Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 15, 2025 / 3:45 PM IST

Closing Bell : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के ऊपर बंद

Closing Bell : बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इटरनल और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व निफ्टी पर प्रमुख गेनर्स शेयरों में शामिल रहे

Closing Bell : मंगलवार 15 जुलाई को भारतीय इक्विटी इंडेक्सेस मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,200 के करीब पहुंच गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस बढ़त के साथ बंद हुए। जिनमें फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जिससे लगातार दूसरे दिन बढ़त जारी रही। हीरो मोटोकॉर्प

 Stock Market LIVE Updates:नुआमा ने एचसीएल टेक पर रेटिंग घटाई है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है।
Stock Market LIVE Updates:नुआमा ने एचसीएल टेक पर रेटिंग घटाई है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है।
JULY 15, 2025 / 3:42 PM IST

RUPEE AT CLOSE - रुपया 18 पैसे मजबूत होकर बंद

आज बाजार में रुपये में मजबूती देखने को मिली। भारतीय रुपया 18 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 85.81/$ पर बंद हुआ

    JULY 15, 2025 / 3:40 PM IST

    Market At Close : 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद

    आज 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, FMCG, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 114 प्वाइंट चढ़कर 25,196 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 317 प्वाइंट चढ़कर 82,571 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 241 प्वाइंट चढ़कर 57,007 पर बंद होने में कामयाब रहा। मिडकैप 560 प्वाइंट चढ़कर 59,613 पर बंद हुआ।

      JULY 15, 2025 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Update: बजाज ऑटो के शेयर में 8 हफ्तो में सबसे ज्यादा तेजी

      बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शेयर 229.50 रुपये या 2.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,315.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आया इसने 8,315.00 रुपये का इंट्रा-डे हाई और 8,101.85 रुपये का इंट्रा-डे लो हिट किया।

        JULY 15, 2025 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Update: आइनॉक्स विंड बोर्ड फंड रेजिंग का करेगा विचार

        आइनॉक्स विंड (Inox Wind) कंपनी का निदेशक मंडल 17 जुलाई को बैठक करेगा। जिसमें इक्विटी शेयरों या अन्य प्रतिभूतियों, राइट्स इश्यू और/या किसी अन्य स्वीकार्य माध्यम से फंड इकट्ठा करने पर विचार किया जाएगा।

          JULY 15, 2025 / 3:21 PM IST

          Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी

          इस समय बाजार में मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स में करीब 600 प्वाइंट की तेजी दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है

            JULY 15, 2025 / 3:16 PM IST

            Stock Market Live Update: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, भारत के लिए ऐतिहासिक दिन

            शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौट आये हैं। शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट आये हैं। ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। शुक्ला ने कैलिफोर्निया तट के पास सफल स्प्लैशडाउन किया है।

              JULY 15, 2025 / 3:10 PM IST

              Stock Market Live Update: जून इंपोर्ट 3.7% घटकर $5,392 करोड़ रहा - JUNE TRADE DATA

              जून के ट्रेड डेटा के मुताबिक जून इंपोर्ट 3.7% घटकर $5,392 करोड़ रहा। जबकि जून एक्सपोर्ट बिना बदलाव $3,515 करोड़ रहा। लेकिन जून व्यापार घाटा $2,084 करोड़ से घटकर $1,878 करोड़ रहा। वहीं Q1 में US को किया गया एक्सपोर्ट 22.16% बढ़ा

                JULY 15, 2025 / 3:05 PM IST

                Stock Market Live Update: दोपहर 3 बजे बाजार का हाल

                आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 234.49 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 82,487.95 पर नजर आया। निफ्टी 85.75 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 25,168.05 पर बंद हुआ। लगभग 2245 शेयरों में तेजी, 1291 शेयरों में गिरावट दिखी। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                  JULY 15, 2025 / 2:58 PM IST

