Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 28, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 572 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे हुआ बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:निफ्टी 452 प्वाइंट गिरकर 25,061 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 303 प्वाइंट गिरकर 55,600 पर बंद हुआ। मिडकैप 356 प्वाइंट गिरकर 59,741 पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव दिखा और बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। IT, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 572.07 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ80,891.02 के स्तर पर बंद हुआ। नि

Stock Market Highlight: सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही।
Stock Market Highlight: सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही।
JULY 28, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव दिखा और बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। IT, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 572.07 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ80,891.02 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 156.10 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 452 प्वाइंट गिरकर 25,061 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 303 प्वाइंट गिरकर 55,600 पर बंद हुआ। मिडकैप 356 प्वाइंट गिरकर 59,741 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही।

    JULY 28, 2025 / 3:15 PM IST

    AJANTA PHARMA Q1: मुनाफा 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,145 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 331 करोड़ रुपये से बढ़कर 351 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 28.9% से घटकर 26.9% पर आया।

      JULY 28, 2025 / 3:13 PM IST

      MOTHERSON WIRING Q1: मुनाफा घटा, आय बढ़ी

      मुनाफा 149 करोड़ रुपये से घटकर 143करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `2,185 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,449 करोड़ रुपये पर रही।

        JULY 28, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market Live Update: V-Mart Retail पर मोतीलाल ओसवाल की राय

        ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को अपग्रेड किया है। रेटिंग को "होल्ड" से बढ़ाकर "बाय" कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस ₹945 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹1,035 प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट शेयर के वर्तमान भाव से 29 प्रतिशत ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि V-Mart/अनलिमिटेड स्टोर्स की बेहतर प्रोडक्टिविटी, खराब प्रदर्शन करने वाले स्टोर्स के बंद होने और ऑनलाइन सेगमेंट में कम घाटे के कारण V-Mart की ओवरऑल प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हुआ है। ऑर्गेनाइज्ड से इनऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेक्टर में बदलाव और वैल्यू फैशन में ग्रोथ के अवसरों की V-Mart प्रमुख लाभार्थी बनी हुई है।

          JULY 28, 2025 / 2:55 PM IST

          Stock Market Live Update:Laurus Labs के शेयर 7% टूटा

          Laurus Labs आज करीब 7 परसेंट की दौड़ लगाकर वायदा का TOP GAINER बना हुआ है। मजबूत नतीजों और पॉजिटिव कमेंट्री के बाद शेयर का जोश हाई। लेकिन हालांकि शेयर का ब्रोकरेज का TONE बहुत ENCOUORING नही है।

            JULY 28, 2025 / 2:47 PM IST

            NIPPON LIFE INDIA Q1: मुनाफा 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 396 करोड़ रुपये पर रहा

            कंसो मुनाफा 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 396 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 505 करोड़ रुपये से बढ़कर 607 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 317 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन62.8% से बढ़कर 63.9% पर आया।

              JULY 28, 2025 / 2:43 PM IST

              Stock Market Live Update: Nomura ने दी Kotak Mahindra Bank पर न्यूट्रल रेटिंग

              जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Kotak Mahindra Bank पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने FY26 से FY28 तक इसके अर्निंग प्रति शेयर (EPS) इसका कारण उसने एसेट क्वालिटी में चिंता और मार्जिन पर दबाव बताया। नोमुरा के मुताबिक, बैंक का कोर वैल्यूएशन FY27 के बुक वैल्यू के मुकाबले 1.9 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जिससे शेयर के ऊपर जाने की गुंजाइश सीमित दिखती है।

                JULY 28, 2025 / 2:36 PM IST

                Stock Market Live Update: L&T, NTPC, एशियन पेंट के नतीजे कल

                कल निफ्टी की तीन कंपनियों आएंगे। L&T, एशियन पेंट और NTPC के नतीजे पेश करेंगे। Q1 में एशियन पेंट के रेवेन्यू में डेढ़ परसेंट तो मुनाफे में 5% गिरावट संभव है। साथ ही कंपनी के मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया, PEL समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                  JULY 28, 2025 / 2:35 PM IST

                  Stock Market Live Update: 12000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी TCS, आईटी सेक्टर में दबाव

