Stock Market Highlight: बाजार में मुनाफावसूली,लाल निशान में बंद सेंसेक्स-निफ्टी, मेटल, ऑटो शेयरों में रही तेजी - live stock market today july 2 updates bse nse sensex nifty latest news hdb financial hero motocorp sambhv steel lupin jsw energy asian paints share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

JULY 02, 2025/ 3:38 PM

Stock Market Highlight: बाजार में मुनाफावसूली,लाल निशान में बंद सेंसेक्स-निफ्टी, मेटल, ऑटो शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 83,409.69 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी88.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,453.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% गिरावट के साथ बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निफ्टी बैंक में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। 8 दिनों की बढ़त के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, PSE, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

Shriram Finance, Ba

Stock Market Highlight:बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 02, 2025 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी करीब 0.5% गिरावट के साथ बंद हुए

बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% गिरावट के साथ बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निफ्टी बैंक में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। 8 दिनों की बढ़त के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, PSE, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

Shriram Finance, Bajaj Finserv, IndusInd Bank, Bajaj Finance, L&T निफ्टी के टॉप लूजर रहा । वहीं Tata Steel, JSW Steel, UltraTech Cement, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 83,409.69 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी88.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,453.40 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 02, 2025 3:19 PM IST

NAUKRI JOBSPEAK JUNE DATA: जून के दौरान फ्रेशर हायरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 11% रही

जून के दौरान फ्रेशर हायरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 11% रही है जबकि जून के दौरान इंश्योरेंस सेक्टर हायरिंग ग्रोथ 32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर हायरिंग ग्रोथ 21% पर रही। BPO/ITES सेक्टर हायरिंग ग्रोथ 19% पर रही।

JULY 02, 2025 3:11 PM IST

Stock Market Live Update: साइएंट डीएलएम ने राजेंद्र वेलागपुडी को एमडी और सीईओ नियुक्त किया

बोर्ड ने राजेंद्र वेलागपुडी को 1 जुलाई से कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इससे पहले वे कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। शेयर ने 29 जुलाई 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रमश 52-सप्ताह का हाई 872.55 रुपये और 52-सप्ताह का लो 350.15 रुपये छुआ। फिलहाल, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 45.87 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 34.9 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 02, 2025 2:38 PM IST

Stock Market Live Update: BHARAT FORGE ने AAM INDIA का अधिग्रहण पूरा किया

भारत फोर्ज ने AAM INDIA का अधिग्रहण पूरा किया है। 746 करोड़ रुपये की इक्विटी वैल्यू पर अधिग्रहण पूरा किया है।

JULY 02, 2025 2:18 PM IST

Stock Market Live Update: HCLTech ने यूरोप की कंपनी Equinor के साथ IT करार बढ़ाया

यूरोप की कंपनी Equinor के साथ IT करार बढ़ाया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार बढ़ाया है।

JULY 02, 2025 2:05 PM IST

Stock Market Live Update: मेटल शेयर चमके

कमजोर बाजार में मेटल शेयर चमके और इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा। टाटा स्टील और JSW स्टील 2-3 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर बने । वही रियल्टी, डिफेंस , सरकारी बैंक और NBFCs में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

JULY 02, 2025 2:04 PM IST

Stock Market Live Update:निफ्टी 25,400 के नीचे फिसला

25,600 के पास फिर निफ्टी अटका। ऊपरी स्तरों से 200 प्वाइंट फिसला है और यह 25400 के नीचे आया। सेंसेक्स भी हाई से करीब 700 प्वाइंट लुढ़का है। बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है ये करीब 1 परसेंट नीचे फिसला। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी कमजोरी रही।

JULY 02, 2025 1:44 PM IST

Stock Market Live Update: AUTO SALES पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने ऑटो सेल्स पर अपनी राय में कहा कि चैनल डी-स्टॉकिंग के चलते PV होलसेल बिक्री घटी है। 2W की बिक्री मिड सिंगल डिजिट में बढ़ी है। चीन में रेअर अर्थ पर सख्ती से EV प्रोडक्शन में मुश्किलें बढ़ी है। होलसेल बिक्री को लेकर TVS, आयशर और M&M ने सरप्राइज किया है। होलसेल बिक्री में बजाज ऑटो, मारुति, टाटा मोटर्स से निगेटिव सरप्राइज किया है।