                  Q1 में एक्सपोर्ट $21,000 करोड़ के पार - वाणिज्य सचिव का बयान

                  वाणिज्य सचिव ने कहा कि Q1 में एक्सपोर्ट $21,000 करोड़ के पार निकल गया है। Q1 एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 6% बढ़कर $21,000 करोड़ के पार निकल गया।

                    JULY 15, 2025 / 2:48 PM IST

                    ICICI PRU Q1 का मुनाफा बढ़कर 302 करोड़ रुपये

                    आईसीआईसीआई प्रू का पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपय रहा। नेट प्रीमियम आय 7,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,503 करोड़ रुपये रही। VNB मार्जिन 24% से बढ़कर 24.5% रही

                      JULY 15, 2025 / 2:39 PM IST

                      Finversify की ध्वनि पटेल ने Bayer Crop में दी खरीदारी की सलाह

                      ध्वनि पटेल ने इस स्टॉक में 6345 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 6770 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

                        JULY 15, 2025 / 2:29 PM IST

                        Yes Bank में अतिरिक्त हिस्सा खरीद सकती है SMFG

                        यस बैंक में SMFG अतिरिक्त हिस्सा खरीद सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक SMFG ने Yes Bank में Carlyle और अन्य से 5% हिस्सा खरीदने की इच्छा जाहिर की है। SMFG की Yes Bank में $110 करोड़ अतिरिक्त निवेश की योजना है। Yes Bank में SMFG $68 करोड़ का कन्वर्टेबल बॉन्ड खरीद सकती है

                          JULY 15, 2025 / 2:23 PM IST

                          HCL Technologies पर सिटी का न्यूट्रल नजरिया

                          दिग्गज आईटी कंपनी पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने एचसीएल टेक के लिए 1650 रुपये का टारगेट तय किया है

                            JULY 15, 2025 / 2:12 PM IST

                            Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी ने Castrol India पर लगाया दांव

                            प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 224 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 221 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

                              JULY 15, 2025 / 2:05 PM IST

                              Globe Capital के गौरव शर्मा ने PG Electroplast में कराई खरीदारी

                              गौरव शर्मा ने इसमें 809 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 860 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 790 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी

                                JULY 15, 2025 / 1:56 PM IST

                                Stock Market Live Update: OLA ELECTRIC पर एचएसबीसी की राय

                                एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 49 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 ग्रॉस मार्जिन में सुधार से पॉजिटिव सरप्राइज नजर आया है। कंपनी के सेल बिजनेस को PLI का फायदा नहीं मिलने की आशंका है। लेकिन उम्मीद से बेहर मार्जिन सुधार के चलते अनुमान बढ़ाया है।

                                  JULY 15, 2025 / 1:52 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: चार दिन बाद बाजार में लौटी तेजी की बहार

                                  चार दिन बाद बाजार में लौटी तेजी की बहार रहा। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25200 के करीब पहुंचा। HDFC बैंक, रिलायंस, सनफार्मा और इन्फोसिस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी भी ऊपर चढ़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 3% से ज्यादा फिसलकर करीब 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा।

                                    JULY 15, 2025 / 1:38 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: OLA ELECTRIC पर KOTAK INST EQT की राय

                                    कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ओला इलेक्ट्रिक पर अपनी रिपोर्ट में राय देते हुए कहा कि पहली तिमाही में घाटा अनुमान से कम रहा। इसका वॉल्यूम ऑफटेक भी उम्मीद से बेहतर रहा। कंपनी के मुनाफे में सुधार देखने को मिला। लेकिन कंपिटीशन से चिंता नजर आई। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट भी घटा दिया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट घटाकर 30 रुपये तय किया है।

                                      JULY 15, 2025 / 1:35 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: जेपी मॉर्गन ने दी Tata Technologie को दी'अंडरवेट' रेटिंग

                                      जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस पहले के 580 रुपये से घटाकर 570 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के जून तिमाही के नतीजों को मिलाजुला बताया है और कहा कि रेवेन्यू उसके उम्मीद से अच्छे रहे, लेकिन मार्जिन के मोर्चे पर निराशा देखने को मिली। ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही के दौरान डील क्लोजर और रैंप-अप में सुधार दिखा है। क्लाइंट्स कुछ समय की रुकावट के बाद अपने R&D खर्च में फिर से धीरे-धीरे तेजी ला रहे हैं। इसके चलते इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

                                        JULY 15, 2025 / 1:28 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी क्यों?