                  TCS में 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी से IT सेक्टर निराश हुआ। इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे फिसला। TCS के साथ विप्रो और HCL टेक कमजोर हुए। TCS के CEO, K KRITHIVASAN ने मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोला कंपनी को फ्यूचर READY करने के कड़ा फैसला लिया।

                    JULY 28, 2025 / 2:12 PM IST

                    TRANSPORT CORP Q1:कंसो मुनाफा 91 करोड़ रुपये से बढ़कर `107 करोड़ रुपये पर रहा

                    कंसो मुनाफा 91 करोड़ रुपये से बढ़कर `107 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,139.3 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 131 करोड़ रुपये से घटकर 121 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.51% से घटकर 10.62% पर आया।

                      JULY 28, 2025 / 2:02 PM IST

                      Stock Market Live Update:Morgan Stanley ने कोटक महिंद्रा बैंक को दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग

                      मॉर्गन स्टैनली ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बनाए रखा है और इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की ग्रोथ इंडस्ट्री से तेज है लेकिन NIM में गिरावट और बढ़ते नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) ने चिंता बढ़ाई है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि सितंबर तिमाही भी चुनौतीपूर्ण रह सकता है, लेकिन उसके बाद बैंक के मुनाफे में सुधार संभव है।

                        JULY 28, 2025 / 1:46 PM IST

                        Stock Market Live Update:SPICEJET ने फ्लीट में 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट शामिल करने के लिए लीज एग्रीमेंट किया

                        फ्लीट में 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट शामिल करने के लिए लीज एग्रीमेंट किया। 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट अक्टूबर से फ्लीट में शामिल होंगे। क्षमता विस्तार के लिए लीज पर देने वाले दूसरे LESSORS से भी बातचीत जारी है।

                          JULY 28, 2025 / 1:42 PM IST

                          TTK PRESTIGE Q1: मुनाफा 42 करोड़ रुपये से घटकर 27 करोड़ रुपये पर रहा

                          कंसो मुनाफा 42 करोड़ रुपये से घटकर 27 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 588 करोड़ रुपये से बढ़कर 609 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `55 करोड़ रुपये से घटकर `41 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 9.4% से घटकर 6.7% पर आया।

                            JULY 28, 2025 / 1:27 PM IST

                            Stock Market Live Update:कोटक महिंद्रा बैंक पर Motilal Oswal की राय

                            मोतीलाल ओसवाल ने बैंक के शेयर अपनी 'buy' की रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके 2,400 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक सितंबर तिमाही में NIM के 'बॉटम आउट' होने की उम्मीद कर रहा है। रेट कट का पूरा फायदा, डिपॉजिट रीप्राइसिंग, और CRR लाभ मिलकर दूसरी छमाही से रिकवरी में मदद कर सकते हैं। वहीं, अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में धीरे-धीरे ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

                              JULY 28, 2025 / 1:21 PM IST

                              Stock Market Live Update:निफ्टी 24,700 के नीचे फिसला

                              बाजार दिन के निचले स्तर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 130 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी 24,700 के नीचे फिसला है।

                                JULY 28, 2025 / 1:16 PM IST

                                Stock Market Live Update: अरविंद स्मार्टस्पेसेस का मुनाफा 3 करोड़ से बढ़कर हुआ 11 करोड़

                                अरविंद स्मार्टस्पेसेस (ARVIND SMARTSPACES) का पहली तिमाही का मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का EBITDA 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया

                                  JULY 28, 2025 / 1:08 PM IST

                                  Stock Market Live Update: जैन इरीगेशन सिस्टम्स का Q1 कंसोलिडेटेड मुनाफा और रेवन्यू बढ़ा

                                  जैन इरीगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का पहली तिमाही में मुनाफा 2.5 प्रतिशत बढ़कर 13.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवन्यू 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,545.7 करोड़ रुपये हो गया

                                    JULY 28, 2025 / 1:01 PM IST

                                    Stock Market Live Update : Raghunath Capital के पवन महेश्वरी की BEL पर बिकवाली की राय

                                    पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 390 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 398 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 360 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

