Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रहा । PSU बैंक, IT, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, PSE शेयरों पर दबाव हुआ। M&M, Wipro, SBI, Nestle India और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा।