Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 11, 2024 / 3:53 PM IST

Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव

Closing Bell- निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली। सेंसेक्स 27 प्वाइंट गिरकर 79,897 पर बंद हुआ। निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 24,316 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 81 प्वाइंट चढ़कर 52,271 पर बंद हुआ। मिडकैप 227 प्वाइंट चढ़कर 57,148 पर बंद हुआ। आज भारतीय रुपया रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.56/$ पर बंद हुआ

Closing Bell- भारतीय इक्विटी सूचकांक 11 जुलाई को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सपाट नोट पर बंद हुए। वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए,  मिड, स्मॉलकैप की चमक बढ़ी। निफ्टी में टॉप गेनर्स लिस्ट में रहने वाले शेयरों में बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आईटीसी और टाटा मोटर्स शामिल रहे। जबकि टॉप लूजर्स स्टॉक्स लिस्ट में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फाइनेंस, डिवि

बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए
बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए
JULY 11, 2024 / 2:32 PM IST

Stock Market LIVE Updates | मुंबई के आशा पारेख अस्पताल के लिए 30 साल का लीज हासिल करने के बाद शाल्बी के शेयरों में 6% की तेजी

मुंबई के सांताक्रूज में आशा पारेख अस्पताल चलाने के लिए कंपनी द्वारा 30 साल की लीज मिलने की घोषणा के बाद शाल्बी लिमिटेड के शेयरों में तेजी आई है। बुधवार को एक फाइलिंग में, शाल्बी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि मुंबई के चैरिटी कमिश्नर ने नवंबर 2023 में पेश किए गए आवेदन को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से शाल्बी को सांताक्रूज में आशा पारेख अस्पताल, जिसे श्रीमती भीखूबाई चंदूलाल जलुंदवाला जनरल अस्पताल (बीसीजे) के नाम से भी जाना जाता है, की अचल संपत्ति पर 30 साल का मिल गया है। स्पेशलिटी चेन अस्पताल ने यह भी कहा कि कंपनी ट्रस्ट के साथ एक लीज करार करेगी और सांताक्रूज में 175 से अधिक बिस्तरों वाले नए अस्पताल के निर्माण के लिए आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करेगी।

    JULY 11, 2024 / 2:00 PM IST

    Stock Market Live Updates- AHLUWALIA CONTRACTS को 893 करोड़ का ऑर्डर मिला

    अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (AHLUWALIA CONTRACTS) को नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को 893 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को EPC कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को INTERNATIONAL AIRPORT के नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए ऑर्डर मिला है।

      JULY 11, 2024 / 11:34 AM IST

      Stock Market Live Updates-एशियन पेंट्स पर फोकस

      आज बाजार में पेंट कंपनियों पर नजरें रहेंगी। दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) पर बाजार का खास फोकस रह सकता है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने 1% तक प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। कंपनी द्वारा की गी दाम में बढ़ोतरी 22 जुलाई से लागू होगी

        JULY 11, 2024 / 8:52 AM IST

        Stock Market Live Updates- कल 10 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

        भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने कल पिछले कारोबारी सत्र की सारी बढ़त को गंवा दिया और 10 जुलाई को निफ्टी 24,350 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 426.87 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,924.77 पर और निफ्टी 108.70 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,324.50 पर बंद हुआ। कल लगभग 1116 शेयरों में तेजी आई, 2311 शेयरों में गिरावट आई और 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

        निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम, टाटा स्टील, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

        सेक्टरों में ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, टेलीकॉम, मीडिया और मेटल में 0.4-2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पावर और ऑयल एंड गैस में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।