                                      JULY 28, 2025 / 12:59 PM IST

                                      Stock Market Live Update: TCS पर सिटी ने दी बिकवाली की सलाह

                                      सिटी ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी मानी जाने वाली टीसीएस FY26 में 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के CEO के मुताबिक छंटनी के पीछे AI की भूमिका नहीं है। Q1 से कोर मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। मार्जिन और कैश फ्लो के रुझानों की निगरानी की आवश्यकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 3135 रुपये तय किया है

                                        JULY 28, 2025 / 12:41 PM IST

                                        Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की Syngene पर खरीदारी की सलाह

                                        ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 699 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 685 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 725 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

                                          JULY 28, 2025 / 12:35 PM IST

                                          Stock Market Live Update: CARTRADE TECH का मुनाफा बढ़ा, आय में भी इजाफा

                                          CARTRADE TECH का पहली तिमाही में मुनाफा 22.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 141.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 173 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का EBITDA 21.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.40 करोड़ रुपये हो गया

                                            JULY 28, 2025 / 12:29 PM IST

                                            Stock Market Live Update: स्पाइसजेट के फ्लीट में 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट होंगे शामिल

                                            स्पाइसजेट ने अपने फ्लीट में 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट शामिल करने के लिए लीज एग्रीमेंट किया है। अक्टूबर से 5 बोइंग 737 एयरक्राफ्ट फ्लीट में शामिल होंगे। कंपनी का कहना है कि क्षमता विस्तार के लिए लीज पर देने वाले दूसरे LESSORS से भी बातचीत जारी है

                                              JULY 28, 2025 / 12:17 PM IST

                                              Stock Market Live Update: Emkay Global के कपिल शाह की Gland Pharma पर बुलिश राय

                                              कपिल शाह ने इसमें 2048 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2000 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

                                                JULY 28, 2025 / 12:04 PM IST

                                                Stock Market Live Update: Steel Authority of India के शेयरों में 3.61% की गिरावट

                                                Steel Authority of India के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 3.61 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 125.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 150 में लिस्टेड इस शेयर में हाई वॉल्यूम, वॉल्यूम में उछाल और असामान्य वॉल्यूम देखा गया।25 जुलाई, 2025 को, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बिना ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए हुई।

                                                  JULY 28, 2025 / 11:46 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Lodha Developers के शेयरों में 5% की गिरावट

                                                  Lodha Developers के शेयर शुरुआती कारोबार में 1,215.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 4.99 प्रतिशत कम है। शेयरों में गिरावट उच्च वॉल्यूम और तेज कारोबारी गतिविधि के बीच देखी गई। स्टॉक वर्तमान में NSE पर कारोबार कर रहा है और NIFTY NEXT 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

                                                    JULY 28, 2025 / 11:36 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: BHARTI AIRTEL ने किया सोलर विंड हाइब्रिड एनर्जी सप्लाई के लिए करार

                                                    सोलर विंड हाइब्रिड एनर्जी सप्लाई के लिए करार किया है। सब्सिडियरी Nxtra ने AMPIN Energy Transition के साथ करार किया है।

                                                      JULY 28, 2025 / 11:17 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Coforge के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.02% तक उछले

                                                      Coforge Ltd के शेयर सोमवार को सुबह 10:03 बजे 1,722.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसमें 2.02 फीसदी की तेजी आई। यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से है। Coforge का फाइनेंशियल प्रदर्शन तिमाही और सालाना नतीजों दोनों में ग्रोथ दिखाता है।

                                                        JULY 28, 2025 / 10:46 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: ऑटो शेयरों में खरीदारी, टाटा मोटर्स चढ़ा

                                                        ऑटो शेयरों में टॉप गियर में है। इंडेक्स करीब 1 परसेंट मजबूत हुआ। अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील से टाटा मोटर्स डेढ़ परसेंट चढ़ा है। उधर TVS मोटर और हीरो मोटो में भी अच्छी तेजी देखने को मिला।

                                                          JULY 28, 2025 / 10:45 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: कोटक बैंक 6% टूटा

                                                          कमजोर नतीजों से कोटक बैंक करीब 6 परसेंट टूटा और आज निफ्टी का टॉप लूजर बना। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 47% घटा। वहीं रिजल्ट के बाद लोढ़ा डेवलपर्स, SBI कार्ड और CDSL कमजोर कारोबार कर रहे है। तीनों वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