JULY 02, 2025 1:30 PM IST

Stock Market Live Update: सीमेंट शेयरों में मजबूत जोड़

सीमेंट शेयरों का जोड़ मजबूत हुई। अल्ट्राटेक करीब ढ़ाई परसेंट चढ़कर LIFE HIGH पर पहुंचा। उधर डालमिया भारत और रैम्को सीमेंट भी 52 हफ्तों के ऊंचाई पर पहुंचे। JK लक्ष्मी सीमेंट भी करीब 4 परसेंट भागा।

JULY 02, 2025 1:13 PM IST

Stock Market Live Update: ऑटो पर एचएसबीसी की राय

दूसरे ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि PVs और CVs में इन्वेंटरी रैशनलाइजेशन का असर दिखाई दिया है। PVs और CVs की होलसेल बिक्री में सुस्ती दिखाई दी। 2W के ग्रोथ में सुस्ती बरकरार नजर आई। मॉनसून के चलते ट्रैक्टर की डिमांड बढ़ी। PVs और CVs की रिटेल बिक्री को डिस्काउंट से सपोर्ट मिला। e4W की हिस्सा बढ़कर 3.6% हुआ हुआ है।

JULY 02, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update: TVS MOTOR ने नई 3.1 kWh TVS IQUBE वेरिएंट लॉन्च

नई 3.1 kWh TVS IQUBE वेरिएंट लॉन्च की है। 123 किमी रेंज के साथ नई 3.1 kWh TVS IQUBE वेरिएंट लॉन्च की है। नई 3.1 kWh TVS IQUBE वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम 1,03,727 रुपये है।

JULY 02, 2025 1:00 PM IST

Stock Market Live Update: MACROTECH DEVELOPERS को सुप्रीम कोर्ट से LODHA डेवलपर्स को आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट से LODHA डेवलपर्स को आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने LODHA डेवलपर्स को 521 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया। डिपॉजिट के बाद V HOTELS प्रॉपर्टी को लेकर कोई क्लेम नहीं हुआ। V HOTELS केस में सिक्योरिटी के तौर पर 521 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया।

JULY 02, 2025 12:48 PM IST

Stock Market Live Update: टाटा कम्युनिकेशंस में 5% की बढ़त

MACQUIRE की सुपर बुलिश रिपोर्ट के बाद टाटा कम्युनिकेशंस में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 5% उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना। MACQUIRE को तीन साल में शेयर के दोगुना होने की उम्मीद है।

JULY 02, 2025 12:33 PM IST

Stock Market Live Update: Laxmi Organic Industries ने केशव रूठिया को नियुक्त किया चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर

केशव रूठिया को 1 अगस्त से कंपनी का चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त राजेश नाइक को 1 अगस्त से प्रेसिडेंट- मैन्यूफैक्चरिंग नियुक्त किया गया है , वे प्रशांत पाटिल का स्थान लेंगे और परिचालन कार्य का नेतृत्व करेंगे।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज का भाव 1.90 रुपये यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 196.55 रुपये पर था। इसने 199.00 रुपये का इंट्राडे हाई और 195.45 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 6,334 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

शेयर ने 11 सितंबर 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 325.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 160.30 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 39.62 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 22.61 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 02, 2025 12:27 PM IST

Stock Market Live Update: Sharda Motor Industries ने डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किया नियुक्त

अश्वनी माहेश्वरी को 1 जुलाई से कंपनी का डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।शारदा मोटर इंडस्ट्रीज का शेयर 89.30 रुपये या 4.55 फीसदी की बढ़त के साथ 2,052.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 2,090.10 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,960.70 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 240,933 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

शेयर ने 09 जुलाई 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमश 52-सप्ताह का हाई 2,952.10 रुपये और 52-सप्ताह का लो 1,250.00 रुपये छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.48 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 64.18 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 02, 2025 12:18 PM IST

Stock Market Live Update: ASIAN PAINTS पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर कहा कि CCI ने एशियन पेंट के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए हैं। एशियन पेंट पर प्रतिस्पर्धा के गलत तरीके अपनाने का आरोप लगाया है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1966 रुपये तय किया है।

JULY 02, 2025 11:49 AM IST

Stock Market Live Update: अडानी पोर्ट्स ने जून में 41.3 MMT कार्गो संभाला, पहली तिमाही में कारोबार 11% बढ़ा

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने बुधवार, 2 जुलाई को जून 2025 और वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपने परिचालन प्रदर्शन की रिपोर्ट दी। जून 2025 में, अदानी पोर्ट्स ने 41.3 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो वॉल्यूम संभाला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% की वृद्धि दर्ज करता है। अदानी समूह की कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से पिछले साल की तुलना में कंटेनर कार्गो में 15% की वृद्धि के कारण हुई।

