Stock Market Highlight: सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 25200 के ऊपर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप की सपाट रही चाल - live stock market today july 16 updates bse nse sensex nifty latest news ashok leyland dixon tech zydus lifesciences icici lombard hdb financial share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 16, 2025/ 3:39 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 25200 के ऊपर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप की सपाट रही चाल

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,212.05 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रहा । PSU बैंक, IT, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, PSE शेयरों पर दबाव हुआ। M&M, Wipro, SBI, Nestle India और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही।
JULY 16, 2025 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही

निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रहा । PSU बैंक, IT, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, PSE शेयरों पर दबाव हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,212.05 के स्तर पर बंद हुआ

JULY 16, 2025 3:21 PM IST

Stock Market Live Update: IPO और QIP के जरिए Amber जुटाएगी ₹3000 करोड़

अंबर ग्रुप ने आईपीओ और क्यूआईपी इश्यू के जरिए ₹3000 करोड़ जुटाने का प्लान तैयार किया है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में काम करने वाली अंबर अपने विस्तार योजना की फंडिंग के लिए एक सब्सिडरी का आईपीओ और एक लिस्टेड कंपनी के क्यूआईपी इश्यू लाएगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसकी कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस इकाई अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया ₹1500 करोड़ का क्यूआईपी इश्यू लाने वाली है तो ईएमएस सब्सिडरी ILJIN Electronics भी ₹1200-₹1500 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

JULY 16, 2025 3:16 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25200, 25300 और 25400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25100, 25000 और 24900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

JULY 16, 2025 2:52 PM IST

Stock Market Live Update: NSE पर एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट

NSE की हाल की तेजी ने सबको चौंकाया है। अनलिस्टेड बाजार में होने के बावजूद शेयर की डिमांड जोरदार थी।कुछ महीनों में 1600 वाला शेयर 2400 का हो गया, इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। कम से कम एक्सिस सिक्योरिटीज का तो यही मानना है। एक्सिस सिक्योरिटी का कहना है कि मार्केटकैप के हिसाब से दुनिया का 5वां सबसे बड़ा एक्सचेंज कंपनी का मार्केटकैप `4 लाख करोड़ है। IPO से पैसा जुटाने के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एक्सचेंज है। दुनिया में IPO से 8.9% रकम NSE प्लेटफॉर्म पर जुटाई गई। H1 2025 में IPO से $5.51 bn जुटाई गई।

JULY 16, 2025 2:26 PM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी 25,250 के पार निकला

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25,250 के पार निकला है। PSU बैंक और IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

JULY 16, 2025 2:25 PM IST

ITC HOTELS Q1: मुनाफा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 705 करोड़ रुपये से बढ़कर 815 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA `205 करोड़ रुपये से बढ़कर `245 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 29.3% से बढ़कर 30% पर आया।

JULY 16, 2025 2:09 PM IST

Stock Market Live Update: HNI के बीच बिटकॉइन को लेकर बढ़ गया क्रेज

बिटकॉइन में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। High Net Worth Individual यानी HNI के बीच बिटकॉइन को लेकर क्रेज बढ़ गया है। भारतीय HNI क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं । ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से लगातार खरीदारी रही। HNI's को क्रिप्टो में बिटकॉइन पसंद हुआ। HNI और फैमिली ऑफिसेस बिटकॉइन में खरीदारी कर रहे हैं। शेयर के महंगे वैल्युएशन के चलते क्रिप्टो का क्रेज बढ़ा । गोल्ड में रिकॉर्ड तेजी, बान्ड्स में उतार-चढ़ाव से बूस्ट हुआ।

JULY 16, 2025 2:04 PM IST

Stock Market Live Update: SBI को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली

एसबीआई को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली। बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली। बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली।

JULY 16, 2025 2:02 PM IST

Stock Market LIVE Updates: बाजार में रिकवरी का मूड

बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है । निचले स्तरों से निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25200 के पार निकला है SBI, HDFC बैंक, इंफोसिस और L&T ने जोश भरा। ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी के साथ बैंक निफ्टी OUT PERFROM कर रहा है । मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी रही।

JULY 16, 2025 1:41 PM IST

Stock Market LIVE Updates:एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो के नतीजे कल

नतीजों के लिहाज से कल बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां, एक्सिस बैंक, विप्रो और जियो फाइनेंस Q1 नतीजे पेश करेंगी। एक्सिस बैंक की ब्याज से कमाई 3 फीसदी बढ़ सकती है। मुनाफे में 6% की बढ़त संभव है। साथ ही इंडियन होटल, पॉलीकैब समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