                                        शानदार नतीजों के बाद रैलिस इंडिया ने रफ्तार पकड़ी है। Q1 में रैलिस इंडिया की आय 22% बढ़ी, मुनाफा दोगुना हुआ। Q1 में रैलिस इंडिया का EBITDA 56% बढ़कर `150 करोड़ रुपये पर पहुंचा। रैलिस इंडिया का मार्जिन 12.2% से बढ़कर 15.6% रहे। रैलिस इंडिया मैनेजमेंट ने कहा कि वॉल्यूम बढ़ने से मार्जिन में सुधार रहा। Q1 में सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। दीपक फर्टिलाइजर ने पेट्रोनेट LNG के साथ `1,200 करोड़ रुपये का करार किया। LNG के रीगैसिफिकेशन के लिए के लिए करार किया है।

                                          JULY 15, 2025 / 1:23 PM IST

                                          BANK OF MAHA Q1:मुनाफा 1,293 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                          मुनाफा 1,293 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस NPA बिना बदलाव के 1.74% पर रहा। नेट NPA बिना बदलाव के 0.18% पर पहुंचा। NII 2,799 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,292 करोड़ रुपये पर राह। NIM 3.97% से घटकर 3.95% पर रहा।

                                            JULY 15, 2025 / 1:22 PM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Yes Bank में अतिरिक्त हिस्सा खरीद सकती है SMFG

                                            Yes Bank में SMFG अतिरिक्त हिस्सा खरीद सकती है। SMFG ने Yes Bank में Carlyle और अन्य से 5% हिस्सा खरीदने की इच्छा जाहिर की है

                                              JULY 15, 2025 / 1:12 PM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: सन फार्मा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                              मॉर्गन स्टैनली ने सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1960 रुपये का टारगेट दिया है। Incyte के साथ US पेटेंट विवाद सेटल किया है। US में Leqselvi दवा लॉन्च की, कंपनी के लिए पॉजिटिव है। समय से पहले दवा लॉन्च हुई, इसलिए रेटिंग ओवरवेट की है। FY26 में Leqselvi दवा का $6.1 लाख का बाजार है। । FY27 में Leqselvi दवा से $8.3 लाख का बाजार है।

                                                JULY 15, 2025 / 12:48 PM IST

                                                Stock Market Live Update: टॉप गियर में ऑटो शेयरों

                                                आज पूरे ऑटो पैक में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। FY26 के लिए पॉजिटिव कमेंट्री से हीरो मोटो करीब 4 परसेंट दौड़ा है। निफ्टी का टॉप गेनर बना। TVS और बजाज ऑटो भी भागे। उधर संवर्धन मदरसन करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।

                                                  JULY 15, 2025 / 12:47 PM IST

                                                  Stock Market Live Update: केमिकल और फर्टिलाइजर में तूफानी तेजी

                                                  केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है । नतीजों के रैलीस इंडिया 5% ऊपर चढ़ा। वहीं FACT और RCF 9-3 परसेंट दौड़े है। उधर दीपक फर्टिलाइजर्स, दीपक नाइट्रेट और GSFC में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                    JULY 15, 2025 / 12:19 PM IST

                                                    GM BREWERIES Q1: मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 26 करोड़ रुपये पर रहा

                                                    मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 26 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 152 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 31.4 करोड़ रुपये से घटकर `30.9 करोड़ रुपये पर रहा । EBITDA मार्जिन 20.6% से घटकर 19% पर रहा।