JULY 02, 2025 11:45 AM IST

Stock Market Live Update: केमिकल सेक्टर पर नुवामा का आउटलुक

केमिकल सेक्टर पर नुवामा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि कंपनियों के कीटनाशक सेगमेंट में सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस से प्राइसिंग पर दबाव के संकेत हैं। कैलेंडर वर्ष 2025/वित्त वर्ष 2026 को लेकर MNC केमिकल और एग्रोकेम पर सतर्क नजरिया है। चीन में H एसिड की सप्लाई में कमी से कीमतों को बूस्ट मिल सकता है। रिएक्टिव डाय की कीमतों में भी उछाल संभव है। इससे H एसिट केमिकल बनाने वाली कंपनी Bodal Chemicals और रिएक्टिव डाय बनाने वाली कंपनी Atul Ltd को फायदा हो सकता है।

JULY 02, 2025 11:16 AM IST

Stock Market Live Update: 20% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट आया Supertech EV का शेयर

सुपरटेक ईवी के शेयरों की आज इतने भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई कि अपर सर्किट पर भी शेयर पहुंच जाएं तो भी आईपीओ निवेशक आज तगड़े घाटे में रहेंगे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹92.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹73.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और टूट गए। टूटकर यह ₹69.92 (Supertech EV Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 24.00% घाटे में हैं।

JULY 02, 2025 11:10 AM IST

Stock Market Live Update: Nazara Technologies ने AFK गेमिंग में 92.30% हिस्सेदारी हासिल की

कंपनी की सहायक कंपनी नोडविन गेमिंग ने अपने संस्थापकों निशांत पटेल, राकेश रामचंद्रन, सिद्धार्थ नैयर और अन्य शेयरधारकों से AFK गेमिंग में 92.30% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस अधिग्रहण के बाद, AFK नोडविन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है।

JULY 02, 2025 11:03 AM IST

Stock Market Live Update: JSW Energy की शाखा ने RVUNL के साथ बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए

कंपनी की सहायक कंपनी JSW रिन्यू एनर्जी थर्टी सेवन ने 250 मेगावाट/500 मेगावाट घंटे की स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते (BESPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं को राजस्थान में निर्माण, स्वामित्व और संचालन मॉडल पर विकसित किया जाएगा। BESPA पर 12 वर्षों की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें प्रति मेगावाट प्रति माह 2,24,000 रुपये का टैरिफ है।

JULY 02, 2025 11:01 AM IST

Stock Market Live Update: COAL INDIA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

जून में ऑफटेक में 7% की कमी आई। जून में थर्मल पावर डिमांड के आंकड़े नहीं आए। जून में थर्मल पावर डिमांड में नरमी संभव है। पावर प्लांट में इंवेंटरी का स्तर 20 से 21 दिन पर पहुंचा। इस स्टॉक मॉर्गन स्टैनली ने 450 रुपये के टारगेट के साथ इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है।

JULY 02, 2025 10:55 AM IST

Stock Market LIVE Updates: टायर शेयरों की चाल बढ़ी

टायर शेयरों की चाल बढ़ी है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। अपोलो और JK टायर 2-4 परसेंट भागे है।

JULY 02, 2025 10:46 AM IST

Stock Market Live Update: Hero Motocorp पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने हीरो मोटोकॉर्प पर राय देते हुए कहा कि कंपनी ने 59500 शुरुआती कीमत पर HERO VIDA VX2 लॉन्च किया है। BaaS फ्लीट मॉडल ऑपरेटरों को आकर्षित कर सकता है। अब तक आम ग्राहकों में BaaS को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखने को मिला है। BaaS को लेकर ग्राहकों के रिस्पॉन्स पर नजर बनी रहेगी। FY27F EPS के 13.5x पर शेयर में ट्रेडिंग नजर आई। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4614 रुपये तय किया है।

JULY 02, 2025 10:39 AM IST

Stock Market Live Update: Exicom Tele-Systems बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

बोर्ड ने 259.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.81 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है और इश्यू मूल्य 143 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके अलावा बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक 20 इक्विटी शेयरों के लिए 3 राइट्स इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी। राइट्स इश्यू 15 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा।

JULY 02, 2025 10:26 AM IST

Stock Market Live Update: 7 हफ्ते में Quess Corp के शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

क्वेस कॉर्प का भाव 14.85 रुपये यानी 4.95 फीसदी बढ़कर 314.95 रुपये पर था। इसने 315.60 रुपये का इंट्राडे हाई और 303.80 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 13,059 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