JULY 16, 2025 1:33 PM IST

Stock Market LIVE Updates: NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज हरी झंडी मिल सकती है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्वलूसिव जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की होने वाली बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। NTPC ग्रीन एनर्जी को NTPC Renewable Energy में ज्यादा निवेश करने की छूट मिलेगी। NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव है। नवरत्न की गाईडलाइंस की सीमा से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव को छूट मिल सकती है।

JULY 16, 2025 1:29 PM IST

Stock Market Live Update: Zydus Lifesciences को सेलेकॉक्सिब कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंज़ूरी मिली

Zydus Lifesciences को अपने सेलेकॉक्सिब कैप्सूल के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है। ये कैप्सूल 50 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम, 200 मिलीग्राम और 400 मिलीग्राम की मात्रा में उपलब्ध होंगे। सेलेकॉक्सिब का उपयोग गठिया, एंकिलोज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस और मासिक धर्म के दर्द जैसी विभिन्न स्थितियों के कारण होने वाले दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है।

JULY 16, 2025 1:05 PM IST

Stock Market Live Update: सरकारी बैंक, IT, रियल्टी में खरीदारी

सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही IT और रियल्टी में भी खरीदारी रही। वहीं मेटल और ऑटो शेयरों में हल्का दबाव रहा।

JULY 16, 2025 12:50 PM IST

DB CORP Q1: मुनाफा घटा, डिविडेंड का किया ऐलान

कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है। कंसो मुनाफा 118 करोड़ रुपये से घटकर 81करोड़ रुपयेपर आया जबकि कंसो आय 590 करोड़ रुपये से घटकर 559 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। EBITDA 165 Cr से घटकर 109 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 28% से घटकर 19.5% आया।

JULY 16, 2025 12:43 PM IST

Stock Market Live Update:बाजार में रिकवरी का मूड

गैप डाउन के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 90 प्वाइंट चढ़कर 25200 के पास पहुंचा। वहीं 200 प्वाइंट की बढ़त के साथ बैंक निफ्टी OUT PERFROM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

JULY 16, 2025 12:38 PM IST

Stock Market Live Update: Dixon Technologies पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने अपनी शेयर पर Buy रेटिंग की राय दी है और इसके लिए टारगेट₹21,409 प्रति शेयर का है। कंपनी ने Q Tech India में कैमरा मॉड्यूल डिवीजन में कदम रखा है। इसके साथ-साथ कंपनी ने 74% की हिस्सेदारी के साथ Chongqing Yuhai के साथ एक JV भी बनाई है.EPS में 5% की बढ़त संभावनाहै। 51% स्टेक सीधे इंडियन यूनिट में लेने से इंटीग्रेशन तेज़ होगा और देरी से बचा जा सकेगा।

JULY 16, 2025 12:18 PM IST

Stock Market Live Update: कॉफी डे के शेयरों में दूसरे दिन 10% का अपर सर्किट लगा, डॉली खन्ना द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से 20 माइक्रोन्स में 8% की तेजी

कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया, जबकि 20 माइक्रोन्स के शेयरों में 16 जुलाई को 8 प्रतिशत की तेजी आई। यह तब हुआ जब नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न से पता चला कि अनुभवी निवेशक डॉली खन्ना ने दोनों कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है।कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर 39.86 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि 20 माइक्रोन्स के शेयर 243 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

JULY 16, 2025 11:50 AM IST

Stock Market Live Update: Patanjali Foods के शेयर की कीमत 2 महीने के उच्चतम स्तर पर

पतंजलि फ़ूड्स का भाव 66.85 रुपये या 3.84 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,810 रुपये पर कारोबार कर रहा। शेयर ने क्रमशः 04 सितंबर 2024 और 18 जुलाई 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,030.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,541.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10.84 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 17.46 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 16, 2025 11:45 AM IST

Stock Market Live Update: Shilpa Medicare का शेयर 4% चढ़ा, बंगलुरु यूनिट VI को US FDA से EIR मिला

Shilpa Medicare के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहा है। बंगलुरु यूनिट VI को US FDA से EIR मिला । शिल्पा मेडिकेयर के शेयरों में 4% से अधिक तेजी देखने को मिला। कंपनी ने 16 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यूनिट VI, डबासपेट, बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत को यूएस एफडीए से वीएआई (स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित) वर्गीकरण के साथ ईआईआर प्राप्त हुआ है।

