Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद
शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। IT, रियल्टी, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जुलाई बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।
NTPC, Power Grid Corporation, Adani Ports, ONGC और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Apollo Hospitals, Britannia Industries, HDFC Life, Divis Labs और Kotak Mahindra Bank टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स और आईटी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 107.75अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19753.80 के स्तर पर बंद हुआ।
इस बीच बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।