शेयर ने 23 सितंबर 2024 और 15 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 875.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 281.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 64.01 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 12.06 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 02, 2025 10:22 AM IST

Stock Market Live Update: Hero Motocorp पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3765 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 1 जून तक E2W सेगमेंट में मार्केट शेयर 7.3% था। कंपनी ने VIDA 'VX2 EVOOTER' के 2 वैरियंट लॉन्च किए हैं। VIDA में VX2 PLUS, VX2 GO दो वैरियंट लॉन्च किये हैं। रिमूवल बैटरी, फास्ट चार्जिंग, स्मॉर्ट फीचर्स से लैस है। कंपनी ने BaaS सर्विस के लिए फाइनेंसर्स से पार्टनरशिप की है। अर्बन मार्केट में कस्टमर के रिस्पॉन्स पर नजर रहेगी

JULY 02, 2025 10:19 AM IST

Stock Market Live Update:82 रुपये के मुकाबले 110 रुपये पर लिस्ट हुआ Sambhv Steel Tubes शेयर

Sambhv Steel Tubes ने शेयर बाजार में ज़ोरदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर ₹82 के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर ₹110 और BSE पर ₹110.10 पर लिस्ट हुए, यानी करीब 34% का शानदार प्रीमियम है।

JULY 02, 2025 9:57 AM IST

Stock Market Live Update: 13% प्रीमियम पर HDB फाइनेंशियल की लिस्टिंग

करीब 13% प्रीमियम के साथ HDB फाइनेंशियल की लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। 740 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 835 पर सेटल हुआ।

JULY 02, 2025 9:57 AM IST

Stock Market Live Update: GS के डाउनग्रेड से टूटा इंडसइंड बैंक

ब्रोकरेज के डाउनग्रेड से करीब इंडसइंड बैंक 3 परसेंट टूटकर टॉप निफ्टी लूजर बना। GOLDMAN SACHS ने बिकवाली की राय के साथ 722 रुपये का टारगेट दिया । आगे कमजोर ग्रोथ रहने की आशंका भी जताई है।

JULY 02, 2025 9:54 AM IST

Stock Market Live Update: IT शेयरों में जोरदार तेजी

IT शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।इंडेक्स करीब सवा परसेंट चढ़ा । इंफोसिस दो परसेंट से ज्यादा तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही TCS, विप्रो और कोफोर्ज में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और मेटल में भी रौनक है, लेकिन डिफेंस और NBFCs में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

JULY 02, 2025 9:19 AM IST

Share Market Live Update: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25600 पर खुला

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स217.46 अंक यानी 217.46 फीसदी की बढ़त के साथ 83,920.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 59.15 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,600.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

JULY 02, 2025 9:04 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स - निफ्टी की फ्लैट चाल

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 55.99 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 83,753.81 केस्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 7.80 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,553.45 केस्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 02, 2025 8:56 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 25,550-25,600 पर रहा जबकिबड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,475-25,525 बड़ा सपोर्ट 25,350-25,450 पर है। खरीदारी का जोन 25,475-25,550 पर है इसके लिए 25,425 स्टॉपलॉस लगाए। बिकवाली का जोन 25,600-25,650 पर है इसके लिए SL 25,700 पर है। 25,700 के ऊपर ही बड़ी रैली होगी।

JULY 02, 2025 8:56 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक सबसे मजबूत इंडेक्स है। निफ्टी बैंक Buy on dips इंडेक्स है। कल ही हमारी रणनीति गिरावट में खरीदारी की थी। बल्कि अब भी बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं है। 57,000 तक की हर गिरावट में खरीदारी का मौका खोजें। लॉन्ग सौदों का सख्त SL 56,800 पर लगाए। 57,650 के ऊपर 58,000 काफी तेजी से आ सकता है।

JULY 02, 2025 8:48 AM IST

Global Market Cues: एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 30.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 39,593.72 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 4,007.31 केस्तर पर दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.17 फीसदी गिरकर 22,515.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,197.32 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 3,455.96 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 02, 2025 8:46 AM IST

Global Market Cues: बॉन्ड मार्केट पर असर

अमेरिकी सीनेट में ट्रंप का टैक्स और खर्च बिल पास हो गया है, जिससे अगले 10 साल में 3 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ सकता है। इस खबर ने बॉन्ड बाजार को चिंता में डाल दिया। 10-साल की ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 4.251% हो गई। 2-साल की यील्ड में 6 बेसिस पॉइंट की तेज़ी और 30-साल की यील्ड लगभग स्थिर रही।