JULY 16, 2025 11:43 AM IST

Stock Market Live Update:रैलिस इंडिया पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने रैलिस इंडिया पर अपनी 'Reduce' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने 'e'e के टारगेट प्राइस में जरूर इजाफा करके 182 से 202 रुपये कर दिया है। लेकिन ये टारगेट प्राइस भी कंपनी के मंगलवार के बंद भाव से करीब 43% नीचे है। नुवामा ने कहा कि स्टॉक के प्राइस में सभी अच्छी चीजें पहले से शामिल लगती हैं और अब इसमें आगे तेजी की संभावना सीमित है। बता दें कि रैलिस इंडिया, टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी है।

JULY 16, 2025 11:13 AM IST

Stock Market Live Update: JioBlackRock को 4 पैसिव फंड लॉन्च करने के लिए SEBI से मंजूरी मिली

JioBlackRock को 4 पैसिव फंड लॉन्च करने के लिए SEBI से मंजूरी मिली है। JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec इंडेक्स फंड को SEBI से मंजूरी मिली। JioBlackRock Nifty Smallcap 250 इंडेक्स फंड को SEBI से मंजूरी मिली। JioBlackRock Nifty Next 50 इंडेक्स फंड को SEBI से मंजूरी मिली। JioBlackRock Nifty Midcap 150 इंडेक्स फंड को SEBI से मंजूरी मिली।

JULY 16, 2025 11:09 AM IST

Stock Market Live Update: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अधिक है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकरेज ने शेयर का बुल केस टारगेट 210 रुपये तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 55% तक की तेजी का संकेत देता है।

JULY 16, 2025 10:55 AM IST

Stock Market Live Update: Asston Pharma के शेयर लिस्ट होते ही लगा लोअरसर्किट

Asston Pharma के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 186 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹123 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹119.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 3.25% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए।

JULY 16, 2025 10:42 AM IST

Stock Market Live Update: Dixon Technologies पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने अपनी शेयर पर Buy रेटिंग की राय दी है और इसके लिए टारगेट₹21,409 प्रति शेयर का है। कंपनी ने Q Tech India में कैमरा मॉड्यूल डिवीजन में कदम रखा है। इसके साथ-साथ कंपनी ने 74% की हिस्सेदारी के साथ Chongqing Yuhai के साथ एक JV भी बनाई है.EPS में 5% की बढ़त संभावनाहै। 51% स्टेक सीधे इंडियन यूनिट में लेने से इंटीग्रेशन तेज़ होगा और देरी से बचा जा सकेगा।

JULY 16, 2025 10:37 AM IST

Stock Market Live Update: Shilpa Medicare को बेंगलुरु इकाई के लिए USFDA से EIR मिला

शिल्पा मेडिकेयर की यूनिट VI, डबासपेट, बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत को 24 से 30 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित GMP निरीक्षण के लिए USFDA से VAI (स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित) वर्गीकरण के साथ EIR प्राप्त हुआ है।

JULY 16, 2025 10:27 AM IST

Stock Market Live Update: NETWORK18 के शेयर में जोरदार तेजी

पहली तिमाही में अच्छे नतीजों के बाद NETWORK18 के शेयर में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। ऊंचे बेस के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी की TV और डिजिटल लीडरशिप बरकरार है। रीजनल मार्केट में भी ग्रोथ बरकरार है।

JULY 16, 2025 10:09 AM IST

Stock Market Live Update: ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली

ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिल रहा है। इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला। अशोक लेलैंड करीब दो परसेंट की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं मेटल शेयर भी नरम रहा । दूसरी ओर सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही।

JULY 16, 2025 10:05 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC बैंक बोनस शेयर जारी करने पर कर रही विचार

HDFC बैंक की बोनस की तैयारी कर रहा है। 19 जुलाई को नतीजों के साथ बोनस शेयर देने का एलान संभव है। स्पेशल डिविडेंड का फैसला हो सकता है।

JULY 16, 2025 9:53 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी मामूली सुस्ती के साथ 25150 के करीब पहुंचा है। हालांकि बैंक निफ्टी हरे निशान में बने रहने में कामयाब है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी फ्लैट रहा।

JULY 16, 2025 9:37 AM IST

Stock Market Live Update: SBI जल्द ला सकता है `25,000 Cr का QIP

सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक SBI जल्द 25,000 करोड़ रुपये का QIP ला सकता है। QIP का एलान आज शाम हो सकता है। SBI के QIP का भाव 790-800 रुपये प्रति शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 2-3% डिस्काउंट पर QIP संभव है। QIP में `7000 Cr के साथ LIC की एंकर बोली संभव है। घरेलू MF की ओर से भी QIP के लिए अच्छी डिमांड है। हालांकि खबर पर SBI ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

