Closing Bell - भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 16 जुलाई को लगातार तीसरे सत्र में ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, एफएमसीजी में बढ़त नजर आई। बाजार के अंत में, सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 80,716.55 पर बंद हुआ। निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 24,613.00 पर बंद हुआ। लगभग 1791 शेयर बढ़े, 1726 शेयर गिरे और 68 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी में गेनर्स स्टॉक्स म