                                                            JULY 28, 2025 / 10:37 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:Savy Infra के शेयरों की लिस्टिंग 13% प्रीमियम पर हुई

                                                            सेवी इंफ्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 13% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 114 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹120.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹136.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 13.75% का लिस्टिंग गेन (Savy Infra Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े

                                                              JULY 28, 2025 / 10:20 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: तेल और गैस शेयरों में खरीदारी

                                                              तेल और गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। IGL और MGL 2-3 परसेंट मजबूत हुए। साथ ही फार्मा, FMCG, सरकारी बैंक और NBFCs में रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन रियल्टी की तगड़ी पिटाई, इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट कमजोर रहा

                                                                JULY 28, 2025 / 10:19 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:रिकवरी की कोशिश में बाजार

                                                                कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी की कोशिश में बाजार नजर आ रहा है निफ्टी नीचे से करीब 90 प्वाइंट सुधरकर 24800 के करीब पहुंचा। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी शानदर रिकवरी दिखी। हलांकि INDIA VIX करीब 4% चढ़कर 12 के करीब पहुंचा।

                                                                  JULY 28, 2025 / 10:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: Swastika Castal की फ्लैट रही लिस्टिंग

                                                                  स्वास्तिक कैस्टल के शेयरों की आज BSE SME पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम परइसके आईपीओ को ओवरऑल 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹65 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹67.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.08% का लिस्टिंग गेन (Krystal Integrated Services Listing Gain) मिला। हालांकि अभी इसके शेयरों में कोई खास हलचल नहीं दिख रही है। फिलहाल यह ₹67.00 (Swastika Castal Share Price) पर बना हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 3.08% मुनाफे में हैं

                                                                    JULY 28, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: TCS पर जेफरीज की राय

                                                                    विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटी दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नहीं हुई है। मार्केट शेयर में बढ़ोत्तरी नहीं होने के चलते भी छंटनी की संभावना है। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और एआई-बेस्ड प्रोडक्टिविटी से अधिकांश डील्स सफल हुई। मार्केट शेयर हासिल करने में असमर्थ रहने से कंपनियाँ छंटनी का सहारा ले सकती हैं।

                                                                    इस स्टॉक की बजाय उन्होंने आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर दांव लगा है। ब्रोकरेज का कहना है कि IT सेक्टर में इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCLTech), कोफोर्ज (Coforge), और एमफैसिस (Mphasis) उनके पसंदीदा स्टॉक हैं।

                                                                      JULY 28, 2025 / 9:41 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:RADICO KHAITAN ने लग्जरी VODKA सेगमेंट में कदम रखा

                                                                      लग्जरी VODKA सेगमेंट में कदम रखा। VODKA लग्जरी सेगमेंट ‘The Spirit of Kashmyr’ लॉन्च किया है।

                                                                        JULY 28, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                        नकारात्मक खबरों और ट्रिगर्स ने निफ्टी को एक महीने के निचले स्तर पर धकेल दिया है और बाजार की धारणा अभी भी प्रतिकूल बनी हुई है। जापान और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते, जिन्हें शुरुआत में मुश्किल माना जा रहा था, तो हो गए हैं, लेकिन बहुप्रतीक्षित भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अभी भी अधर में लटका हुआ है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।

                                                                        आईटी सूचकांक में भारी गिरावट से बाजार में गिरावट आ रही है और टीसीएस द्वारा अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 2% की कटौती की घोषणा के बाद इसमें कोई राहत की उम्मीद नहीं है। हालाँकि, मिडकैप आईटी नाम अपनी मजबूत विकास संभावनाओं के कारण आशाजनक बने हुए हैं। पिछले हफ्ते नकद बाजार में 13552 करोड़ रुपये की एफआईआई बिकवाली ने बाजार की कमजोरी को और बढ़ा दिया है।

                                                                        एक और चिंता पहली तिमाही के नतीजे हैं, जो अभी तक किसी बड़े सकारात्मक आश्चर्य का संकेत नहीं दे रहे हैं। बाजार के इस कमजोर दौर में निवेशकों को सतर्क और शेयर-विशिष्ट रहना होगा। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों में सुरक्षा है, जिन्होंने इस क्षेत्र में सर्वोत्तम परिणाम दिए हैं और आगे भी सुधार की संभावनाएं हैं।