JULY 16, 2025 9:23 AM IST

Stock Market LIVE Updates: HDFC LIFE पर एचएसबीसी की राय

एचएसबीसी ने एचडीएफसी लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के Q1FY26 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसकी APE ग्रोथ अच्छी रही। मार्जिन स्टेबल नजर आई और 16.3% RoEV नजर आया है। FY26–28 में मिड टीन APE ग्रोथ की उम्मीद है। नए कस्टमर, डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार, प्रोडक्ट मिक्स से APE ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की संभावना है। FY25–28 के लिए सालाना 16% APE की उम्मीद की जा रही है। FY25–28 के दौरान में मार्जिन में भी थोड़ा सुधार दिखने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 900 रुपये तय किया है।

JULY 16, 2025 9:17 AM IST

Stock Market Live Update: लाल निशान में खुला बाजार

सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत 16 जुलाई को लाल निशान में हुई। सेंसेक्स 27.24 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 82,513.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी32.80 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,159.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

JULY 16, 2025 9:11 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC LIFE पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 840 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ये मजबूत तिमाही देखने को मिली। पहली तिमाही के दौरान VNB अनुमान से 1% ज्यादा नजर आया। कंपनी FY26 के लिए 17% VNB ग्रोथ अनुमान पर कायम है। मैनेजमेंट के मुताबिक FY26 में मार्जिन दायरे में रह सकता है।

JULY 16, 2025 9:04 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा दबाव

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 103.58 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 82,458.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 23.95अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,175.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

JULY 16, 2025 8:56 AM IST

Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

निफ्टी ने 25,000 के सपोर्ट पर वापसी की, लेकिन 25,250 पर 21-EMA के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। 25,260 के ऊपर निर्णायक तेजी से 25,400 तक उछाल आ सकता है। अगर यह स्तर नहीं टूटा, तो 25,000 और 24,920-24,900 के सपोर्ट जोन में गिरावट हो सकती है।

JULY 16, 2025 8:54 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

मंगलवार की तेजी से बाजार को और गति मिल सकती है। 25,350 के रेजिस्टेंस को तोड़ने पर और तेजी आ सकती है। पहला सपोर्ट 25,000 पर है।

JULY 16, 2025 8:46 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी बाजार का लीडर बना हुआ है। बैंक निफ्टी ने 56,700 बचाया और अच्छी रैली दी है। खरीदारी का जोन 56,800-56,900 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,700 पर लगाए। फिलहाल बैंक निफ्टी में अभी कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,200-57,400 पर है।

JULY 16, 2025 8:45 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,950-25,000 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,225-25,275 (कल का शिखर,20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,325-25,375 (हाल का collapse zone) पर है। खरीदारी का जोन 25,100-25,150 पर है। जोरदार खरीदारी का जोन 25,050-25,100 पर है इसके लिए सख्त स्टॉप लॉस 24,950 पर लगाए। अगर 25,225-25,275 पार ना हो तभी बेचें और स्टॉप लॉस 25,325 पर लगाए।

JULY 16, 2025 8:35 AM IST

Global Market Cues: कहां रहेगी नजर?

US Dollar Index 98.5 के ऊपर चला गया, जिससे Gold की कीमतें फिसलीं।COMEX पर सोना 3350 डॉलर के नीचे फिसला। चांदी का भाव 38 डॉलर के नीचे फिसला है। Bitcoin में भी गिरावट आई क्योंकि ट्रंप की क्रिप्टो बिल को हाउस में रोक दिया गया। आज के दिन रिटेल सेल्स, होम बिल्डर कॉन्फिडेंस और जॉबलेस क्लेम्स जैसे डेटा भी आने हैं। 4 फेड अधिकारी भी आज भाषण देंगे, जिससे बाजार की चाल और स्पष्ट हो सकती है।

JULY 16, 2025 8:25 AM IST

Global Market Cues: एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 91.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 39,642.40 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.99 फीसदी चढ़कर 23,061.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 24,735.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3,501.90 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 16, 2025 8:21 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

बैंक निफ्टी ने हाल की गिरावट के बाद फिर से तेजी पकड़ी और 5-दिन, 11-दिन, और 20-दिन के EMA के ऊपर बंद हुआ। वीकली चार्ट पर यह तेजी का पैटर्न बना रहा है। ऑप्शंस डेटा में 56,000-56,500 स्ट्राइक पर आक्रामक पुट राइटिंग देखी गई, जो कि मजबूत सपोर्ट है। प्रमुख रेजिस्टेंस 57,360 और 57,700 पर हैं। जबकि, सपोर्ट 56,500 और 56,000 पर हैं. उन्होंने "गिरावट पर खरीदारी" रणनीति की सलाह दी है।