                                                      JULY 15, 2025 / 12:17 PM IST

                                                      Stock Market Live Update: Jayaswal Neco Industries के शेयरों में दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही

                                                      Jayaswal Neco Industries के शेयर में आज बढ़त देखने को मिल रही है। शेयर आज 10.78 फीसदी की बढ़त के साथ 47.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। इस शेयर ने क्रमशः 01 अगस्त 2024 और 07 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 55.34 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 26.06 रुपये को छुआ।

                                                        JULY 15, 2025 / 12:02 PM IST

                                                        SIAM JUNE DATA: जून में पैसेंजर वाहन बिक्री 7.4% घटी

                                                        सालाना आधार पर जून में पैसेंजर वाहन बिक्री 7.4% घटी है। जून PV बिक्री 7.4% घटकर 3.12 लाख यूनिट पर रहा। 3-व्हीलर बिक्री 3.8% बढ़कर 61,828 यूनिट पर रहा। 2-व्हीलर बिक्री 3.4% घटकर 15.6 Lk यूनिट पर रहा। वहीं स्कूटर बिक्री 1.7% घटकर 5.33 लाख यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 3.7% घटकर 9.92 लाख यूनिट पर रहा।

                                                          JULY 15, 2025 / 12:00 PM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर नोमुरा की राय

                                                          नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1810 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 ग्रोथ गाइडेंस 2–5% से बढ़ाकर 3–5% किया है। FY26 के लिए मार्जिन गाइडेंस कट से सरप्राइज हुआ है। FY27 से मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

                                                            JULY 15, 2025 / 11:38 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: Deepak Fertlisers का शेयर 6% चढ़ा

                                                            Deepak Fertlisers के शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। कंपनी ने सोमवार 14 जुलाई को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के साथ 1,200 करोड़ रुपये का समझौता किया है, जिसमें अनुबंध अवधि के दौरान 20% तक का अतिरिक्त परिव्यय शामिल है। पांच साल के अनुबंध के अनुसार पेट्रोनेट एलएनजी प्रारंभिक रैंप-अप अवधि के बाद मुख्य रूप से अपने दाहेज टर्मिनल पर प्रतिवर्ष लगभग 25 टीबीटीयू तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का पुनर्गैसीकरण करेगी।

                                                              JULY 15, 2025 / 11:22 AM IST

                                                              SWARAJ ENGINES Q1: मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये पर रहा

                                                              मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 484 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये पर रहा।

                                                                JULY 15, 2025 / 11:20 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: PRICOL ने DOMINO S.R.L के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग करार किया

                                                                DOMINO S.R.L के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग करार किया है। 2 व्हीलर के लिए प्रोडक्ट बनाने और बेचने के लिए करार किया है।

                                                                  JULY 15, 2025 / 11:19 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: DCB Bank के शेयर की कीमत 11 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

                                                                  डीसीबी बैंक का शेयर 6.00 रुपये या 4.20 फीसदी की बढ़त के साथ 148.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने क्रमशः 10 जून, 2025 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 150.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 101.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 1.16 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 46.97 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                    JULY 15, 2025 / 11:13 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर सीएलएसए की राय

                                                                    सीएलएसए ने एचसीएल टेक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्जिन गाइडेंस 100 bps घटाकर 17–18% किया है। FY27 में मार्जिन सुधरकर 18–19% पर रहने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1867 रुपये तय किया है।

                                                                      JULY 15, 2025 / 10:40 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates: एलआईसी के सीईओ और एमडी नियुक्त हुए R Doraiswamy

                                                                      भारत सरकार ने आर दोरईस्वामी को 14 जुलाई से प्रभावी 3 साल के कार्यकाल के लिए एलआईसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर 7.75 रुपये या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 923.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने क्रमशः 01 अगस्त 2024 और 03 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,221.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 715.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 24.37 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 29.15 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                        JULY 15, 2025 / 10:37 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर सिटी की राय

