Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 25,100 के पार बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, FMCG, IT शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप शेयरों में खरीदारी, स्मॉलकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 82,200.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.30 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 25,090.70 के स्तर पर बंद हुआ।