JULY 16, 2025 8:11 AM IST

Stock Market Live Update: इंडोनेशिया के साथ हुई टैरिफ डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील के तहत इंडोनेशिया पर 19% का टैरिफ लगाया। बदले में इंडोनेशिया $15 अरब की US एनर्जी, $4.5 अरब की खेती से जुड़ी चीज़ें खरीदेगा और 50 Boeing जेट्स का ऑर्डर देगा। बता दें कि पहले इंपोर्ट पर 32% का टैरिफ लग रहा था।

JULY 16, 2025 8:10 AM IST

Stock Market Live Update: बॉन्ड मार्केट में उथल-पुथल

महंगाई रिपोर्ट के बाद 10 साल और 30 साल की यील्ड फिर से चढ़ गई। 30 साल की यील्ड फिर 5% के ऊपर पहुंची, जो जून के बाद पहली बार है। इससे फिक्स्ड इनकम मार्केट में भी दवाब बढ़ा है।

JULY 16, 2025 8:07 AM IST

Stock Market Live Update: FII - DII के आंकड़े

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के में बाजार में 4 दिन के बाद जोश दिखा। इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में हल्की वापसी की। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, FII ने 120.47 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। यह सोमवार को 1,614 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली के बाद हुआ।

JULY 16, 2025 8:02 AM IST

Stock Market Live Update: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी की शुरुआत आज सपाट रही, लेकिन धीरे-धीरे इसकी तेजी बढ़ती गई। हालांकि, अंत में कुछ बढ़त कम हो गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 113.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही सेगमेंट में 0.90 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। RSI में एक हिडेन बुलिश डाइवर्जेंस रुझान में बदलाव का संकेत है। 25,000 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है। जबकि इसके लिए 25,325 के आसपास रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।

JULY 16, 2025 7:52 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार का कहना है कि एफआईआई ने डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी शॉर्ट पोजीशन बनाई है। हालांकि शॉर्ट कवरिंग से तेज उछाल आ सकता है, लेकिन अभी इसे बढ़ावा देने के लिए कोई स्पष्ट ट्रिगर नहीं हैं। बाजार फिलहाल बिना किसी ठोस दिशा-निर्देश के भटक रहा है। अप्रैल, मई और जून में नेट बॉयर रहे विदेशी संस्थागत निवेशक जुलाई में बिकवाली करते दिखे जिससे लार्ज-कैप शेयरों पर दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में आई कमी के कारण ब्रॉडर मार्केट तुलनात्मक रूप से मजबूत बना हुआ है। हालांकि वैल्यूशन ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।

JULY 16, 2025 7:50 AM IST

Stock Market Live Update: 15 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 114 प्वाइंट चढ़कर 25,196 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 317 प्वाइंट चढ़कर 82,571 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 241 प्वाइंट चढ़कर 57,007 पर बंद हुआ। मिडकैप 560 प्वाइंट चढ़कर 59,613 पर बंद हुआ।

JULY 16, 2025 7:45 AM IST

Stock Market Live Update: PVR INOX पर रहेगी बाजार की खास नजर

PVR INOX पर बाजार की खास नजर रहेगी। मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा आदेश दिया है। टैक्स समेत 200 रुपए से ज्यादा किसी भी फिल्म की टिकट की कीमत नहीं होगी।

JULY 16, 2025 7:42 AM IST

Stock Market Live Update: HDB फाइनेंशियल के Q1 नतीजे कमजोर

पहली तिमाही में HDB फाइनेंशियल के कमजोर नतीजे जारी किए । मुनाफा करीब ढाई परसेंट घटा है। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। Net Interest Margin फ्लैट रहे। हालांकि ब्याज से कमाई 18% बढ़ी है।

JULY 16, 2025 7:40 AM IST

Stock Market Live Update:अनुमान से अच्छे रहे HDFC LIFE के नतीजे

पहली तिमाही में HDFC LIFE के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। टोटल Annual Premium Equivalent यानी APE में 12% से ज्यादा की बढ़त हुई। VNB में 13% की ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि मार्जिन में कोई बदलाव नहीं हुआ । वहीं Q1 में ICICI Lombard का प्रॉफिट 29% बढ़ा और नेट प्रीमियम में भी 14% की बढ़त देखने को मिली।