                                                                        सिटी ने दिग्गज आईटी कंपनी पर न्यूट्रल कॉल दी है। उनका कहना है कि इसमें 1650 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिमांड में किसी तरह की गिरावट नहीं दिख रही है। इसके साथ ही BFSI और टेक के डिमांड में सुधार दिखाई दिया है।

                                                                          JULY 15, 2025 / 10:30 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 6 महीने के उच्चतम स्तर पर, अप्रैल के निचले स्तर से 35% की बढ़त

                                                                          मंगलवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 6 महीने के उच्चतम स्तर 55,332.32 पर पहुंच गया, और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों पर सबकी नज़र रही।सूचकांक 8 जनवरी 2025 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह 7 अप्रैल 2025 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 41,013.68 से 35 फीसदी ऊपर आ चुका है। वर्तमान में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12 दिसंबर, 2024 को पहुँचे अपने ऑल टाइम हाई से 57,827.69 से 4.3 फीसदी दूर है।

                                                                            JULY 15, 2025 / 10:14 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates: ₹97 के शेयरों की ₹157 पर एंट्री, Glen Industries का शेयर लिस्ट होते ही पहुंचा अपरसर्किट पर

                                                                            Glen Industries के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 260 गुना से अधिक बोली मिली थी लेकिन एंप्लॉयीज का हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत ₹97 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹157 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 61.86% का लिस्टिंग गेन (Glen Industries Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                                              JULY 15, 2025 / 10:12 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर जेफरीज की राय

                                                                              जेफरीज ने एचसीएल टेक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1 रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम देखने को मिला। Q1 मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली। FY26 ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3–5% किया। TOP IT फर्म में सबसे ज्यादा मार्जिन गाइडेंस 100 bps घटाकर 17–18% किया। इसका EPS अनुमान 0–2% घटाया है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है।

                                                                                JULY 15, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को पश्चिम बंगाल परियोजना के लिए पूर्णता प्रमाण पत्र मिला

                                                                                आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की परियोजना एसपीवी, पलसित दानकुनी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड, जो कंपनी का निजी इनविट संयुक्त उद्यम है, को पश्चिम बंगाल राज्य में पलसित दानकुनी एनएच19 बीओटी परियोजना के लिए एनएचएआई से परियोजना की कुल 63.83 किलोमीटर लंबाई में से 61.3 किलोमीटर लंबाई के लिए सीओडी प्राप्त हुआ है। अब COD प्राप्त होने पर कंपनी को 47% की वृद्धि के साथ संशोधित टैरिफ दरों पर टोल वसूलने की अनुमति मिल गई है।

                                                                                  JULY 15, 2025 / 9:53 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: केमिकल और फर्टिलाइजर में तूफानी तेजी

                                                                                  केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। FACT और दीपक फर्टिलाइजर्स 5-8 परसेंट दौड़े है। RCF, दीपक नाइट्रेट और GSFC में भी जोरदार खरीदारी रही।

                                                                                    JULY 15, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates: डिफेंस, कैपिटल गुड्स में तेजी

                                                                                    डिफेंस और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े। साथ ही ऑटो और चुनिंदा NBFCs में भी रौनक देखने को मिला। PEL 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं मेटल शेयरों में आज दबाव देखने को मिला।

                                                                                      JULY 15, 2025 / 9:50 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates: बाजार को नहीं पसंद आए HCL टेक के नतीजे

                                                                                      बाजार को HCL टेक के नतीजे नहीं पसंद आए। करीब 3 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर हुआ। पहली तिमाही का मुनाफा करीब 11 परसेंट घटा है। उधर मजबूत कमेंट्री से टाटा टेक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए।

                                                                                        JULY 15, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                        छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान कमजोर है और यह 25,000-24,900 के बीच स्थिर रह सकता है। इन स्तरों से उछाल संभव है। इंडेक्स के लिए पहला रेजिस्टेंस 25,200 के स्तर पर है।