                                                                          JULY 28, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: नतीजों के बाद कोटक बैंक फिसला

                                                                          कमजोर नतीजों से कोटक बैंक करीब 6 परसेंट टूटा और आज निफ्टी का टॉप लूजर बना। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 47% घटा। वहीं रिजल्ट के बाद लोढ़ा डेवलपर्स, SBI कार्ड और CDSL कमजोर कारोबार कर रहे है। तीनों वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

                                                                            JULY 28, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates: गिरावट पर खुला बाजार

                                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 349.29 अंक यानी0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 81,097.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 86.60 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 24,745.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              JULY 28, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:रुपया मामूली बढ़त के साथ खुला

                                                                              भारतीय रुपया सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 85.47 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 86.52 पर बंद हुआ था।

                                                                                JULY 28, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: प्रमोटर ने Authum Investment & Infrastructure के 58 लाख शेयर बेचे

                                                                                फिडेलिटी सिक्योरिटीज फंड: फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड ने 22.67 लाख शेयर खरीदे और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने 2,250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 8.89 लाख शेयर खरीदे। हालांकि, प्रमोटर मेंटर कैपिटल ने 2,253.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58 लाख शेयर बेचे।

                                                                                पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 2.44 फीसदी यानी 68.60 रुपये की गिरावट के साथ 2,740.65 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने क्रमशः 22 जुलाई, 2025 और 5 अगस्त 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,897.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 985.45 रुपये को छुआ।

                                                                                वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 5.43 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 178.11 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                  JULY 28, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 137.60 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,269.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 70.55अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 24,767.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                    JULY 28, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: बाजार की नजर कहां?

                                                                                    1 अगस्त की टैरिफ की मियाद खत्म होने में चंद दिन बचे हैं। भारत के साथ अमेरिका ने अभी तक डील नहीं की है। इस हफ्ते US-चीन के प्रतिनिधि स्वीडन में बैठक करेंगे। चीन के साथ 90 दिनों की डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद है।चीन की 90 दिनों की डेडलाइन 12 अगस्त को खत्म होगी। फार्मा और सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फोकस रहेगा।

                                                                                      JULY 28, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                      Global Market Cues: US-EU की हुई डील

                                                                                      ट्रंप ने EU पर 15% का टैरिफ लगाया। 1 अगस्त से EU पर टैरिफ लागू होगा। US इंपोर्ट के मुकाबले एक्सपोर्ट पर टैरिफ ज्यादा है।फार्मा पर भी 15% का टैरिफ लगा। EU $750 बिलियन के US एनर्जी प्रोडक्ट खरीदेगा। अमेरिका में $600 बिलियन का EU निवेश करेगा।

                                                                                        JULY 28, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                        Global Market Cues: US में घटेगी ब्याज दर?

                                                                                        फेड 30 जुलाई को दरों पर फैसला लेगा। बाजार को जुलाई में दरें घटने की उम्मीद कम है ।मंहगाई अब भी फेड के लक्ष्य से ज्यादा है। बाजार में 62% लोगों को सितंबर में दरें घटने की उम्मीद है। BNP Paribas का मानना है कि 2025 में कटौती की उम्मीद नहीं है। सितंबर में पॉवेल कुछ ऐलान कर सकते हैं।

                                                                                          JULY 28, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                          निफ्टी 24,900 और 50-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (50EMA) से नीचे बंद हुआ, जो ट्रेंड में कमजोरी का संकेत है। अगर निफ्टी अगले एक-दो सेशन में 24,900 को पार नहीं करता, तो बाजार में और दबाव आ सकता है। निफ्टी के लिए 24,700 और 24,500 के स्तर पर सपोर्ट है। वहीं, इंडेक्स के लिए 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                            JULY 28, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update; Angel One के राजेश भोसले की राय

                                                                                            निफ्टी के लिए 24,650 (89-दिवसीय EMA) और 24,500 पर सपोर्ट है। वहीं, इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस 24,950-25,000 के स्तर पर है। 25,250 हाल का उच्च स्तर एक बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है।

                                                                                              JULY 28, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                              Stock Maket Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की बाजार पर राय