JULY 02, 2025 8:40 AM IST

Global Market Cues: अमेरिकी बाजार पर CITI की राय

US स्टॉक फ्यूचर्स में भारी निवेश से मुनाफावसूली का खतरा बढ़ा है। Goldman Sachs का कहना है कि जुलाई में तेजी जारी पर अगस्त में रफ्तार धीमी रफ्तार संभव है। नॉन-फार्म पेरोल्स 1 लाख से ऊपर रहने पर बाजार नया शिखर बनाते रहेंगे।

JULY 02, 2025 8:39 AM IST

Stock Market Live Update: Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का 2 जुलाई के बाजार पर नजरिया

श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से एक शांत शुरुआत के बाद, पूरे दिन बाजार यानी कि निफ्टी/सेंसेक्स 24,500/83,600 और 24,600/83,900 के प्राइस रेंज के बीच घूमता रहा। डेली चार्ट पर एक छोटा कैंडलस्टिक फॉर्मेशन और इंट्राडे चार्ट पर नॉन- डायरेक्शनल इंट्राडे एक्टिविटी बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत दे रही है। हमारा मानना ​​है कि वर्तमान बाजार की बनावट गैर-दिशात्मक या नॉन डायरेक्शनल है। शायद ट्रेडर्स किसी भी पक्ष के ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं। बुल्स के लिए, तत्काल ब्रेकआउट जोन 25,600/83,900 पर है। इन स्तरों से ऊपर एक सफल ब्रेकआउट बाजार को 25,700-25,750 / 84,200-84,400 की ओर ले जा सकता है। दूसरी ओर, 25,470/83,500 के लेवल नीचे की तरफ ब्रेक होने से बिक्री दबाव को बढ़ सकता है। इन स्तरों से नीचे, बाजार 25,375–25,300 / 83,200–83,000 तक फिसल सकता है।

JULY 02, 2025 8:39 AM IST

Stock Market Live Update: एशियन पेंट के खिलाफ CCI जांच

Competition Commission of India ने एशियन पेंट के खिलाफ जांच के आदेश दिए। ग्रासिम इंडस्ट्रीज की शिकायत के बाद CCI ने फैसला किया। एशियन पेंट पर प्रतिस्पर्धा के गलत तरीके अपनाने का आरोप है।

JULY 02, 2025 8:06 AM IST

Stock Market Live Update: HDB Financial की आज होगी लिस्टिंग

HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB Financial Services की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 740 रुपए प्रति शेयर है। 16 गुना से ज्यादा भरकर IPO बंद हुआ था।

JULY 02, 2025 7:54 AM IST

Stock Market Live Update: OMCS शेयरों पर आज रहेगी नजर

OMCS शेयरों पर आज नजर रहेगी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले-OMCS को LPG घाटे का मुआवजा जल्द मिल सकता है। वित्त मंत्रालय से पैसा जारी होने की उम्मीद जताई है।

JULY 02, 2025 7:51 AM IST

Stock Market Live Update: हीरो मोटो की जून बिक्री 10% बढ़ी

जून में हीरो मोटो की बिक्री 10 परसेंट बढ़ी। घरेलू और एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं ।

JULY 02, 2025 7:49 AM IST

Stock Market Live Update: 1 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी में स्थिरता देखने को मिली। मीडिया में गिरावट, पीएसयू बैंकों में बढ़त देखने को मिली। भारतीय इक्विटी सूचकांक 1 जुलाई को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान स्थिर रहे।बाजार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक चढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ। निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ।

JULY 02, 2025 7:48 AM IST

Stock Market Live Update: जून में मारुति और HYUNDAI की बिक्री घटी

जून में मारुति की बिक्री 6.3% घटी। हालांकि एक्सपोर्ट में 22 परसेंट का उछाल दिखा। उधर, HYUNDAI MOTOR ने पिछले साल के मुकाबले 6 परसेंट कम गाड़ियां बेचीं, लेकिन आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे।

JULY 02, 2025 7:42 AM IST

Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे है संकेत

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आ रही है। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। वहीं अमेरिका में कल डाओ जोंस में 400 प्वाइंट का उछाल आया, लेकिन नैस्डैक में करीब 1 परसेंट की गिरावट देखने को मिली।

JULY 02, 2025 7:42 AM IST

Stock Market Live Update: जल्द हो सकती हो सकती है भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर डील

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर डील जल्द हो सकती है। दोनों देशों के बीच अंतिम दौर में बातचीत पहुंची। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक अलग तरीके की डील कर सकते हैं। भारत प्रतिस्पर्धा के मौके दे तो बहुत कम टैरिफ पर डील संभव है।

JULY 02, 2025 7:41 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।