                                                                                          JULY 15, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                                                          15 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 172.89 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 82,426.35के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,137.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                                          Tech Mahindra, Jio Financial, Grasim, Hero MotoCorp, Hindalco निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं HCL Tech, SBI Life Insurance, Cipla, HDFC Bank और Tata Steel टॉप लूजर हैं।

                                                                                            JULY 15, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                                                            15 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 172.89 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 82,426.35के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,137.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                                            Tech Mahindra, Jio Financial, Grasim, Hero MotoCorp, Hindalco निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं HCL Tech, SBI Life Insurance, Cipla, HDFC Bank और Tata Steel टॉप लूजर हैं।

                                                                                              JULY 15, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 27.26 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 82,295.70 केस्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 6.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 25,073.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                                                JULY 15, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: अनुज सिंघल से जानें अब IT पर क्या नजरिया होगा?

                                                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि HCL टेक के नतीजे और कमेंट्री खराब नहीं हैं। हां, HCL टेक का मार्जिन गाइडेंस काटना जरूर थोड़ा खलेगा, लेकिन HCL टेक को आज गैपडाउन पर शॉर्ट नहीं करें। जैफरीज ने उल्टा आज HCL टेक को अपग्रेड किया है। HCL टेक का फोकस ग्रोथ पर है, मार्जिन पर नहीं है। HCL टेक की रेवेन्यू गाइडेंस काफी अच्छी है। लार्जकैप IT शेयरों में अब वैल्युएशन कंफर्ट है। यहां से अगले 3 महीने निफ्टी IT ETF में SIP करें। सटीक बॉटम आप कभी भी नहीं पकड़ पाएंगे और ये ट्रेडिंग सलाह नहीं है, बल्कि निवेश का नजरिया है। बहुत कुछ इंफोसिस की कमेंट्री पर भी निर्भर करेगा, लेकिन यहां से IT में बड़ी गिरावट नहीं है। इस साल IT पहले से ही 14% नीचे है। IT इंडेक्स में यहां रिस्क-रिवार्ड अब अच्छा हो रहा है।

                                                                                                  JULY 15, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                                  पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (चार्ट बेस्ड) पर रहा। पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,325 (चार्ट बेस्ड) पर है। खरीदारी का जोन 25,000-25,050 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 24,900 पर लगाए। वहीं 25,150-25,200 पार ना हो पाए तो बेचें और स्टॉप लॉस 25,250 पर लगाए।

                                                                                                    JULY 15, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 56,600-56,700 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,400-56,500 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 56,900-57,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी मजबूत इंडेक्स है। अगर बैंक निफ्टी 56,700 होल्ड करे तो खरीदें, स्टॉप लॉस 56,500 पर लगाए।

                                                                                                      JULY 15, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: Choice Broking के हार्दिक मटालिया की राय

                                                                                                      निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। इसके नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है और निफ्टी 24,700 तक जा सकता है। ऊपरी स्तर पर 25,200, फिर 25,350-25,500 प्रतिरोध हैं।

                                                                                                        JULY 15, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 12.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 39,507.28 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.75 फीसदी चढ़कर 22,789.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24,391.89 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ3,509.34 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                          JULY 15, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                                          Global Market Cues: टमाटर पर ट्रंप टैरिफ

                                                                                                          अमेरिका मेक्सिको से आने वाले टमाटरों पर 17% टैरिफ लगाएगा। अमेरिका ने 1996 से चल रही Tomato Suspension Agreement से खुद को हटा लिया है। हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि मैक्सिको अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस कर रहा। हमारे किसानों को नुकसान हो रहा है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी का अनुमान है कि इससे टमाटर की कीमतें 10% तक बढ़ेंगी डिमांड 5% तक घटेगी।

                                                                                                            JULY 15, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update: LKP Securities रुपक डे की राय

