Stock Market Highlight: सेंसेक्स -निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई। फार्मा, ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव पर रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 83,239.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,405.30 के स्तर पर बंद हुआ।
Apollo Hospitals, Hero MotoCorp, Dr Reddy's Labs, ONGC, Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप गेनर रहा । वहीं SBI Life Insurance, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance, JSW Steel, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
Stock Market Live Update: टाटा पावर को 4200 करोड़ का हर्जाना भरने का आदेश
टाटा पावर के शेयरों में गुरुवार 3 जुलाई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सिंगापुर की एक ट्राइब्यूनल से उसे क्लेरोस कैपिटल पार्टनर्स (Kleros Capital Partners) को करीब 4,200 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश मिला है। यह फैसला सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) के नियमों के तहत गठित आर्बिट्रल ट्राइब्यूनल ने सुनाया है। इस फैसले से कंपनी को झटका लगा है और निवेशकों में इसके संभावित वित्तीय असर को लेकर चिंता बढ़ गई है।
Stock Market Live Update: GMR एयरपोर्ट्स को TDSAT से राहत
TDSAT के फैसले के बाद GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज फोकस हैं। GMR एयरपोर्ट्स के पक्ष में TDSAT का फैसला आया है। HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द किया। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज किया । फैसले पर TDSAT ने क्या कहा ने एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है।
Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय
कोटक सिक्योरिटीज ( Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज काफी सरप्राइजिंग ट्रेंड दिख रहा है। कल के दिन जिस तरह से 25500 और 25600 में कॉल राइटिंग देखने को मिली थी उसको देख कर लग रहा था कि मार्केट का 25500 के ऊपर टिकना काफी मुश्किल रहेगा। लेकिन बाजार आज काफी आराम से इस लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में यहां से कुछ शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। 25600 के ऊपर रही कॉल राइटिंग का व्यू रखना चाहिए।
कल के कारोबार पर भी नजर डालें तो 25370-80 के करीब की जो अहम रिट्रेसमेंट थी उन्हीं लेवल्स को काफी अच्छी तरह से होल्ड किया था। बाजार कल काफी गिर सकता है था लेकिन इसनें काफी अच्छे तरीके से होल्ड किया। उन्हीं लेवल्स को पकड़कर बाजार ने अच्छी वापसी की और आज हम हाई लेवल्स पर जा रहे है। लेकिन अब इस बात की संभावना है कि यहां हम कुछ शॉर्ट ट्रैप हो सकते हैं और हम मार्केट में एक बार 25800- 25850 के लेवल्स देख सकते हैं।
Stock Market Live Update: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 5% की उछाल
बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 3 जुलाई को 5% की बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने कहा कि उसे 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजना के लिए 'मेगा' बिजली ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी 300 करोड़ से 400 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर को 'मेगा' ऑर्डर के रूप में वर्गीकृत करती है।
Stock Market Live Update: FINANCIALS पर मैक्वायरी की राय
मैक्वायरी ने फाइनेंशियल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस सेक्टर के लिए मार्जिन से जुड़े मुद्दे कुछ समय के लिए ही रहेंगे। अगले 3 साल में बैंकों में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बड़े प्राइवेट बैंक हमें पसंद आ रहे हैं। अच्छे रिस्क रिवार्ड वाले NBFCs स्टॉक भी पसंद है। ब्रोकरेज ने कहा कि HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, AB कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस, LIC उनके टॉप पिक्स हैं।
मैक्वायरी ने कोटक बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2300 रुपये तय किया है। वहीं पीबी फिनटेक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1945 रुपये तय किया है। एसबीआई कार्ड्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1040 रुपये तय किया है। इसके साथ ही एचडीएफसी लाइफ पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 720 रुपये तय किया है। जबकि इंडसइंड बैंक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 650 रुपये तय किया है।
Stock Market Live Update: मीशो का आएगा आईपीओ, ₹4250 करोड़ जुटाएगी कंपनी
ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) भी शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने आईपीओ से करीब 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस कदम के साथ ही मीशो अब उन नए-जमाने की इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं।