                                                                                              निफ्टी ने 24,882 के पिछले स्विंग लो को तोड़ा और 50 DEMA से नीचे बंद हुआ, जो 11 अप्रैल 2025 के बाद पहली बार हुआ। निफ्टी के लिए 24,742 और 24,500 के स्तर पर सपोर्ट है।वहीं, 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                                JULY 28, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: किन कंपनियों के आएंगे नतीजे

                                                                                                निवेशकों का ध्यान अब नए हफ्ते में प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर होगा। सोमवार को Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, Lodha Developers और Whirlpool India के नतीजे आएंगे। इसी हफ्ते IndusInd Bank, GAIL, BEL, Mazagon dcok, NTPC Green Energy, समेत कई बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं।

                                                                                                  JULY 28, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी की राय

                                                                                                  INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी ने कहा "भारतीय शेयर बाजारों में आज की बिकवाली घबराहट या किसी स्ट्रक्चरल कमज़ोरी के बजाय घरेलू रि-वैल्यूएशन और ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रही सतर्कता की भावना को जाती है। आगे बाजार की दिशा मैक्रो आंकड़ों और कंपनियों के नतीजों से तय होगी। निवेशक सिर्फ़ ग्रोथ नहीं,बल्कि दिशा की स्पष्टता चाहते हैं"।

                                                                                                    JULY 28, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे आज आएंगे

                                                                                                    निफ्टी कंपनियों में आज इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे आएंगे । सालाना आधार पर इंडसइंड का प्रॉफिट 76% घट सकता है। वही वायदा में ADANI TOTAL GAS, ADANI GREEN, GAIL समेत 6 कंपनियों के रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

                                                                                                      JULY 28, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: लोढा का प्रॉफिट 42% बढ़ा

                                                                                                      लोढा डेवलपर्स का पहली तिमाही में मुनाफा 42% तो रेवेन्यू 23% बढ़ा। FY26 के लिए 20% प्रीसेल्स ग्रोथ का गाइडेंस कायम रखा। वहीं SBI कार्ड का प्रॉफिट 6% घटा है। हालांकि ब्याज से कमाई में करीब 14% की बढ़त दिखी। नेट NPA में गिरावट दिखी।

                                                                                                        JULY 28, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: BoB का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                        Q1 में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा करीब दो परसेंट बढ़ा। ब्याज से कमाई में डेढ़ परसेंट का दबाव हुआ। NPA में हल्की बढ़त देखने को मिला। वहीं IDFC First Bank का प्रॉफिट 32% घटा। हालांकि NII में 5% का दबाव दिखा।

                                                                                                          JULY 28, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                                                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हालिया गिरावट नतीजों से मिली निराशा और मैनेजमेंट की सतर्क टिप्पणियों को लेकर बढ़ती चिंताओं का संकेत है। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली दबाव को और बढ़ा रही है। निफ्टी के 24,900 के नीचे जाने के साथ,अब तत्काल सपोर्ट 24,700 के आसपास दिखाई दे रहा है। जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 24,450-24,550 के जोन में है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे अपनी पोजीशन मौजूदा रुझान को देखते हुए तय करें और घाटे वाले ट्रेडों में एवरेजिंग डाउन करने से बचें।

                                                                                                            JULY 28, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                            भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी आई। एशिया भी कमजोर हुआ। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी रही। रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P इंडेक्स बंद हुए। इस बीच अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील हुई। 15 परसेंट टैरिफ पर सहमति बनी। 750 बिलियन डॉलर का US एनर्जी प्रोडक्ट EU खरीदेगा। ट्रंप बोले-दोनों पक्षों के लिए बेहतर समझौता हुआ।

                                                                                                              JULY 28, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update:अनुमान के आसपास कोटक बैंक के नतीजे

                                                                                                              अनुमान के आसपास पहली तिमाही में कोटक बैंक के नतीजे रहे। बैंक का मुनाफा 47% घटा। ब्याज से कमाई यानी NII में 6% की बढ़त देखने को मिली। तिमाही आधार पर पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन में दबाव हुआ। NPA में बढ़त दिखी।

                                                                                                                JULY 28, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update: 25 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरकर 81,463 पर बंद हुआ। निफ्टी 225 प्वाइंट गिरकर 24,837 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,009 पर बंद हुआ ।

                                                                                                                  JULY 28, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।