 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।