Stock Market Live Update: PNB पर सिटी की राय
सिटी ने पीएनबी पर कहा कि बैंक का Q1 में डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से थोड़ा कम रहा। रिपोर्ट किया गया कुल एडवांसेज ग्रोथ 9.9% सालाना और तिमाही आधार पर ग्रोथ 1.3% रही जबकि इसके 2.1% रहने का अनुमान था। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है। इसका टारगेट 101 रुपये तय किया है।
Stock Market Live Update: SAIL पर सिटी की राय
सिटी ने सेल पर कहा कि हाल के ट्रेंड्स और मैनेजमेंट कमेंट्री के चलते इसका अनुमान बढ़ाया है। पहली तिमाही में EBITDA/टन ऊपरी स्तर पर पहुंच सकता है। डिमांड सप्लाई के मद्देनजर स्टील की कीमतें और गिर सकती हैं। इसमें 7x के मल्टीपल पर मौजूदा EV/EBITDA नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 115 रुपये तय किया है।
Stock Market LIVE Updates: Le Lavoir ने खरीदी Shree Vrajendra Foods में 51% इक्विटी हिस्सेदारी
राजकोट स्थित खाद्यान्न, खाद्य तेल और अन्य खाद्य पदार्थों के निर्माता श्री व्रजेंद्र फूड्स में 51% इक्विटी हिस्सेदारी Le Lavoir ने खरीदी। कंपनी अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए अगले 2 सालों में श्री व्रजेंद्र फूड्स में 10 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का AUM 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसके एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार हो गए हैं। शेयर ने 18 अक्टूबर 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,063.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 487.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 15.27 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 84.7 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्केट कैपिटलाइजेशन 54,018.91 करोड़ रुपये है।
Stock Market Live Update: रेल विकास निगम ने चंदन कुमार वर्मा को सीएफओ नियुक्त किया
चंदन कुमार वर्मा को 2 जुलाई से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक - वित्त के पद पर कार्यरत हैं। रेल विकास निगम का शेयर 0.10 रुपये या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 392.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 395.20 रुपये का इंट्राडे हाई और 388.55 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 134,912 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।
शेयर ने 15 जुलाई 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 647.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 295.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 39.34 फीसदी नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 32.94 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update: Indogulf Cropsciences के शेयरों की फ्लैट एंट्री
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 27 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹111 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹111.00 और NSE पर भी ₹111.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Indogulf Cropsciences Listing Gain) नहीं मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए।
Stock Market Live Update: D-MART पर मैक्यावरी की राय
मैक्यावरी ने इस रिटेल दिग्गज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के मुकाबले Q1 सेल्स ग्रोथ में नरमी देखने को मिली। कंपनी के नए स्टोर खोलने की रफ्तार अच्छी है। प्रोडक्ट मिक्स के चलते मजबूत ग्रॉस मार्जिन संभव है। लेकिन क्विक सर्विस से कंपिटीशन की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।
Stock Market Live Update: AVENUE SUPERMARTS पर मॉर्गन स्टैनली की राय
मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1FY25 के मुकाबले Q1FY26 में ग्रोथ कम नजर आई। Q1 में कंपनी ने 9 नए स्टोर जोड़े हैं और अब कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। Q1 में इम्प्लाइड SSSG ग्रोथ 3-4% मुमकिन है। Q1 में 7.8% मार्जिन संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है।
Stock Market Live Update: GODREJ INDUSTRIES , केमिकल कारोबार में क्षमता विस्तार पर करेगी 750 करोड़ रुपये का निवेश
केमिकल कारोबार में क्षमता विस्तार पर 750 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। सालाना 30,000 टन तक क्षमता बढ़ाने की योजना है। शेयर का 52 वीक हाई 1,390.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 766.00 पर है।
Stock Market Live Update: Avenue Supermarts पर सीएलएसए की राय
सीएलएसए ने इस कंपनी के शेयर पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में अनुमान से 2% कम स्टैंडअलोन रेवेन्यू देखने को मिला। कंपनी ने Q1 में 9 नए स्टोर खोले जबकि पिछले साल Q1FY25 में 6 स्टोर खोले थे। Q1FY26 के अंत तक कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 5549 रुपये तय किया है।