                                                                                                            निफ्टी ने दिन में 25,000 को छुआ, जो 50-DMA के करीब है। अगर 24,900-24,950 के जोन में टिका रहा, तो 25,350 तक तेजी संभव है। लेकिन 24,900 से नीचे टूटने पर गहरी गिरावट हो सकती है।

                                                                                                              JULY 15, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजारों में निराशा का माहौल बना रहा। निफ्टी ने सप्ताह की शुरुआत सुस्ती के साथ की और अपनी गिरावट को बढ़ाते हुए 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू लिया। अंतिम कारोबारी घंटे में आई तेज रिकवरी ने सूचकांक को अपनी गिरावट कम करने में मदद की और यह 67.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ। आईटी को छोड़कर,दूसरे सभी सेक्टरों ने बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। आज रियल्टी और मीडिया में सबसे ज्यादा तेजी रही। छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.70 फीसदी और 1.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और उन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर,निफ्टी ने एक बियरिश कैंडल बनाई है। लेकिन आरएसआई में एक हिडेन बुलिश डाइवर्जेंस, 50 DMA के सपोर्ट के साथ ट्रेंड में बदलाव का संकेत भी दे रहा है। 24,970-25,000 का जोन एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम करेगा। जबकि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,325 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                                                JULY 15, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update: टाटा टेक के नतीजे अनुमान से कमजोर

                                                                                                                पहली तिमाही में अनुमान से टाटा टेक के नतीजे कमजोर रहे। मुनाफा 10% घटकर 170 करोड़ रुपये पर रहा। constant currency रेवेन्यू भी 5 परसेंट घटा है। वहीं मार्जिन पर भी दबाव दिखा। हालांकि कंपनी ने दूसरी तिमाही में रिकवरी की जताई उम्मीद है।

                                                                                                                  JULY 15, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Update:अनुमान के करीब HCL टेक के Q1 नतीजे

                                                                                                                  पहली तिमाही में अनुमान के करीब HCL टेक के नतीजे रहे। मुनाफे में 10 परसेंट से ज्यादा की कमी आई। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव दिखा, लेकिन FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस की निचली रेंज 2% से बढ़ाकर 3% की है।

                                                                                                                    JULY 15, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Update: जनवरी 2019 के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई

                                                                                                                    जून के दौरान देश में रिटेल महंगाई की रफ्तार 2.10% तक घटकर जनवरी 2019 के निचले स्तर पर पहुंची। सब्जियों और दालों की कीमतों में तेज गिरावट का असर

                                                                                                                    दिखा।

                                                                                                                      JULY 15, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                                                      Stock Market Live Update: कल किन कंपनियों के Q1 नतीजे

                                                                                                                      कल Geojit Financial Services, GM Breweries, HDB Financial Services, HDFC Life Insurance, Himadri Speciality Chemical, ICICI Lombard, ICICI Prudential Life, Just Dial, Bank of Maharashtra और Swaraj Engines समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                                                                        JULY 15, 2025 / 7:37 AM IST

                                                                                                                        Stock Market Live Update: 14 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                        भारतीय इक्विटी इंडेक्स 14 जुलाई को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82,253.46 पर और निफ्टी 67.55 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ।

                                                                                                                          JULY 15, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                                                          Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए ग्लोबल संकेत

                                                                                                                          भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत मिल रहा है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली बढ़ी है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहे है। एशिया भी MIXED कामकाज कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। युक्रेन युद्ध से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है और कहा- 50 दिनों में जंग रोके रूस वरना और कड़े टैरिफ लगाएंगे। रूस से सामान खरीदने वालों पर भी एक्शन होगा।

                                                                                                                            JULY 15, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                                                            Stock Market Live Update:यूक्रेन जंग पर रूस को ट्रंप की चेतावनी

                                                                                                                            युक्रेन युद्ध से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है और कहा- 50 दिनों में जंग रोके रूस वरना और कड़े टैरिफ लगाएंगे। रूस से सामान खरीदने वालों पर भी एक्शन होगा।

                                                                                                                              JULY 15, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।