Stock Market Live Update: ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी
मेटल और ऑटो शेयरों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है । दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े । मेटल में NMDC और नाल्को वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही IT और फार्मा में भी रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन डिफेंस शेयरों में दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिली।
Stock Market Live Update: Aurobindo Pharma को डेजब्लिस के लिए मार्केटिंग प्राधिकरण मिला
कंपनी की सहायक कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स एस.आर.ओ. ने यूरोपीय आयोग से डेजब्लिस के लिए मार्केटिंग प्राधिकरण प्राप्त किया है, जो इसका ट्रैस्टुजुमाब बायोसिमिलर वर्जन है। डेजब्लिस का उपयोग HER2-पॉजिटिव स्तन और गैस्ट्रिक कैंसर वाले वयस्क रोगियों के उपचार में किया जाता है। इसके अतिरिक्त, फार्मासिन बी.वी. ने 1 जुलाई से अपनी होल्डिंग कंपनी एजाइल फार्मा बी.वी. के साथ विलय कर लिया है। दोनों ही कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां हैं और नीदरलैंड में निगमित हैं।
Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,350-25,400 (10 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,500-25,550 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,600-25,650 (पिछले 2 दिनों का rejection zone) पर है। 25,550-25,600 रिजेक्ट हुआ तो बेचें और इसके लिए SL 25,650 पर है। निफ्टी ने 25,350-25,400 होल्ड किया तो खरीदें, और स्टॉपलॉस 25,300 पर लगाए।
Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक की कल की गिरावट थोड़ी बड़ी थी, लेकिन अब भी 10 और 20 DEMA के ऊपर हैं। इसका पहला सपोर्ट 56,800-56,850 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,400-56,500 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 57,200-57,300 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,600 पर है। 56,800 होल्ड हुआ तो खरीदें और इसके लिए SL 56,700 पर रखें। 57,200 रिजेक्ट हुआ तो बेचें और इसके लिए SL- 57,300 पर रखें।
Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय
हाल के हफ्तों में लगभग 5% की तेजी के बाद, निफ्टी में पिछले कुछ सत्रों में हल्की गिरावट देखी गई है। यह अब 38.2% Fibonacci Retracement स्तर (25,300) के करीब है। घंटे के चार्ट पर, इंडेक्स को 50-घंटे की मूविंग एवरेज के पास शुरुआती सपोर्ट मिला है। उन्होंने आगे कहा, "ऊपरी दिशा में 25,500 पहला रेजिस्टेंस है।अगर यह स्तर टूटता है, तो निफ्टी 25,600 या उससे ऊपर जा सकता है। दूसरी ओर, 25,300 से नीचे टूटने पर और गहरी गिरावट हो सकती है।
Global Market Cues: 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' में देरी
बिल अमेरिकी House of Representatives में अटका है। कुछ रिपब्लिकन नेता अब भी बिल का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कई सांसदों से मुलाकात की। ट्रंप बुधवार को कुछ और नेताओं से मिलेंगे। बिल में बदलाव होने पर फिर से सीनेट की मंजूरी जरूरी मिली। ट्रंप 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले बिल पास कराना चाहते हैं।
Global Market Cues: ट्रंप की ट्रेड डील
वियतनाम के साथ डील का ऐलान किया। US को एक्सपोर्ट 20% पर टैरिफ लगेगा। वियतनाम में US के सामान पर '0'टैरिफ लगा । ट्रांसशिप सामानों पर भी 40% टैरिफ लगेगा। पहले ट्रंप ने 46% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। पिछले साल वियतनाम से $137 बिलियन का इंपोर्ट हुआ। डील के ऐलान से वियतनाम में कपड़े, फर्नीचर शेयर चढ़े।
Stock Market Live Update: Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया की राय
बैंक निफ्टी फिलहाल 56,800-56,600 के Fibonacci सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है. यह जोन बाजार में तेजी की वापसी का जोन हो सकता है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर में सकारात्मक क्रॉसओवर देखा गया है, जो खरीदारी का संकेत देता है। इसलिए, इस सपोर्ट जोन के करीब गिरावट को खरीदारी का अवसर माना जा सकता है। इंडेक्स के लिए सपोर्ट 56,800 और 56,600 के स्तर पर है और रेजिस्टेंस 57,600 और 58,100 के स्तर पर है।
Stock Market Live Update: 2 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल
2 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी और फाइनेंशियल कंपनियों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,500 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 83,409.69 पर और निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ।
Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए ग्लोबल संकेत
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वही नैस्डैक और S&P नए शिखर पर पहुंचे।